भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-7 ( For All Competitive Exam)


पोस्ट में हम आपको भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-7 जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और के आपकी तैयारी पूरी हो सके|

भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-7


  1. 1927 की बटलर कमेटी का उद्देश्‍य था – भारतीय सरकार तथा देशी राज्‍यों के बीच सम्‍बन्‍धों को सुधारना
  2. ‘करो या मरो'(Do or Die) का नारा किसने दिया – महात्‍मा गांधी
  3. किसने भारतीय राष्‍ट्रीय काँग्रेस के कराची अधिवेशन (1931 ई.) की अध्‍यक्षता की – बल्‍लभ भाई पटेल
  4. भारत में साइमन कमीशन के बहिष्‍कार का मुख्‍य कारण था – सभी सदस्‍य अंग्रेज थे
  5. भारत में द्वैध शासन (Diarchy) प्रारंभ किया गया – मॉण्‍टेग्‍यू-चेम्‍सफोर्ड रिफॉर्म्‍स, 1919 से
  6. किस आन्‍दोलन में सरदार वल्‍लभाई पटेल ने मुख्‍य भूमिका निभाई –बारदोली सत्‍याग्रह
  7. किसने असहयोग आन्‍दोलन के दौरान विदेशीकपड़ोंका जलाया जाना एक निष्‍ठुर बर्बादी बताया था – र‍वीन्‍द्रनाथ टैगोर
  8. भारत छोड़ो प्रस्‍ताव का आलेख बनाया था – महात्‍मा गाँधी ने
  9. भारत के स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के दौरान महात्‍मा गाँधी द्वारा स्‍थापित साबरमती आश्रम किस नगर के बाहर स्थित है – अहमदाबाद
  10. त्रिपुरी संकट की समाप्ति के बाद काँग्रेस का अध्‍यक्ष किसे चुना गया – राजेन्‍द्र प्रसाद
  11. किसने सुझाव दिया था कि स्‍वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्‍ट्रीय काँग्रेस को समाप्‍त कर दिया जाए – महात्‍मा गांधी ने
  12. भारतीय राष्‍ट्रीय काँग्रेस के त्रिपुरी सम्‍मेलन में वर्ष 1939 में सुभाष चन्‍द्र बोस को काँग्रेस का अध्‍यक्ष चुना गया था। यह त्रिपुरी कहाँ है – जबलपुर
  13. महात्‍मा गाँधी दक्षिणअफ्रीका से भारत किस वर्ष में लौटे – 1915
  14. गाँधीजी की मृत्‍यु पर किसने कहा,”हमारे जीवनसे प्रकाश चला गया”–जवाहरलाल नेहरू
  15. ‘‍फीनिक्‍स फार्म’की स्‍थापना किसने की – महात्‍मा गाँधी
  16. ‘इंकलाब’ का नारा किसने दिया – मोहम्‍मद इकबाल
  17. कवि इकबाल जिन्‍होनें ‘सारे जहाँ से अच्‍छा’ लिखा, भारत के किस स्‍थान से सम्‍बन्धित है – पंजाब
  18. मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ मनाया था – 1939 में
  19. 1937 में चुनावों में काँग्रेस द्वारा बहुमत प्राप्‍त प्रान्‍तों की संख्‍या थी – छ:
  20. भारतीय मुसलमानों के पृथक राज्‍य के लिए ‘पाकिस्‍तान’ शब्‍द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया – चौधरी रहमत अली
  21. भारतीय राष्‍ट्रीय काँग्रेस का वर्ष 1929 में लाहौर अधिवेशन जिसमें अंग्रेजों से पूर्ण स्‍वतंत्रता पाने का संकल्‍प अंगीकृत किया गया था, किसकीअध्‍यक्षता में हुआ था – जवाहरलाल नेहरू
  22. 1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेन्‍द्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था – खाद्य एवं कृषि
  23. वर्ष 1939 में काँग्रेस को छोड़ने के पश्‍चात् सुभाष चन्‍द्र बोस ने किस दल की स्‍थापना की– फॉरवर्ड ब्‍लॉक
  24. वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्‍यक्षताकिसने की – जवाहरलाल नहेरू
  25. किसने प्रसिद्ध चिटगांव शस्‍त्रागार धावे को आयोजित किया था – सूर्य सेन
  26. हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी – जालियांवाला बाग हत्‍याकांड के बाद
  27. भारत के विभाजन का बाल्‍कन प्‍लान उपज था – लॉर्डमाउंटबेटन के मस्तिष्‍क का
