भारतीय अर्थव्यवस्था Most Important Questions and Answer हिंदी में (Part – 2)

भारतीय अर्थव्यवस्था Most Important Questions and Answer हिंदी में (Part – 2):-  आज की हमारी यह पोस्ट Indian Economy Most Important Questions and Answer से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको Indian Economy के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो कि आने बाले सभी One Day Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !

इस पोस्ट में Indian Economy के लगभग सभी Most Important Question and Answer का समावेश किया गया है,  ये सभी Questions पिछ्ली किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जा चुके हैं ! और आंगे आने बाली सभी परीक्षाओं में पूंछे जाने की पूरी पूरी संभावना है तो आपसे निवेदन है कि इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये !

भारतीय अर्थव्यवस्था Most Important Questions and Answer (Part – 1)- Click Here

Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारतीय बैंको की विदेशों में शाखाएं किस देश में सर्वाधिक हैउत्‍तर – यू. के. में
  • प्रश्‍न :- ‘महिला समृद्धि योजना’ कब आरम्‍भ की गईउत्‍तर – 2 अक्‍टूबर, 1993 को
  • प्रश्‍न :- विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) कब अस्तित्‍व में आयाउत्‍तर – 1 जनवरी, 1995 को
  • प्रश्‍न :- मूल संरचनात्‍मक सुविधाओं (Infrastructural Facilities) में शामिल की जाती हैउत्‍तर – ऊर्जा, परिवहन, संचार, बैंकिंग, वित्‍त एवं बीमा, विज्ञान एवं टेक्‍नॉलॉजी, स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा
  • प्रश्‍न :- भारतीय-नियोजन के चार दीर्घकालीन उद्देश्‍य निर्धारित किए गए हैउत्‍तर – संवृद्धि, पूर्ण रोजगार, आय और सम्‍पत्ति की असमानता में कमी तथा समाजवादी समाज की स्‍थापना Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- ‘गरीबी हटाओ’ और ‘न्‍याय के साथ संवृद्धि’ के नारे कब दिए गएउत्‍तर – 1970 के दशक के प्रारम्‍भ में
  • प्रश्‍न :- ‘क्रमश: आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति’ यह उद्देश्‍य किस पंचवर्षीय योजना के मुख्‍य उद्देश्‍यों में से था?उत्‍तर – चौथी पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- ‘न्‍यूनतम आवश्‍यकता’ कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्‍भ किया गया था, जिसके अन्‍तर्गत निर्धनों के लिए शिक्षा स्‍वास्‍थ्‍य, जलापूर्ति, आवास आदि के न्‍यूनतम आवश्‍यक स्‍तर को उपलब्‍ध कराने का प्रयास किया गयाउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- भारत के किस बैंक ने सर्वप्रथम विभिन्‍न शहरों में स्थित अपने कार्यालयों को उपग्रह नेटवर्क से जोड़ा– स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने
  • प्रश्‍न :- मदडि़या (Bear) किसे कहते हैंउत्‍तर – स्‍टॉक एक्‍सचेंज में वह व्‍यक्ति जो स्‍टॉक या शेयरों की कीमतें गिरने की आशा में वस्‍तु को भविष्‍य में देने का वायदा कर बेचता है।
  • प्रश्‍न :- भारत में केन्‍द्रीय बैंक के कार्य किसके द्वारा किए जाते हैंउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
  • प्रश्‍न :- बैंक दर (Bank Rate) से क्‍या अभिप्राय हैउत्‍तर – वह दर जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है।
  • प्रश्‍न :- संविधान के अन्‍तर्गत सार्वजनिक कोष को उगाहने और व्‍यय करने का अधिकार किसे हैउत्‍तर – केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों को
