एयर होस्टेस कैसे बनें आइये जाने पूरी जानकारी हिंदी में ?

दोस्तों इस पोस्ट मे  हम आपको एयर होस्टेस कैसे बनें? पूरी जानकारी हिंदी में उपलब्ध करा रहे है !  यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी|तो आइये जानते है विस्तार से…

12वीं पास करने के बाद अधिकतर छात्र कोई ऐसा कोर्स करना चाहते है जो उनके सपने पूरे कर सके। अगर आप भी चाहते है कि 12वीं पास करने के बाद तुरंत नौकरी मिल जाए तो आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे कोर्स के बारे में जो बहुत ही कम समय में आपके सपने पूरे कर सकता है। दरअसल हम बात कर रहे है एयर होस्टेस से जुड़े करियर की। अगर आप भी आसमान में उड़ने का सपना देखती है तो एयर होस्टेस का करियर आपके इन सपनों में पंख लगा सकता है। अब वक्त बदल गया है अब भारतीय लड़कियां जमीन पर ही नई बल्कि आसमानों पर भी अपनी सफलता की कहानी लिख रही है। एयर होस्टेस हमेशा से ही डिमांडिंग करियर विकल्प रहा है हर साल हजारों लड़कियां एयर होस्टेस बनने का सपना देखती है। अगर आप भी उन लड़कियों में से है जो एयर होस्टस बनने का सपना देखती है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप एयर होस्टेस बन सकती है। यहां पर हम आपको 12वीं के बाद कैसे एयर होस्टेस में करियर बनाएं के बारे में बताने जा रहे है। तो आइये जानते है एयर होस्टेस में करियर की संभावनाएं, विकल्प, सैलरी, इंस्टीट्यूट आदि के बारे में।

Air Hostess: 12वीं के बाद ऐसे बने एयर होस्टेस, जानिए कोर्स, फीस और ट्रेनिंग के बारे में

एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता (Air Hostess Qualifications)-
1-आपका 12वीं या ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।

2-हिंदी और इंग्लिश के साथ किसी और भाषा पर भी आपकी पकड़ होना जरूरी है।

3-आपकी फिजिकल अपीयरेंस और कम्यूनिकेशन स्किल बेहतरीन होना चाहिए।

4-कॉमन सेंस, पॉजिटिव एटीट्यूड और प्रेजेंस ऑफ माइंड होना जरूरी है।

5-आपकी लंबाई कम से कम 157.5 सेमी हो और आंखों की रोशनी 6/6 होना जरूरी है।

6-आपकी उम्र 18-25 साल के बीच हो।

7-सबसे जरूरी बात ये है कि विपरीत परीस्थियों में भी आप खुद को शांत और धैर्यवान बनाए रखने की कला जानते हो।

8-विपरीत परिस्थितियों को संभालना और उसका उपाय निकालना जानते हो।

आप ये भी पढ़ सकते है-

ऐसे करें तैयारी 

आजकल ऐसे कई इंस्टीट्यूट खुल गये है जो एयर होस्टेस बनने की पूरी ट्रेनिंग देते है। आप भी ऐसे ही किसी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर जरूरी ट्रेनिंग ले सकते है। ये ट्रेनिंग 12 महीने से लेकर 3 साल तक की हो सकती है। इन इंस्टीट्यूट में एयर होस्टेस ट्रेनिंग के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स उपलब्ध है। इन कोर्सेस में से किसी में भी एडमिशन लिया जा सकता है। इसके अलावा समय-समय पर कई एयरलाइन्स एयर होस्टेस के लिए आवेदन भी आमंत्रित करती है। कुछ एयर कंपनियां स्क्रीन टेस्ट और एप्टीट्यूट टेस्ट भी लेती है। इन टेस्ट में आपके धैर्य का टेस्ट लिया जाता है। इन टेस्ट से पता लगाने की कोशिश की जाती है कि विपरीत परिस्थितियों में भी आपको गुस्सा नही आए और सिचुएशन को अच्छे से हैंडल करने की कितनी क्षमता आपमें है।

आगे बढ़ने के है कई मौके 

एक बार आप इस प्रोफेशन में आ गये तो आगे बढ़ने के यहां पर कई मौके है। एयर होस्टेस बनने के बाद आप सीनियर एयर होस्टेस बन सकती है। उसके बाद आप सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बन सकती है। इसके अलावा 10 साल के बाद आपको ग्राउंड ड्यूटीज जैसे मैनेजमेंट का हिस्सा बना दिया जाता है। एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है।

सैलरी क्या होगी 

एयर होस्टेस के पेशे में पैसों की कमी नही है यहां पर शुरूआती तौर पर ही 3 से 4 लाख का पैकेज मिल जाता है। इसके बाद अनुभव बढ़ने पर आप अच्छी सैलरी हासिल कर सकती है। 3-4 साल के अनुभव के बाद आप 10 लाख रूपये महीने तक भी सैलरी पा सकते है।

यहां मिलेगी नौकरी 

एक बार किसी इंस्टीट्यूट से एयर होस्टेस का कोर्स करने के बाद आपके लिए जॉब के ढेरों ऑप्शन है। ऐसी कई एयरलाइन्स जो एयर होस्टेस को जॉब देती है। जानिए प्रमुख एयरलाइन्स के बारे में जो एयर होस्टेस को जॉब देती है।

1-एयर इंडिया

2-इंडियन एयरलाइन्स

3-सहारा इंडिया

4-अलायंस एयर

5-महीन्द्रा एंड महीन्द्रा

-गो एयर

6-टाटा

7-जेट एयरवेस

8-गल्फ एयर

9-ब्रिटिश एयरवेस

10-डेल्टा एयरलाइन्स

Related Post:

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये  एयर होस्टेस कैसे बनें ?  की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारत के जलप्रपात – Click here
  • महासागरीय जलधाराये हिंदी में – Trick के साथ- Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Cl
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!