विधवा पेंशन योजना 2022 || Bihar विधवा Pension Yojana || पूरी जानकारी हिन्दी मे

नमस्कार दोस्तों,

इस पोस्ट में हम आपको विधवा पेंशन योजना 2022 || के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक के बारे मे पता होना चाहिए आप को , दोस्तों अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे |

विधवा पेंशन योजना 2022 

बिहार विधवा पेंशन योजना के लिए अभी करें ऑनलाइन आवेदन और पाए 500 रूपये पर माह। इस लेख के माध्यम से आप Bihar Vidhwa Pension Yojana || Status || List || आवेदन फॉर्म आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है। बिहार राज्य की गरीब विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने “विधवा पेंशन योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत 500 रूपये की हिसाब से धन राशि दी जाती है। यह राशि वार्षिक रूप में दो किस्तों में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। पहली क़िस्त अप्रैल से सितम्बर और दूसरी क़िस्त अक्टूबर से मार्च माह के बीच में प्रदान की जाती है।

बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 की मुख्य विशेषताएं

 

योजना का नाम बिहार विधवा पेंशन योजना
योजना लांच की बिहार सरकार
लाभार्थी बिहार राज्य की गरीब विधवा महिलाएं
वर्ष 2022
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in

विधवा पेंशन योजना बिहार के लिए पात्रता/ योग्यता 

  • आवेदक महिला बिहार राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिला पति, माता-पिता और बेटे के बिना विधवा महिला होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक कुल आय 60 हजार रूपये से नहीं होनी चाहिए।

बिहार विधवा पेंशन योजना लाभ और उद्देश्य

  • इस योजना के अंतर्गत विधवा महिला को 500 रूपये प्रति माह दिए जाएंगे।
  • विधवा महिलाओं की आर्थिक स्थित में सुधार लाना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
  • पेंशन का लाभ लेकर महिलाएं किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
  • पति की मृत्यु पर विधवा महिला अपना जीवन व्यापन अच्छे से कर सकती है।

विधवा पेंशन योजना बिहार के लिए जरुरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

बिहार विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो अभी करें ऑनलाइन आवेदन। ऑनलाइन आवेदन करें के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आवेदक लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाओं (RTPS and Other Services) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन दें >> समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की सेवाएँ >> सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन के विकल्प को चुने।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दें और जरुरी दस्तावेज़ अपलोड कर दें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और एक प्रिंटआउट अवश्य करवा लें।
  • इस प्रकार आप बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

बिहार विधवा पेंशन स्टेटस /  कैसे देखें?

बिहार विधवा पेंशन आवेदन स्थित / application status का पता करने के लिए आपको लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाओं, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर नागरिक अनुभाग>> आवेदन की स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करें।
अब आपको Application Reference Number / OTP / Application Details और कॅप्टचा कोड दर्ज करने के बाद आप अपने आवेदन स्थिति का पता कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – बिहार विधवा पेंशन योजना 2022

प्रश्न: बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसकी पूरी जानकारी पहले ही उपलब्ध करा दी गयी है।

प्रश्न: बिहार विधवा पेंशन स्कीम हेल्पलाइन की जानकारी कहाँ देखें?

उत्तर: Widow Pension scheme हेल्पलाइन Email ID: serviceonline[dot]bihar[at]gov[dot]in

प्रश्न: बिहार विधवा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान कब किया जाएगा?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत 6-6 माह की दो किस्तों के रूप में भुगतान की जाएगी। पहली क़िस्त अप्रैल से सितम्बर तक और दूसरी क़िस्त अक्टूबर से मार्च माह के बीच में जारी की जाएगी।

प्रश्न: Bihar Widow Pension Scheme आवेदन कहाँ करें?

उत्तर: विधवा पेंशन योजना के लिए आप लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाओं, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर सकते है। ऑफलाइन आवेदन के लिए आप अपना आवेदन फॉर्म विकास अधिकारी, पंचायत समिति (गांव आवेदक) एवं शहरी एरिया का आवेदक अपना आवेदन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकते है।

प्रश्न: बिहार विधवा पेंशन योजना में कितनी राशि मिलेगी?

उत्तर: विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 500 रूपये हर माह दिए जाएंगे।

प्रश्न: बिहार विधवा पेंशन योजना लिस्ट / List कैसे देखें?

उत्तर: विधवा पेंशन योजना बिहार लिस्ट / List देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट जाँच करें।

Releted post

विकलांग पेंशन योजना 2022-click here

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना-click here

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाclick here

MP मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2022-click here 

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्टclick here

हरियाणा टैबलेट योजनाclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

UK उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022-click here

UP किसान कर्ज माफ़ी 2022 || किसान कर्ज राहत List क्लिक करें 

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-4  –click here

कैसी लगी आपको ये विधवा पेंशन योजना 2022 || Bihar विधवा Pension Yojana || पूरी जानकारी हिन्दी मे की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 
  • भारत के सभी यूनेस्को विश्व विरासत स्थल की सूचि-click here
  • 2021 में बदले हुए नए नामclick here 
  • भारतीय राज्यों की पहली महिला मुख्यमंत्रीclick here
  • विश्व के प्रमुख घास के मैदान-click here
  • NATO क्या है NATO में कितने देश हैं-click here
  • NABARD नाबार्ड क्या है-click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!