  • प्रश्‍न :- प्रत्‍यक्ष कर (Direct Tax) क्‍या होता हैउत्‍तर – वह कर, जो जिस व्‍यक्ति पर लगाया जाता है वह उसका भुगतान करता है, प्रत्‍यक्ष कर कहलाता है।
  • प्रश्‍न :- ‘हिन्‍दू विकास दर’ की अवधारणा किस प्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री ने दी थीउत्‍तर – प्रो. राजकृष्‍णा ने
  • प्रश्‍न :- इफ्को (IFFCO) क्‍या हैउत्‍तर – भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी संस्‍था
  • प्रश्‍न :- स्‍वतंत्र भारत में मुद्रा का अवमूल्‍यन प्रथम बार किस वर्ष किया गया थाउत्‍तर – 1949 में Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- राजा चेलैया समिति की सिफारिशें किससे सम्‍बन्धित थीउत्‍तर – प्रत्‍यक्ष व परोक्ष कर संरचना से Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के प्रबन्‍ध व नियंत्रण के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का गठन किया गया है, इस बोर्ड में भारत का प्रतिनिधित्‍व कौन करता हैउत्‍तर – वित्‍तमंत्री
  • प्रश्‍न :- किसी व्‍यक्ति की मृत्‍यु के उपरांत उसकी सम्‍पत्ति के हस्‍तांतरण के समय लगाए जाने वाले कर को क्‍या कहते हैंउत्‍तर – एस्‍टेट ड्यूटी (Estate Duty)
  • प्रश्‍न :- कम आय वाले उपभोक्‍ता अपनी आय का अधिकांश भाग भोजन आदि पर व्‍यय करते हैं, लेकिन आय में जैसे-जैसे वृद्धि होती है, कुल आय का कम भाग भोजन पर व्‍यय होता है, यह किसका नियम कहलाता हैउत्‍तर – एंजिल का नियम (Engel’s Law)
  • प्रश्‍न :- ऐसी मुद्रा जिसकी विनियम दर लगातार भुगतान संतुलन घाटे के कारण गिरती रहती है और इस प्रकार की मुद्रा को कोई भी देश अपने विनिमय कोष के भाग के रूप में अपने पास रखना नहीं चाहता, कैसी मुद्रा कहलाती हैउत्‍तर – उदार मुद्रा (Soft Currency)
  • प्रश्‍न :- ऐसी मुद्रा जिसकी विनिमय दर के गिरने की सम्‍भवाना हो या गिर रही हो तथा जिसे कोई भी स्‍वीकार करने से कतराता हो, क्‍या कहलाती हैउत्‍तर – उष्‍ण मुद्रा (Hot Currency)
  • प्रश्‍न :- ऐसे ऋण को क्‍या कहते हैं, जिसे कम ब्‍याज और लम्‍बी अवधि जैसी आसान शर्तों पर प्राप्‍त किया जाता है? उत्‍तर – उदार ऋण (Soft Loan)
  • प्रश्‍न :- किसी वस्‍तु पर लगाया गया कर जो उसकी मात्रा के आधार पर न लगाकर मूल्‍यानुसार लगाया जाता है, क्‍या कहलाता हैउत्‍तर – एड वेलोरम टैक्‍स (Ad Valorem Tax)
  • प्रश्‍न :- स्‍टॉक एक्‍सचेंज में जो व्‍यक्ति शेयरों की कीमत गिरने की आशा कर सौदे कर भविष्‍य में देने का वायदा कर बेचते हैं, क्‍या कहलाता हैउत्‍तर – मंदडि़या (Bears)
  • प्रश्‍न :- स्‍टॉक एक्‍सचेंज में वे व्‍यक्ति जो शेयरों की कीमत बढ़ाना चाहते हैं, क्‍या कहलाते हैंउत्‍तर – तेजडि़या (Bulls)
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बाजार में जिस मुद्रा की आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम होती है, कैसी मुद्रा कहलाती है?उत्‍तर – हार्ड करेंसी (Hard Currency)
  • प्रश्‍न :- मेरिनों, ऊन उत्‍पादन की दृष्टि से, सबसे महत्‍वपूर्ण मानी जाती है, यह किसकी नस्‍ल हैउत्‍तर – भेड़ की
  • प्रश्‍न :- सीडो (SIDO) सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – लघु उद्योगों से
  • प्रश्‍न :- भारत में सबसे महत्‍वपूर्ण लघु उद्योग इकाइयाँ सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – हथकरघा से
  • प्रश्‍न :- बैंक दर (Bank Rate)  क्‍या हैउत्‍तर – जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंको को उधार देता है।
