20 TO 28 FEBRUARY CURRENT AFFAIRS 2019

20 TO 28 FEBRUARY CURRENT AFFAIRS 2019– Hello Friend’s कैसे हो आप सभी आज की इस पोस्ट में आपके लिए है 20 से 28 फरवरी का करेंट अफेयर्स, 20 TO 28 FEBRUARY CURRENT AFFAIRS 2019 इस पोस्ट 20 से 28 फरवरी की परीक्षापयोगी करेंट अफेयर्स को शामिल किया गया है|इस करेंट अफेयर्स को हमने एक लाइन के प्रश्नों के रूप में बनाया है, जिससे ये आपको जल्दी और आसानी से याद हो जाये|

20 TO 28 FEBRUARY CURRENT AFFAIRS 2019

AHF प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2018 किसे प्रदान किया गया?

मनप्रीत सिंह

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को एशियाई हॉकी संघ द्वारा प्लेयर ऑफ़ द ईयर 2018 का खिताब प्रदान किया गया। जबकि महिला टीम की स्ट्राइकर लालरेम्सियामी को राइजिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार प्रदान किया गया।

किस राज्य सरकार ने दूर-दराज़ के क्षेत्रों के लिए बोट एम्बुलेंस सेवा लांच की?

ओडिशा

भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष किसे चुना गया?

ब्रिज भूषण शरण सिंह

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

विश्व की सबसे ऊँची रेलवे लाइन कौन सी होगी?

बिलासपुर-मनाली रेलवे लाइन

  • नयी बिलासपुर-मनाली रेलवे लाइन विश्व की सबसे ऊँची रेलवे लाइन होगी। इस रेलवे लाइन में कुल 30 स्टेशन होंगे। यह रेलवे लाइन भारत-चीन सीमा के काफी निकट स्थित होगी।
  • इस 465 किलोमीटर लम्बी रेललाइन का निर्माण 83,360 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा।
  • यह विश्व की सबसे ऊँची रेललाइन होगी, इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 5,360 मीटर होगी। चीन की किंघाई-तिब्बत रेलवे लाइन की ऊंचाई 2000 मीटर है।
  • केलोंग (हिमाचल प्रदेश) स्टेशन का निर्माण सुरंग के अन्दर 3000 मीटर पर किया जायेगा, यह भारत में इस प्रकार का पहला स्टेशन होगा।
  • इस परियोजना में 74 सुरंगे, 124 बड़े पुल, 396 छोटे पुल तथा 30 स्टेशन निर्मित किये जायेंगे।
  • इस परियोजना का लगभग आधा मार्ग सुरंगों में ही होगा। इस परियोजना की सबसे लम्बी सुरंग 27 किलोमीटर लम्बी होगी, इन सभी सुरंगों की लम्बाई लगभग 244 किलोमीटर होगी।
  • इस रूट के द्वारा बिलासपुर और लेह के बीच कुछ महत्वपूर्ण स्थानों जैसे सुंदरनगर, मंडी, मनाली, केलोंग, कोकसर, दारचा, उपशी तथा करू इत्यादि को जोड़ा जायेगा।
  • इस रेल लाइन के पूरा हो जाने के बाद दिल्ली और लेह के बीच की दूरी 40 घंटे से कम होकर 20 घंटा ही रह जाएगी।

 “पीरियड. एंड ऑफ़ सेंटेंस” फिल्म ने ऑस्कर 2019 में बेस्ट डाक्यूमेंट्री शोर्ट सब्जेक्ट अवार्ड जीता, इस फिल्म के भारतीय निर्माता कौन हैं?

गुनीत मोंगा

ये भी पढ़ सकते है-

किस फिल्म को ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर का का खिताब दिया गया?

ग्रीन बुक

सम्प्रीती सैन्य अभ्यास का आयोजन किन दो देशों के बीच किया जायेगा?

भारत और बांग्लादेश

पहले स्किल साथी यूथ कॉन्क्लेव को किस शहर में लांच किया गया?

भुबनेश्वर

2019 कान अंतर्राष्ट्रीय ओपन ट्राफी किस भारतीय ग्रांडमास्टर ने जीती?

अभिजीत गुप्ता

हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा बांदीपुर टाइगर रिज़र्व किस राज्य में स्थित है?

कर्नाटक

हाल ही में कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिज़र्व में आग फ़ैल गयी थी, इस आग के कारण लगभग 2000 हेक्टेयर वन क्षेत्र नष्ट हुआ।

 “इंडिया इन डिस्ट्रेस” पुस्तक के लेखक कौन हैं?

