C.A. कैसे बने ? पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों इस पोस्ट मे  हम आपको C.A. कैसे बने ? पूरी जानकारी हिंदी में उपलब्ध करा रहे है !  यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी|तो आइये जानते है विस्तार से…

CA Kaise Bane (सीए कैसे बने) यह एक ऐसा सवाल है जो उन बच्चों के मन में घूमता रहता है जो फाइनेंस के सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहते है | आज के समय में वित्तीय क्षेत्र में कैरियर बनाने को लेकर बच्चों में खासा रुझान बढ़ा है | तेजी से मजबूत होती अर्थव्यवस्था में फाइनेंस सेक्टर में अच्छी ग्रोथ हो रही है और इसका सीधा फायदा इस सेक्टर में काम करने वाले वर्कर को मिल रहा है | बीते कुछ सालों में CA की डिमांड तेजी से बढ़ी है और CA की सैलेरी में भी तेजी से ग्रोथ हुई है | अगर आप भी CA बनना चाहते है तो आप बिलकुल सही सोच रहे है | लेकिन CA बनने के लिए आपको मेहनत और सही लगन के साथ प्रयास करने पड़ते है | और अगर आपने एक बार ठान ली तो यकीन मानिये की आपको CA बनने से कोई नहीं रोक सकता है | CA को लेकर अक्सर बच्चों के मन में CA Kaise Bane, CA कोर्स की फीस क्या होती है , CA बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए, CA के एग्जाम कब कब होते है इस तरह के कई सवाल घूमते रहते है | तो आज की इस पोस्ट में हम आपको आपके सभी सवालों के जवाब देने वाले है साथ ही सीए कोर्स से जुडी हर तरह की जानकारी (ca course Information in hindi ) भी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी |

एक दिन में हजारों कमाएं – Click Here

CA की फुल फॉर्म | 

CA की full form होती है चार्टेड अकाउंटेंट (Charted Accountant) |

CA क्या होता है ?

CA बनने की प्रक्रिया जानने से पहले हमारे लिए यह जानना बेहद जरुरी है की CA कौन होता है और वह क्या क्या काम करता है | CA का काम वित्तीय लेखे जोखे को समझकर उसका प्रबंधन (management) करना होता है | इसके अलावा CA एक वित्तीय सलाहकार की तरह लोगो को व्यापार खाते ( Business Account), कर ( Tax), और फाइनेंस से जुडी सलाह देने का काम करते है |

CA बनकर आप अच्छी सैलेरी वाली जॉब पा सकते है क्युकी हर एक कम्पनी को CA की जरुरत होती है | इसके अलावा CA बनकर आप स्वतंत्र रूप से वित्तीय सलाहकार ( Financial adviser) के तौर पर काम कर सकते है | आज के समय में CA बनना युवाओं के लिए ड्रीम जॉब है | इसलिए बड़ी संख्या में लोग इसके लिए एग्जाम में बैठते है | यह एक कठिन एग्जाम होता है लेकिन अगर आप लक्ष्य बनाकर और कड़ी मेहनत और स्मार्ट स्टडी करते है तो आपके लिए CA पास करना मुश्किल नहीं होगा |

CA कैसे बने | Chartered Accountant बनने की प्रक्रिया

CA बनने के लिए 3 चरण में परीक्षा ( EXAM) होती है | सबसे पहले CA Foundation फिर CA Intermediate और अंत में CA Final Exam | इन तीनों चरणों को पास करने के बाद आप CA बन जाते है | तो आइये जानते है इन तीनों चरणों के बारे में विस्तार (Detail) से |

CA फाउंडेशन कोर्स – चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स का प्रथम चरण

CA फाउंडेशन कोर्स सीए बनने का सबसे पहला चरण है | अगर आप CA बनना चाहते है तो 12th के बाद से ही आपको इसकी तैयारी करनी होती है | पहले यह कोर्स CPT के नाम से था | जो की CA के लिए entrance test था | उस समय इसके लिए 10th के बाद ही रजिस्ट्रेशन करवाना होता था | लेकिन अब इसे बदलकर CA Foundation Course कर दिया गया है | और इसके लिए रजिस्ट्रेशन 12th के बाद किया जाता है |

CA फाउंडेशन कोर्स रजिस्ट्रेशन वैधता ( Registration Validity)

सीए फाउंडेशन के लिए एक बार रजिस्ट्रेस्शन करवाने के बाद यह 3 साल के लिए मान्य रहता है | अगर आप 3 साल में इसे पास नहीं कर पाते है, तो आपको इसके लिए नवीकरण (renew) कफाउंडेशन रवाना होता है |

