UPPSC Exam Calendar 2019 (यू.पी.पी.ए.सी. संभावित परीक्षा तिथि 2019)

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी, आज एक बार फिर SarkariJobGuide की Team आप सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियो के लिए कुछ खास लेकर आई है, जोकि आने वाले नये वर्ष यानि 2019 में होने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित है|
जी हाँ आज हम आप सभी सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए UPPSC Exam Calendar 2019 लेकर आये है, जिसमे आपको जनवरी माह से लेकर जून माह के मध्य होने वाली सभी परीक्षाओ की तिथि शामिल है|
UPPSC Exam Calendar 2019 in PDF- आप सभी छात्रों की सुविधा हेतु हमने इस 2019 UPPSC Exam Calendar को PDF में भी अपलोड किया है, जिसे आप मात्र एक Click से Download कर सकते है|आईये जानते है, कौन-कौन सी परीक्षा कब है एक दृष्टी में|
- उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (मुख्य) परीक्षा 2018
- समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2017
- सहायक कुलसचिव परीक्षा 2018
- डेंटल सर्जन (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2018
- कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड बी परीक्षा 2019
- प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2017
- अन्य और भी परीक्षा सम्मलित है|
(उक्त परीक्षा तिथियों में परिवर्तन सम्भव है)
जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे
UPPSC Exam Calendar 2019 in PDF Download करने के लिए यहाँ Click करे|
कैसी लगी आपको ये UPPSC Exam Calendar 2019 से सम्बन्धित यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|
धन्यवाद——-
SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर |