वकील कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में ?

दोस्तों इस पोस्ट मे  हम आपको वकील कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में ?  उपलब्ध करा रहे है !  यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी|तो आइये जानते है विस्तार से

वकील (Vakil) बनना कोई बड़ी बात नहीं है उससे जरुरी है एक बेस्ट और काबिल ऐडवोकेट (advocate) हर साल कई सरे लोग वकालत की पढाई शुरू करते है और उसमे कुछ ही वकील एक बेहतर वकालत कर पाते है तो एक वकील यानि ऐडवोकेट (advocate) कैसे बने ये जानने से पहले आपको ये जानना जरुरी है की आखिर ये एलएलबी क्या है (What is LLB in Hindi) इसे करने से क्या फायदे है इसका फुल फॉर्म (Full Form) क्या है इसे करने के लिए क्या योग्यता चाहिए आइये जान लेते है एलएलबी (lbb) के बारे में.

एलएलबी क्या है आइये जाने ?

LLB का फुल फॉर्म है लेगुम बच्कालौरेउस (Legum Baccalaureus) जो की एक लैटिन (Latin) भाषा का शब्द है चलर ऑफ़ लॉज़ (Bachelor of Laws) भी कहते है ये एक बैचलर डिग्री है जो हम 12वी क्लास पास करने के बाद कर सकते है अगर आपको भारत लॉ (Law) यानि कानून के बारे में ज्यादा जाना है और समझ की सेवा करके अपना करियर बानना चाहते है तो ये एक अच्छा विकल्प है एलएलबी में आपको कानून के बारे में अच्छे से पढाया जाता है ताकि आप किसी निर्दोश को अगर पुलिस पकडती है या उससे जेल होता है तो आप उसके पक्ष में लड़कर उससे बचा सकते है जिन्हें हम वकील भी कहते है हमारे देश के वकीलों को कानून के बारे में सब कुछ पता होता है तो तो अगर कोई क़ानूनी चीज़ के बारे में जानकारी चाहिए तो हम किसी वकील को बुलाते है तो एलएलबी की पढाई करने के बाद आप एक वकील बन जाते है इसके बाद आप चाहे तो कोर्ट में जज (Judge) भी बन सकते है

वकील कैसे बने पूरी जानकारी

LLB कोर्स दो तरह के होते है : एक होता है 5 साल का कोर्स और दूसरा होता है 3 साल का कोर्स अगर आप 12 वी पास करने के बाद सीधा लॉ की पढाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको 5 साल पढना होगा लॉ कॉलेज में लेकिन अगर आप 3 साल वाला कोर्स चुनते है तो इसके लिए आपको ग्रेजुएशन करना होगा तभी आप 3 साल वाला LLB कोर्स चुन सकते है तो अगर आप एक ऐडवोकेट (Advocate) बनना चाहिए यानि एलएलबी करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए आइये जान लेते है ये योग्यता कोनसी है (Educational Qualification For L.L.B Course) एजुकेशन क्वालिफिकेशन फॉर एलएलबी कोर्स.

वकील  बनने के लिए योग्यता क्या होगी

एक ऐडवोकेट के लिए या फिर इसकी पढाई करने के लिए आपके पास कुछ शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए तभी आपको कानून की पढाई कर सकते है आइये जान लेते है एक वकील बन्ने के लिए हमारे पास क्या क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए

आपके पास 12वी पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए अगर आप 12वी के बाद वकालत की पढाई करना चाहते है जो पांच साल के लिए होती है
अगर आप 12वी के बाद लॉ (Law) पढाई करते है तो आपके 12वी में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए
अगर आप 3 साल की वकालत करना चाहते है तो इश्के लिए ग्रेजुएट होना बेहद जरुरी है
अगर आप कॉलेज पढने के बाद लॉ की पढाई करना चाहते है इसके लिए आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 50मार्क्स होने चाहिए
वकील (Advocate) कैसे बने ? How to become an advocate
अब आप आपने जाना लिया है की एलएलबी कोर्स (LLB Course) क्या है इसे करना से क्या होता है और एक क़ानूनी वकील बन्ने के लिए हमारे पास क्या क्या शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए आइये अब हम जान लेते है की कैसे एक वकील(Vakil) बने ? ऐडवोकेट बनने की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप (How to become a lawyer) हाउ तो बेकोमे एन लॉयर.

