छत्तीसगढ़ शक्ति स्वरूपा योजना || Chhatteesagadh Shakti Svaroopa Yojana || पूरी जानकारी हिन्दी मे

नमस्कार दोस्तों,

इस पोस्ट में हम आपको छत्तीसगढ़ शक्ति स्वरूपा योजना || के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक के बारे मे पता होना चाहिए आप को , दोस्तों अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे |

छत्तीसगढ़ शक्ति स्वरूपा योजना

 

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बेसहारा महिलाओं की मदद करने के लिए “Shakti Swarupa Yojana” प्रारम्भ की है। शक्ति स्वरूपा योजना के अंतर्गत प्रस्तावित परियोजना पर बैंक की सहमति मिलने पर परियोजना पर कुल लगत का 15 प्रतिशत या अधिकतम 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी छत्तीसगढ़ सरकार प्रति वर्ष अधिकतम 1 लाख रूपये का अनुदान प्रदान करेगी।

छत्तीसगढ़ शक्ति स्वरूप योजना 2022 की मुख्य विशेषताएं

योजना का नाम छत्तीसगढ़ शक्ति स्वरूपा योजना 2022
लांच की गई छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
लाभार्थी विधवा, तलाक़शुदा और निराश्रित महिलाएं
योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और बेसहारा महिलाओं की आर्थिक मदद करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
वर्ष 2022
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

छत्तीसगढ़ शक्ति स्वरूपा योजना के लिए पात्रता / योग्यता शर्तें

  • आवेदक महिला छत्तीसगढ़ राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए, तभी वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक महिला की उम्र 18 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • गरीबी रेखा से निचे आने वाली महिलाएं और उनके माता-पिता भी गरीबी रेखा से निचे तो वह महिला भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
  • गरीबी रेखा से ऊपर आने वाला महिला परिवार की वार्षिक आय 60 हजार रूपये या इससे कम होनी चाहिए, तभी वह इस योजना का लाभ ले सकती है।

छत्तीसगढ़ शक्ति स्वरूपा योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता, योजना का उद्देश्य और लाभ

स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के उद्देश्य से ऋण सब्सिडी

  • यदि कोई महिला स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहती है तो प्रदेश सरकार बैंक द्वारा प्रस्तावित परियोजना पास करने पर परियोजना का कुल लागत का 15 प्रतिशत अथवा अधिकतम 30,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी ।

शिक्षा/उच्च शिक्षा प्राप्त हेतु आर्थिक सहायता

  • यदि कोई महिला 12वीं कक्षा से ऊपर की शिक्षा प्राप्त करना चाहती है अथवा स्वयं के व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती है और उसका चयन उच्च व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान में हो गया तो इस स्थिति में महिला की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिसकी राशि महिला एवं बाल विकास विभाग में जमा की जाएगी। इस स्थिति में अधिकतम 25000 रूपये की सहायता दी जाएगी। इसका लाभ केवल सरकारी संस्थान में प्रशिक्षण करने दी जाएगी। यदि किसी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए किसी होटल या किराए के घर में रहना पड़ रहा है तो प्रति माह 1000 रूपये की सहायता दी जायगी जोकि जिला अधिकारी के सत्यापन के बाद ही जारी की जाएगी।

व्यवसायिक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता

  • योग्य महिला यदि व्यवसायिक उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती तो उसके लिए भी छत्तीसगढ़ सरकार अनुदान देगी जिसकी अधिकतम सीमा 1 लाख रूपये प्रति वर्ष है। यह अनुदान तभी दिया जाएगा जब महिला व्यवसायिक उच्च शिक्षा प्राप्त करने लिए योग्य / पात्र होगी। इसके इलावा 1000 रूपये प्रति माह अतिरिक्त राशि के तोर पर इसी योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएगी। यह राशि जिला अधिकारी के सत्यापन बाद जारी की जाएगी की – व्यवसायिक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए महिला को किराए के घर या हॉस्टल में रहना पड़ रहा है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Proof)
  • राशन कार्ड
  • पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र (विधवा महिला के लिए)
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र (Income Proof Certificate)
  • मोबाइल नंबर

छत्तीसगढ़ शक्ति स्वरूपा योजना आवेदन फॉर्म 

यदि आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते है तो निचे दी गई आवेदन प्रक्रिया को अवश्य पढ़े:

  • सबसे पहले आपको नजदीकी महिला एवं बाल विकास विभाग के ऑफिस में जाना होगा।
  • उसके बाद आप “शक्ति स्वरूपा योजना” छत्तीसगढ़ का आवेदन पत्र | एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद उसमे पूछी गई जानकारी दर्ज करें और जरुरी दस्तवेज इसके साथ attach / सलंग्न कर दे।
  • इसके बाद आवेदन पत्र को महिला एवं बाल विकास विभाग के दफ्तर में जमा करा दे और इसकी रसीद अवश्य लें।
  • इस प्रकार आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

छत्तीसगढ़ शक्ति स्वरूपा योजना स्टेटस || आवेदन स्थिति कैसे पता करें?

  • आप अपने आवेदन स्थिति का पता महिला एवं बाल विकास विभाग के दफ्तर से पता कर सकते है या फिर अपने आवेदन की स्थिति आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर विभाग द्वारा भेज दी जाएगी।

Releted post

बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजनाclick here

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ताclick here

विधवा पेंशन योजना-click here

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना-click here

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाclick here

MP मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2022-click here 

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्टclick here

हरियाणा टैबलेट योजनाclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

UK उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022-click here

UP किसान कर्ज माफ़ी 2022 || किसान कर्ज राहत List क्लिक करें 

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-4  –click here

कैसी लगी आपको ये छत्तीसगढ़ शक्ति स्वरूपा योजना || Chhatteesagadh Shakti Svaroopa Yojana || पूरी जानकारी हिन्दी मे की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 
  • भारत के सभी यूनेस्को विश्व विरासत स्थल की सूचि-click here
  • 2021 में बदले हुए नए नामclick here 
  • भारतीय राज्यों की पहली महिला मुख्यमंत्रीclick here
  • विश्व के प्रमुख घास के मैदान-click here
  • NATO क्या है NATO में कितने देश हैं-click here
  • NABARD नाबार्ड क्या है-click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!