12th Ke Baad Kya Kare (12वीं के बाद करियर के विकल्प)

12th Ke Baad Kya Kare-अब तक बहुत से 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं या फिर घोषित होने वाले हैं और फिर इसके बाद शुरू होगी आपकी सबसे बड़ी समस्या की अब 12वीं के बाद क्या किया जाये,12th Ke Baad Kya Kare, आगे पढ़ा जाये या नौकरी की तैयारी की जाये। आप सभी में से किसी ने 12वीं विज्ञान से की होगी तो किसी ने 12वीं कॉमर्स से या 12वीं आर्ट्स से की होगी तो सब की समस्या एक सी ही होती है इस वक़्त कि अगर आगे की पढ़ाई की जाये तो क्या कोर्स किया जाये की भविष्य उज्जवल हो या अगर नौकरी की तैयारी करें तो किस पद के लिए करें जो की 12वीं पास के लिए हो। इन सब प्रश्नों के कारण आपके मन में बहुत ज्यादा उथल-पुथल होने लगती है और इस वक्त उनको गाइड करने वाला भी कोई नहीं होता है, हाँ अगर आपके घर में पढ़े लिखे लोग हैं तो वो आपको बता सकते है की 12वीं के बाद क्या कर सकते हो। जिनके घर में कोई गाइड करने वाला नहीं है तो उनके लिए हम है। हम आपकी इन सारी समस्या का समाधान करने के लिए ही है यहाँ।
दोस्तों बहुत से छात्रों को समझ में नही आता है कि वह 12th के बाद क्या करें ? यही सवाल सभी छात्रों के मन में बड़ी समस्या बन जाता है | वो सोचते है 12th के बाद कौन सी लाइन को चुने जिससे उनका भविष्य संवर सके | परिवार के लोग कहते है कि विज्ञान चुनो , दोस्त लोग कहते है कॉमर्स choose करो और कई लोग मैनेजमेंट करने की सलाह देते है |
खुद का मन कुछ दूसरा कहता है , तो इस तरह समझना अत्यंत कठिन हो जाता है कि भविष्य किस विषय को चुनने से Career अच्छा बनाया जा सकता है | इस तरह के प्रश्न 12th के बाद से दिमाग में उठने लगते है |इस तरह से छात्र को कम समय होता है सोचने के लिए कि वह करें क्या ? क्योंकि यदि किसी छात्र ने 12th के बाद अच्छी लाइन नहीं पकड़ सका तो भविष्य में उसे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है |
इस 12 Ke Baad Kya Kare के आर्टिकल के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई जा रही जिन बातों से छात्र को 12 Ke Baad Kya Kare? यह निर्णय लेने में सहायता मिलेगी –
लक्ष्य निर्धारण-
लक्ष्य निर्धारण वह प्रक्रिया है कि छात्र को किस क्षेत्र में ज्यादा लगाव है वह किस क्षेत्र में अधिक और अच्छा परिश्रम कर सकता है | वह किस तरह का कोर्स या आगे की पढ़ाई करना चाहता है | यदि छात्र अपने लगाव वाले क्षेत्र को भविष्य के लिए चुनता है तो वह अवश्य ही सफल होगा | इस तरह की बहुत सी बातें 12th के बाद छात्र के सामने आती है |
12th के बाद भविष्य बनाने हेतु कुछ अलग -अलग क्षेत्रों के अलग -अलग कोर्स दिए जा रहे है जिनमें से अपने उत्तम भविष्य के लिए छात्र चुन सकता है जो निम्न प्रकार से दिए गए है –
सिविल सर्विसेज में है अच्छा भविष्य:
सिविल सर्विसेज के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि आपने कला, वाणिज्य या विज्ञान किसी भी वर्ग से पढ़ाई की हो, हर किसी के लिए यह विकल्प खुला हुआ है। इसकी तैयारी बेहद बड़े स्तर पर होती है और इसमें चयन प्रारंभिक-मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिये तीन चरणों में होता है| इसके अंतर्गत आई.ए.एस., पी.सी.एस., आई.ऍफ.एस. सहित कई केन्द्रीय सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चिकित्सा को बनाए अपना करियर:
अगर आपकी रुचि सेवाभाव में है तो आप चिकित्सा के क्षेत्र में भी हाथ आजमा सकते हैं| किसी भी संस्थान में मेडिकल से सम्बंधित किसी डिग्री कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट(नीट) क्वालीफाई करना पड़ेगा। इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप इंटरमीडिएट में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या बायो-टेक्नोलॉजी में न्यूनतम 50% अंकों से उत्तीर्ण हो।
इंजीनियरिंग में सुनहरा भविष्य:
इंजीनियरिंग क्षेत्र के लिए भी जे.ई.ई.(मेंस) और जे.ई.ई.(एडवांस) क्वालीफाई करके आप देश के किसी भी आई.आई.टी, ट्रिपल आई.टी. और एन.आई.टी में दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए आपको अनिवार्य रूप से इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग से पढ़ाई करके अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे।
इसके अतिरिक्त तकनीकी विकास के कारण कई नये रोजगार के विकल्प नजर आते हैं। कला क्षेत्र में आप क्रिएटिव राइटिंग, एनीमेशन, फिल्म, थिएटर और फोटोग्राफी जैसे विभिन्न रचनात्मक क्षेत्रों में अपने करियर की संभावना तलाश सकते हैं।
पुणे में स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से आप फोटोग्राफी, सिनेमेटोग्राफी, स्क्रीनप्ले राइटिंग, एनीमेशन, एडिटिंग और फिल्म से जुड़े कई अन्य कोर्स भी कर सकते हैं।
