Allahabad High Court Group D & C GK Practice Set – 1 | इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप डी & सी प्रैक्टिस सेट

Allahabad High Court Group D & C GK Practice Set: इस पोस्ट में हम आपको Allahabad High Court Group D & C GK Practice Set इसकी पूरी जानकारी देंगे अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

इसमें Top 35 प्रश्नों को Objective रुप में दिया गया है। इन प्रश्नो में Group C History, Geography, Science, Polity एवं Computer के प्रश्नों को शामिल किया गया है। तथा साथ ही इसमें पिछले वर्षो के प्रश्नों को भी शामिल किया गया है।

आप इस Allahabad High Court Group C D की Practice Set को जरूर सॉल्व करें। प्रश्नों के साथ उनके उत्तर भी दे दिया गया है।

Allahabad High Court Exam 2022

Group C व Group D Exam

सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान(G.K)-Practice Set-01

1-निम्न मूल अधिकारों में से कौन-सा एक केवल भारतीय नागरिकों को तो उपलब्ध है, पर भारत में रहने वाले विदेशियों को नहीं-
a) विधि के समक्ष समानता
b) वाक् स्वातन्त्र्य और अभिव्यक्ति स्वातन्त्र्य
c) जीवन और व्यक्तिगत स्वतन्त्रता का अधिकार
d) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार

Ans-b

2-भारतीय संसद बनी है-
a) लोकसभा और राज्यसभा से
b) राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा से
c) लोकसभा, राष्ट्रपति और मन्त्रिपरिषद से
d) लोकसभा, राज्यसभा, राष्ट्रपति और मन्त्रिपरिषद से

Ans – b

3:- निम्न में से कौन संविधान सभा के उद्घाटन सत्र के अध्यक्ष थे-
a) डॉ. बीआर अम्बेडकर
b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
c) जवाहरलाल नेहरू
d) डॉ. सच्चिदानन्द

Ans – d

4- निम्न में से किसे भंग नहीं किया जा सकता, किन्तु समाप्त किया जा सकता है-
a) राज्यसभा
b) लोकसभा
c) राज्य विधानसभा
d) राज्य विधानपरिषद

Ans – d

5- भारत की आकस्मिक निधि स्थापित की गई थी-
a) वर्ष 1950 में
b) वर्ष 1952 में
c) वर्ष 1954 में
d) वर्ष 1962 में

Ans – a

6- भारतीय संविधान के निम्न संशोधनों में से किसने शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया है-
a) 86वाँ
b) 92वाँ
c) 91वाँ
d) 95वाँ

Ans – a

7- भारतीय संविधान के अनुसार, निम्न कम या निलम्बित नहीं किया जा सकता-
a) भाषण का अधिकार
b) देश में आवागमन की स्वतन्त्रता का अधिकार
c) जीवन का अधिकार
d) संगठित होने का अधिकार

Ans – c

8 – औरंगजेब ने जजिया कर किस वर्ष पुन: आरोपित किया-
a) 1660
b) 1679
c) 1710
d) 1757

Ans – b

9-  चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में राजकोष का शीर्ष अधिकारी जाना जाता था-
a) समाहर्ता
b) कारमान्तिक
c) सन्निधाता
d) दौवारिक

Ans- c

10- निम्न में से कौन-सा भारत का प्राचीनतम मन्दिर है-
a) खालियर का तेली मन्दिर
b) साँची का मन्दिर संख्या
c) जयपुर का बैराट
d) तक्षशिला का जदियाल

Ans- c

11-सुभाषचन्द्र बोस ने ‘दिल्ली चलो’ का नारा किस देश से दिया-
a) सिंगापुर
b) जापान
c) म्यांमार
d) जर्मनी

Ans- a

12-प्राचीन भारत में उत्तर-पश्चिमी सीमाओं पर आक्रमण करने वाले प्रथम विदेशी कौन थे-
a) शक
b) यवन
c) ईरानी
d) चीनी

Ans- b

13-किसकी मृत्यु पर महात्मा गाँधी ने कहा, ‘भारतीय सौरमण्डल से एक सितारा डूब गया-
a) बाल गंगाधर तिलक
b) लाला लाजपत राय
c) गोपाल कृष्ण गोखले
d) महादेव गोविन्द रानाडे

Ans- a

14-भूकम्प की उत्पत्ति का स्थान किस नाम से जाना जाता है-
a) अधिकेन्द्र
b) उत्पत्ति बिन्दु
c) भूकम्प बिन्दु
d) नाभि बिन्दु

Ans- a

15-सुनामी निम्न में से किसका परिणाम है-
a) भूकम्प
b) बवण्डर
c) तूफान
d) हिमधाव

Ans- a

16- ओबरा बाँध किस नदी पर बनाया गया है –
a) सोन
b) गोमती
c) कोसी
d) रिहन्द

Ans- d

17- मैकमोहन रेखा मध्य में है –
a) भारत एवं पाकिस्तान के
b) भारत एवं बंग्लादेश के
c) भारत एवं चीन के
d) भारत एवं म्यांमार के