  • प्रश्‍न :- किसी राष्‍ट्र में विकास हो रहा है अथवा नहीं। इस तथ्‍य के अन्‍वेषण का पार‍म्‍परिक अस्‍त्र क्‍या है?उत्‍तर – सकल घरेलू उत्‍पाद (GDP) की संवृद्धि दर
  • प्रश्‍न :- मानव विकास सूचकांक (HDI) प्रतिवर्ष किसके द्वारा तैयार किया जाता हैउत्‍तर – संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा
  • प्रश्‍न :- स्‍वतंत्रता के पश्‍चात् पहले 30 वर्षों में राष्‍ट्रीय आय की संवृद्धि की चक्रवृद्धि दर मात्र 3.4 प्रतिवर्ष रही, प्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री राजकृष्‍ण ने इसे क्‍या नाम दिया थाउत्‍तर – विकास की हिन्‍दू वृद्धि दर
  • प्रश्‍न :- ‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्‍यवस्‍था’ नामक पुस्‍तक किसने लिखीउत्‍तर – सर एम. विश्‍वेश्‍वरैया Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार की बाजार से ऋण प्राप्‍त करने की क्षमता रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित किस अनुपात पर निर्भर करती हैउत्‍तर – वैधानिक तरलता अनुपात (SLR)
  • प्रश्‍न :- सभी व्‍यक्तियों को समय पर उनके लिए आवश्‍यक मूलभूत भोजन उपलब्‍ध होना खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करता है, खाद्य सुरक्षा को परिभाषित करते हुए वह परिभाषा किस संस्‍था ने दी हैउत्‍तर – खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने
  • प्रश्‍न :- किस औद्योगिक नीति प्रस्‍ताव को भारत का आर्थिक संविधान भी कहते हैंउत्‍तर – औद्योगिक नीति, 1956 को
  • प्रश्‍न :- किसी देश का जीवन स्‍तर प्रमुखत: किससे जाना जाना जाता हैंउत्‍तर – प्रति व्‍यक्ति राष्‍ट्रीय आय से
  • प्रश्‍न :- क्राइसिल (CRISIL) किसका संक्षिप्‍त रूप हैउत्‍तर – क्रेडिट रेटिंग इन्‍फॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ इण्डिया लिमि. का
  • प्रश्‍न :- ‘मॉडर्न फूड्स’ नाम के केन्‍द्रीय सरकार के उपक्रम को किसने खरीदा हैउत्‍तर – हिन्‍दुस्‍तान लीवर्स ने
  • प्रश्‍न :- उस स्थिति को क्‍या कहते हैं जब ऋण पर ब्‍याज भुगतान के लिए भी ऋण लेने की स्थिति आ जाएउत्‍तर – ऋण-जाल
  • प्रश्‍न :- भारत में केन्‍द्र सरकार की आय के स्रोतों को संविधान की किस अनुसूची में उल्लिखित किया गया हैउत्‍तर – सातवीं अनुसूची
  • प्रश्‍न :- भारत की संचित निधि से होने वाले व्‍यय और भारित व्‍ययों के लिए संसदीय मंजूरी किस विधेयक के माध्‍यम से प्राप्‍त की जाती हैउत्‍तर – विनियोग विधेयक
  • प्रश्‍न :- 1955 में इम्‍पीरियल बैंक का राष्‍ट्रीकरण कर किस बैंक की स्‍थापना की गईउत्‍तर – स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया
  • प्रश्‍न :- विनिर्मित वस्‍तुओं में सर्वाधिक आय किससे प्राप्‍त होती हैउत्‍तर – रत्‍न एवं आभूषण
  • प्रश्‍न :- यदि कोई राष्‍ट्र मशीनरी संयन्‍त्रों, विनिर्मित वस्‍तुओं एवं प्रौद्योगिकी का निर्यात कर रहा हो, तो वह किस श्रेणी के राष्‍ट्रों में आता हैउत्‍तर – विकसित राष्‍ट्र
  • प्रश्‍न :- उत्‍पादक व उपभोक्‍ता के हितों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने किस प्रणाली को आरम्‍भ कियाउत्‍तर – सार्वजनिक वितरण प्रणाली
  • प्रश्‍न :- ‘अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक’ को किस अन्‍य नाम से अधिक जाना जाता है? उत्‍तर – विश्‍व बैंक (WORLD BANK)
  • प्रश्‍न :- भारत में बचत का अधिकांश भाग किस क्षेत्र से प्राप्‍त होता हैउत्‍तर – घरेलू क्षेत्र
