केन्‍द्रीय बजट के बारे में रोचक जानकारियाँ हिंदी में ( For All Competitive Exam)

पोस्ट में हम आपको केन्‍द्रीय बजट के बारे में रोचक जानकारियाँ |  के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और के आपकी तैयारी पूरी हो सके|

केन्‍द्रीय बजट के बारे में रोचक जानकारियाँ

PART A

  1. केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने संसद में केन्‍द्रीय बजट 2021-22 (Union Budget 2021-22) पेश किया, जो इस नये दशक का पहला बजट है और अप्रत्‍याशित कोविड संकट के मद्देनजर एक डिजिटल बजट भी है।
  2. केन्‍द्रीय बजट 2021-22 (Union Budget 2021-22) के प्रस्‍तावों से राष्‍ट्र पहले, किसानों की आय दोगुनी करने, मजबूत अवसंरचना, स्‍वस्‍थ भारत, सुशासन, युवाओं के लिए अवसर, सभी के लिए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण इत्‍यादि का संकल्‍प और मजबूत होगा।
  3. केन्‍द्रीय बजट 2021-22 (Union Budget 2021-22) में त्‍वरित कार्यान्‍वयन के पथ पर बजट 2015-16 के वे 13 वादे भी हैं, जिन्‍हें देश की आजादी के 75वें वर्ष यानी 2022 के अमृत महोत्‍सव के दौरान पूरे किये जाने हैं। ये सभी वादे भी आत्‍मनिर्भरता के इस विजन के अनुरूप हैं।
  4. केन्‍द्रीय बजट 2021-22 के बजट प्रस्‍ताव के 6 स्‍तंभ:
    1- स्‍वास्‍थ्‍य एवं खुशहाली
    2- भौतिक एवं वित्तीय पूंजी, और अवसंरचना
    3- आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास
    4- मानव पूंजी को फिर से ऊर्जावान बनाना
    5- नवाचार और अनुसंधान व विकास
    6- न्‍यूनतम सरकार और अधिकतम शास

1- स्‍वास्‍थ्‍य एवं खुशहाली

  1. केन्‍द्रीय बजट 2021-22 (Union Budget 2021-22) में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बुनियादी ढांचागत सुविधाओं में निवेश में उल्‍लेखनीय वृद्धि की गई है और वर्ष 2020-21 के बजट अनुमान में स्‍वास्‍थ्‍य एवं खुशहाली के लिए बजट परिव्‍यय 2,23,846 करोड़ रुपये का है, जबकि इस साल का बजट अनुमान 94,452 करोड रुपये का है, जो 137 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
  2. केन्‍द्रीय बजट 2021-22  में 6 वर्षों में लगभग 64,180 करोड़ रुपये के परिव्‍यय वाली एक नई केन्‍द्र प्रायोजित स्‍कीम ‘पीएम आत्‍मनिर्भर स्‍वस्‍थ भारत योजना’ का शुभारंभ किया जाएगा। इससे प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक स्‍वास्‍थ्‍य प्रणालियों की क्षमता विकसित होगी, मौजूदा राष्‍ट्रीय संस्‍थान मजबूत होंगे, और नये संस्‍थानों का सृजन होगा, जिससे नई और उभरती बीमारियों की पहचान एवं इलाज करने में आसानी होगी।

संविधान की प्रस्तावना/उद्देशिका हिंदी में ( For All Competitive Exam)

NABARD नाबार्ड क्या है-click here
MB, GB, TB का फुल फॉर्म क्या होता है-click here
MRP का फुल फॉर्म क्या होता है-click here

कैसी लगी आपको ये केन्‍द्रीय बजट के बारे में रोचक जानकारियाँ हिंदी में ( For All Competitive Exam) की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी मेंClick Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी मेंClick Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए– Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में– Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मानClick Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थलClick Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में– Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गClick Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी मेंClick Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!