8 July 2020 Current Affairs in Hindi ?

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 28 जून 8  july 2020 Current Affairs in Hindi की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको  8 july 2020 Current Affairs in Hindi बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

8 july 2020 Current Affairs

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 11.5 लाख करोड़ की बाजार हैसियत वाली भारत की कौन सी कंपनी बन गयी है?

पहली
दूसरी
तीसरी
i>चौथी

उत्तर: पहली – मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 11.5 लाख करोड़ की बाजार हैसियत वाली भारत की पहली कंपनी बन गयी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस वर्ष जून में 11 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण की उपलब्धि हासिल की थी.

 2. एपल ने इंटरनेट पालिसी के तहत एपल स्टोर से कितने चीनी गेम्स एप्प हटा दिए है?

1500 गेम्स ऐप
2500 गेम्स ऐप
3500 गेम्स ऐप
4500 गेम्स ऐप

उत्तर: 4500 गेम्स ऐप – एपल ने इंटरनेट पालिसी के तहत एपल स्टोर से 4500 गेम्स एप्प हटा दिए है. चीनी सरकार द्वारा 1 जुलाई से जारी की गई इंटरनेट पालिसी के तहत एपल को अपने चीनी ऐप स्टोर से 4500 से ज्यादा गेम्स हटाने पड़े हैं.

 3. अलीपुरद्वार ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए किस कंपनी ने कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के साथ समझौता किया है?

टाटा ट्रांसमिशन
रिलायंस ट्रांसमिशन
अडाणी ट्रांसमिशन
आईओएस ट्रांसमिशन

उत्तर: अडाणी ट्रांसमिशन – अडाणी ट्रांसमिशन ने हाल ही में अलीपुरद्वार ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए 1,286 करोड़ रुपये में कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के साथ समझौता किया है. अलीपुरद्वार ट्रांसमिशन लिमिटेड पश्चिम बंगाल और बिहार में 650 सर्किट किलोमीटर की ट्रांसमिशन लाइनों का परिचालन करती है.

 4. अफगानिस्तान ने अपने चार प्रांतों में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को बेहतर करने के लिए भारत के साथ कितने समझौते किए है?

2 समझौते
3 समझौते
4 समझौते
5 समझौते

उत्तर: 5 समझौते – अफगानिस्तान ने अपने चार प्रांतों में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को बेहतर करने के लिए भारत के साथ 5 समझौते किए है. जिसके तहत भारत नूरिस्तान, फराह, बदख्शां और कपिसा प्रातों में शिक्षा का विकास करने में मदद मिलेगी.

 5.कार खरीदने वालों को फाइनेंसिंग में आसानी देने की उद्देश्य से किस कंपनी ने एक्सिस बैंक के साथ कोलोबोरेशन किया है?

हुंडई मोटर्स
हौंडा मोटर्स
मारुति सुजुकी
वोल्कासवेगा

उत्तर: मारुति सुजुकी – कार खरीदने वालों को फाइनेंसिंग में आसानी देने की उद्देश्य से मारुति सुजुकी ने एक्सिस बैंक के साथ कोलोबोरेशन किया है. इस कोलोबोरेशन के साथ ही एक्सिस बैंक हर कैटेगरी के ग्राहकों के लिए ऑटो लोन का ऑफर कर रही है.

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई को किस राज्य के रीवा जिले में एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे?

उत्तर प्रदेश
महाराष्ट्र
मध्य प्रदेश
गुजरात

उत्तर: मध्य प्रदेश – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 750 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

 7. निम्न में से किस देश ने नतांज़ परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में रहस्यमयी आग के कारण का खुलासा करने से इंकार कर दिया है?

जापान
चीन
ईरान
ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: ईरान – ईरान में हाल ही में नतांज़ परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में रहस्यमयी आग के कारण का खुलासा करने से इंकार कर दिया है. जिससे एक कारखाने को बड़ा नुकसान हुआ है. ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने कहा है के आग के कारण पता लगाया जा चूका है. और उचित समय पर इसकी घोषणा की जाएगी.

 8. निम्न में से किस देश में विदेशी कामगारों को लेकर अप्रवासी कोटा विधेयक लाया गया है?

इराक
कुवैत
यमन
मालदीव

उत्तर: कुवैत – कुवैत देश में विदेशी कामगारों को लेकर अप्रवासी कोटा विधेयक लाया गया है. इसे मंजूर होने के बाद 8 लाख भारतीयों को वापस भारत आना पड़ेगा. इस अप्रवासी कोटा विधेयक में खाड़ी देश में विदेशी कामगारों की संख्या में कटौती की जाएगी.

 9. नेपाल ने हाल ही में 6 महीने के बाद किस देश के बीच के सीमा व्यापार मार्ग को फिर से खोल दिया है?

भूटान
भारत
पाकिस्तान
बांग्लादेश

उत्तर: चीन – नेपाल ने हाल ही में 6 महीने के बाद चीन के बीच के सीमा व्यापार मार्ग को फिर से खोल दिया है. जिसे कोरोना वायरस महामारी की वजह से बंद कर दिया गया था. फिलहाल अभी दोनों देशों के बीच केवल एक तरफ से माल परिवहन की शुरुआत की गई है.

 10. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफ्रीकी देश में से किस देश में पिछले 2 महीने में 350 से अधिक हाथियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो रही है?

केन्या
बोत्सवाना
तनज़ानिया
इजिप्त

उत्तर: बोत्सवाना – हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफ्रीकी देश में बोत्सवाना देश में पिछले 2 महीने में 350 से अधिक हाथियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो रही है. पूरे अफ्रीका में सबसे अधिक हांथी बोत्सवाना देश में ही है. वर्ष 2014 में इस देश को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया था.

Related Post:

  • 5 july 2020 Current Affairsclick here
  • 6 july 2020 Current Affairs-click here
  • 7 july 2020 Current Affairsclick here
  • जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

कैसी लगी आपको ये 8 July 2020 Current Affairs in Hindi ? की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!