Indian Finance Ministers (भारत के केन्द्रीय वित्त मंत्री)

Indian Finance Ministers-Hello Friend’s आज आपकी आपनी Team यानि की SarkariJobGuide की Team आप सभी मित्रो के लिए Indian Finance Ministers (भारत के केन्द्रीय वित्त मंत्री) से सम्बन्धित कुछ रोचक तथ्य लेकर आई है जोकि एक दिवसीय परीक्षा के मद्देनजर महत्वपूर्ण है इस Indian Finance Ministers पोस्ट में हम आपको आजादी से लेकर आज तक के वित्त-मंत्री के नाम के साथ-साथ उनका बजट कार्यकाल भी बतायेगे तो आइये चालू करते है

सबसे पहले आईये जानते है, बजट होता क्या है?-

बजट, भविष्य के लिये की गई वह योजना है जो, पूरे साल की राजस्व व अन्य आय तथा खर्चो का अनुमान लगा कर बनाई जाती है. जिसमे वित्तीय मंत्री के द्वारा, सरकार के समक्ष अपनी व्यय का अनुमान लगा कर, आने वाले वर्ष के लिये कई योजनायें बना कर, जनता के सामने हर वित्तीय वर्ष के दौरान प्रस्तुत करती है. एक आदर्श बजट वह होता है जिसमे,किसी का स्वार्थ ना हो. सरकार द्वारा उस बजट मे लोग, व्यापार, सरकार, देश, बहुराष्ट्रीय संगठन के लिये, एक व्यक्ति, परिवार, समूह के लिये अच्छी से अच्छी योजनायें बनाई गई हो तथा खर्चे व निवेश किये गये हो.

निर्मला सीतारमण भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। आगामी 5 जुलाई को निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट 2019 पेश करने वाली हैं। वे भारत की 37वीं वित्त मंत्री हैं।

नरेंद्र मोदी सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली  वित्त-मंत्री है

भारत के अब तक के वित्त मंत्री...

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में चुनौतिपूर्ण समय के बीच और लोकसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री पी चिदंबरम 17 फरवरी, 2014 को अंतरिम बजट पेश किया. यह चिदंबरम का नौंवा बजट था. इससे पहले वह 1996,1997, 2004, 2005, 2006, 2007, 2008, 2013 का बजट पेश कर चुके हैं.

भारत के अब तक के वित्त मंत्री...

आम बजट 2012-13 लोकसभा में पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने 16 मार्च 2012 को पेश किया था.

भारत के अब तक के वित्त मंत्री...

वित्त मंत्री के रूप में जसवंत सिंह ने 2003 का बजट पेश किया था. उन्‍होंने 2004 का अंतरिम बजट भी पेश किया था.

भारत के अब तक के वित्त मंत्री...

प्रणब मुखर्जी ने अपना छठा बजट 28 फरवरी 2012 को पेश किया था. उन्‍होंने इस बजट में आयकर छूट की सीमा 1.6 से बढ़ाकर 1.8 कर दी थी.

भारत के अब तक के वित्त मंत्री...

एनडीए सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्‍हा ने सात बजट पेश किए, इसमें पांच पूरे बजट और दो अंतरिम बजट शामिल हैं.

भारत के अब तक के वित्त मंत्री...

वित्त मंत्री के रूप में मनमोहन सिंह को 1991-95 तक के पांच बजट प्रस्‍तुत का मौका मिला.

भारत के अब तक के वित्त मंत्री...

वित्त मंत्री के रूप में सी सुब्रह्मण्‍यम ने 1975 और 1976 का केंद्रीय बजट पेश किया.

भारत के अब तक के वित्त मंत्री...

वित्त मंत्री के रूप में वाई बी चव्‍हाण ने 1971-74 के चार केंद्रीय बजट पेश किए.

भारत के अब तक के वित्त मंत्री...

टीटी कृष्‍णामचारी ने 1957, 1964, 1965 के तीन बजट पेश किए हैं. उन्‍होंने टीटीके ग्रुप की स्‍थापना भी की थी.

भारत के अब तक के वित्त मंत्री...

सबसे अधिक बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम है. उन्‍होंने दस बजट पेश किए हैं. इसमें आठ पूरे और दो अंतरिम बजट हैं.

भारत के अब तक के वित्त मंत्री...

जॉन मथाई ने स्‍वतंत्र भारत का पहला रेल बजट पेश किया था. उसके बाद वो वित्त मंत्री बने और 1949 और 1950 का केंद्रीय बजट पेश किया.

भारत के अब तक के वित्त मंत्री...

ये भी जाने-> श्री मोरार जी देसाई के नाम सर्वाधिक बजट (10 बार ) पेश करने का रिकार्ड है 

कैसी लगी आपको ये Indian Finance Ministers, भारत के वित्त मंत्री की पोस्ट, हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और अगर आपको तैयारी के लिए क्या चाहिए हो तो हमे कमेंट के माध्यम से जरुर बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!