11 July 2020 Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम  11  july 2020 Current Affairs in Hindi की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको  11 july 2020 Current Affairs in Hindi बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

11 july 2020 Current Affairs

1. भारत की किस टेलिकॉम कंपनी ने पहली बार इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए डिजिटल साक्षरता पहल की घोषणा की है?

क. भारती एयरटेल
ख. रिलायंस जियो
ग. आइडिया
घ. बीएसएनएल

उत्तर: ख. रिलायंस जियो – मुकेश अम्बानी की रिलायंस जियो ने फेसबुक के साथ मिलकर देश में पहली बार इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए डिजिटल साक्षरता पहल की घोषणा की है. यह डिजिटल साक्षरता अभियान 10 क्षेत्रीय भाषाओँ में चलाया जायेगा.

 2. टाटा समूह ने हाल ही में अपने मोबाइल फोन सेवा के कारोबार को किस कंपनी को बेच दिया है?

क. रिलायंस जियो
ख. भारती एयरटेल
ग. बीएसएनएल
घ. वोडाफोन

उत्तर: ख. भारती एयरटेल – हाल ही में अपने मोबाइल फोन सेवा के कारोबार को भारती एयरटेल को को बेच दिया है. इस डील के तहत टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) ने अपनी पूरी हिस्सेदारी एयरटेल को सौंप दी है.

3. पाकिस्तान सीमा पर ‘घुसपैठ रोधी ग्रिड’ को मजबूत करने के लिए बीएसएफ ने पंजाब और किस राज्य में ऑपरेशन सुदर्शन शुरू किया है?

क. राजस्थान
ख. उत्तराखंड
ग. जम्मू
घ. दिल्ली

उत्तर: ग. जम्मू – सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हाल ही में पाकिस्तान सीमा पर ‘घुसपैठ रोधी ग्रिड’ को मजबूत करने के लिए पंजाब और जम्मू राज्य में ऑपरेशन सुदर्शन शुरू किया है. जिसके मुताबिक अग्रिम इलाकों में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों, हजारों सैनिकों को लामबंद किया गया है.

 4. निम्न में से कौन सी कंपनी क्लाउड कंप्यूटिंग बिजनेस को बढाने के उद्देश्य से सॉफ्टवेयर कंपनी रेड हैट को खरीदेगी?

क. रिलायंस इंडस्ट्रियल
ख. गूगल
ग. अमेज़न
घ. आईबीएम

उत्तर: घ. आईबीएम – आईटी कंपनी आईबीएम में कंप्यूटिंग बिजनेस को बढाने के उद्देश्य से सॉफ्टवेयर कंपनी रेड हैट को 34 अरब डॉलर (2.34 लाख करोड़ रुपए) में खरीदने के डील की है. यह अधिग्रहण आईबीएम के 108 साल के इतिहास में यह उसका सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा.

 5. अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक, किस ग्रह के सबसे बड़े चंद्रमा ‘टाइटन’ पर ड्रैगनफ्लाई नाम का ड्रोन भेजा जायेगा?

क. शुक्र
ख. शनि
ग बुध
घ. मंगल

उत्तर: ख. शनि – अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक, शनि ग्रह के सबसे बड़े चंद्रमा ‘टाइटन’ पर ड्रैगनफ्लाई नाम का ड्रोन भेजा जायेगा. यह ड्रोन 2026 में प्रक्षेपित करके 2034 में भेजा जायेगा. इस मिशन की लागत 85 करोड़ डॉलर के आसपास है.

6. आर्कटिक बर्फ पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के अध्ययन के लिए कितने देशो के वैज्ञानिको की एक टीम का गठन किया गया है?

क. 17 देश
ख. 25 देश
ग. 30 देश
घ. 42 देश

उत्तर: क. 17 देश – जर्मनी का आइसब्रेकर आर.वी. पोलरस्टर्न जहाज़ और 17 देशो के वैज्ञानिको की एक टीम का गठन आर्कटिक बर्फ पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के अध्ययन के लिए किया गया है. इस रिसर्च से केंद्रीय आर्कटिक क्षेत्र के मौसम का स्पष्ट अध्ययन किया जा सकेगा.

 7. 11 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

क. विश्व जनसंख्या दिवस
ख. विश्व संस्कार दिवस
ग. विश्व शहीद दिवस
घ. विश्व महिला दिवस

उत्तर: क. विश्व जनसंख्या दिवस – 11 जुलाई को विश्वभर में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य जनसंख्या सम्बंधित समस्याओं पर वैश्विक चेतना जागृत करना है. इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1989 संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की शासकीय परिषद द्वारा की गयी थी.

 8. हाल ही में किस देश ने उपग्रह और 32 छोटे उपग्रहों के साथ सोयुज वाहक रॉकेट लांच किया है?

क. अमेरिका
ख. जापान
ग. चीन
घ. रूस

उत्तर: घ. रूस – हाल ही में रूस ने उपग्रह और 32 छोटे उपग्रहों के साथ अपने सोयुज-2.1ए वाहक रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. इनमे से 3 उपग्रहों को रूसी विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा विकसित किया गया था. जिसका मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष मौसम अनुसंधान की समस्याओं को हल करना है.

 9. राज्यसभा में हाल ही में किस देश से आयातित वस्तुओं पर 200 फीसदी शुल्क लगाने का प्रस्ताव पारित हो गया है?

क. चीन
ख. अमेरिका
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. पकिस्तान

उत्तर: घ. पकिस्तान – भारत के राज्यसभा में हाल ही में पकिस्तान से आयातित वस्तुओं पर 200 फीसदी शुल्क लगाने का प्रस्ताव हाल ही में पारित हो गया है. राज्य सभा ने हाल ही में मसूर, बोरिक एसिड एवं डायग्नॉस्टिक व लेबोरेटरी रीजेंट्स पर भी बेसिक सीमाशुल्क (बीसीडी) बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

 10. संयुक्त राष्ट्र की आईएईए के अनुसार कौन सा देश समझौते से ज्यादा यूरेनियम का संवर्धन कर रहा है?

क. ईरान
ख. चीन
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. भारत

उत्तर: क. ईरान – संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के अनुसार, ईरान देश समझौते से ज्यादा यूरेनियम का संवर्धन कर रहा है. इस तनाव को कम करने के लिए फ्रांस ने हाल ही में ईरान में अपना प्रतिनिधि भेजने का फैसला लिया है.

Related Post

  • 8 july 2020 Current Affairs-click here
  • 9 july 2020 Current Affairs-click here
  • 10 july 2020 Current Affairsclick here
  • जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

कैसी लगी आपको ये 11 July 2020 Current Affairs in Hindi ? की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!