09 to 20 February Current Affairs 2019

09 to 20 February Current Affairs 2019– Hello Friend’s कैसे हो आप सभी आज की इस पोस्ट में आपके लिए है 09 से 20 फरवरी का करेंट अफेयर्स, 09 to 20 February Current Affairs 2019 इस पोस्ट 09 से 20 फरवरी की परीक्षापयोगी करेंट अफेयर्स को शामिल किया गया है|इस करेंट अफेयर्स को हमने एक लाइन के प्रश्नों के रूप में बनाया है, जिससे ये आपको जल्दी और आसानी से याद हो जाये|

09 to 20 February Current Affairs 2019

पाकिस्तान ने दो दिवसीय यात्रा पर आए जिस देश के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से नवाज़ा है

सऊदी अरब

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने वित्त वर्ष 2019-20 में जिस देश से रोज़ाना 60,000 बैरल कच्चा तेल खरीदने के लिए 10,715 करोड़ रुपये के वार्षिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है

अमेरिका

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने केंद्र सरकार को जितने हजार करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है

28,000 करोड़ रुपये

वह देश जो 18 फरवरी 2019 को अंतर्राष्ट्री य सौर गठबंधन (आईएसए) के लिए रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 72वां देश बन गया

अर्जेंटीना

भारत और जिस देश ने हाल ही में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए संयुक्त‍ कार्यसमूह गठित करने पर सहमत हुए हैं

मोरक्को

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति का नाम जिनके साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किये 

मौरेसियो मैक्री

वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजल से बिजली में परिवर्तित पहले इंजन को झंडी दिखाकर रवाना किया

वाराणसी

उत्तराखंड सरकार के बजट में महिला उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि योजना को दिए गये हैं

चार करोड़ रुपये

ये भी पढ़ सकते है-

ईरान द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई स्वदेश निर्मित पनडुब्बी

फतेह

भारत का वह राज्य जहां हाल ही में ईको सर्किट पथानाम्थिथा –गावी-वागामोन-थेक्कडी का उद्घाटन किया गया

केरल

हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने विश्व रोज़गार तथा तथा सामाजिक परिदृश्य ट्रेंड 2019 रिपोर्ट जारी की?

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन

किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने ब्रह्माण्ड की उत्पति की खोजबीन के लिए SPHEREx मिशन लांच किया?

नासा

SPHEREx –  “Spectro-Photometer for the History of Universe, Epoch of Reionization and Ices Explorer”

40वां अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक मरुस्थल उत्सव 2019 राजस्थान के किस जिले में शुरू हुआ?

जैसलमेर

किस टीम ने ईरानी कप 2019 का खिताब जीता?

विदर्भ

मल्लखम्ब विश्व चैंपियनशिप 2019 में किस देश ने टीम इवेंट जीता?

भारत

किस खिलाड़ी को हाल ही में फुटबॉल रत्न से सम्मानित किया गया?

सुनील छेत्री

किस राज्य ने संस्कृत को दूसरी आधिकारिक भाषा बनाने के लिए बिल पारित किया?

हिमाचल प्रदेश

संयुक्त राष्ट्र ने किस भारतीय अधिकारी को DMSPC में कंट्रोलर व ASG नियुक्त किया?

चंद्रमौली रामनाथन

DMSPC की शुरुआत 1 जनवरी, 2019 को हुई थी। यह प्रबंधन के सभी क्षेत्रों में स्पष्ट व एकीकृत नेतृत्व प्रदान करता है।

किस आईटी कंपनी ने InfyTQ  नामक एप्प लांच की?

