भारत आत्मनिर्भर रोजगार योजना क्या है आइये जाने पूरी जानकारी-हिंदी में

नमस्कार दोस्तो ,

इस पोस्ट में हम आपको भारत आत्मनिर्भर रोजगार योजना क्या है आइये जाने पूरी जानकारी के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग एक या दो प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और आपकी तैयारी पूरी हो सके|

भारत आत्मनिर्भर रोजगार योजना क्या है आइये जाने पूरी जानकारी


केंद्र सरकार ने हाल ही में “आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना” लांच की है. इस योजना की शुरुआत कोरोना काल से उबर रहे भारत में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए की गई है. इस योजना के तहत कोरोना काल में नौकरी गंवाने वाले लोगों की मदद की जाएगी. साथ ही कोरोना संक्रमण से उबरने के मौजूदा दौर में नौकरी देने वाले संस्थानों को भी प्रोत्साहन मिलेगा.

इस योजना के तहत सरकार पलायन करने वाले मजदूरों के लिए खास तरह का पोर्टल लेकर आयेगी. इस योजना के तहत देश की जो भी कंपनियां नए लोगों को रोजगार दे रही हैं यानी जो पहले से EPFO में कवर नहीं थें उन्हें इसका फायदा मिलेगा

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लाभ

  1. आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत पहले से ईपीएफओ में जो रजिस्टर नहीं थे और जिनकी सैलरी 15 हजार से कम थी.
  2. 1 अक्टूबर के बाद जिनको दोबारा रोजगार मिल गया और जिनका ईपीएफओ में रजिस्ट्रेशन हुआ हो, उनको इसका लाभ मिलेगा.

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

  1. इस योजना के तहत सरकार ने कोरोना काल से देश को उभारने के लिए लगातार उपाय कर रही है जैसे मई में 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का एलान किया गया.
  2. सरकार के पैकेज के ऐलान से फोकस तरलता बढ़ाने और छोटो कारोबारों को आसान ऋण उपलब्ध कराया जायेगा.
  3. इस पैकेज से टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी और एविएशन सेक्टर को छूट दी गयी
  4. आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत 1 अक्टूबर 2020 को लागू माना जाएगा और यह योजना 30 जून 2021 तक रहेगी.
  5. पहले ही मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 10 क्षेत्रों में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव्स स्कीम (PLI) का एलान किया गया.
  6. 1.45 लाख करोड़ के प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव्स स्कीम पर मुहर लगी जिससे फार्मा, ऑटोमोबाइल एवं ऑटो कंपोनेंट्स, टेलीकॉम और नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स, एडवांस केमिस्ट्री सेल बैटरीज, टेक्सटाइल, फूड प्रोडक्ट्स, सोलर मॉड्यूल्स, व्हाइट गुड्स और स्पेशियालिटी स्टील सेक्टर को फायदा होगा.

कोरोना वायरस महामारी के सेकेंड वेव के प्रभावों के बीच अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कई आर्थिक राहतों की घोषणा की। इसी के तहत केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज 3.0 के तहत आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (Aatmanirbhar Bharat Rozgar Yojana) का विस्तार 31 मार्च 2022 तक कर दिया है।

केंद्र सरकार ने इस योजना को 1 अक्टूबर 2020 को शुरू किया था। इससे पहले आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की अवधि 30 जून 2021 तक थी, जिसे अब 31 मार्च 2022 कर बढ़ाया गया है। इस योजना को विस्तार मिलने से 15 हजार रुपये से कम वेतन वाले कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

इस योजना के तहत केंद्र सरकार 1000 कर्मचारियों की स्ट्रेंथ वाली कंपनियों में PF में कंपनी और कर्मचारी दोनों के हिस्से का भुगतान करेगी। इस योजना के तहत अगर EPFO रजिस्टर्ड संस्था या कंपनी नए कर्मचारियों की भर्ती करती है दो पहले PF के लिए रजिस्टर्ड नहीं थे या जो नौकरी खो चुके हैं, तो सरकार उनके पीएफ का भुगतान करेगी।

इस योजना के तहत 18 जून 2021 तक 79,577 कंपनियों के 21.42  लाख कर्चारियों को 902 करोड़ रुपये का बेनिफिट मिला है। इस योजना का टोटल आउटले 22,810 करोड़ रुपये है और इससे 58.50 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलने का अनुमान है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की समय सीमा बढ़ी

नेशनल फूड सिक्योरिटी के तहत कवर्ड लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKY) के तहत नवंबर 2021 तक 5 किलो मुफ्त अनाज मिलता रहेगा। सरकार इसके लिए कुल 2,27,841 करोड़ खर्च करेगी। बता दें कि सरकार ने इस स्कीम को 26 मार्च 2020 को लॉन्च किया था। इसके बाद इसे पहले मई और अब नवंबर, 2021 तक बढ़ाया गया है।

कैसी लगी आपको भारत आत्मनिर्भर रोजगार योजना क्या है आइये जाने पूरी जानकारी-हिंदी में के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!