  • प्रश्‍न :- भारतीय वैज्ञानिक माप विज्ञान संस्‍थान कहाँ स्‍थापित किया गया हैउत्‍तर – रांची (झारखण्‍ड) में Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- ग्रामीण विकास के लगभग सभी कार्यक्रमों को नवीं पंचवर्षीय योजना में किस योजना में समाहित कर दिया गया हैउत्‍तर – स्‍वर्ण जयन्‍ती ग्राम स्‍वरोजगार योजना
  • प्रश्‍न :- भारत में विदेशी मुद्रा कोष पर नियुत्रण किसका हैउत्‍तर – रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- बैंक दर किस नीति से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – मौद्रिक नीति से
  • प्रश्‍न :- मालेगाम समिति का गठन किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – प्राथमिक पूँजी व्‍यापार
  • प्रश्‍न :- पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप स्‍वीकार किया गया हैउत्‍तर – केरल
  • प्रश्‍न :- आय असमानताओं में वृद्धि या कमी को किस माध्‍यम द्वारा आकलित किया जा सकता हैउत्‍तर – गिनी गुणांक एवं लारेंज वक्र
  • प्रश्‍न :- कोंकण रेल परियोजना किस वर्ष आरम्‍भ की गई थीउत्‍तर – 1990 में
  • प्रश्‍न :- किसी एक लेखा वर्ष में देश की अर्थव्‍यवस्‍था में उत्‍पादित सभी अन्तिम वस्‍तुओं व सेवाओं का बाजार कीमत पर मूल्‍य क्‍या कहलाता हैउत्‍तर – सकल राष्‍ट्रीय आय
  • प्रश्‍न :- पूँजी निर्माण के तीन चरण कौनसे हैउत्‍तर – बचत का सृजन, बचतों का संघटन, वास्‍तविक निवेश
  • प्रश्‍न :- किसी राष्‍ट्र के आर्थिक स्‍थायित्व को किन सुनिश्चित समष्टि संकेतकों के व्‍यवहार द्वारा जाना जा सकता हैउत्‍तर – राजकोषीय घाटा, भुगतान शेष व मुद्रा स्‍फीति
  • प्रश्‍न :- भारत में ग्रामीण साख सुलभ करने वाले संस्‍थानों की शिखर संस्‍था कौन सी हैउत्‍तर – नाबार्ड Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- भारतीय आयात की सबसे बड़ी मद क्‍या हैउत्‍तर – पेट्रोलियम तेल एवं लुब्रीकेन्‍ट
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार का ‘निरपेक्ष लागत लाभ सिद्धान्‍त’ किसने विकसित किया थाउत्‍तर – एडम स्मिथ ने
  • प्रश्‍न :- समृद्धि की अवस्‍थाएं (Stages of Growth) अवधारणा किससे सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – रोस्‍टोव से
  • प्रश्‍न :- जब चालू कीमतों पर वस्‍तुओं और सेवाओं के लिए कुल माँग इनकी आपूर्ति की तुलना में अधिक हो जाती है, तो कौनसी मुद्रा स्‍फीति प्रकट होती हैउत्‍तर – माँग प्रेरित स्‍फीति
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक के निर्देशों के अन्‍तर्गत संचालित निजी क्षेत्र का पहला बैंक कौन सा हैउत्‍तर – यू टी आई बैंक लिमिटेड 1994
  • प्रश्‍न :- भारतीय रिजर्व बैंक को बैंकों को लाइसेन्‍स प्रदान करने से लेकर उनके समापन तक के अधिकार किस विनियमन अधिनियम द्वारा प्रदान किए गएउत्‍तर – बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 द्वारा
  • प्रश्‍न :- पंचवर्षीय योजनाओं को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्‍च संस्‍था कौनसी हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता विवाद निवारण आयोग का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – दिल्‍ली में
  • प्रश्‍न :- उत्‍तर प्रदेश का निर्यात प्रसंस्‍करण केन्‍द्र कहाँ स्थित हैउत्‍तर – नोएडा में
