भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नरों की पूरी सूची-हिंदी में

इस पोस्ट में हम आपको भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नरों की पूरी सूची के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग एक या दो प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और आपकी तैयारी पूरी हो सके|

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नरों की पूरी सूची


भारतीय रिज़र्व बैंक के नए गवर्नर उर्जित आर. पटेल के बारे में सामान्य ज्ञान 

7 जनवरी, 2013 से भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) में डिप्टी गवर्नर रहे डॉ . उर्जित. आर. पटेल को सितम्बर 2016 को केन्द्रीय बैंक का गवर्नर बनाया गया. इस पद पर डॉ . रघुराम जी. राजन , जिनका तीन वर्षीय कार्यकाल 4 सितम्बर , २०16 को पूरा हुआ था, का स्थान उर्जित पटेल जी ने लिया . इस पद पर उनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई .

28 अक्टूबर , 1963 को कीनिया में जन्मे उर्जित पटेल ने लन्दन स्कुल ऑफ़ इकोनॉमिक से स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात ऑक्सफोर्ड विश्वविधालय (इंग्लेंड) से एम. फिल की उपाधि प्राप्त की थी. बाद में येल यूनिवर्सिटी (अमरिका) से डाक्टरेट की उपाधि उन्होंने प्राप्त की थी.

1990 में अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से जुड़ने के पश्चात 1995 तक कोष के भारत, म्यांमार, बहामास व् अमरीका से सम्बंधित विभागों में उन्होंने 2000 तक काम किया था. तथा 2001 में प्रतिनियुक्ति पर आरबीआई में उनकी पोस्टिंग आईएमएफ द्वारा की गई थी.

बाद में भारत सरकार की दूरसंचार , नागरिक उड्डयन, विद्दुत , सेन्य पेशन आदि से संबधित अनेक उच्चस्तरीय समितियों में उन्हें शामिल किया गया था.

अमिरकी थिंक टेंक ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन से भी सम्बद्ध वह रहे है.

11 जनवरी , 2013 से भारतीय रिज़र्व बैंक में डिप्टी गवर्नर उन्हें बनाया गया था. इस पद पर उनका मूल कार्यकाल तीन वर्ष का था तथा जनवरी २०16 में तीन वर्ष के लगातार दुसरे कार्यकाल के लिए पुनिर्युक्ति उन्हें प्रदान की गई है.

रिज़र्व बैंक में डिप्टी गवर्नर रहते हुए मौद्रिक निति व् आर्थिक निति अनुसंधान जैसे महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख वह रहे थे.

गवर्नर पद पर उर्जित पटेल की नियुक्ति के पश्चात आरबीआई में तीन ही डिप्टी गवर्नर (एस.एस.मूंदड़ा, एस. आर. गांधी व् एन. एस. विश्वनाथन ) रह गए है तथा डिप्टी गवर्नर कर एक पद रिक्त हो गया है.

उर्जित पटेल भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर है. बैंक के अब तक के सभी 24 गवर्नरों की सूची व् गवर्नर के रूप में उनका कार्यकाल निम्नलिखित है –

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नरों की सूचि 

गवर्नर कार्यकाल 
सर ओसबोर्न 1 अप्रैल 1935 – 30 जून 1937
सर जेम्स ब्रेड टेलर 1 जुलाई 1937 – 17 फ़रवरी 1943
सर सी॰ डी॰ देशमुख 11 अगस्त 1943 – 30 जून 1949
सर बेनेगल रामा राव 1 जुलाई 1949 – 14 जनवरी 1957
के॰ जी॰ अम्बेगाओंकर 14 जनवरी 1957 – 28 फ़रवरी 1957
एच॰ वी॰ आर॰ आयंगर 1 मार्च 1957 – 28 फ़रवरी 1962
पी॰ सी॰ भट्टाचार्य 1 मार्च 1962 – 30 जून 1967
एल॰ के॰ झा 1 जुलाई 1967 – 3 मई 1970
बी॰ एन॰ आदरकार 4 मई 1970 – 15 जून 1970
एस॰ जगन्नाथन 16 जून 1970 – 19 मई 1975
एन॰ सी॰ सेनगुप्ता 19 मई 1975 – 19 अगस्त 1975
के॰ आर॰ पुरी 20 अगस्त 1975 – 2 मई 1977
एम॰ नरसिम्हन 3 मई 1977 – 30 नवम्बर 1977
डॉ॰ आई॰ जी॰ पटेल 1 दिसम्बर 1977 – 15 सितम्बर 1982
डॉ॰ मनमोहन सिंह[3] 16 सितम्बर 1982 – 14 जनवरी 1985
ऐ॰ घोष 15 जनवरी 1985 – 4 फ़रवरी 1985
आर॰ एन॰ मल्होत्रा 4 फ़रवरी 1985 – 22 दिसम्बर 1990
एस॰ वेंकटरमनन 22 दिसम्बर 1990 – 21 दिसम्बर 1992
सी॰ रंगराजन 22 दिसम्बर 1992 – 21 नवम्बर 1997
डॉ॰ बिमल जालान 22 नवम्बर 1997 – 6 सितम्बर2003
डॉ॰ वॉय॰ वी॰ रेड्डी 6 सितम्बर 2003 – 5 सितम्बर 2008
डी॰ सुब्बाराव 5 सितम्बर 2008 – 4 सितम्बर 2013
रघुराम राजन 5 सितम्बर 2013 – 4 सितम्बर 2016
उर्जित पटेल 4 सितम्बर 2016 – पदस्थ

कैसी लगी आपको भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नरों की पूरी सूची-हिंदी में के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!