इनफ़ोसिस

भारत द्वारा पाकिस्तान से ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा वापस लेने के बाद अब वहां से आयातित सभी वस्तुओं पर जितने प्रतिशत की दर से बेसिक सीमा शुल्क लगेगा

200 प्रतिशत

सुप्रीम कोर्ट ने जिस राज्य में स्थित स्टरलाइट प्लांट को दोबारा खोलने के राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश को रद्द कर दिया है

तमिलनाडु

आंध्र प्रदेश सरकार ने ‘अन्नदाता सुखीभव:’ योजना 2019-20 की घोषणा की है जिसके तहत 5 एकड़ से कम ज़मीन वाले प्रत्येक किसान को जितने  रुपये दिए जाएंगे

9,000 रुपये

वह देश जिसमें इस हफ्ते हुए नए कानून संशोधन के तहत यहां के स्कूलों को अपने फॉर्म में ‘मां’ और ‘पिता’ के स्थान पर ‘पेरेंट 1’ और ‘पेरेंट 2’ लिखना होगा

फ्रांस

वेस्टइंडीज के जिस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने 17 फरवरी 2019 को अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है

क्रिस गेल

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

वह विमान जिसमें भारतीय वायुसेना के लिये पहली बार पश्चिमी वायु कमान के ऑटर्स स्क्वाड्रन ने महिला चालक दल के साथ पैरेलल टैक्सी ट्रैक ऑपरेशन शुरू किया

डॉर्नियर-228

भारत का वह शहर जिसने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने चमड़ा न खरीदने का फैसला लिया है

आगरा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा आपातकाल घोषित किये जाने का कारण है

मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार निर्माण

हाल ही में किसने बाल विवाह-2019 फैक्टशीट’ नाम की एक रिपोर्ट जारी की है?

यूनिसेफ

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र बाल निधि (UNICEF) ने बाल विवाह-2019 फैक्टशीट’ नाम की एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमे कहा है की भारत के कई क्षेत्रों में अब भी बाल विवाह हो रहा है. और बिहार, बंगाल और राजस्थान में यह प्रथा अब भी जारी है

साइना नेहवाल ने हाल ही में कौन सी बार नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता है?

चौथी बार

 हाल ही में भारतीय महिला शटलर साइना नेहवाल ने भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु को 21-18, 21-15 से हराकर चौथी बार नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता है. इससे पहले साइना नेहवाल ने 2018, 2007 और 2006 में यह ख़िताब जीता था.

किसने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के बच्चो की पढ़ाई और नौकरी की पूरी जिम्मेदारी लेने की घोषणा की है?

रिलायंस फाउंडेशन

खेल पत्रिका स्पोर्टस्टार ने किस भारतीय खिलाडी को स्पोर्टमैन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया है?

विराट कोहली

 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को हाल ही में खेल पत्रिका स्पोर्टस्टार ने स्पोर्टमैन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया है. साथ ही गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी इसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

नासा के मुताबिक दुनिया को हरा-भरा करने में भारत और कौन सा देश विश्व में सबसे आगे रहा है?

चीन

ये भी पढ़ सकते है-

किस देश ने हाल ही में किसी भी इमरजेंसी सेवा के लिए डायल 112 आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर शुरु किया है

भारत

अमेरिका की तरह भारत ने भी देश में हाल ही में किसी भी इमरजेंसी सेवा के लिए डायल 112 आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर सेवा शुरु की है. जिसमे पुलिस (100), फायर (101), हेल्थ (108) और महिला हेल्पलाइन नंबर (1090) को आपस में जोड़ दिया जाएगा.

किस देश में सैन्य अभ्यास कोबरा गोल्ड 2019 की शुरुआत हुई है?

थाईलैंड

थाईलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका का वार्षिक कोबरा गोल्ड सैन्य अभ्यास थाईलैंड में शुरु किया गया है. इस सैन्य युद्धाभ्यास को एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सबसे बड़ा सैन्य युद्धाभ्यास माना जाता है।

हाल ही में सूचना व प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के किस सेक्शन को निरस्त किया गया है?

सेक्शन 66A

सर्वोच्च न्यायालय ने सभी राज्य सरकारों अपने पुलिस बलों को सूचना व प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के सेक्शन 66A को निरस्त किये जाने के बारे में सूचना दी है। इस सेक्शन के तहत ऑनलाइन आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने पर लोगों को कारावास की सजा की प्रावधान था।

भारतीय मूल के किस प्रोफेसर को दक्षिण अफ्रीका के नेल्सन मंडेला स्कूल ऑफ़ पब्लिक गवर्नेंस का निदेशक नियुक्त किया गया?