  • प्रश्‍न :- भारत में जनसंख्‍या वृद्धि के संदर्भ में ‘महान विभाजक वर्ष’ (Year of Great Divide) हैउत्‍तर – 1921 Economics Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न :- भारत में गरीबी के बारे में अपवाह सिद्धान्‍त (Drain Theory) सम्‍बन्धित हैउत्‍तर – वी.के.आर.वी.राव से
  • प्रश्‍न :- भारत की किस पंचवर्षीय योजना में तीव्र औद्योगिकीकरण पर सर्वप्रथम बल दिया गयाउत्‍तर – सातवीं अनुसूची में
  • प्रश्‍न :- ग्रामीण विकास के लगभग सभी कार्यक्रमों को नवी पंचवर्षीय योजना में किस योजना में समाहित कर दिया गया हैउत्‍तर – स्‍वर्ण जयन्‍ती ग्राम स्‍वरोजगार योजना में
  • प्रश्‍न :- चक्रीय बेरोजगारी से क्‍या तात्‍पर्य हैउत्‍तर – व्‍यापार चक्रों के कारण उत्‍पन्‍न हुई बेरोजगारी
  • प्रश्‍न :- भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को सबसे अच्‍छे ढ़ंग से किन शब्‍दों में व्‍य‍क्‍त किया जा सकता हेउत्‍तर – मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार द्वारा ‘प्‍लानिंग कमीशन’ की स्‍थापना किस वर्ष की गईउत्‍तर – 1950 में
  • प्रश्‍न :- ‘निर्धनता के दुष्‍चक्र’ की संकल्‍पना किस अर्थशास्‍त्री के नाम के साथ जुड़ी हैउत्‍तर – रैगनर नर्क्‍स
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आय के प्रदर्शन का सबसे विश्‍वसनीय आधार हैउत्‍तर – साधन लागत पर NNP
  • प्रश्‍न :- अमेरिकी पत्रिका फॉर्च्‍यून ने 40 वर्ष से कम आयु के विश्‍व के 40 सर्वाधिक धनवान व्‍यक्तियों की सूची में भारत के एकमात्र किस व्‍यक्ति को आठवाँ स्‍थान प्रदान किया हैउत्‍तर – आदित्‍य बिडला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला को
  • प्रश्‍न :- अर्थशास्‍त्र का वर्ष 2002 को नोबेल पुरस्‍कार किसे प्रदान किया गया? उत्‍तर – डेनियल काहनमैन व वरनॉल एल. स्मिथ को संयुक्‍त रूप से
  • प्रश्‍न :- निजी क्षेत्र की कौन सी कम्‍पनी ब्रिक्री व शुद्ध लाभ, दोनों ही दृष्टियों से देश की सबसे बड़ी कम्‍पनी हैउत्‍तर – रिलायंस इण्‍डस्‍ट्रीज लिमिटेड
  • प्रश्‍न :- भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में कौनसा क्षेत्र ‘बचत-बाहुल्‍य'(Saving Surplus) क्षेत्र हैउत्‍तर – घरेलू क्षेत्र
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार में Hedging का अर्थ हैउत्‍तर – विदेशी विनिमय जोखिम से बचाव करना। Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारतीय बाजारों में ‘पीटर इंग्‍लैण्‍ड’ ब्रांड नाम से उपलब्‍ध हैंउत्‍तर – कमीजें
  • प्रश्‍न :- भारत में औद्योगिक रूग्‍णता की समस्‍या के समाधान का उत्‍तरदायित्‍व किस संस्‍था को सौंपा गया हैउत्‍तर – औद्योगिक एवं वित्‍तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (BIFR)
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक द्वारा बैंको को बेचे जाने वाले सरकारी बॉण्‍डों व प्रतिभूतियों (पुनर्खरीद समझौते के तहत) पर अदा की जाने वाली ब्‍याज दर को क्‍या कहा जाता हैउत्‍तर – रेपो दर
  • प्रश्‍न :- ‘रिसर्जेन्‍ट इण्डिया बॉण्‍ड योजना’ तथा ‘इण्डिया मिलेनियम डिपॉजिट योजना’ किस बैंक ने प्रारम्‍भ की थीउत्‍तर – स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया (SBI)
  • प्रश्‍न :- निजी क्षेत्र में स्‍थापित किए जाने वाले बैंक के प्रमोटरों का अंशदान किसी भी समय पर बैंक की चुकता पूँजी का न्‍यूनतम कितने प्रतिशत रखा गया हैउत्‍तर – 40 प्रतिशत