CA फाउंडेशन कोर्स फीस ( Fees )

CA Foundation Course के लिए 9800 रुपये रखी गयी है | लेकिन यह केवल रजिस्ट्रेशन फीस है | अगर आप किसी इंस्टीट्यूट में कोचिंग लेते है तो उसके लिए अलग फीस लगती है |

CA Foundation Course समय अवधि ( Duration) –

एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको 4 महीने का समय पढाई के लिए मिलता है | इसके बाद आप Foundation एग्जाम फॉर्म भरते हो उसके बाद आपको एडमिट कार्ड मिलता है | यह एडमिट कार्ड लेना जरुरी है इसके बिना आपको परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं होने दिया जायेगा |

CA Foundation Course परीक्षा समय
CA फाउंडेशन कोर्स की हर साल मई और नवम्बर महीने में परीक्षा लगती है |

CA Foundation Exam पेपर|

CA Foundation में 4 पेपर होते है | ये सभी पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है | ये सभी पेपर 100 नंबर के होते है | पास होने के लिए इन सभी पेपर में कम से कम 40% अंक और सभी पेपर में मिलाकर 50% अंक लाना जरुरी होता है |

Paper 1: Principal and Practices of Accounting (100 Marks)

Paper 2 (A): Business Mathematics (60 Marks)

Paper 2(B): Statistics (40 Marks)

Paper 3(A): Mercantile Law (60 Marks)

Paper 3(B): General English (40 Marks)

Paper 4: Business Economics (60 Marks)

Paper 4(B): Business and Commercial Knowledge) 40 Marks

CA इंटरमीडिएट कोर्स – चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स का दूसरा चरण

CA फाउंडेशन को पास कर लेने के बाद आप आपका अलग कदम होता है CA इंटरमीडिएट कोर्स | इसके लिए आप foundation रूट या CA कोर्स में सीधी भर्ती योजना के तहत अपने आप को रजिस्टर कर सकते है |

फाउंडेशन रूट के तहत आप CA Foundation पास करने बाद intermediate के लिए अपने आप को रजिस्टर कर सकते है।

आप ये भी पढ़ सकते है-

Direct entry से  CA कैसे बने  

अगर आपने किसी भी स्ट्रीम से स्नातक ( Graduation ) या Post Graduation किया हो तो आपको CA फाउंडेशन करने की जरुरत नहीं है | लेकिन इसके लिए मिनिमम नंबर लाना जरुरी है| इसके लिए आपको graduation/ post graduation में Commerce Stream में मिनिमम 55% और अन्य स्ट्रीम में 60% अंक लाना जरुरी है |

पेपर

CA इंटरमीडिएट में 8 पेपर होते है | ये सभी पेपर 100 नंबर के होते है | पास होने के लिए इन सभी पेपर में फाउंडेशन की ही तरह कम से कम 40% अंक लाना जरुरी होता है और सभी पेपर में मिलाकर 50% अंक लाना जरुरी होता है |

CA Intermediate Subjects

Group I:

Paper 1: Accounting (100 Marks)

Paper 2: Corporate Laws & Other Laws (100 Marks)
Part I: Company Law (60 Marks)
Part II: Other Laws (40 Marks)

Paper 3: Cost and Management Accounting (100 Marks)
Paper-4: Taxation (100 Marks)
Section A: Income-Tax Law (60 Marks)
Section B: Indirect Taxes (40 Marks)

Group II:

Paper 5: Advanced Accounting (100 Marks)
Paper 6: Auditing and Assurance (100 Marks)
Paper 7: Enterprise Information Systems & Strategic Management (100 Marks)
Section A: Enterprise Information Systems (50 Marks)
Section B: Strategic Management (50 Marks)
Paper 8: Financial Management & Economics for Finance (100 Marks) Section A: Financial Management (60 Marks)
Section B: Economics for Finance (40 Marks)

आप ये भी पड़े :-

रजिस्ट्रेशन वैधता ( Registration Validity)

एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद यह 4 साल के लिए मान्य रहता है |

CA Intermediate फीस ( Fees )

इंटरमीडिएट के लिए 27200 रूपये फीस निर्धारित की गयी है |

CA Foundation Course परीक्षा समय

CA इंटरमीडिएट की परीक्षा हर साल मई और नवम्बर महीने में लगती है |

CA फाइनल कोर्स – चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स का तृतीय चरण