ममता बेनर्जी

हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान ने भारत के लिए किस बंदरगाह से व्यापारिक मार्ग लांच किया है?

चाबहार

अफ़ग़ानिस्तान ने चाबहार बंदरगाह से भारत के लिए नया निर्यात मार्ग लांच किया।

किस देश ने हाल ही में “RTGS डॉलर” नामक नई मुद्रा लांच की है?

ज़िम्बाब्वे

अफ्रीकी देश ज़िम्बाब्वे ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) डॉलर नामक नई मुद्रा जारी की है।

अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन विश्व कांग्रेस 2019 का आयोजन किस शहर में किया गया?

कोच्ची

हाल ही में किस राज्य ने शराब के कन्साइनमेंट का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वाड का गठन किया है? बिहार

केंद्रीय स्वास्थ्य  और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने 25 फरवरी 2019 को जिस शहर में चौथे वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य साझेदारी सम्मेलन का उद्घाटन किया

नई दिल्ली

केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश के भोपाल और जिस राज्य के जोरहाट में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) का उद्घाटन किया

असम

ये भी पढ़ सकते है-

अफगानिस्तान ने जिस देश के चाबहार बंदरगाह के जरिए भारत को निर्यात करना शुरू कर दिया है

ईरान

मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली देश की एकमात्र निजी एजेंसी स्काईमेट ने 2019 में जिस देश में सामान्य मानसून रहने का अनुमान जताया है

भारत

वह राज्य जिसने सुजलाम सुफलाम जल संचय अभियान के दूसरे संस्करण को लांच किया

गुजरात

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा इन्हें वर्ष 2018 के लिए गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है 

योहेई ससाकावा

राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद केंद्र, संयुक्त रूप से अक्षय पात्र फांडेशन और सुलभ इंटरनेशनल, एकल अभियान न्याय और योहेई ससाकावा को गांधी शांति पुरस्कार दिया गया.

भारतीय वायुसेना ने जिस इंडियन फाइटर जेट के जरिये एलओसी पार (पाक) आतंकियों के ठिकानों पर निशाना बनाया

 मिराज-2000

इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) ने पहली बार मंत्रिपरिषद बैठक में भारत को ‘विशिष्ट अतिथि’ के रूप में आमन्त्रित किया है. इस बैठक का आयोजन किया जायेगा:

अबुधाबी में

हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हाल ही में भारतीय सेना को तीन अत्याधुनिक हेलीकॉप्टरों (ALH MK-3) की आपूर्ति की है. इसका नाम दिया गया है:

धुव्र

बेरेशीट (जीनेसिस) किस देश की चंद्र मिशन परियोजना है, जिसका हाल ही में प्रक्षेपण किया गया है?

 इस्राइल

किस राज्य में देश का पहला ह्यूमनॉइड रोबॉट कॉप “केपी बॉट” का उद्घाटन हाल ही में किया गया है?

केरल

सरकार ने हाल ही में ‘कुसुम’ योजना को शुरू करने की मंजूरी दी है. यह योजना संबंधित है:

किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान से

अंतरराष्टूीय हॉकी महासंघ (FIH) ने वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का खिताब दिया है: इवा डि गोएडे और आर्थर वेन डोरेन

इकोनॉमिक्स टाइम्स ग्लोबल बिज़नेस समिट 2019 का आयोजन किस शहर में किया गया?

नई दिल्ली

आतंकी फंडिंग रोकने में असफल रहने के कारण किस देश को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF) ने ग्रे लिस्ट में ही रखने का निर्णय लिया है?

पाकिस्तान

ये भी पढ़ सकते है-

नागालैंड का पहला लोकायुक्त किसे नियुक्त किया गया?

जस्टिस उमा नाथ सिंह

सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए किस IIT ने ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट से समझौता किया है?

IIT मद्रास

किस समाचार एजेंसी ने विश्व की पहली महिला AI न्यूज़ एंकर “शिन शाओमिंग” को लांच किया?

शिन्हुआ

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने हाल में विश्व की पहली महिला AI  न्यूज़ एंकर “शिन शाओमिंग” को लांच किया। इस AI न्यूज़ एंकर का विकास शिन्हुआ ने सोगु सर्च इंजन कंपनी के साथ मिलकर किया है। इससे पहले शिन्हुआ ने कुई हाओ नामक पुरुष AI न्यूज़ एंकर को लांच किया था।

हाल ही में फ्यूचर फॉर नेचर अवार्ड किसने जीता?

दिव्या कर्नाड

अशोका विश्वविद्यालय की पर्यावरण अध्ययन की सहायक प्रोफेसर डॉ. दिव्या कर्नाड ने फ्यूचर फॉर नेचर 2019 अवार्ड जीता। उन्हें यह पुरस्कार समुद्री संरक्षण पर उनके कार्य के लिए दिया जा रहा है।

हाल ही में किस देश ने वेलायत 97 नामक युद्ध अभ्यास का आयोजन किया?

ईरान

स्वस्थ इम्युनाइज्ड इंडिया अभियान का एम्बेसडर किसे बनाया गया है?

करीना कपूर खान

कर के मामले में मुकद्दमेबाज़ी को रोकने के लिए केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने किसकी अध्यक्षता में पैनल का गठन किया है?

संजीव शर्मा

उत्तर पूर्वी भारत के किस राज्य में एरी कृषि कार्यक्रम को लांच किया गया?

असम

 केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने असम में सॉयल टू सिल्क प्रोजेक्ट तथा एरी स्पन सिल्क मिल का उद्घाटन किया।

16वीं रूस-भारत-चीन विदेश मंत्रीस्तरीय बैठक का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?

वुज़ेन

16वीं रूस-भारत-चीन विदेश मंत्रीस्तरीय बैठक का आयोजन चीन के वुज़ेन नगर में किया जायेगा। इस बैठक का आयोजन 27 फरवरी को किया जायेगा।

किस राज्य ने मुख्यमंत्री स्वाभिमान योजना को लांच किया?

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार ने युवा स्वाभिमान योजना की घोषणा की है, इसका उद्देश्य के बेरोजगार युवाओं को रोज़गार उपलब्ध करवाना है।

मेडिकल फेयर इंडिया 2019 का आयोजन किस शहर में किया गया?

नई दिल्ली

हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा परम शिवाय क्या है?

सुपर कंप्यूटर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में 833 टेराफ्लॉप क्षमता के परम शिवाय सुपर कंप्यूटर को लांच किया, इसे IIT-BHU में लांच किया गया। इसका निर्माण राष्ट्रीय सुपर कंप्यूटिंग मिशन के तहत 32.5 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस कंप्यूटर की 40% क्षमता का उपयोग नवोदय विद्यालय के छात्रों द्वारा किया जायेगा।

किस सरकारी कंपनी ने एरो इंडिया में एटमोस्फियरिक वाटर जनरेटर को लांच किया?

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

जीएसटी परिषद ने निर्माणाधीन परियोजनाओं में मकानों पर जीएसटी की दर 12% से घटाकर इतना करने की घोषणा की है

5%

ऑस्कर 2019 में  किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है

ग्रीन बुक

वह गायिका जिसे हाल ही में ‘ए स्टार इज़ बॉर्न’ के गाने शैलो’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग केटेगरी का ऑस्कर पुरस्कार मिला है

लेडी गागा

भारतीय पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म जिसे हाल ही में ऑस्कर 2019 में बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट पुरस्कार मिला है

पीरियड-एंड ऑफ़ सेंटेंस

वह स्थान जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान योजना का शुभारंभ किया गया

 गोरखपुर

वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देश को समर्पित किया

नई दिल्ली

वह खिलाड़ी जिसने ट्वेंटी-20 मैच में 4 गेंदों पर 4 विकेट हासिल किये 

राशिद खान

वह कम्पनी जिसे हाल ही में महिला सशक्तिकरण के लिए फिक्की सीआरआर अवार्ड से सम्मानित किया गया है 

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड

वह राज्य जिसने हाल ही में सुजलाम सुफलाम जल संचय अभियान के दूसरे संस्करण को लॉन्च किया

गुजरात

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में इस स्थान पर अपोलेमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया 

लखनऊ

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के द्वारा कबाड़ से बनाए गए विश्व के सात अजूबे, “वेस्ट टू वंडर पार्क” का उद्घाटन हाल ही में किसने किया है?

राजनाथ सिंह

किसने केंद्र सरकार को 28,000 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है?