  • प्रश्‍न :- महलनोबिस अथवा नेहरू-महलनोबिस कूटनीति (Strategy) पर भारत की किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप आधारित हैउत्‍तर – द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- अदृश्‍य बेरोजगार (Disguised Unemployed) व्‍यक्तियों की सीमान्‍त उत्‍पादकता प्राय: कैसी होती हैउत्‍तर – शून्‍य अथवा ऋणात्‍मक
  • प्रश्‍न :- जब सीमान्‍त आगम शून्‍य होता है तो माँग की लोच कितनी होगीउत्‍तर – ईकाई के बराबर
  • प्रश्‍न :- दास कैपीटल (Das Kapital) के लेखक कौन हैउत्‍तर – कार्ल मार्क्‍स
  • प्रश्‍न :- ‘बड़ा धक्‍का अथवा प्रयास’ सिद्धान्‍त (The Big Push Equilibrium Trap) किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया हैउत्‍तर – रोजेन्‍स्‍टीन रोडान थीसस
  • प्रश्‍न :- सन्‍तुलित वृत्रि के सिद्धान्‍त (The Doctrine of Balanced growth) का समर्थन किया है?उत्‍तर – रोजेन्‍स्‍टीन रोडाल, रेगनर नर्क्‍से तथा आर्थर लुइस ने
  • प्रश्‍न :- भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना का विकास किस रणनीति पर आधारित थाउत्‍तर – महालनोबिस रणनीति पर
  • प्रश्‍न :- सातवी पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के किस क्षेत्र को सर्वोच्‍च वरीयता प्रदान की गई थीउत्‍तर – ऊर्जा क्षेत्र को
  • प्रश्‍न :- पूँजी निर्माण के तीन चरण कौन से हैंउत्‍तर – बचत का सृजन, बचतों का संघटन तथा वास्‍तविक निवेश
  • प्रश्‍न :- ‘अराविका’ एवं ‘रोबुस्‍टा’ किसकी दो प्रमुख स्‍पीशीज हैउत्‍तर – कॉफी की
  • प्रश्‍न :- विभिन्‍न राज्‍य के मध्‍य खाद्य उत्‍पादों के वितरण तथा अन्‍य देशों को खाद्य-उत्‍पाद के निर्यात व्‍यापार से कौन सम्‍बद्ध हैउत्‍तर – नैफेड
  • प्रश्‍न :- रक्षा उद्योग क्षेत्र में निजी क्षेत्र को कितने प्रतिशत तक की भागीदारी को मान्‍यता प्रदान की गई है?उत्‍तर – 100 प्रतिशत
  • प्रश्‍न :- क्राइसिल (CRISIL) का पूरा नाम क्‍या हैउत्‍तर – भारतीय क्रेडिट रेटिंग सूचना सेवा लिमिटेड(Credit Rating Information Service of India Ltd.)
  • प्रश्‍न :- भारत में रोलिंग आयोजन (Rolling Plan) की अवधारणा को किस वर्ष अपनाया गयाउत्‍तर – 1978
  • प्रश्‍न :- प्रतिव्‍यक्ति आय किस प्रकार प्राप्‍त की जाती हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय आय में कुल जनसंख्‍या का भाग देकर
  • प्रश्‍न :- भारत में राष्‍ट्रीय आय का सबसे पहले अनुमान किसने और कब लगाया थाउत्‍तर – दादाभाई नौरोजी ने, 1868 ई. में
  • प्रश्‍न :- भारत में बचत का अनुमान लगाने का कार्य किसके द्वारा किया जाता हैउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  एवं केन्‍द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा
  • प्रश्‍न :- उत्‍पादन में वृद्धि के साथ-साथ उत्‍पादन की तकनीकी और संस्‍थागत व्‍यवस्‍था में परिवर्तन कहलाता हैउत्‍तर – आर्थिक विकास
  • प्रश्‍न :- चतुर्थ योजना में दो मुख्‍य उद्देश्‍य निर्धारित किए गएउत्‍तर – स्थिरता के साथ संवृद्धि और आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति
  • प्रश्‍न :- स्‍टाम्‍प शुल्‍क, दवाओं और सौन्‍दर्य प्रसाधनों पर उत्‍पाद शुल्‍क केन्‍द्र आरोपित करता है, परन्‍तु उसके संग्रहण का अधिकार किसे  हैउत्‍तर – राज्‍य को
  • प्रश्‍न :- किन करों को केन्‍द्र आरोपित करता है और इससे प्राप्‍त राजस्‍व का विभाजन केन्‍द्र व राज्‍य सरकार के मध्‍य वित्‍त आयोग की सिफारिशों के अनुसार होता हैउत्‍तर – आयकर व केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- ग्रामीण क्षेत्रों में कौनसी बेरोजगारी पाई जाती हैउत्‍तर – मौसमी बेरोजगारी
