रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर ( For All Competitive Exam)

पोस्ट में हम आपको रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और के आपकी तैयारी पूरी हो सके|

रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर


  1. एक ही प्रकार का परमाणु किसमें मिलता है – प्राकृत तत्‍व
  2. वायु क्‍या है – मिश्रण
  3. अमोनिया है – रासायनिक यौगिक
  4. हीरा (Diamond) है – तत्‍व
  5. जल एक यौगिक है, क्‍योंकि – इसमें रासायनिक बंधों से जुड़े हुए दो भिन्‍न तत्‍व होते हैं।
  6. दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता है – मिश्रण
  7. ऐसे तत्‍व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं, कहलाते है – उपधातु
  8. विरंजक चूर्ण (Bleaching Powder) है – यौगिक
  9. बारूद होता है – मिश्रण
  10. वह वैज्ञानिक जिसमें ‘परमाणु सिद्धान्‍त’ की खोज की – जॉन डाल्‍टन
  11. परमाणु के नाभिक में कौन से कण होते हैं – प्रोटॉन एवं न्‍यूट्रॉन
  12. एक इलेक्‍ट्रॉन पर कितना आवेश होता है – (-1.6 x 10-19 C)
  13. परमाणु विद्युतत: होते हैं – उदासीन रूप से
  14. इलेक्‍ट्रॉन की खोज की थी – थॉमसन
  15. प्रोटॉन की खोज किसने की – गोल्‍डस्‍टीन
  16. एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्‍ट मूल कण के साथ जुड़ा है – बोस
  17. न्‍यूट्रॉन की खोज की थी – चैडविक ने
  18. किसी परमाणु का रासायनिक व्‍यवहार निर्भर करता है, उसके – न्‍यूक्लियसके गिर्द घूम रहे इलेक्‍ट्रॉन की संख्‍या पर
  19. किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्‍ट्रॉन की कुल ऊर्जा – सदा धनात्‍मक होती है।
  20. परमाणु भार का अन्‍तरर्राष्‍ट्रीय मानक है – C-12
  21. न्‍यूक्लियस की द्रव्‍यमान संख्‍या – सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होती है।
  22. स्‍थायी नाभिक (हल्‍का A<10 के साथ) में – न्‍यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की लगभग समान संख्‍या होती है।
  23. अनिश्चितता के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किया – हाइजेनबर्ग
  24. नाभिक की खेज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की – α-कण
  25. किसी तत्‍व के रासायनिक गुण निर्भर करते हैं – परमाणु संख्‍या पर
  26. मेसॉन के खोजकर्ता हैं – युकावा
  27. रासायनिक तत्‍व के अणु के सन्‍दर्भ में चुम्‍बकीय क्‍वाण्‍टम संख्‍या का सम्‍बन्‍ध है – चक्रण से
  28. किसी तत्‍व के रासायनिक गुण कौन तय करता है – इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या
  29. परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्‍ट्रॉनिक विन्‍यास है – 2, 8, 8, 2
  30. कौन-सा इलेक्‍ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्‍व के लिए है – 2, 8, 8, 2
  31. स्‍पर्ण-पत्र (Gold foil) से किसके प्रकीर्णन का अध्‍ययन करके रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की – α
  32. जब दो इलेक्‍ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं, तो उनमें क्‍या पाया जाता है – विप‍रीत चक्र
  33. किसी तत्‍व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्‍ट्रॉनों की अधिकतम संख्‍या हो सकती है – 8
  34. कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है। इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं – 6