भारतीय रिज़र्व बैंक

स्टार्ट-अप्स में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए किसने आयकर अधिनियम की धारा 56 के तहत एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

सुरेश प्रभु

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने हाल ही में स्टार्ट-अप्स में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए आयकर अधिनियम की धारा 56 के तहत एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिससे अब किसी भी निकाय को निगमन एवं पंजीकरण की तिथि से लेकर अगले 10 वर्षों तक एक स्‍टार्ट-अप के रूप में माना जाएगा

मोहम्मद मुस्ताक अहमद को हाल ही में ___ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

हॉकी इंडिया

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष को मोहम्मद मुस्ताक अहमद को हॉकी फेडरेशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. और साथ ही उपाध्यक्ष असिमा अली को एक्सक्युटिव बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है.

एशिया के सबसे बड़े मिलिट्री एविएशन शो “एयरो इंडिया 2019” का उद्घाटन किसने किया है?

निर्मला सीतारमण

एयरो इंडिया 2019 की थीम “रनवे टू बिलियन ऑपट्यूनिटीज” है.

कौन सी चिपसेट निर्माता कंपनी ने दूसरी पीढ़ी का 5G चिपसेट “X55” बनाया है?

क्वालकॉम इंक

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

हेमिल्टन मसाकाद्जा को हाल ही में किस देश की क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया है?

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम

भारतीय रिफाइनिंग कंपनी आईओसी ने किस देश से कच्चा तेल खरीदने के लिए ऐनुअल अग्रीमेंट किया है?

अमेरिका

ये भी पढ़ सकते है-

भारत के किस शहर के नैशनल म्यूजियम में दुनिया के बड़े हीरों में से एक “निजाम का जैकब हीरा” प्रदर्शनी के लिए रखा गया है?

हैदराबाद

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?

भारत

EPFO” ने वित्त वर्ष 2018-19 के शिए भविष्य निधि जमा पर कितने प्रतिशत ब्याज देने का निर्णय किया है?

8.65%

ये भी पढ़ सकते है

जिस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने कम-से-कम लोगों का इस्तेमाल कर कुंभ और हज जैसे भीड़भाड़ वाले आयोजनों में भगदड़ रोकने में मदद करने के लिए एक ऐल्गोरिदम बनाया है

आईआईटी मद्रास

“Festival of India” 1 महीने का पर्व उत्सव कंहाँ शुरू हुआ?

नेपाल

सुप्रीम कोर्ट ने जिस राज्य के सिविल सेवा (न्यायिक शाखा, भर्ती) नियम-1995 के नियम ‘5ए’ को रद्द कर दिया है

बिहार सिविल सेवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार 2018 से नवाज़ा गया है और यह पुरस्कार पाने वाले जो भारतीय बन गए हैं

पहला

वह स्थान जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिंदी प्रचार सभा में महात्मा गाँधी की प्रतिमा का अनावरण किया –

चेन्नई

वह नवरत्न कम्पनी जिसने हाल ही में एटमोस्फेरिक वॉटर जनरेटर (AWG) का निर्माण किया है

भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL)

अस्पताल और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रमाणन बोर्ड एनएबीएच (NABH) ने एंट्री लेवल प्रमाणन प्रक्रिया सरल बनाने के लिए इस नाम से पोर्टल आरंभ किया है –

HOPE

वह अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन कंपनी, जिसके द्वारा उड़ान की रफ्तार का नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया?

वर्जिन अटलांटिक एयरलाइन

21 फरवरी 2019 को वर्जिन अटलांटिक एयरलाइन (मुख्यालय: यूनाइटेड किंग्डम) ने लॉस एंजेलिस से लंदन के बीच हवाई यात्रा का एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। इस विश्व कीर्तिमान के लिए वर्जिन अटलांटिक एयरलाइन द्वारा 1289 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवाई उड़ान का आयोजन किया गया।

वर्ष 2018 में नॉर्वेजियन एयरलाइन  ने 1248 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाई उड़ान का आयोजन किया था।

वह पूर्वोत्तर राज्य, जहां प्रतिवर्ष 20 फरवरी को राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) आयोजित किया जाता है?

अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

वर्ष 2019 में मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश ने क्रमशः 32 वां और 47 वां राज्योत्सव दिवस आयोजित किया गया।

सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने भारत में विभिन्न क्षेत्रों में जितने अरब डॉलर के निवेश करने की घोषणा की

100 अरब डॉलर

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने जिस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को पछाड़कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 488 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं

शाहिद अफरीदी

सऊदी अरब ने भारत से जाने वाले हज यात्रियों का कोटा 1.75 लाख से बढ़ाकर जितने लाख सालाना करने का फैसला किया है-

दो लाख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 फरवरी 2019 को 32.5 करोड़ की लागत से बने जिस सुपरकंप्यूटर का उद्घाटन आईआईटी-बीएचयू में किया-

परम शिवाय

सौर गठबंधन समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 73वां देश बना-

सऊदी अरब

इन्हें हाल ही में बीसीसीआई का लोकपाल नियुक्त किया गया है –

डी के जैन

वह बैंक जिसके साथ मिलकर विश्व बैंक ने ग्रामीण महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान करने हेतु सामाजिक प्रभाव बॉण्ड शुरू करने की घोषणा की है –

लघु उद्योग विकास बैंक

देश में टेक्नोनलॉजी का लाभ उठाने के लिए तथा गुणवत्तॉपूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य. से आरंभ किया गया अभियान –

ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड

वह बैंक जिसे प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन के तहत बेहतर प्रदर्शन करने पर सबसे अधिक रिकैपिटलाइजेशन राशि दी जा रही है –

कॉरपोरेशन बैंक

इस वर्ष तक 40,000 मेगावाट की संचयी क्षमता हासिल करने के रूफटॉप सोलर कार्यक्रम के दूसरे चरण को मंजूरी दी गई है वर्ष 2022

आपातकालीन प्रतिक्रिया समर्थन प्रणाली (ERSS) के तहत भारत सरकार ने कौन सा राष्ट्रव्यापी हेल्पलाइन नंबर लांच किया है?

112 [आपातकालीन प्रतिक्रिया समर्थन प्रणाली (ERSS)]

इस फ़ोन नंबर पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सहायता प्राप्त की जा सकती है। 112 नंबर में पुलिस (100), आगजनी (101), स्वास्थ्य (108) तथा महिला सुरक्षा (1090) इत्यादि आपातकालीन सेवाओं को एकीकृत किया है। 112 आपातकालीन फ़ोन नंबर अमेरिका के आपातकालीन नंबर 911 की तर्ज़ पर शुरू किया गया है।

हाल ही वैश्विक स्पोर्ट्सवेयर कंपनी प्यूमा ने भारत में अपना ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया?

मैरीकोम

भारत का पहला जिला कूलिंग प्लान किस शहर में शुरू किया जायेगा?

अमरावती

2019 के लिए मार्टिन एन्नल्स मानवाधिकार पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?

अब्दुल अज़ीज़ मुहमत

 सूडान के शरणार्थी अब्दुल अज़ीज़ मुहमत को 2019 में मार्टिन एन्नल्स मानवाधिकार पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्हें मैनस द्वीप पर नज़रबंद किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार ऑस्ट्रेलियाई सरकार की क्रूर शरणार्थी नीति को बेनकाब करने के लिए दिया गया है।

 “सिम्प्लिसिटी एंड विजडम” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

दिनेश शहरा

“सिम्प्लिसिटी एंड विजडम” पुस्तक के लेखक प्रसिद्ध उद्योगपति दिनेश शहरा हैं। इस पुस्तक को हाल ही में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने कुम्भ मेला 2019 में परमार्थ आश्रम में लांच किया। यह पुस्तक वेदांती स्वामी प्रगनान्दजी के लिए समर्पित है। इस पुस्तक में सरल व सुखी जीवन के लिए मार्गदर्शन दिया गया है।

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

भारत की किस NGO ने सपोर्ट फॉर गुड श्रेणी में लॉरियस अवार्ड जीता?

युवा

विजेताओं की पूर्ण सूची

नोवाक जोकोविच ने स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर का खिताब जीता।

अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर का खिताब जीता।

स्किएर लिंडसे वोन को स्पिरिट ऑफ़ सपोर्ट के खिताब से सम्मानित किया गया।

प्रीमियर लीग में आर्सेनल फुटबॉल क्लब के पूर्व कोच आर्सेन वेंगर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कमबैक ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार अमेरिका के गोल्फर टाइगर वुड्स ने जीता।

जापानी टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने ब्रेकथ्रू ऑफ़ द ईयर अवार्ड जीता।

उन्होंने पिछले वर्ष यू.एस. ओपन तथा इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है।

स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर विद डिसएबिलिटी का खिताब स्किएर हेनररिएटा फार्कसोवा ने जीता।

एक्शन स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ़ द इयर का खिताब क्लो किम (स्नोबोर्डिंग) ने जीता।

टीम ऑफ़ द ईयर का खिताब फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने जीता।

लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट ऑफ़ द ईयर का खिताब शिया बोयु ने जीता।

एक्सेप्शनल अचीवमेंट अवार्ड का खिताब एलियुड किपचोगे (एथलेटिक्स) ने जीता।

सपोर्ट फॉर गुड अवार्ड “युवा” (झारखण्ड की महिला फुटबॉल टीम) ने जीता।

अगस्त्यारकूड़म शिखर किन राज्यों में स्थित है?

