Miss Universe 2018 ( मिस यूनिवर्स 2018 कैटरिओना ग्रे)

Miss Universe 2018 (मिस यूनीवर्स 2018)-बैंकॉक में आयोजित 67वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे के सिर पर मिस यूनीवर्स 2018 का ताज सजा. कैटरिओना ग्रे अभी सिर्फ 24 साल की है और वो मॉडल के साथ-साथ गायिका भी हैं। दक्षिण अफ्रीका की पूर्व मिस यूनिवर्स डेमी ले नेल पीटर्स ने नई विजेता फिलीपीन्स की कैटरिओना ग्रे को नई मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया।

फर्स्ट रनर-अप= दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने वाली टैमरिन ग्रीन इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप रही|

सेकंड रनर-अप= वेनेजुएला का प्रतिनिधित्व करने वाली स्थेफनी गुटरेज इस प्रतियोगिता में सेकंड रनर अप रही|

Miss Universe 2018

टॉप-20 में जगह नही मिली भारत को भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली नेहल चुडासमा के टॉप-20 में जगह ना बना पाने से भारतीय फैंस खासा निराश हैं|

जानिए कौन हैं नेहल चुडासमा? नेहल चुडासमा मूलतः गुजरात से हैं. वे मॉडल होने के अलावा फिटनेस कंसलटेंट, होस्ट भी हैं. वे मिस डीवा 2018 का खिताब जीत चुकी हैं. फेमिना मिस गुजरात कॉन्टेस्ट में वे टॉप-3 फाइनलिस्ट बनी थीं. उन्होंने मुंबई के ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से बैचलर डिग्री ली है.

अब तक सिर्फ 2 भारतीयों को मिला है Miss Universe का ख़िताब-

  • सुष्मिता सेन-हैदराबाद में जन्मीं सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। उस समय सुष्मिता की उम्र सिर्फ 19 साल थी। इतनी छोटी उम्र में सुष्मिता सेन वो पहली भारतीय महिला बनीं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया।
  • लारा दत्ता– लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। लारा दत्ता साल 2000 से अब तक मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली एक मात्र महिला बनी हुई हैं। सुष्मिता सेन के बाद मिस यूनिवर्स बनने वाली लारा दत्ता दूसरी भारतीय महिला हैं

कौन-कौन पंहुचा टॉप 20 में- Miss Universe 2018 कॉन्टेस्ट टॉप-20 में आस्ट्रेलिया बेल्जियम ब्राजील कनाडा कोस्टा रिका कुराको ग्रेट ब्रिटेन हंगरी इंडोनेशिया आयरलैंड जमैका नेपाल फिलीपींस पोलैंड प्यूटरे रिको दक्षिण अफ्रीका थाईलैंड अमेरिका वेनेजुएला और वियतनाम की कंटेस्टेंट शामिल हुईं|

आपको बता दे की मिस यूनीवर्स 2018 प्रतियोगिता का आयोजन 5 बार एमी अवॉर्ड जीत चुके स्टीव हार्वी ने किया

