UP Lekhpal Bharti 2019 पूरी जानकारी हिन्दी में|

UP Lekhpal Bharti 2019 Details In Hindi

UP Lekhpal Bharti 2019-उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 5500 Post के लिए जल्द Bharti जारी होने वाली है। UP Lekhpal  jobs latest news update 2019 UP Lekhpal Bharti 2019 की पूरी जानकारी हिन्दी में उपलब्ध है| उत्तर प्रदेश सरकार बहुत जल्द ही UP LEKHPAL की भर्तीयो के लिए Notice जारी करने वाला है, जिसके लिए सम्पूर्ण जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएगे की कब से आवेदन करना होगा, किस प्रकार से तैयारी करनी होगी, आवेदन करने मे कितनी फीस लगेगी तथा किस हिसाब से सम्पूर्ण Syllabus होगा पूरी जानकारी इस Post के माध्यम से हम आपको विस्तार से बताएगे

UP Lekhpal Bharti 2019 महत्वपूर्ण तथ्य

प्रदेश मे हरियाणा के आधार पर हर दो गांवो पर एक लेखपाल रखने की कवायद शुरु की है। राजस्व परिषद् लेखपाल के करीब 14,000 और पदो के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने पर विचार कर रहा है। सरकार के मुताबिक जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरु की जाएगी। प्रदेश मे मौजूदा समय कुल ग्राम की संख्या 51,914 है। राजस्व परिषद् ग्राम सभाओ मे किसानो की समस्याओ को सरलतम हल करने और सुनने के लिए लेखपाल, कानूनगो, नायब तहसीलदारो की नियुक्तिया करता है। फिलहाल 13,316 लेखपाल पदो के लिए भर्ती प्रक्रिया आखिरी चरण मे है। इसके लिए लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। Interview प्रक्रिया जल्द शुरु होनी वाली है।

UPSSSC Lekhpal Recruitment 2018 के लिए Candidates को Computer का Knowledge होना अत्यंत आवश्यक है | सम्बन्धित जानकरी के लिए आप नीचे Image देख सकते हैं |

UP Lekhpal Syllabus 2018-19

LATEST UPDATE : UP Lekhpal Bharti 2019 के लिए दिए गए Exam का पैटर्न अब बदल गया है। लेखपाल पद के लिए आयोजित कोई साक्षात्कार नहीं होगा | केवल लिखित परीक्षा ही आयोजित की जाएगी | उत्तर प्रदेश लेखपाल परीक्षा पैटर्न और नीचे दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव आप पढ़ सकते हैं.

Uttar Pradesh Revenue Department ने Lekhpal (Accountant) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह इस form को भर सकते हैं । अब महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा 2018 के लिए Exam Pattern और Syllabus क्या होगा ? इसलिए इस पोस्ट में, हम आपको यूपी लेखपाल परीक्षा के नये पैटर्न और पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे |

UP Lekhpal Bharti 2019 Selection Process (क्या है चयन प्रक्रिया) 

  • लेखपाल के लिए चयन पूरी तरह से लिखित परीक्षा पर आधारित होगा। Tata Consultancy Service यह Exam , Written Exam Base पर करवाएगी |
  • चयन प्रक्रिया 100 Marks यानी लिखित परीक्षा की होगी। Written Exam OMR Sheet पर लिया जाएगा |

UP Lekhpal Bharti 2019 Fees (उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती फ़ीस)

आइये जानते है इस UP Lekhpal Bharti 2019 में किस केटेगरी के लिए कितनी फीस निर्धारित की गया है|

  • General / OBC: 225/-
  • SC / ST:105/-
  • PH (Divyang): 25/-

Pay the Exam Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking Only.

UPSSSC Lekhpal Bharti 2019 Exam Pattern (क्या है उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती का परीक्षा पाठ्यक्रम)

लेखपाल पद के लिए चयन सीधी भर्ती के तहत Written exam पर आधारित होगा। Written exam, इंटरमीडिएट स्तर की होगी। लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type Questions) के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा इंटरमीडिएट के अनुसार योग्यता पर आधारित होगी। Written Exam कुल 100 अंकों का होगा |

Topics/ Subjects No. of Questions No. of Marks
General Hindi (सामान्य हिंदी) 25 25
Mathematics (गणित) 25 25
General Knowledge (सामान्य ज्ञान) 25 25
Village Society & Development (ग्राम समाज एवं विकास) 25 25
  • परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट) होगी।
  • उम्मीदवारों को 90 मिनट में 100 प्रश्नों को हल करना होगा |

UP Lekhpal Bharti 2019 Exam Syllabus 2018 (क्या है पाठ्यक्रम)

General Hindi (सामान्य हिंदी) : अलंकार, रस, समास, पर्यायवाची, विलोम, तत्सम एवं तदभव, सन्धियां, वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण, लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे, वाक्य संशोधन – लिंग, वचन, कारक, वर्तनी, त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द

Mathematics :

Arithmetic & Statistics : Number System, Percentage, Profit Loss, Statistics, Classification of Facts, Frequency, Frequency Distribution, tabulation, Cumulative Frequency. Formulation of Facts, Bar Chart, Pie Chart, Histogram, Frequency Polygon, Central measurement : Parallel Mean, Median & Mode.

Algebra : LCM & HCF, Relation between LCM & HCF, Simultaneous equations, Quadratic Equations, Factors, Area theorem.

Geometry: Triangle & Pythagoras Theorem, Rectangle, Square, Trapezium, The perimeter & Area of the parallelogram, The perimeter & Area of Circle.

GENERAL KNOWLEDGE :

General Science, Current Affairs of National & International Importance, Indian History, Freedom Movement, Indian Politics & Economics, World Geography & Population, Questions from the events that happen in daily life specially from perspective of General Science.

Indian History: Focus will be on Knowledge of Financial, Social, Religious & Political Parties. Under Indian Freedom Movement knowledge about Nature & Specialty of Indian Freedom Movement, Rise of nationalism & How we get Freedom is expected.

World Geography: only General Knowledge will be tested about Physical/ Ecology of India, Economical, Social, Demographic Issues.

Village Society & Development (ग्राम समाज एवं विकास) : Village Development is Respect of India, Village Development Programmes & Management, Village Development Research, Village Health Schemes, Village Social, Development, Village Development & Land Reformation.

Government Schemes for Village Development :

  • Kisaan Pesnion Yojna
  • Kisaan Rath Yojna
  • Ambedkar Urja Kirshi Sudhar Yojna
  • Adarsh Nagar Yojna
  • Priyadarshini Yojna
  • Shudha Payjal Yojna
  • Pradhanmantri Awas Yojna
  • Kanya Vidya Dhan Yojna .
  • Kisaan Pension Yojna
  • Kisaan Rath Yojna
  • Ambedkar Urja Kirshi Sudhar Yojna
  • Aam Aadmi Bima Yojna
  • Sanjeevani Parivahan Yojna
  • Adarsh Nagar Yojna
  • Vande Mataram Yojna
  • Priyadarshini Yojna
  • Shudha Payjal Yojna (Run by Present UP Goverment).
  • Pension Yojna (Run by Present UP Goverment).
  • Pradhanmantri Awas Yojna (Run by Present UP Goverment).
  • Kanya Vidya Dhan Yojna (Run by Present UP Goverment).

UP Lekhpal Syllabus 2018-19 Important TIPS (कुछ महत्वपूर्ण टिप्स)

  • हिंदी को लेखपाल परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।तो हिंदी के सभी विषयों यानि की  Literature और Grammer पर ध्यान दें |
  • जनरल अवेयरनेस सेक्शन के तहत, उत्तर प्रदेश के इतिहास, भूगोल और करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछा जा सकता है, इसलिए इस प्रकार के प्रश्नों के लिए तैयार रहें। अपना फोकस उत्तर प्रदेश के नॉलेज पर रखे।
  • यदि यूपी राजस्व विभाग , UPSSC का पालन करता है, तो कोई नकारात्मक अंकन नहीं हो सकता है ।
  • ग्राम विकास के बारे में सीखना शुरू करें। परीक्षा में हिंदी भाषा के तहत ग्राम विकास प्रश्न हल करें। यह समय बचाएगा और आप जल्दी से उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
  • परीक्षा के स्तर के रूप में इंटरमीडिएट है। लेकिन ग्रेजुएट लेवल के भी काफी ज्यादा उमीदवार भी इस Exam को बहर रहे हैं जिससे ज्यादा कट ऑफ की उम्मीद की जाती है।
  • सुनिश्चित करें कि चयन के लिए अधिकतम अंक प्राप्त करने का प्रयास करें।
  • हिंदी , लेखपाल परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा इसलिए हिंदी केसाहित्य या ग्रामर आदि भागो का अच्छे से Revision कर ले |

कैसी लगी आपको ये UP Lekhpal Bharti 2019, UP Lekhpal Exam Syllabus 2018, लेखपाल भर्ती परीक्षा पैटर्न की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!