Railway recruitment प्रतियोगी परीक्षा के लिए Ques – Ans. PDF

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में ,Railway recruitment  का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम , Railway recruitment प्रतियोगी परीक्षा के लिए Ques – Ans.  की यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे !   

इस पोस्ट में हम आपको  Railway recruitment प्रतियोगी परीक्षा के लिए Ques – Ans. के  बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की Ques – Ans.   आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

Railway recruitment प्रतियोगी परीक्षा के लिए Ques – Ans.


1. नई दिल्ली का निर्माण एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर ने कराया था.


2. प्रथम ओलंपिक खेल एथेंस किस देश में आयोजित किए गए.


3. चेर वंश ने भारत के केरल में शासन किया.


4. 1948 ई.के पोखरण का नाम ऑपरेशन शक्ति था.


5. हुमायूं का मकबरा दिल्ली में स्थित है.


6. सम्राट अशोक का संबंध मौर्य वंश से है.


7. केसर की खेती जम्मू कश्मीर की जाती है.


8. उत्तम न्यायालय की स्थापना 1950 में हुई.


9. स्वराज पार्टी की स्थापना चितरंजन दास ने की.


10. यूरोपीय संघ की मुद्रा यूरो है.


11. पेंसिल का आविष्कार एलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने किया था.


12. सूचना का अधिकार वर्ष 2005 से लागू हुआ.


13. चिकित्सा का प्रथम नोबेल पुरस्कार डिप्थीरिया बीमारी के टीके की खोज के लिए दिया गया.


14. मोबाइल फोन का आविष्कार मार्टिन कूपर ने किया.


15. अभी तक 89 तारमंडल खोजे जा चुके हैं.


16. पारा सामान्य तापक्रम पर पाया जाता है.


17. राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को मनाया जाता है.


18. त्वचा की औसत मोटाई 2.3 मिटी.है.


19. विधायी शक्तियां संसद में निहित होती है.


20. किडनी स्टोन का कारण केल्सियम ओक्जेलेट है


21. भोपाल गैस कांड मिथाइल आइसोसायनेट गैस से संबंधित है.


22. मुगल साम्राज्य की आधिकारिक भाषा फारसी है.


23. भारत में सोलर पावर से चलने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है.


24. श्रीलंका की आरंभिक राजधानी अनुराधापुरा है.


25. कोरिया की मुद्रा वान है.


26. नेशनल स्पेस सोसायटी का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है.


27. UNO का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है.


28. ACLL का अर्थ है American Standard Code For Information Interchange .


29. अनमोल इंडियन नामक पुस्तक को नरिद सि. चौधरी ने लिखी थी.


30. एयर कंडीशनर का आविष्कार विलिस कैरियर ने किया था.


31. वेब पेज का लेखन HTML द्वारा किया जाता है.


32. बाई फोकल लेंस का आविष्कार बेजमीन फ्रेंकलिन ने की.


33. समान नागरिक संहिता का उल्लेख अनुच्छेद 40 में मिलता है.


34. भारत की स्वतंत्रता के वक्त हैदराबाद एक बड़ा रजवाड़ा था.


35. रुपया के चीन को अधिकारिक तौर पर 2010 में अपनाया गया.


36. खार्तूम शहर नील नदी के तट पर स्थित है.


37. ग्रहों की कक्षा की आकृति अंडाकार होती है.


38. भारत के समुंदर से नहीं गिरने वाली सबसे लंबी नदी यमुना है.


39. सिक्किम का निर्माण वर्ष 1975 में हुआ.


40. शब्द UHT का विस्तारित रूप है Ultra High Temperature .


41. मंगलयान का प्रक्षेपण श्री हरिकोटा से किया गया था.


42. दादाभाई नौरोजी लंदन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर थे.


43. सबसे चमकीला तारा साइयरस है.


44. टीपू सुल्तान मस्जिद कोलकाता में स्थित है.


45. सुबह की शांति कोरिया देश को कहा जाता है.


46. युगांडा की राजधानी कंपाला है.


47. भारत के दार्शनिक राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन थे.


48. शब्द PCB Printed Circuit Board .


49. भारत के मुख्य न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष होती है.


50. बांग्लादेश का राष्ट्रीय गीत अमर सोनार बांग्ला के लेखक रविंद्र नाथ टैगोर है.


51. बर्लिन की दीवार को वर्ष1989 मैं गिराया गया.


52. बैडमिंटन में पहला ओलंपिक पदक साइना नेहवाल ने जीता.


53. भारत की दूसरी सबसे लंबी नदी गोदावरी है.


54. प्लासी का युद्ध भागीरथी नदी के किनारे हुआ था.


55. आकाशगंगा की निकटतम मंदाकिनी एंड्रोमेडा है.


56. जीभ में पांच प्रकार की स्वाद कलिकाएं मौजूद होती है.


57. कल्पना चावला के अंतरिक्ष शटल का नाम कोलंबिया था.


58. राष्ट्रपति को शपथ भारत के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा दिलाई जाती है.


59. राष्ट्रीय आपातकाल राष्ट्रपति द्वारा आरोपित किया जाता है.


60. यमुना नदी का अन्य नाम कालिंदी है.


जल्दऔर सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

कैसी लगी आपको ये Railway recruitment प्रतियोगी परीक्षा के लिए Ques – Ans. की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here

भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here

भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में–Click Here

विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में-Click Here

उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here

भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here

प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here

विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान-Click Here

भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here

भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here

ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here

राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग-Click Here

राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में-Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!