वर्ष विजेता का नाम देश
2018 कैटरिओना ग्रे फिलीपींस
2017 डेमी-ले नेल-पीटर्स दक्षिण अफ्रीका
2016 इरिस मितेनाएरे फ्रांस
2015 पिया वुर्ट्ज़बाक फिलीपींस
2014 पोलीना वेगा कोलम्बिया
2013 गैब्रिएला इसलऱ़ वेनेजुएला
2012 ओलिविया कुलपो संयुक्त राज्य अमरीका
2011 लीला लोपेज अंगोला
2010 जिमेना नावारेती मेक्सिको
2009 स्‍टेफानिया फर्नाडिस वेनेजुएला
2008 डायना मेंडोजा वेनेजुएला
2007 रियो मोरी जापान
2006 जुलेेका रिवेरा प्यूर्टो रिको
2005 नैताली ग्‍लेबोवा कनाडा
2004 जेनिफर हॉकिंस ऑस्ट्रेलिया
2003 एमीलिया वेगा डोमिनिकन गणराज्य
2002 ओक्‍साना फेदोरोवा रूस
2002 जस्टिन पेसेक पनामा
2001 डेनिस एम. क्विनोनेस प्यूर्टो रिको
2000 लारा दत्‍ता भारत
1999 मपुले क्बिलागोब बोत्सवाना
1998 वेडी फित्‍जविलियम ट्रिनिडाड और टोबैगो
1997 ब्रु‍क ली संयुक्त राज्य अमरीका
1996 एलिसिया मेकाडो वेनेजुएला
1995 चेल्‍सी स्मिथ संयुक्त राज्य अमरीका
1994 सुष्मिता सेन भारत
1993 डेयनारा टोरेेस प्यूर्टो रिको
1992 मिसेल मैकलीन नामीबिया
1991 लुपिटा जोन्स मेक्सिको
1990 मोना ग्रुड नार्वे
1989 एन्‍जडेजा विस्‍सेर नीदरलैंड्स
1988 पोर्नटिक नखीरून कुनॉक थाईलैण्‍ड
1987 सेसिला बोलोको चिली
1986 बारबरा पेलेसिओ टेडे वेनेजुएला
1985 डेब्रो कार्थी ड्यू् प्‍यूर्टोरिको
1984 य्वोंने रायडिंग स्वीडन
1983 लोरेन डौन्स न्यूजीलैंड
1982 केरेन डायन बाल्डविन कनाडा
1981 आइरीन सायस वेनेजुएला
1980 शॉन वेथर्ली संयुक्त राज्य अमरीका
1979 मेरिज सायलेरो वेनेजुएला
1978 मार्गरेट गार्डिनर दक्षिण अफ्रीका
1977 जनेले कमिशनग ट्रिनिडाड और टोबैगो
1976 रीना मेसेंंजर इजराइल
1975 ऐनी मरि पोटामो फ़िनलैंड
1974 ऐम्‍पारो मूूनस स्पेन
1973 मार्गरिटा मोरांन फिलीपींस
1972 केरी एनी वेल्स ऑस्ट्रेलिया
1971 जॉर्जीना रिज़्क़ लेबनान
1970 मारिसोल मालरेट प्यूर्टो रिको
1969 ग्लोरिया डियाज़ फिलीपींस
1968 मरथा वास्कोनसेलोस ब्राज़ील
1967 सिल्विया हिचकॉक संयुक्त राज्य अमरीका
1966 मार्गरेटा अवित्‍सन स्वीडन
1965 अपार्स होंगसकुला थाईलैंड
1964 कोरिना सपे ग्रीस
1963 अडिया मरिया वागस ब्राज़ील
1962 नोर्मा नोलन अर्जेंटीना
1961 मार्लेन समिड्ट जर्मनी
1960 लिंडा बेमेन्ट संयुक्त राज्य अमरीका
1959 अकिको कोजिमा जापान
1958 लूज़ मरीना ज़ुलुग कोलंबिया
1957 ग्लेडिस जेंडर पेरू
1956 कैरोल मोरिस संयुक्त राज्य अमरीका
1955 हिल्लेवी रोम्बीन स्वीडन
1954 मिरियम स्टीवेंसन संयुक्त राज्य अमरीका
1953 क्रिस्टियाने मार्टल फ्रांस
1952 आर्मी कूसेला फ़िनलैंड

जानिए कौन सा था वो जवाब जिसे देकर बनी कैटरिओना ग्रे बनी 2018 मिस यूनिवर्स?

जज के आखिरी सवाल पर ग्रे ने कहा कि यदि मैं लोगों को अच्छाई सीखा सकती तो हमारे पास एक अद्भुत दुनिया हो सकती है, जहां नकारात्मकता कभी नहीं होगी और बच्चों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहेगी।” इस सवाल का जवाब देकर उन्होंने जजों का दिल जीत लिया

ये भी जानें= दुनिया का पहला मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट साल 1952 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ था।

Miss Universe 2018 कुछ खास-

2018 मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर कैंडिडेट ने हिस्सा लिया था. स्पेन की ऐंजेला पॉन्स प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं.

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये Miss Universe 2018, मिस यूनिवर्स विजेता 2018, Catriona Gray से सम्बन्धित यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!