भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-5 ( For All Competitive Exam)

पोस्ट में हम आपको भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान |  के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और के आपकी तैयारी पूरी हो सके|

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान

  1. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का पहले नाम क्या था

    Ans. द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन

  2. बांबे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा सूचकांक यानि सेंसेक्स कब शुरू किया गया

    Ans. 1986-87

  3. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कितने शेयरों के मूल्यों पर आधारित है

    Ans. 30

  4. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना कब की गई

    Ans. 12 अप्रैल, 1988

  5. सेबी को संवैधानिक संस्था का दर्जा कब प्रदान किया गया

    Ans. 1992

  6. भारतीय मुद्रा रुपए के प्रतीक चिन्ह का अनुमोदन सरकार ने कब किया

    Ans. 15 जुलाई, 2010

  7. डाक सामग्री, डाक टिकट, ज्यूडीशियल एवं नॉन-ज्यूडीशियल, स्टांप, भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंके के चेक, बॉण्ड, NSC, किसान विकास पत्र, पोस्टल आर्डर, पासपोर्ट, सुरक्षा दस्तावेज और प्रोमिसरी नोट कहाँ छापे जाते हैं

    Ans. इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस

  8. इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस कहाँ स्थित है

    Ans. नासिक रोड (महाराष्ट्र)

  9. 5, 10, 50, 100, 500 तथा 1,000 रूपए के बैंक नोट कहाँ छापे जाते हैं

    Ans. करेंसी नोट प्रेस नासिक रोड

  10. सिक्यूरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है

    Ans. होशंगाबाद (मध्य प्रदेश)

  11. सरकारी टकसालें किन शहरों में स्थित हैं

    Ans. मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद तथा नोएडा

  12. छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई

    Ans. 1980

  13. जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी योजना को किस सरकार ने समय से पहले ही समाप्त कर दिया

    Ans. कांग्रेस सरकार

  14. कांग्रेस सरकार द्वारा लागू छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई

    Ans. 1980-85

  15. छठी पंचवर्षीय योजना में किस पर विशेष बल दिया गया

    Ans. गरीबी निवारण तथा रोगजार सृजन

  16. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिए ‘मानक व्यक्ति वर्ष’ (Standard Person Year) को अपनाया गया

    Ans. छठी

  17. ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए

    Ans. छठी

  18. किस योजना के दौरान ‘गरीबी रेखा’ को ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2,400 कैलौरी तथा शहरी क्षेत्र में 2,100 कैलोरी के रूप में परिभाषित किया गया

    Ans. छठी

  19. कौन-सी योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी

    Ans. छठी

  20. किस योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी

    Ans. छठी

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-6 –click here

कैसी लगी आपको ये भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-5 ( For All Competitive Exam) की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 
  • भारत के सभी यूनेस्को विश्व विरासत स्थल की सूचि-click here
  • 2021 में बदले हुए नए नामclick here 
  • भारतीय राज्यों की पहली महिला मुख्यमंत्रीclick here
  • विश्व के प्रमुख घास के मैदान-click here
  • NATO क्या है NATO में कितने देश हैं-click here
  • NABARD नाबार्ड क्या है-click here
  • MB, GB, TB का फुल फॉर्म क्या होता है-click here
  • MRP का फुल फॉर्म क्या होता है-click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!