भारत मे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कुल कितने है ?

दोस्तों इस पोस्ट मे  हम आपको भारत मे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कुल कितने है ?   की पूरी जानकारी हिंदी में  उपलब्ध करा रहे है !  यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी|तो आइये जानते है विस्तार से sarkari job guide  पर

हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते हो भारत मे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कुल कितने है ? तो आप सही पोस्ट पर हो क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की भारत मे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कुल कितने है ?

भारतीय क्रिकेट टीम जब भी किसी देश का दौरा करती है और वहां एक सीरीज खेलती है, तो हमने देखा है कि टीम के मैच कुछ ही स्टेडियम में बार-बार होते हैं. चाहें बात करें एशियाई देशों, (श्रीलंका, बांग्लादेश ) की या ओवरसीज देशों की. लेकिन, जब बात आती है भारत की और कोई टीम भारत में मैच खेलती है तो दोनों टीमों का मैच हर बार अलग-अलग स्टेडियम में होता है. दरअसल, भारत में इतने स्टेडियम हैं कि यदि एक बार किसी स्टेडियम को किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने का मौक़ा मिल जाता है तो अगली बार उसको मौक़ा महीनों बाद मिलता है

क्या आपको पता है, भारत में दुनिया के सबसे अधिक क्रिकेट स्टेडियम हैं. भारत में राज्यों की संख्या 29 है जबकि भारत में स्टेडियम की कुल संख्या 50 है. आइये जानते हैं किस राज्य में कितने और कौन से स्टेडियम हैं. हालांकि, भारत के 7 राज्य ऐसे भी हैं जहां कोई भी स्टेडियम नहीं है.

1. महाराष्ट्र- 7 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान-

जिमखाना ग्राउंड (मुंबई), विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन ग्राउंड (नागपुर), महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (पुणे), ब्रेबोर्न स्टेडियम (मुंबई), वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई), नेहरू स्टेडियम (पुणे), विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (नागपुर)

2. गुजरात- 6 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान-

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (राजकोट), सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम (अहमदाबाद), सरदार पटेल स्टेडियम (अहमदाबाद), माधवराव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड (राजकोट), मोती बाग स्टेडियम (बड़ोदरा), आईपीसीएल स्पोर्ट्स कॉन्पलेक्स ग्राउंड (बड़ोदरा)

3. उत्तर प्रदेश- 4 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान-

यूनिवर्सिटी ग्राउंड (लखनऊ), ग्रीन पार्क स्टेडियम (कानपुर), ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स ग्राउंड (ग्रेटर नोएडा), के डी सिंह बाबू स्टेडियम (लखनऊ)

4. आंध्र प्रदेश- 3 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान-

इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम (विशाखापत्तनम), राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम (विशाखापत्तनम), इंदिरा गांधी स्टेडियम (विजयवाड़ा)

5. मध्य प्रदेश- 3 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान –

कप्तान रूप सिंह स्टेडियम (ग्वालियर), नेहरू स्टेडियम (इंदौर), होलकर स्टेडियम (इंदौर)

6. पंजाब- 3 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान-

गांधी स्टेडियम (जालंधर), पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (मोहाली), गांधी स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स ग्राउंड (अमृतसर)

7. केरला- 3 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान-

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (कोच्चि), यूनिवर्सिटी स्टेडियम (तिरुवनंतपुरम), ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (तिरुवनंतपुरम)

8. असम- 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान-

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (गुवाहाटी), नेहरू स्टेडियम (गुवाहाटी)

9. झारखंड- 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान-

कीनन स्टेडियम (जमशेदपुर), जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (रांची)

10. तमिलनाडु- 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान-

जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम (चेन्नई), एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)

11. तेलंगाना- 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान-

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (हैदराबाद), लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम (हैदराबाद)

12. दिल्ली- 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान-

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, फिरोज शाह कोटला ग्राउंड

13. राजस्थान– 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान-

बरकतुल्लाह खान स्टेडियम (जोधपुर), मानसिंह स्टेडियम (जयपुर)

एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान-

14. चंडीगढ़– सेक्टर 16 स्टेडियम (चंडीगढ़)

15. वेस्ट बंगाल – इडेन गार्डेंस (कोलकाता)

16. हिमाचल प्रदेश – हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (धर्मशाला)

17. ओडिशा – बाराबती स्टेडियम (कटक)

18. हरियाणा – नाहर सिंह स्टेडियम (फरीदाबाद)

19. कर्नाटका – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु)

20. बिहार – मोईन-उल-हक़ स्टेडियम (पटना)

21. गोवा – फटोर्डा स्टेडियम (मारगाओ)

22. जम्मू और कश्मीर- शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम श्रीनगर.

अंतर्राष्ट्रीय सभी  क्रिकेट स्टेडियम के नाम ?

• भारतीय क्रिकेट टीम
• अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
• ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
• बांग्लादेश क्रिकेट टीम
• इंग्लैंड क्रिकेट टीम
• आयरलैंड क्रिकेट टीम
• न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
• पाकिस्तान क्रिकेट टीम
• दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
• श्रीलंका क्रिकेट टीम
• वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
• ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम

ये भी पड़े:- 

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये  पोस्ट भारत मे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कुल कितने है ?- हिंदी मेंकी  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!