फैज़ल इस्माइल

न्यूनतम राष्ट्रीय मजदूरी दर निश्चित करने के लिए किसकी अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है?

डॉ. अनूप सतपथी

स्वच्छता एक्सीलेंस अवार्ड किस नगर निगम ने जीता?

रायगढ़ नगर निगम

किस देश के शोधकर्ताओं ने बिना जीपीएस की सहायता से चींटी की तरह चलने वाले रोबोट का निर्माण किया है?

फ्रांस

फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च (CNRS) के शोधकर्ताओं ने ही चींटी की तरह चलने वाले “AntBot” का विकास किया है, यह अपने आसपास के माहौल में खोजबीन कर सकता है और बिना जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) की सहायता से घर तक वापस आ सकता है।

भारतीय वायुसेना की पहली महिला फ्लाइट इंजिनियर कौन बनीं?

फ्लाइट लेफ्टिनेंट हीना जैसवाल

पुरुष एकल वर्ग में 83वीं वरिष्ठ राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 को किसने जीता?

सौरभ वर्मा

अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?

15 फरवरी

भारत के पहले अग्रोमेट पूर्वानुमान केंद्र का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?

कर्नाटक

2016 के लिए टैगोर सांस्कृतिक सद्भावना पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा?

राम वनजी सुतार

केंद्र सरकार ने वर्ष 2014, 2015 तथा 2016 के टैगोर सांस्कृतिक सद्भावना पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की। यह पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 18 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली में प्रवासी भारतीय केंद्र में प्रदान किये जायेंगे।

2014 : राजकुमार सिंहजीत सिंह। वे मणिपुर नृत्य के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, वे एक अध्यापक, परफ़ॉर्मर तथा कोरियोग्राफर हैं।

2015 : छायानाट। यह एक बांग्लादेशी संगठन है, इसकी स्थापना 1961 में की गयी थी। इस संगठन ने बंगाली संस्कृति, संगीत तथा साहित्य में टैगोर के कार्य के प्रचार-प्रसार के लिए उत्कृष्ठ कार्य किया है।

2016 : राम वनजी सुतार : वे एक प्रसिद्ध मूर्तिकार हैं। उन्हें मध्य प्रदेश में गाँधी सागर बांध पर चम्बल स्मारक के निर्माण के लिए जाना जाता है। वे पद्मभूषण तथा पद्म श्री पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं।

भारत ने शिमला में जल आपूर्ति के लिए किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के साथ समझौता किया है?

विश्व बैंक

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

भारत सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार तथा विश्व बैंक ने 40 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, इसका उद्देश्य शिमला में स्वच्छ तथा नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

वन्दे भारत एक्सप्रेस किन दो स्थानों के बीच दौड़ेगी?

नई दिल्ली से वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन्दे भारत हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रेलगाड़ी “ट्रेन 18” का नाम बदलकर “वन्दे भारत एक्सप्रेस” कर दिया गया है।

विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2019 में किस वैश्विक नेता को सतत विकास लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया?

फ्रैंक बैनीमरामा

फिजी के प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमरामा को हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन में सतत विकास लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।

हाल ही में आयुष दवाओं की ऑनलाइन लाइसेंसिंग के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया गया?

ई-औषधि

ये भी पढ़ सकते है-

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?

प्रमोद चन्द्र मोदी

72वें बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स 2019 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब किस फिल्म ने जीता?