1. बारहवीं कक्षा पूरी करे

वकालत की पढाई करने के लिए सबसे पहले आपको 12 वी तक स्कूल की पढाई पूरी करनी होगी आप किसी भी सब्जेक्ट को लेकर पढाई कर सकते है चाहे वो आर्ट्स हो कॉमर्स या फिर साइंस सब्जेक्ट हो अगर आप आर्ट्स पढ़ते है तो आपको ज्यादा फायदा होगा क्यों की इस सब्जेक्ट में आपको कुछ हद तक लॉ के बारे में भी बताया जाता है

Related Post :-
2. अब लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे

जैसे ही आप 12 वी की परीक्षा पास करलेते है और इसके बाद आप लॉ यानि वकील बन्ने की पढाई करना चाहते है तो इसके लिए आप एंट्रेंस एग्जाम देना होगा भारत में आल इंडिया लेवल पर सीलेट (CLAT) एग्जाम काफी ज्यादा पोपुलर है जिसका पूरा नाम है कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Common Law Admission Test) इस एग्जाम को देने के बाद आप लॉ कॉलेज में एडमिशन ले सकते है जो की पुरे 5 साल का कोर्स होता है इस एंट्रेंस एग्जाम में एक कॉमन टेस्ट होता है सभी लोगो के लिए जो भी लॉ की पढाई करना चाहते है इसमें आपसे इंग्लिश , लॉजिकल रीजनिंग , लीगल एप्टी , गणित और जनरल अवेयरनेस के बारे में सवाल पूछा जाता है.

CLAT एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के लिए आपके कम से कम 12 वी पास होना चाहिए 50 प्रतिसत अंको के साथ इसके अलावा आपकी उम्र (Age) 20 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए तभी आप इस एग्जाम में बैठ सकते है इस एंट्रेंस एग्जाम के अलावा कुछ और भी कॉलेज है जो आपको अलग से लॉ की पढाई करवाते है ये कॉलेज Symbiosis Law School, National Law University, Delhi and Jindal Global Law School है ये सारे टेस्ट लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (Law School Admission Council) र्गत आते है जिनके एग्जाम देके आप लॉ की पढाई करके लॉयर (Lawyer) बन सकते है

3. लॉ की पढाई के बाद अब इंटर्नशिप करे

जैसा की हम सभी लोग जानते है कुछ भी पढाई करने के बाद हमें उसके ज्ञान के लिए इंटर्नशिप करना बेहद जूरी है सेम इसी तरह लॉ स्कूल से पढाई पूरी करने के बाद आपको इंटर्नशिप करना होगा इस इंटर्नशिप के दोरान आपको कोर्ट कचेरी के बारे में सब कुछ सिखया जाता है की कोर्ट की हियरिंग कैसे होते है कैसे दो वकील वकालत करते है किस पक्ष के लिए तो इसलिए आपको इंटर्नशिप करना जरुरी है

4. अब स्टेट बार काउंसिल के लिए एनरोल करे

इंटर्नशिप करने के बाद अब आपको किसी भी स्टेट बार काउंसिल (State bar council) में जाके अपने आप को एनरोल (Enroll) करना बेहद जरुरी है इसमें एनरोल करने के बाद आपको आल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) को क्लियर करना होता है जो की बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया दुवारा कंडक्ट किया जाता है इसे क्लियर करने के बाद ही आप प्रैक्टिस का सर्टिफिकेट मिलता है इस तरह आपकी एलएलबी कोर्स यानि वकील बन्ने की पढाई पूरी हो जाएगी इस कोर्स के बाद आप अपनी प्रैक्टिस को जरी रख सकते है या फिर अपनी आगे की पढाई यानि की LLM यानि मास्टर इन लॉ कोर्स कर सकते है.

आप ये भी पड़े :-

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये वकील कैसे बने पूरी जानकारी  हिंदी में की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारत के जलप्रपात – Click here
  • महासागरीय जलधाराये हिंदी में – Trick के साथ- Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!