बेरोजगारी भत्ता 2022 || Delhi Berojgari Bhatta || पूरी जानकारी हिन्दी मे

नमस्कार दोस्तों,

इस पोस्ट में हम आपको बेरोजगारी भत्ता 2022 || के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक के बारे मे पता होना चाहिए आप को , दोस्तों अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे |

बेरोजगारी भत्ता 2022 

क्या आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते है और बेरोजगार है? यदि आपका जवाब हाँ है तो इस लेख को अवश्य पढ़े। क्योंकि दिल्ली सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) देने की घोषणा की है। यदि आप ने स्नातक या पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके है और अभी भी जॉब नहीं पा सके है तो इस योजना का लाभ ले सकते है।

The Delhi Government has introduced Unemployment Allowance Scheme | Berojgari Bhatta Yojana for those who are educated but do not have any job. Eligible aspirants will get the financial assistance every month. The Financial Aid is different for Graduate and Post Graduate students. Berojgari Bhatta Delhi 2022 Scheme Details given below.

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता 2022 पंजीकरण की मुख्य विशेषताएं

योजना का नाम दिल्ली बेरोजगारी भत्ता
योजना शुरू की गई दिल्ली सरकार
लाभार्थी राजधानी के बेरोजगार युवा
उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देना
लाभ स्नातक 5000 रूपये और पोस्ट ग्रेजुएट 7500 रूपये आर्थिक मदद
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट jobs.delhi.gov.in or jobfair.delhi.gov.in

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता 2022 योजना का लाभ और पात्रता

यदि आप भी दिल्ली बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ और पात्रता / योग्यता के बारे में जानकारी खोज रहे है तो निचे दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें:

  • इस योजना के लिए केवल दिल्ली के बेरोजगार युवा ही आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। दिल्ली का स्थाई निवासी ही इसके लिए आवेदन पात्र है।
  • आवेदक किसी जॉब पर नहीं होना चाहिए और उसके पास अन्य कोई आय का साधन ना हो।
  • शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • दिल्ली बेरोजगारी भत्ता 2022 योजना के लिए वहीं आवेदन कर सकते है जो पहले एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज (Employment Exchange) में खुद को रजिस्टर किये हुए है।
  • बेरोजगारी भत्ता दिल्ली योजना के अनुसार स्नातक पास बेरोजगार को 5000 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते के तोर मिलेंगे वहीं पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके बेरोजगार युवकों को दिल्ली सरकार हर माह 7500 रूपये बेरोजगारी भत्ते के तोर पर देगी।
  • इस योजना के लिए वहीं आवेदन कर सकते है जो अपनी ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद किसी कारण से जॉब नहीं पा सके और उनके पास आय का अन्य कोई साधन नहीं है।

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता 2022 आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • ग्रेजुएट /पोस्ट ग्रेजुएट /12 वी/10 वी की मार्कशीट

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता 2022 योजना के लिए कैसे करे आवेदन?

इच्छुक और योग्य आवेदक दिल्ली बेरोजगारी भत्ता 2022 योजना के लिए आवेदन हेतु निचे दी गई जानकारी को पढ़ें और स्टेप्स को फॉलो करें:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर “Job Seeker” का विकल्प चुने और उसके बाद “Job Seekers Registration Form“ खुल जाएगा।
  • अब आपको इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसी की नाम, पता, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, लिंग, धर्म, शैक्षणिक योग्यता, आदि की जानकारी इस Registration Form में भरनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसको सबमिट कर दे और अपना रजिस्ट्रेशन ID और पॉसवर्ड सेव कर ले।
  • अब आपको Edit / Update Profile के विकल्प पर जाना होगा और उसके बाद रजिस्ट्रेशन ID, Mobile No. और पॉसवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें। और अपने आवेदन फॉर्म चेक करने के बाद सबमिट कर दे। इस प्रकार आप अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है।

एक्यू – दिल्ली बेरोजगारी भट्टा 2022 ऑनलाइन पंजीकरण

Question: What is the official website of Berojgari Bhatta Delhi Registration?

Answer: Eligible aspirants can register https://jobs.delhi.gov.in/ to register for Delhi Berojgari Bhatta 2022 Scheme.

प्रश्न: मैं बिहार का रहने वाला हूँ और कई सालो से दिल्ली में रह रहा हूँ। क्या में दिल्ली बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
उत्तर: नहीं, दिल्ली के स्थाई निवासी ही दिल्ली बेरोजगारी भत्ता 2022 के लिए आवेदन कर सकते है।
प्रश्न: दिल्ली बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए कहाँ आवेदन करें?

उत्तर: इस योजना का लाभ लेने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करे, इसका लिंक पहले ही दे दिया गया है।

प्रश्न: मैंने दिल्ली एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में रजिस्टर नहीं किया हुआ है। क्या में बेरोजगारी भत्ता दिल्ली 2022 योजना के लिए आवेदन कर सकता हूँ?

उत्तर: जी नहीं, आपको पहले दिल्ली एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में पंजीकरण कराना होगा, उसके बाद ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

प्रश्न: ग्रेजुएशन किए हुए बेरोजगार युवाओं को कितना बेरोजगारी भत्ता मिलेगा?

उत्तर: दिल्ली सरकार बेरोजगार युवाओं को 5000 रूपये हर माह बेरोजगारी भत्ते के रूप में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी।

Releted post

विधवा पेंशन योजना-click here

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना-click here

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाclick here

MP मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2022-click here 

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्टclick here

हरियाणा टैबलेट योजनाclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

UK उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022-click here

UP किसान कर्ज माफ़ी 2022 || किसान कर्ज राहत List क्लिक करें 

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-4  –click here

कैसी लगी आपको ये बेरोजगारी भत्ता 2022 || Delhi Berojgari Bhatta || पूरी जानकारी हिन्दी मे की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 
  • भारत के सभी यूनेस्को विश्व विरासत स्थल की सूचि-click here
  • 2021 में बदले हुए नए नामclick here 
  • भारतीय राज्यों की पहली महिला मुख्यमंत्रीclick here
  • विश्व के प्रमुख घास के मैदान-click here
  • NATO क्या है NATO में कितने देश हैं-click here
  • NABARD नाबार्ड क्या है-click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!