रोमा

बाफ्टा (ब्रिटिश अकैडमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न आर्ट्स) अवार्ड के विजेताओं की घोषणा हाल ही में गयी। बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स 2019 के विजेताओं की सूची निम्नलिखित हैं :

सर्वश्रेष्ठ फिल्म : रोमा

आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म : द फेवरेट

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री : ओलिविया कोलमैन (द फेवरेट)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता : रमी मेलेक (बोहेमियन रैपसोडी)

सहयोगी अभिनेत्री : राचेल वेइस्ज़ (द फेवरेट)

सहयोगी अभिनेता : महेर्शाला अली (ग्रीन बुक)

निर्देशक : अलफोंसो कुआरोन (रोमा)

वेशभूषा डिजाईन : द फेवरेट

मेक अप एंड हेयर : द फेवरेट

संगीत : ए स्टार इस बोर्न

एनिमेटेड फिल्म : स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स

ब्रिटिश शोर्ट एनीमेशन फिल्म : रफ़हाउस

सिनेमेटोग्राफी : रोमा

डाक्यूमेंट्री : फ्री सोलो

एडिशन : वाईस

स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स : ब्लैक पैंथर

भारत ने किस नार्डिक देश के साथ सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किये?

स्वीडन

 नार्डिक देशों में डेनमार्क, फ़िनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन शामिल हैं।

राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी पर विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट में न्यूनतम मजदूरी जितना रखने के लिए सुझाव दिया गया है

9750 रुपये

 हाल ही में जिसने पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार संभाला

वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमाड़े

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना 15 फरवरी 2019 से लागू हो गई है. इसके तहत जितने रुपये मासिक पेंशन देने का प्रावधान किया गया है

3,000 रुपये

CREDAI YouthCon-19 का आयोजन किस शहर में किया गया?

नई दिल्ली

विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है?

13 फरवरी

हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रोपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) पर प्रतिबन्ध लगाया?

झारखण्ड

हाल ही में “तोपची” अभ्यास 2019 का आयोजन किस स्थान पर किया गया?

नासिक (महाराष्ट्र)

पहले LAWASIA मानवाधिकार सम्मेलन 2019 का आयोजन किस स्थान पर किया गया?

नई दिल्ली

 इस सम्मेलन की थीम “स्टेट पॉवर, बिज़नेस एंड ह्यूमन राइट्स : कंटेम्पररी चैलेंजज” थी।

भारत ने किस देश के साथ मिलकर समुद्री प्रदूषण को रोकने के लिए पहल शुरू की है?

नॉर्वे

हाल ही में एर्न्स्ट एंड यंग इंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर 2018 किसे चुना गया?

सिद्धार्थ लाल

हाल ही में आयशर मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ सिद्धार्थ लाल को एर्न्स्ट एंड यंग इंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर 2018 के लिए चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार कंपनी के रॉयल एनफील्ड ब्रांड को पुनर्जीवित करने के लिए दिया गया है।

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह 2019 किन तिथियों के दौरान मनाया जा रहा है?

12-18 फरवरी, 2019

12 फरवरी, 2019 को राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद् का 61वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय उत्पादक सप्ताह की थीम “Circular Economy for Productivity & Sustainability” है।

हाल ही में किस राज्य ने उद्यमियों के लिए ऑनलाइन क्लीयरेंस मैकेनिज्म लांच किया?

केरल

गोवा के किस वाद्य यन्त्र को धरोहर वाद्य यन्त्र घोषित किया गया है?

घुमोट

 “अनडोंटेड : सेविंग द आईडिया ऑफ़ इंडिया” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

पी. चिदंबरम

भारत ने पूर्व वित्त मंत्री “अनडोंटेड : सेविंग द आईडिया ऑफ़ इंडिया” नामक पुस्तक के लेखक हैं। इस पुस्तक को हाल ही में पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने जारी किया। इस पुस्तक में मौजूदा सरकार की विभिन्न आधारों पर आलोचना की गयी है।

2022 में 39वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर किसे चुना गया है?

क्लाउडेड लेपर्ड

मेघालय का राज्य पशु क्लाउडेड लेपर्ड 2022 में राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर होगा।

हाल ही में किस शहर में भारत-जर्मनी पर्यावरण फोरम का आयोजन किया गया?