  28. किस भारतीय राष्‍ट्रवादी नेता ने जर्मनी और ब्रिटेन के बीच युद्ध को ऐसे ईश्‍वर प्रदत्‍त अवसर के रूप में देखा जिसमें भारतीयों को उस स्थिति का अपने हित में लाभ उठाने का मौका मिला – सुभाष चन्‍द्र बोस
  29. किसने कहा था,’मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश सामाज्‍य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी – लाला लाजपत राय
  30. किसके कारण सार्वजनिक रोष की लहर उभरी जिसके फलस्‍वरूप जालियांवाला बाग में ब्रिटिश द्वारा जनसंहार की घटना घटी – द रौलेट एक्‍ट
  31. पुस्‍तक ‘द स्‍टोरी ऑफ द इन्‍टीग्रेशन ऑफ द इंडियन स्‍टेट्स’ किसने लिखी – वी. पी. मेनन
  32. 1932 के पूना समझौते के साथ किसका सीधा सम्‍बन्‍ध था – भारतीय दलित वर्ग
  33. भारतीय स्‍वतंत्रता संघर्ष के दौरान किसने ‘फ्री इण्डियन लीजन’ नामक सेना बनाई – सुभाष चन्‍द्र बोस
  34. वर्ष 1928 में ‘हिन्‍दुस्‍तान सोशलिस्‍ट रिपब्लिक एसोसिएशन’ (एच. एस. आर. ए.) की स्‍थापना कहाँ हुई थी – दिल्‍ली में
  35. जालियांवाला बाग में प्रदर्शन के लिए क्‍यों लोग जमा हुए थे – किचलु और सत्‍यपाल के बंदी बनाये जाने के विरोध में प्रदर्शन के लिए
  36. 1942 के आन्‍दोलन में डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था – बांकीपुर जेल
  37. जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे – सोशलिस्‍ट पार्टी
  38. भारत छोड़ो आन्‍दोलन कब प्रारम्‍भ हुआ – 9 अगस्‍त, 1942
  39. वह व्‍यक्ति जिसने 4 अप्रैल, 1919 को दिल्‍ली की जामा मस्जिद के प्रवचन मंच से हिन्‍दू-मुस्लिम एकता पर भाषण दिया, वे थे – स्‍वामी श्रद्धानंद
  40. रॉलेट एक्‍ट का लक्ष्‍य था – बिना मुकदमा चलाये बंदी बनाना और मुकदमों की सुनवाई संक्षिप्‍त प्रक्रिया
  41. ब्रिटिश सरकार ने महात्‍मा गाँधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्‍होनें असहयोग आन्‍दोलन में वापस कर दिया था, वह थी – कैसर-ए-हिन्‍द
  42. व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्‍याग्रही चुना गया था दूसरा सत्‍याग्रही कौन था – पं. जवाहरलाल नेहरू
  43. भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम के सन्‍दर्भ में काँग्रेस का हरिपुरा अधिवेशन (1938 ई.) एक मील का पत्‍थर था क्‍योंकि – इसमें योजना आयोग की अवधारणा को प्रस्‍तुत किया गया
  44. रॉलेट एक्‍ट पारित किया गया – राष्‍ट्रवादी और क्रान्तिकारी क्रिया कलापों (गतिविधिेयों) में कमी लाने के लिए
  45. सरदार वल्‍ल्‍भ भाई पटेल के नेतृत्‍व में शुरू हुए बारदोली सत्‍याग्रह की मुख्‍य माँग क्‍या थी – नई बढ़ी हुई लगान दर की वापसी
  46. भारत के लिए एक डोमिनियन स्‍टेट्स कॉन्स्टिच्‍यूशन के प्रारूपण (drafting of a Dominion Status Constitution) का प्रथम प्रयास किसकी प्रतिक्रिया में किया गया था – मॉण्‍टेग्‍यू-चेम्‍सफोर्ड सुधार
  47. कौन-सा गोल मेज सम्‍मेलन (Round Table Conference) 1932 ई. में हुआ था – तीसरा
  48. गाँधीजी ने दाण्‍डी समुद्र तट पर नमक कानून का उल्‍लंघन किया था – 12 मार्च, 1930
  49. ‘इण्डिया डिवाइडेड’ पुस्‍तक के लेखक थे – डाँ. राजेन्‍द्र प्रसाद
  50. किसने सभी तीनों गोलमेज सम्‍मेलनों में भाग लिया था – बी.आर. अम्‍बेडकर

भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-5click here

मनोविज्ञान प्रश्न – उत्तरclick here

जीव विज्ञान के टॉप प्रश्न – उत्तर click here

रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर- click here

भौतिक विज्ञान के टॉप प्रश्न – उत्तरclick here

सम्पूर्ण भूगोल के टॉप प्रश्न – उत्तर- click here

कैसी लगी आपको भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-7 ( For All Competitive Exam) के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!