  • प्रश्‍न :- ‘द थ्‍योरी ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ’ पुस्‍तक के लेखक हैउत्‍तर – डब्‍ल्‍यू. ए. लेविस
  • प्रश्‍न :- अर्थव्‍यवस्‍था के विकास के लिए केन्‍द्रीकृत नियोजन सर्वप्रथम अपनाया गया थाउत्‍तर – पूर्व सोवियत संघ में
  • प्रश्‍न :- नास्‍दैक (Nasdaq) क्‍या हैउत्‍तर – अमेरिका का शेयर बाजार
  • प्रश्‍न :- भारत में कौनसी नोट-निर्गमन प्रणाली प्र‍चलित हैउत्‍तर – न्‍यूनतम कोष प्रणाली
  • प्रश्‍न :- पंचवर्षीय योजनाओं को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्‍च संस्‍था हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद
  • प्रश्‍न :- स्‍वतंत्र भारत का प्रथम आम बजट प्रस्‍तुत करने वाले वित्‍तमंत्री कौन थेउत्‍तर – आर.के. षणमुगम शेट्टी Bhartiya Arthvyavastha Important Questions
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कम्‍पनी (NBFC) के पास कम-से-कम कितनी राशि स्‍वयं की (Net Owned Fund) होना आवश्‍यक हैउत्‍तर – 25 लाख रूपये
  • प्रश्‍न :- विघटित यू.टी.आई. के भागों-यू.टी.आई. और यू.टी.आई.-II में से कौन सा भाग ‘सेबी’ के नियमों के तहत एक म्‍यूचुअल फण्‍ड के रूप में कार्यरत हैउत्‍तर – यू.टी.आई.-II
  • प्रश्‍न :- बिड़ला औद्योगिक समूह ने किस विदेशी कम्‍पनी के साथ संयुक्‍त उपक्रम स्‍थापित करके भारत में बीमा कारोबार प्रारम्‍भ किया हैउत्‍तर – सनलाइफ के साथ
  • प्रश्‍न :- एक गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कम्‍पनी से बैंकिंग बैंक के रूप में रूपा‍न्‍तरित होने वाला देश का पहला बैंक कौनसा हैउत्‍तर – कोटक महिन्‍द्रा बैंक
  • प्रश्‍न :- कौनसी वस्‍तु और उसके उत्‍पादों की बिक्री सीमित करने के लिए इसके विज्ञापनों पर प्रतिबन्‍ध लगाने का निर्णय सरकार ने किया है जिससे सम्‍बन्धित अधिनियम के मसौदे को मंत्रिमंडल की मंजूरी प्रदान कर दी हैउत्‍तर – तम्‍बाकू व इसके उत्‍पाद
  • प्रश्‍न :- वी. आर. एस. (VRS) क्‍या हैउत्‍तर – अधिक या अवांछनीय कर्मचारियों की छँटनी के उद्देश्‍य से आकर्षक प्रतिपूर्ति पैकेज के साथ स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना
  • प्रश्‍न :- स्‍कॉर्पियो नाम का बहुउपयोगी वाहन किस प्रमुख ऑटोमोबाइल कम्‍पनी ने बनाया हैउत्‍तर – महेन्‍द्रा
  • प्रश्‍न :- केरल के पर्यटन विभाग का आदर्श वाक्‍य क्‍या हैउत्‍तर – ईश्‍वर का अपना देश (God’s Own Country)
  • प्रश्‍न :- ‘वर्ल्‍ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ किस संस्‍था का एक वार्षिक प्रकाशन है? उत्‍तर – अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक का
  • प्रश्‍न :- उत्‍तरांचल में भारत हैवी इलेक्‍ट्रीकल्‍स कारखाना कहाँ स्थित हैउत्‍तर – हरिद्वार में
  • प्रश्‍न :- देश में आवश्‍यक वस्‍तुओं (चावल एवं गेहूँ) का संकटरोधी भण्‍डार (बफर स्‍टॉक) किस संस्‍था द्वारा बनाया जाता हैउत्‍तर – भारतीय खाद्य निगम (FCI)
  • प्रश्‍न :- ‘कुटीर ज्‍योति कार्यक्रम’ का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – ग्रामीण विद्युतीकरण से
  • प्रश्‍न :- विंग्‍स ऑफ फ्रीडम’ योजना किसने लागू की थी? उत्‍तर – इण्डियन एयर लाइन्‍स ने
  • प्रश्‍न :- विश्‍व में दुग्‍ध उत्‍पादन में किस देश का प्रथम स्‍थान हैउत्‍तर – भारत का
  • प्रश्‍न :- देश में किस शहर की जनसंख्‍या सर्वाधिक हैउत्‍तर – वृहत मुम्‍बई की
  • प्रश्‍न :- C-2 लागत का प्रयोग किस प्रकार के मूल्‍य निर्धारण में किया जाता हैउत्‍तर – न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य निर्धारण में