नई दिल्ली

2019 के लिए अशोक चक्र पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?

लांस नायक नजीर अहमद वानी

 “खूनी वैसाखी” कविता के लेखक कौन हैं?

नानक सिंह

“खूनी वैसाखी” कविता जलियांवाला बाग़ हत्याकांड पर आधारित है, इस कविता को पंजाबी लेखक नानक सिंह ने लिखा था। हालांकि ब्रिटिश सरकार ने 1920 में प्रकाशन के बाद इस कविता पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। नानक सिंह को पंजाबी उपन्यास का पिता कहा जाता है। उन्होंने अपने जीवनकाल में 59 पुस्तकें लिखीं। उन्हें 1962 में इसके लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वह शहर, जहां हिमाचल प्रदेश की प्रथम मेगा फूड पार्क को स्थापित किया गया ?

ऊना

वह राज्य, जहां केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित “एशियाई शेर संरक्षण परियोजना”  संचालित की जाएगी ?

गुजरात

ISRO द्वारा प्रक्षेपित GSAT-31 किस प्रकार का उपग्रह है ?

संचार उपग्रह

ये भी पढ़ सकते है-

CHIKKAPADASALAGI बैराज का संबंध किस दक्षिण भारतीय राज्य से है ?

तमिलनाडु

CHIKKAPADASALAGI बैराज बगलकोट, तमिलनाडु में कृष्णा नदी पर बना 430 मीटर लंबा बांध है। इस बांध का निर्माण स्वयं किसानों ने अपने योगदान राशि और श्रमदान द्वारा किया था।

कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत के नए चुनाव आयुक्त नियुक्त किये गये है?

सुशील चंद्रा

किस भारतीय शहर में हाल ही में, दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला प्रोटोन थेरेपी सेंटर आरंभ हुआ है?

चेन्नई

हाल ही में, किसे अफ्रीकी संघ (African Union) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?

अब्देल फतह अल-सीसी

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा जारी डिजिटल सिविलिटी इंडेक्स में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

सातवां

अमेरिका की किस फुटवियर कंपनी ने भारत की फ्यूचर ग्रुप की 49% हिस्सेदारी खरीद ली है?

स्केचर्स

 किस शहर के स्टेपल्स सेंटर में ग्रैमी अवार्ड्स 2019 का आयोजन किया गया है?

लॉस एंजेलिस

MRF चैलेंज खिताब जीतने वाली पहली महिला ड्राईवर कौन बनीं?

जेमी चाडविक

इंग्लैंड की जेमी चाडविक MRF चैलेंज चैंपियनशिप खिताब जीतने वाली पहली महिला ड्राईवर बन गयी हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन तमिलनाडु के चेन्नई में किया गया था। जेमी चाडविक ब्रिटिश जी.टी. चैंपियनशिप को जीतने वाली पहली महिला व सबसे युवा ड्राईवर भी हैं।

किस भारतीय फिल्मकार को एकेडमी ऑफ़ कैनेडियन सिनेमा एंड टेलीविज़न द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया?

दीप मेहता

विश्व सरकार शिखर सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?

दुबई

सातवें वार्षिक विश्व सरकार शिखर सम्मेलन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में किया जा रहा है। विश्व सरकार शिखर सम्मेलन भविष्य की सरकारों को आकार देने के लिए एक फोरम है। इसमें 140 देशों से 4,000 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, इनमे राष्ट्र प्रमुख, मंत्री तथा बिज़नेस लीडर्स शामिल हैं।

विज्ञान में महिलाएं व बालिकाएं अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?

11 फरवरी

हाल ही में किस देश ने “अमन 19” बहुराष्ट्रीय समुद्री युद्ध अभ्यास का आयोजन किस देश ने किया?

पाकिस्तान

 मीडिया इकाईयों के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है?

केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय

हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा होल्लोंग मोड्यूलर गैस प्रसंकरण प्लांट किस राज्य में स्थित है?

असम

स्वच्छ शक्ति-2019 का आयोजन किस शहर में किया गया?