CA इंटरमीडिएट पास कर लेने के बाद आपको 3 साल की सीए आर्टिकलशिप के लिए आवेदन करना होता है | यह एक तरह से आपकी प्रेक्टिकल ट्रेनिंग होती है | यह ट्रेनिंग पूरी करने से 6 महीने पहले आप CA फ़ाइनल के लिए फॉर्म भर सकते है | यह CA बनने का अंतिम और सबसे कठिन एग्जाम होता है | क्युकी इसके पास करने के बाद आप CA बन जाते है इस वजह से इस एग्जाम में आपने कितनी मेहनत से पढाई की है इसकी पूरी परीक्षा ली जाती है | लेकिन एक बार आपने यह एग्जाम पास कर लिए तो आप CA बन जाते है और आपके सुनहरे भविष्य के दरवाजे खुल जाते है |

CA फाइनल कोर्स रजिस्ट्रेशन वैधता ( Registration Validity)

CA फाइनल के लिए एक बार रजिस्ट्रेस्शन करवाने के बाद यह 5 साल के लिए मान्य रहता है | अगर आप 5 साल में इसे पास नहीं कर पाते है तो आपको इसके लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाना होता है |

CA फाइनल कोर्स रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख

इसके लिए आप साल में कभी भी आवेदन कर सकते है |

CA फाइनल कोर्स फीस ( Fees )

CA फाइनल कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए 32300 रूपये फीस निर्धारित की गयी है |

CA फाइनल कोर्स Duration –

एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको 4 महीने का समय पढाई के लिए मिलता है | इसके बाद आप Final एग्जाम फॉर्म भरते हो उसके बाद आपको CA फाइनल का एडमिट कार्ड मिलता है | यह एडमिट कार्ड लेना जरुरी है इसके बिना आपको परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं होने दिया जायेगा |

CA फाइनल पेपर

CA फ़ाइनल एग्जाम में भी इंटरमीडिएट की तरह ही 8 पेपर होते है | और इन पेपर को पास करने के लिए सभी पेपर में कम से कम 40 % और सभी विषयों में मिलकर 50% अंक लाना जरुरी होता है |

Paper – 1 : Financial Reporting

Paper – 2 : Strategic Financial Management

Paper – 3 : Advanced Auditing and Professional Ethics

Paper – 4 : Corporate and Allied Laws

Paper – 5 : Advanced Management Accounting

Paper – 6 : Information Systems Control and Audit

Paper – 7 : Direct Tax Laws

Paper – 8 : Indirect Tax Laws

CA फाइनल एग्जाम पास कर लेने के बाद आपको ICAI में रजिस्टर करवाना होता है | वहां से रजिस्टर होने के बाद आप CA यानि की Charted Accountant बन जाते है | और किसी भी कम्पनी में चार्टेड अकॉउंटेंट के तौर पर काम कर सकते है | यह एक बहुत ही रेपुटेड जॉब है और इस जॉब के लिए आपको अच्छी सैलेरी मिलती है | इसके अलावा आप चाहे तो स्वतंत्र रूप से अपना स्वयं का ऑफिस खोल सकते है | जिसमे लोगो को फाइनेंस और टैक्स से जुडी सलाह दे सकते है |

Q1. फाउंडेशन कोर्स के एग्जाम कब होते है ?
Ans : फाउंडेशन कोर्स के एग्जाम हर साल में दो बार होते है एक मई (May) में और एक नवम्बर (November) में

Q.2 CA के आईपीसीसी(IPCC) और फाइनल एग्जाम कब होते है
Ans: आईपीसीसी(IPCC) और फाइनल एग्जाम भी साल में दो बार होते है एक मई में और एक नवम्बर में

Q.3 क्या आर्ट्स (Arts) के स्टूडेंट सीए कर सकते है
Ans: जी हा कर सकते है कोई भी स्ट्रीम के स्टूडेंट सीए एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है

Q.4 सीए बन्ने के लिए 12th में कितने परसेंट मार्क्स चाहिए
Ans: इस एग्जाम में बेठने के लिए कोई परसेंटेज जरुरी नही है बस 12th पास चाहिए

Q.5 सीए (CA) कितने साल का कोर्स है ?
Ans: सीए टोटल 4.5 इयर का होता है

Related Post:

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये C.A. कैसे बने ? पूरी जानकारी हिंदी में ?  की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारत के जलप्रपात – Click here
  • महासागरीय जलधाराये हिंदी में – Trick के साथ- Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!