Uttar Pradesh Police Recruitment Details 2018

Uttar Pradesh Police Recruitment Details 2018

नमस्कार दोस्तों कैसे है? आप सभी आज आप सभी छात्र भाइयो के लिए एक खुशखबरी है जोकि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दी गयी है| जी हाँ इस दशहरा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी नें प्रदेश के युवाओ को उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है|

इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2018 की पूरी जानकारी हिन्दी में मिलेगी| Uttar Pradesh Police Recruitment Details 2018 in Hindi

इस भर्ती का आवेदन अगले महीने यानि 1 नवम्बर 2018 से 30 नवम्बर 2018 तक किये जा सकते है, इस भर्ती में प्रदेश सरकार ने जो योग्यता का मापदंड रखा है वो कुछ इस प्रकार है|

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में पुरुष अभ्यर्थियों की योग्यता- (Male Candidates Qualification in Uttar Pradesh Police)
  1. शेक्षिक योग्यता- इंटर
  2. आयु- न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 22 वर्ष
  3. लम्बाई- 168 CM (सामान्य/ओबीसी/एसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए)
  4. लम्बाई- 160 CM (एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए)
  5. दौड़- 4.8 KM (25 मिनट में)
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में महिला अभ्यर्थियों की योग्यता- (Female Candidates Qualification in Uttar Pradesh Police)
  1. शेक्षिक योग्यता- इंटर
  2. आयु- न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 22 वर्ष
  3. लम्बाई- 152 CM (सामान्य/ओबीसी/एसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए)
  4. लम्बाई- 147 CM (एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए)
  5. दौड़- 2.4 KM (14 मिनट में)

आईये अब जानते है की इस वर्ष होने होने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती (Uttar Pradesh Police Recruitment  में कौन से विभाग में कितने पदों की भर्ती की जाएगी, साथ-साथ महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित सीटो के बारे में भी जानेगे|

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2018 में पदों की सख्यां (Number of Posts in Uttar Pradesh Police Recruitment 2018)-

कुल पदों की सख्यां-51216

  • नागरिक पुलिस के कुल पदों की सख्यां- 32000

नागरिक पुलिस में पुरुषो पदों की सख्यां

नागरिक पुलिस में महिला पदों की सख्यां
25600

6400

  • पीएसी के पदों की सख्यां- 19216
  • फायरमैन के पदों की सख्यां- 1924
  • बंदीरक्षक के पदों की सख्यां- 3638

बंदीरक्षक पुलिस में पुरुषो पदों की सख्यां

बंदीरक्षक पुलिस में महिला पदों की सख्यां
3012

626

इस भर्ती में पुलिस विभाग उत्तर प्रदेश (Police Depertment of Uttar Pradesh) ने लिखित परीक्षा की दृष्टी से जो मानक तय किये है| वो कुछ इस प्रकार है-

लिखित परीक्षा 300 अंको की होगी

जिसके परीक्षा का पाठ्यक्रम कुछ इस तरह है

  • सामान्य ज्ञान
  • सामान्य हिन्दी
  • सख्यांत्मक एवं मानसिक योग्यता
  • मानसिक अभिरुचि एवं तार्किक क्षमता

इस बार की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एक बात बहुत ही अच्छे से जानना होगा, वो है की इस बार की भर्ती में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया है|

कैसी लगी आपको हमारी ये Uttar Pradesh Police Recruitment Details 2018,  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2018 की पूरी जानकारी हमें कमेन्ट के माध्यम से जरुर बताये और हम आपकी आने वाली परीक्षाओ में किस प्रकार मदद कर सकते  है वो भी बताये, कुछ नोट्स य पेपर चाहिए तो वो भी बताये हम कही से भी लेकर आपके लिए आयेगे

धन्यवाद…

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!