कुरुक्षेत्र

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 12 फरवरी को स्वच्छ शक्ति-2019 के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया।

भारत में राष्ट्रीय यूनानी दिवस कब मनाया जाता है?

11 फरवरी

राष्ट्रीय यूनानी दिवस प्रतिवर्ष 11 फरवरी को मनाया जाता है, इसे यूनानी शोधकर्ता हकीम अजमल खान की जन्म वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जाता है। वे एक यूनानी विशेषज्ञ थे। यूनानी दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में यूनानी औषधि पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन केन्द्रीय यूनानी औषधि अनुसन्धान परिषद् द्वारा किया जा रहा है।

 हॉन्ग-कॉन्ग यूनिवर्सिटी के अध्ययन के मुताबिक, रात में जितने घंटे से कम नींद लेने के कारण डीएनए को नुकसान होने के साथ-साथ शरीर में डीएनए रिपेयर की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है

सात घंटे

वह विधानसभा जिसने हाल ही में संशोधन विधेयकों द्वारा पंचायतीराज और स्थानीय निकायों के चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता खत्म कर दी है

राजस्थान

द्वितीय आसियान-भारत युवा शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन किस स्थान पर किया गया?

गुवाहाटी

असम के शहर गुवाहाटी में द्वितीय आसियान-भारत युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में वियतनाम, लाओस, ब्रूनेई, फिलीपींस, मलेशिया, सिंगापुर, कंबोडिया, थाईलैंड, म्यांमार तथा इंडोनेशिया से 100 से अधिक युवा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इसका आयोजन इंडिया फाउंडेशन तथा केन्द्रीय विदेश मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इसकी थीम “कनेक्टिविटी: साझा प्रगति का मार्ग” है।

भूटान में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया?

रुचिरा कम्बोज

विश्व दाल दिवस कब मनाया जाता है?

10 फरवरी

10 फरवरी, 2019 को प्रथम दाल दिवस के रूप में मनाया गया है। दालों के महत्व को रेखांकित करने के लिए वर्ष 2016 को अंतर्राष्ट्रीय दालों का वर्ष घोषित किया गया है। दालें पोषण तथा खाद्य सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 फरवरी को विश्व दाल दिवस के रूप में मनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया।

 “लॉ, जस्टिस एंड जुडिशियल पॉवर – जस्टिस पी.एन. भगवतीज एप्रोच” पुस्तक के लेखक कौन हैं?

मूल चंद शर्मा

हिमालयन बादल वेधशाला की स्थापना उत्तराखंड के किस जिले में की गयी है?

टिहरी

अंतर्राष्ट्रीय तेल व गैस सम्मेलन पेट्रोटेक 2019 का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?

ग्रेटर नॉएडा

किस देश के राष्ट्रपति को अफ्रीकी संघ का अध्यक्ष चुना गया है?

मिस्र

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी को अफ्रीकी संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्हें इथियोपिया में अफ्रीकी संघ के शिखर सम्मेलन में अध्यक्ष चुना गया है। पहले रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष थे।

हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा डिक्कीबंदी स्टेडियम किस राज्य में स्थित है?

मेघालय

मेघालय सरकार ने डिक्कीबंदी स्टेडियम का नाम बदलकर पी.ए. संगमा के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। पी. ए. संगमा पूर्व लोक सभा स्पीकर तथा मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री थे। वे तुरा लोक सभा सीट से कई बार सांसद चुने गये। के. संगमा तथा जेम्स संगमा उनके पुत्र हैं।

वह सरकारी इमारत जहां पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद ऑयल पेंटिंग का अनावरण किया गया

संसद का केन्द्रीय कक्ष

वह स्थान जहां मिथिलाक्षर के संरक्षण हेतु पांडुलिपि केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की गई है

दरभंगा

 

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

कैसी लगी आपको ये 09 to 20 February Current Affairs 2019, 09 से 20 फरवरी का करेंट अफेयर्स हिन्दी की नयी पेशकश हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!