राजस्थान से होकर गुजरने वाले प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- हिंदी में

राजस्थान से होकर गुजरने वाले प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग;- इस पोस्ट में  राजस्थान से होकर गुजरने वाले प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग के लगभग सभी राजस्थान में सड़क परिवहन , परिवहन का प्रमुख साधन का समावेश किया गया है,  ये सभी राष्ट्रीय राजमार्ग पिछ्ली किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जा चुके हैं ! और आंगे आने बाली सभी परीक्षाओं में पूंछे जाने की पूरी पूरी संभावना है तो आपसे निवेदन है कि इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये !

राजस्थान से होकर गुजरने वाले प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग

राजस्थान में सड़क परिवहन , परिवहन का प्रमुख साधन है राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गो की कुल लम्बाई 7130 किलोमीटर है राजस्थान का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग NH – 15 है जिसकी लम्बाई 906 किलोमीटर है तथा सबसे कम लम्बाई वाला राष्ट्रीय राजमार्ग NH – 71B है जिसकी लम्बाई 5 किलोमीटर है |

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या/नाम  राजमार्ग की राज्य में लम्बाई (km) सम्बंधित जिले 
NH – 3 32 धौलपुर 
NH – 3A  66 धौलपुर 
NH – 08 635 जयपुर,  अजमेर , उदयपुर, अलवर, डूंगरपुर 
NH – 11 531 दौसा, जयपुर, सीकर, चुरू, बीकानेर
NH – 11A 145 जयपुर, दौसा 
NH – 11B 180 करौली, दौसा, धौलपुर 
NH – 11C 53 जयपुर 
NH – 12 400 बूंदी, कोटा, झालावाड, टोंक, जयपुर 
NH – 14 310 अजमेर, पाली, सिरोही 
NH – 15 906 बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, श्रीगंगानगर 
NH – 65 450 जोधपुर, पाली 
NH – 65A 224 नागौर , सीकर, पाली 
NH – 71B 05 अलवर 
NH – 76 480 कोटा,  बूंदी, बारां, उदयपुर, चित्तौरगढ़ 
NH – 76A 72 उदयपुर, सिरोही 
NH – 76B 160 नागौर, भीलवाड़ा, राजसमन्द 
NH – 79 220 अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौरगढ़ 
NH – 79A 35 अजमेर 
NH – 89 300 बीकानेर, नागौर, अजमेर 
NH – 90 100 झालावाड, बारां 
NH – 112 343 बाड़मेर,जोधपुर 
NH – 113 200 प्रतापगढ़, बाँसवाड़, चित्तौरगढ़ 
NH – 114 180 जोधपुर, जैसलमेर 
NH – 116 80 सवाई मधोपुर, टोंक 
NH – 116A 266 टोंक , बूंदी, जयपुर, भीलवाड़ा, राजसमन्द 
NH – 158 174 नागौर, बूंदी, भीलवाड़ा, जयपुर 

आप ये भी पड़ सकते है  

बिहार : जनगणना 2011 (Bihar : Census 2011) – Click Here

बिहार में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज व उनके प्राप्ति स्थल- Click Here

बिहार की प्रमुख नदियाँ (Major Rivers of Bihar) हिंदी में- Click Here

बिहार का इतिहास : प्राचीन काल हिंदी मेंClick Here

बिहार में स्थित वन्य जीव अभ्यारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान हिंदी मेंClick Here

 ये भी पड़ सकते है

Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here

  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here

  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here

SarkariJobGuide

कैसी लगी आपको राजस्थान से होकर गुजरने वाले प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग नयी पेशकश हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!