वहीं दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से आप अभिनय का प्रशिक्षण लेकर उसमें अपना भविष्य तलाश सकते हैं। देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में क्रिएटिव राइटिंग के डिप्लोमा कोर्स होते हैं। इसे करके आप लेखन की दिशा में भी कदम बढ़ा सकते हैं।
पत्रकारिकता पहुंचाएगा बुलंदियों पर:
आज के इस आधुनिक दौर में जर्नलिज्म भी एक अच्छा विकल्प है| किसी भी अच्छे संस्थान से मास कम्युनिकेशन करके आप इस क्षेत्र में भी संभावनाए बना सकते हैं। सबसे जरूरी है कि करियर का चुनाव करते वक्त हम अपनी रुचिबोध का ध्यान अवश्य रखें।
प्रोफेशनल कोर्स –
12th के बाद कई प्रोफेशनल कोर्स होते है जिन्हें हम अपने बेहतर भविष्य के लिए चुन सकते है जैसे- फैशन डिजाइनिंग,इवेंट मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन ,विदेशी भाषा कोर्स ,एक्टिंग कोर्स, उद्यमिता, होटल मैनेजमेंट, टूरिस्ट मैनेजमेंट, साइकोलोजिस्ट, शिक्षक, लाइब्रेरिअन, लॉ, फाइन आर्टस, मल्टीमीडिया आदि बहुत से कोर्स है जो निर्णय लेने में सहायक होंगे |
विज्ञान के क्षेत्र में-
बहुत से छात्रों का interest विज्ञान के क्षेत्र में होता है जैसे- यदि आप विज्ञान से बीएससी करते हैं, तो इसके बाद न्यूक्लियर साइंस, नैनो-टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री आदि में बीटेक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे अप्लॉयड फिजिकल सांइस से संबंधित विषयों या बॉयोटेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, फिशरीज आदि कर सकते है | मैथ के स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कर सकते है जिनसे भविष्य सुधारा जा सकता है |
कॉमर्स के लिए –
बहुत से छात्र कॉमर्स की ओर अग्रसर हो सकते हैं जैसे – बी.कॉम , या एम. बी. ए. , सी. एस., सी.ए . और फाइनेंसियल एनालिस्ट आदि में भविष्य को संवारा जा सकता है |
आर्टस के कोर्सेज-
पहले ज्यादातर लोगो की सोच रहती थी कि 12th के बाद यदि आर्ट्स से Graduation करते है तो बाद में करियर ऑप्शन बहुत कम रह जाते है , परन्तु अब इस सोच का खंडन हो चुका है | आर्ट्स के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण विषय है जो निजी क्षेत्रों में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते है | इकोनॉमिक्स , हिस्ट्री,साइकोलॉजी ,फिलॉसफी आदि से ग्रेजुएशन करके करियर बना सकते हैं|
कंप्यूटर साइंस का कोर्स-
आज के समय में कंप्यूटर के कोर्सेज के डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है | कई कालेजो में बी.एससी कंप्यूटर साइंस भी कराई जाने लगी है | इस कोर्स के बाद करियर बनाने में आसानी होगी |
इन कोर्सो को ध्यान में रखते हुए यह भी बात ध्यान रखे कि आप कौन सा कोर्स कर सकते है | आप अपने लिए वही कोर्स चुने जिसमें आपको इंटरेस्ट लगे | किसी की बातों में आकर ऐसा कोर्स न चुनें जिसको आप कर न सकें | उस पर अपना फोकस न बना पायें | इससे आपका समय के साथ-साथ करियर भी ख़राब हो सकता है |
अब आपको इन बातों से 12th के बाद करियर बनाने के लिए कौन-सा विषय आपके लिए अच्छा रहेगा चुनने में मदद मिलेगी और आप बेहतर करियर की शुरुआत कर पाएंगे |
कैसी लगी आपको ये 12th Ke Baad Kya Kare, 12 के बाद कैरियर Option की यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|
धन्यवाद——-
SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर |
Mere 12th hi hai hai sir mujhe abhi se job chahiye
ANM
12 ke bad konsa course sahi rahega
depend on yourself
ANM
Barbi ke baad kon sa cors sahi rahe gaa
Mene 12 arts pass karli hain me confuse hu me kya karu?
aap phle dicide kariye kis Feild me ho aap aur kisme jyada suchi hai apki vhi kariye aap confuse mat hoiye..
मै ने 12th पास कर ली है और मुझे stenographer बन ना
है
polive bane ke liya konsa course karu
में 12 वी पास हूँ और में पंचायत सेकेट्री बनना चाहता हूं इसके लिए मुझे आगे क्या करना चाहिए और कोनसा कोर्स करूँ जीससे में पंचायत सेकेट्री बन सकूँ
ap VDO ka form ata hai use apply kare aur use qualifi kare ap VDO ban skte hai. is form ke liye CCC karna jaruri hai.. aur kisi help ke liye ap hme fir se comment kar skte hai.
सर मैं 12 पास किया हु 50 परसेंटेज से मुझे समझ नही आ रहा है कि मैं क्या करूँ कृपया सुझाव बताये सर
[…] ये भी पढ़े:-12वीं के बाद क्या-क्या है करियर के विकल्… […]
[…] ये भी पढ़े :12th के बाद क्या करू समझ में नही आ रहा है […]