NABARD नाबार्ड क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में NABARD का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम NABARD नाबार्ड क्या है की यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे !   

इस पोस्ट में हम आपको  ANABARD नाबार्ड क्या है बारे में जानकारी देंगे !अगर आपको इसकी  पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

NABARD नाबार्ड क्या है

इस आर्टिकल में हम आपको नाबार्ड से जुड़ी जानकारी देंगे कि नाबार्ड क्या है, नाबार्ड का फुल फॉर्म क्या होता है (NABARD full form in Hindi), नाबार्ड की स्थापना कब की गई और नाबार्ड के कार्य क्या है (functions of NABARD in Hindi) और इसी तरह की नाबार्ड से जुड़ी और भी जानकारी आपको इस post के द्वारा दी जाएगी.

NABARD क्या है

नाबार्ड एक बैंक है, जो कि किसानों को खेती करने के लिए और लघु उद्योगों को विकसित करने के लिए Loan देता है.

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों के लिए यह बैंक कार्य करता है और ग्रामीण किसानों को खेती करने के लिए और अपने लघु उद्योगों को विकसित करने के लिए अगर किसी प्रकार की चीज की आवश्यकता पड़े तो उस चीज के लिए यह बैंक आपको लोन देता है.

अब हम आपको NABARD का फुल फॉर्म क्या होता है (NABARD full form in Hindi) इसके बारे में जानकारी देते हैं.

नाबार्ड का फुल फॉर्म हिंदी में

national bank for agriculture and rural development” NABARD का फुल फॉर्म है. अगर हम इसे हिंदी में अनुवाद करें तो नाबार्ड का फुल फॉर्म इन हिंदी ” राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक” होता है.

अब आप जान चुके हैं कि NABARD का full form क्या होता है (NABARD full form) तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि नाबार्ड की स्थापना कब की गई थी और नाबार्ड के चेयरमैन यानी कि अध्यक्ष कौन है.

NABARD की स्थापना कब की गई

NABARD बैंक की स्थापना 12 जुलाई 1982 में की गई थी. नाबार्ड बैंक की स्थापना ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक विकास को सुधारने के लिए की गई थी. शिवरामन समिति की मांग की वजह से नाबार्ड बैंक की स्थापना की गई थी.

नाबार्ड के अध्यक्ष

वर्तमान समय में नाबार्ड के अध्यक्ष हर्ष कुमार भनवाला है.

आपको बता दें कि पूरे देश में नाबार्ड के 28 क्षेत्रीय कार्यालय हैं जोकि अलग-अलग राज्यों के राजधानी या बड़े शहरों में स्थित है. और 6 प्रशिक्षण कार्यालय हैं.

नाबार्ड बैंक का मुख्य कार्यालय मुंबई में है. और यह जो 6 प्रशिक्षण कार्यालय हैं वह प्रशिक्षण देने का कार्य करते हैं. देश के विविध राज्यों में जो 28 क्षेत्रीय कार्यालय हैं उनका संचालन मुख्य कार्यालय से किया जाता है जो कि मुंबई में हैं.

तो अब आप को पता चल गया होगा कि नाबार्ड की स्थापना कब की गई थी और वर्तमान में नाबार्ड के अध्यक्ष कौन है तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि नाबार्ड क्या क्या कार्य करता है (functions of NABARD in Hindi) नाबार्ड के कार्य क्या है.

नाबार्ड के कार्य – हिंदी में नाबार्ड के कार्य

जैसे की हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में खासकर के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लोन उपलब्ध करवाए जाते हैं. नाबार्ड किसानों को लोन उपलब्ध कराता है.

किसानों को खेती करने के लिए अपने लघु उद्योगों को बढ़ाने के लिए जरूरी लोन यह बैंक उपलब्ध करवाता है.
पहले क्या होता था कि किसानों को खेती करने के लिए किसी व्यक्ति के पास से उच्च ब्याज दर से लोन लेना पड़ता था पर जब से इस बैंक की स्थापना हुई है तब से किसानों को काफी राहत मिली है. वह बड़े ही आसानी से नाबार्ड बैंक से लोन ले सकते हैं.

इतना ही नहीं नाबार्ड बैंक के जो प्रशिक्षण कार्यालय है वह ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को विकास के लिए प्रशिक्षित भी करते हैं.

नाबार्ड बैंक में अक्सर vacancy निकलती रहती है अगर आप ही competitive exams की तैयारी करके सरकारी नौकरी हासिल करना चाहता है तो आप नाबार्ड  की वेबसाइट को visit करते रहिएगा.

NABARD official website : https://www.nabard.org

नाबार्ड बैंक की स्थापना के बाद किसानों को काफी मदद मिली है. किसानों को खेती करने के लिए जरूरी चीजों के लिए नाबार्ड बैंक लोन मुहैया करवाता हैं.

OTP का फुल फॉर्म क्या होता है-click here

MB, GB, TB का फुल फॉर्म क्या होता है-click here
MRP का फुल फॉर्म क्या होता है-click here

कैसी लगी आपको ये NABARD नाबार्ड क्या है हिंदी में पूरी जानकारी हिंदी में की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी मेंClick Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी मेंClick Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए– Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में– Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मानClick Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थलClick Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में– Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गClick Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी मेंClick Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!