CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न PART-4

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में CCC का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न की यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे !   

इस पोस्ट में हम आपको  CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न  बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की CCC प्रश्न  आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

1. राइटर में प्रिंट प्रीव्यू के लिए शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Ctrl+F2
b) Ctrl + Shift + O
c) Ctrl + shift + P
d) Ctrl + P

Ans: b)

2. Libreoffice Writer में Redo करने की शॉर्टकट कुंजी है?
a) Ctrl + Z
b) Ctrl + Y
c) Ctrl + R
d) Ctrl + Shift + R

Ans: b)

3. Libreoffice writer डबल अंडर-लाइन की शॉर्टकट की है?
a) Ctrl +Shift +D
b) Ctrl + Shift + U
c) Ctrl + U
d) Ctrl + D

Ans: d)
Libreoffice CCC Online Test

4. LibreOffice राइटर में Manage template की शॉर्टकट की क्या होती है?
a) Ctrl + T
b) Ctrl + shift + N
c) Shift + N
d) None

Ans: b)

5. LibreOffice writer ने न्यूनतम Zoom कितना प्रतिशत तक कर सकते हैं?
a) 20
b) 10
c) 5
d) 15

Ans: a)

6. LibreOffice Writer में अधिकतम फोंट साइज कितना हो सकता है?
a) 72
b) 96
c) 70
d) 90

Ans: b)

7. LibreOffice writer में सुपर स्क्रिप्ट की शॉर्टकट की क्या होती है?
a) Ctrl + Shift + P
b) Ctrl + Shift + B
c) Ctrl + Shift + S
d) None

Ans: a)

8. कट कॉपी और पेस्ट जैसे कमांड किस मेनू में पाए जाते हैं?
a) Edit (ccconlinetyari.com)
b) View
c) Insert
d) File

Ans: a)

9. LibreOffice writer फोंट साइज इंक्रीज करने की शॉर्टकट की क्या है?
a) Ctrl + ]
b) Ctrl + }
c) Ctrl + [
d) a & b both

Ans: d)

10. LibreOffice writer में ऑटोटेक्स्ट के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Ctrl + F3
b) Ctrl + F2
c) Ctrl + F4
d) None

Ans: b)

11. LibreOffice writer में Save as करने की शॉर्टकट की क्या होती है?
a) Ctrl + Shift + S
b) Ctrl + S
c) F12
d) None

Ans: a)

12. LibreOffice writer में footnote कहां पर स्थित होता है?
a) पेज के नीचे
b) पेज के ऊपर
c) डॉक्यूमेंट के सबसे नीचे
d) डॉक्यूमेंट के सबसे ऊपर

Ans: a)

13. LibreOffice राइटर में ऑटोमेटिक स्पेलिंग चेक करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
a) Shift + F7
b) Ctrl + F7
c) F7
d) Ctrl + shift + F7

Ans: a)

14. LibreOffice राइटर में Heading 3 के लिए शॉर्टकट कुंजी है?
a) Ctrl + 1
b) Ctrl + 2
c) Ctrl + Shift + 3
d) Ctrl + 3

Ans: d)

15. LibreOffice writer में बाय डिफॉल्ट लाइन स्पेसिंग कितनी होती है?
a) 1
b) 1.5
c) 2
d) 2.5
Ans: a)

16. LibreOffice writer में डबल अंडरलाइन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
a) Ctrl + shift + D
b) Ctrl + D
c) Ctrl + U
d) Ctrl + shift + U

Ans: b)

17. LibreOffice writer में टेबल इंसर्ट करने की शॉर्टकट कुंजी है?
a) Ctrl + F2
b) Ctrl + F12
c) Ctrl + F1
d) Ctrl + F10

Ans: b)

18. LibreOffice writer में बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन जैसे कमांड किस मेनू में पाए जाते हैं?
a) Style
b) Format
c) Edit
d) Insert (ccconlinetyari.com)

Ans: b)

19. LibreOffice writer में पेज ब्रेक करने की शॉर्टकट की क्या है?
a) Ctrl + Enter
b) Shift + Enter
c) Enter
d) Ctrl + shift + Enter
Ans: a)

20. LibreOffice writer में बुलेट लिस्ट जोड़ने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Shift + F12
b) F12
c) Ctrl + F12
d) None
Ans: a)

कैसी लगी आपको ये CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न PART-4 की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी मेंClick Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी मेंClick Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए– Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में– Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मानClick Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थलClick Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में– Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गClick Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी मेंClick Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!