केरल तथा तमिलनाडु

इस पर्वत को ब्रह्मचारी ऋषि अगस्त्य मुनि का निवास स्थान माना जाता है।

हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा पुलवामा किस राज्य में स्थित है?

जम्मू-कश्मीर

पुलवामा जम्मू-कश्मीर राज्य में स्थित है। 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में CRPF के जवानों पर आतंकी हमला किया गया, इस हमले में CRPF के 42 जवान शहीद हुए। इस हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामिक चरमपंथी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने ली है।

हाल ही में किस राज्य ने ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की स्थापना की?

गुजरात

भारत के पहले फुल डोम 3डी डिजिटल थिएटर का उद्घाटन हाल ही में किस शहर में किया गया?

कलकत्ता

प्रसिद्ध जलवायु वैज्ञानिक वॉलेस स्मिथ ब्रोएकर किस देश से सम्बंधित हैं?

अमेरिका

हाल ही में प्रसिद्ध जलवायु वैज्ञानिक वॉलेस स्मिथ ब्रोएकर का निधन 87 वर्ष की आयु में अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ। प्रोफेसर ब्रोएकर ने “ग्लोबल वार्मिंग” शब्द को काफी लोकप्रिय बनाया।

हाल ही में साहित्यकार नामवर सिंह का निधन हुआ, वे किस भाषा से सम्बंधित थे?

हिंदी

किस खिलाड़ी ने हाल ही में क़तर ओपन टेनिस खिताब 2019 जीता?

एलिस मर्तेंस

बेल्जियम की एलिस मर्तेंस ने अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता। उन्होंने क़तर ओपन के फाइनल में रोमानिया की साइमन हालेप को 3-6, 6-4, 6-3 से पराजित किया। यह फाइनल मैच में दोहा में खेला गया था।

किस बीमा कंपनी ने “माइक्रो बचत” नामक सूक्ष्म बीमा योजना लांच की?

भारतीय जीवन बीमा निगम

सातवें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड किसे प्रदान किया गया?

अशोक दिलवाली

79वीं भारतीय इतिहास कांग्रेस का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?

मध्य प्रदेश

79वीं भारतीय इतिहास कांग्रेस का आयोजन 26 फरवरी से मध्य प्रदेश के भोपाल में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में किया जायेगा। पहले 79वीं भारतीय इतिहास कांग्रेस का आयोजन पुणे में किया जाना था, परन्तु वित्तीय समस्याओं के कारण यह आयोजन संभव नहीं हो सका।

पाकिस्तान ने दो दिवसीय यात्रा पर आए जिस देश के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से नवाज़ा है

सऊदी अरब

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने वित्त वर्ष 2019-20 में जिस देश से रोज़ाना 60,000 बैरल कच्चा तेल खरीदने के लिए 10,715 करोड़ रुपये के वार्षिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है

अमेरिका

ये भी पढ़ सकते है-

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने केंद्र सरकार को जितने हजार करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है

28,000 करोड़ रुपये

वह देश जो 18 फरवरी 2019 को अंतर्राष्ट्री य सौर गठबंधन (आईएसए) के लिए रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 72वां देश बन गया

अर्जेंटीना

भारत और जिस देश ने हाल ही में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए संयुक्त‍ कार्यसमूह गठित करने पर सहमत हुए हैं

मोरक्को

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति का नाम जिनके साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किये 

मौरेसियो मैक्री

वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजल से बिजली में परिवर्तित पहले इंजन को झंडी दिखाकर रवाना किया

वाराणसी

उत्तराखंड सरकार के बजट में महिला उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि योजना को दिए गये हैं

चार करोड़ रुपये

ईरान द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई स्वदेश निर्मित पनडुब्बी

फतेह

भारत का वह राज्य जहां हाल ही में ईको सर्किट पथानाम्थिथा –गावी-वागामोन-थेक्कडी का उद्घाटन किया गया

केरल

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

कैसी लगी आपको ये 20 TO 28 FEBRUARY CURRENT AFFAIRS 2019, 20 से 28 फरवरी का करेंट अफेयर्स हिन्दी की नयी पेशकश हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!