  35. परमाण्विक संख्‍या Z एवं द्रव्‍यमान संख्‍या A के एक परमाणु में इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या है – Z
  36. तत्‍व 92U235 में प्रोटॉनों की संख्‍या है – 92
  37. सोडियम की परमाणु संख्‍या 11 तथा परमाणु द्रव्‍यमान 23 है। इसमें इलेक्‍ट्रॉन, न्‍यूट्रॉन एवं प्रोट्रॉन की संख्‍या क्रमश: होंगी – 11, 12, 11
  38. 92U238 में प्रोट्रॉनों की संख्‍या है – 146
  39. किसी तत्‍व के परमाणु भार से सम्‍बन्धित सर्वाधिक उपयुक्‍त कथन है – द्रव्‍यमान संख्‍या के विपरीत एक तत्‍व का परमाणु भार भिन्‍न हो सकता है।
  40. परमाणु की प्रभावी त्रिज्‍या होती है – 10-10 m
  41. किसी तत्‍व की परमाणु संख्‍या 35 है तथा उसमें 18 इलेक्‍ट्रॉन हैं, तो उसमें प्रोट्रॉनों की संख्‍या होगी – 18
  42. किसी तत्‍व के परमाणु में 2 प्रोट्रॉन, 2 न्‍यूट्रॉन और 2 इलेक्‍ट्रॉन हों, तो उसे तत्‍व की द्रव्‍यमान संख्‍या कितनी होगी – 4
  43. ऋणावेशित परमाणु (ऋणायान) में प्रोट्रॉन की संख्‍या क्‍या है – परमाणु में इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या से कम
  44. नाभिक की खोज के लिए रदरफोर्ड ने जब धातु के पतले पत्र पर एल्‍फा (α) कणों की बौछार की, तो – अधिकांश एल्‍फा कण धातु की पन्‍नी को बिना विक्षेपण के पार करके चले गए।
  45. स्‍पर्ण-पत्र (Gold foil) से किसके प्रकीर्णन का अध्‍ययन करके रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की – α
  46. जब दो इलेक्‍ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं, तो उनमें क्‍या पाया जाता है – विप‍रीत चक्र
  47. किसी तत्‍व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्‍ट्रॉनों की अधिकतम संख्‍या हो सकती है – 8
  48. कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है। इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं – 6
  49. परमाण्विक संख्‍या Z एवं द्रव्‍यमान संख्‍या A के एक परमाणु में इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या है – Z
  50. तत्‍व 92U235 में प्रोटॉनों की संख्‍या है – 92
  51. सोडियम की परमाणु संख्‍या 11 तथा परमाणु द्रव्‍यमान 23 है। इसमें इलेक्‍ट्रॉन, न्‍यूट्रॉन एवं प्रोट्रॉन की संख्‍या क्रमश: होंगी – 11, 12, 11
  52. 92U238 में प्रोट्रॉनों की संख्‍या है – 146
  53. किसी तत्‍व के परमाणु भार से सम्‍बन्धित सर्वाधिक उपयुक्‍त कथन है – द्रव्‍यमान संख्‍या के विपरीत एक तत्‍व का परमाणु भार भिन्‍न हो सकता है।
  54. परमाणु की प्रभावी त्रिज्‍या होती है – 10-10 m
  55. किसी तत्‍व की परमाणु संख्‍या 35 है तथा उसमें 18 इलेक्‍ट्रॉन हैं, तो उसमें प्रोट्रॉनों की संख्‍या होगी – 18
  56. किसी तत्‍व के परमाणु में 2 प्रोट्रॉन, 2 न्‍यूट्रॉन और 2 इलेक्‍ट्रॉन हों, तो उसे तत्‍व की द्रव्‍यमान संख्‍या कितनी होगी – 4
  57. ऋणावेशित परमाणु (ऋणायान) में प्रोट्रॉन की संख्‍या क्‍या है – परमाणु में इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या से कम
  58. नाभिक की खोज के लिए रदरफोर्ड ने जब धातु के पतले पत्र पर एल्‍फा (α) कणों की बौछार की, तो – अधिकांश एल्‍फा कण धातु की पन्‍नी को बिना विक्षेपण के पार करके चले गए।

भौतिक विज्ञान के टॉप प्रश्न – उत्तरclick here

सम्पूर्ण भूगोल के टॉप प्रश्न – उत्तर – click here


कैसी लगी आपको रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर ( For All Competitive Exam) के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!