  • प्रश्‍न :- गेहूँ, चना, सरसों और मक्‍का में से खरीफ की फसल कौनसी हैउत्‍तर – मक्‍का
  • प्रश्‍न :- रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंको को अपनी कुल साख का कितने प्रतिशत कृषि क्षेत्रों को उपलब्‍ध कराना होता हैउत्‍तर – 18%
  • प्रश्‍न :- विश्‍व में स्‍वर्ण की सर्वाधिक खपत किस देश में होती हैउत्‍तर – भारत में
  • प्रश्‍न :- भारत में पहली बार जनगणना कब की गई थीउत्‍तर – सन् 1872 में
  • प्रश्‍न :- माही नदी घाटी योजना से किस राज्‍य को लाभ मिलता हैउत्‍तर – गुजरात को
  • प्रश्‍न :- प्रथम पंचवर्षीय योजना मे किस क्षेत्र को सर्वोच्‍च प्राथमिकता दी गई थीउत्‍तर – कृषि को Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- कोयली परियोजना की स्‍थापना के लिए किस देश से सहयोग मिला हैउत्‍तर – रूस से
  • प्रश्‍न :- किस योजना के दौरान तमिलनाडु में कलपक्‍कम में परमाणु पॉवर प्‍लाण्‍ट की स्‍थापना की गई है?उत्‍तर – चौथी योजना के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न :- सतलज नदी पर निर्मित किस बाँध के पास से राजस्‍थान नहर निकाली गई हैउत्‍तर – हरिके बाँध
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय गंगा प्राधिकरण की स्‍थापना किस वर्ष की गईउत्‍तर – 1985
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार द्वारा नई संशोधित वन नीति की घोषणा कब की गई थीउत्‍तर – 1988 में
  • प्रश्‍न :- दामोदर घाटी निगम द्वारा किन चार बड़े बाँधों का निर्माण कराया थाउत्‍तर – तिलैया, कोनार, मैथान तथा पंचेट
  • प्रश्‍न :- जनसंख्‍या वृद्धि का ज्‍यामि‍तीय सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया हेउत्‍तर – टी. आर. मात्‍थस ने
  • प्रश्‍न :- किस जनसंख्‍या दशक में भारत की जनसंख्‍या में नकारात्‍मक वृद्धि हुई थीउत्‍तर – 1911-21 Bhartiya Arthvyavastha Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारत में अनवरत योजना (Rolling Plan) किस अवधि में अपनाई गई थीउत्‍तर – 1978 से 1983
  • प्रश्‍न :- ‘बैंक वाश प्रभाव’ शब्‍द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया थाउत्‍तर – गुन्‍नार मिर्डल ने
  • प्रश्‍न :- ‘द्वीप विकास प्राधिकरण’ (Island Development Authority) का अध्‍यक्ष कौन होता है?उत्‍तर – प्रधानमंत्री
  • प्रश्‍न :- ‘पॉलिटिक्‍स ऑफ चरखा’ नाम पुस्‍तक किसने लिखी थीउत्‍तर – जे. बी. कृपलानी

आप ये भी पड़ सकते है 

Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here

  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here

भारतीय अर्थव्यवस्था Most Important Questions and Answer (Part – 1)- Click Here

SarkariJobGuide

कैसी लगी आपको भारतीय अर्थव्यवस्था Most Important Questions and Answer हिंदी में (Part – 2)  नयी पेशकश हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

आप ये भी पढ़ सकते है-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

आप ये भी पड़ सकते है –

SSC Constable GD Previous year paper, Model Paper Download in PDF
Indian History Notes  हिंदी PDF में Download करें

  1. UP TET 2019 का परीक्षा पाठ्यक्रम हिंदी में– CLICK HERE
  2. UP TET एग्जाम की तैयारी कैसे करेClick Here
  3. CTET 2019: सिलेबस अथवा एग्ज़ाम पैटर्न– Click Here
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!