Ans- c

18- निम्न में से कौन-सा क्षेत्र ‘धान का कटोरा’ कहलाता है-
a) गंगा-सिन्धु मैदानी क्षेत्र
b) उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र
c) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा क्षेत्र
d) केरल तथा तमिलनाडु

Ans- c

19- शिव समुद्रम जल प्रपात किस नदी पर स्थित है-
a) चम्बल
b) कृष्णा
c) कावेरी
d) गोदावरी

Ans- c

20- मेलाकाइट खनिज है-
a) लौह (धातु)
b) कैल्सियम का
c) ताँबे का
d) मैग्नीशियम का

Ans- c

21- उस रासायनिक पदार्थ का नाम बताइए जो हड्डियों व दाँतों में पाया जाता है-
a) कैल्सियम सल्फेट
b) कैल्सियम फॉस्फेट
c) कैल्सियम क्लारोइड
d) कैल्सियम बोरेट

Ans- b

22- निम्न में से कौन प्राकृतिक बहुलक (पोलिमर) नहीं है-
a) रेशम (सिल्क)
b) सेलुलोज
c) प्लास्टिक
d) रबड़

Ans- c

23- फ्लोराइड प्रदूषण मुख्यतः प्रभावित करता है-
a) वृक्क को
b) नेत्रों को
c) दाँतों को
d) तन्त्रिका तन्त्र को

Ans- c

24- विकासकारी सफलता के लिए उत्परिवर्तन होना चाहिए –
a) दैहिक RNA में
b) दैहिक DNA में
c) जनन द्रव्य RNA में
d) जनन द्रव्य DNA में

Ans- d

25- 1857 की क्रान्ति पर मार्क्स और ऐन्जिल्स द्वारा लिखित पुस्तक का शीर्षक –
a) द फर्स्ट इण्डियन वॉर ऑफ इण्डिपेण्डेन्स
b) रिवोल्ट ऑफ 1857
c) फर्स्ट वॉर ऑफ इण्डिपेण्डेन्स
d) 1857

Ans – a

26- पोलियो की बीमारी निम्न में से किसके कारण होती है-
a) जीवाणु
b) विषाणु
c) फफूंद
d) परजीवी

Ans- b

27- दही में कौन-से बैक्टीरिया बहुतायत में होते हैं-
a) साल्मोनेला स्पेसि
b) लैक्टोबैसिलस स्पेसि
c) ई. कोलाई
d) ये सभी

Ans- b

28- निम्न में से कौन-सी गैस आगरा के ताजमहल को हानि (क्षति) पहुँचाने के लिए जिम्मेदार मानी गई है-
a) सल्फर डाइऑक्साइड,
b) क्लोरीन
c) फ्लोरीन
d) कार्बन फ्लोराइड

Ans- a

29- एक जलीय पर्यावरण तन्त्र में शैवाल प्रस्फुटन का प्रमुख कारण है-
a) वैश्विक तापीकरण
b) लवणीभवन
c) सुपोषण
d) जैव आवर्धन

Ans- c

30-  निम्न में से वायुमण्डल की कौन-सी सतह (परत) पृथ्वी के निकटतम है-
a) ट्रोपोस्फेयर
b) एक्सोस्फेयर
c) स्ट्रेटोस्फेयर
d) थर्मोस्फेयर

Ans- a

31- ‘इकोलॉजी’ शब्द (नाम) का प्रयोग सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने किया था-
a) चार्ल्स एल्टन
b) आर्थर टांसले
c) अन्र्स्ट हैकेल
d) यूजीन ओडम

Ans- c

32- नियत वातावरण में अधिकतम संख्या में प्राणियों का निर्वहन कहलाता है-
a) वहन क्षमता
b) जैविक क्षमता
c) पर्यावरणीय प्रतिरोध
d) जनसंख्या आकार

Ans- a

33-  सामान्य वर्षा के जल का pH होता है, लगभग-
a) 3.0
b) 5.6
c) 9.3
d) 2.6

Ans- b

34-  सोलर (सौर) सेल की कार्य प्रणाली निम्न में से किस पर आधारित है-
a) लेजर तकनीक
b) टिण्डल प्रभाव
c) तापीय उत्सर्जन
d) इनमें से कोई नहीं

Ans- d

35-  आहार के उस घटक को नामित कीजिए जो उसी रूप में आत्मसात (पाचित) होते हैं-
a) प्रोटीन
b) विटामिन
c) वसा
d) शर्कराएँ

Ans- b

Important Links Area

4.  सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें                                                    Telegram Channel
5.   आधिकारिक वेबसाइट लिंक                                                                                                विजिट करें

कैसी लगी आपको Allahabad High Court Group D & C GK Practice Set की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!