विकलांग पेंशन योजना 2022 || Bihar विकलांग Pension Yojana || पूरी जानकारी हिन्दी मे

नमस्कार दोस्तों,

इस पोस्ट में हम आपको विकलांग पेंशन योजना 2022 || के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक के बारे मे पता होना चाहिए आप को , दोस्तों अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे |

विकलांग पेंशन योजना 2022 

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है केंद्र और राज्य सरकार समय – 2 पर हर हर वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न पर की योजनाएँ लाता रहता है| इसे के अंतर्गत बिहार राज्य सरकार द्वारा विकलांग या दिव्यांग पेंशन योजना की शुरुआत की है| जिसकी सहायता से बिहार के विकलांग निवासी अपनी बुनयादी आवश्कताओं को पूरा कर सकते हैं|

इस योजना को बिहार समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत चलाया गया है| बिहार विकलांग पेंशन योजना 2022 के लाभ उन्हीं को मिलेगा जो मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग है| विकलांग पेंशन योजना की पात्रता के लिए व्यक्ति 40% या इससे अधिक विकलांग हो|

बिहार विकलांग पेंशन योजना 2022-23 की मुख्य विशेषताएं

विभाग नाम बिहार सामाजिक कल्याण विभाग
योजना का नाम बिहार विकलांग पेंशन योजना
लाभार्थी दिव्यांगजन
बिहार विकलांग मासिक पेंशन 500 रुपए
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन/ ऑफलाइन
पात्रता 40% से अधिक विकलांगता वाले व्यक्ति
लाभान्वित क्षेत्र सम्पूर्ण बिहार
Official website serviceonline.bihar.gov.in

बिहार विकलांग पेंशन योजना हेतु पात्रता/ योग्यता शर्तें

Eligibility Criteria – Bihar Viklang Pension Yojana 2022 Details available here. इस योजना का लाभ पाने हेतु व्यक्ति को निम्नलिखित पात्रता की शर्तों को पूरा करना होगा उसके बाद ही आप दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ पा सकते है:Viklang Pension Yojana Bihar 2022 Jankari Hindi me ynha dekhe:

  • निवासी: आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • विकलांगता : इसके लिए व्यक्ति कम से काम 40% विकलांग होना चाहिए और इसका प्रमाण पत्र भी होना चाहिए|
  • आयु सीमा: इस योजना के लिए आवेदन हेतु कोई आयु सीमा नहीं है|
  • Income Criteria: Annual income 48 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • अन्य पेंशन योजना: दिव्यांग व्यक्ति किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ नहीं प्राप्त करता हो|

बिहार विकलांग पेंशन योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज

Candidate should have to arrange the following documents in order to apply for Bihar Viklang Pension Yojana 2022 Online / Offline:

  • विकलांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Proof Certificate)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ (Passport Size Photograph)
  • बिहार राज्य को मूल निवासी प्रमाण पत्र (Residence Proof: Domicile Certificate)
  • बैंक पासबुक (फोटोकॉपी) (Photocopy of Bank Passbook)
  • मोबाइल नंबर

आवेदन फॉर्म

How to Apply: दोस्तों यदि आप भी बिहार विकलांग पेंशन योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप को बिहार समाज कल्याण विभाग Official Website पर जाना होगा (Direct Link ऊपर दिया गया है)
  • इसके बाद होम पेज पर “Apply Online >> RTPS Services >> Social Welfare Department >> Application for Social Security Pension Schemes पर क्लिक करें|
  • (ऑनलाइन आवेदन दें>> आर.टी.पी.एस सेवाएँ>> समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की सेवाएँ>> सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन)
  • इसके बाद सबसे पहले “बिहार राज्य नि:शक्तता पेंशन योजना>> को चुने|
  • और इसके बाद अपने आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे की नाम, जन्म तिथि, लिंग, अभिवादन, आयु, पता, माता और पिता का नाम, जाति, बैंक खाता, आधार नंबर, दिव्यांग का प्रतिशत, इत्यादि की जानकारी भर के आपने आवेदन फॉर्म को पूरा करें|
  • अब बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना आवेदन फॉर्म में दी गयी जानकारी की जाँच करें और फॉर्म को ऑनलाइन “जमा” करें| और इसकी एक hard copy जरूर लें|

बिहार विकलांग पेंशन योजना स्थिति 2022-23

आवेदन फॉर्म जमा करने के साथ आपको एक रसीद दी जाएगी जिसकी मदद से आप बिहार विकलांग पेंशन योजना का स्टेटस चेक कर सकते है| इसके लिए आप को बिहार विकलांग पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और इसके बाद <<View Status of Application >> पर क्लिक कर << Track Application Status >> पर अपने फॉर्म की स्थिति जान सकते है|

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – बिहार विकलांग पेंशन योजना 2022-23

प्रश्न: बिहार विकलांग पेंशन योजना के तहत कितनी राशि प्राप्त होगी?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत विकलांगों को हर माह 500 रूपये सहायता राशि के तोर पर दिए जाएंगे|

प्रश्न: बिहार विकलांग पेंशन योजना 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन / ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है| ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी ऊपर दी गयी है|

प्रश्न: इस योजना किसी और नाम से भी जाना जाता है क्या?

उत्तर: हाँ, इस योजना कई अलग – 2 नामों से जाना जाता है जैसे की इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना / बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना / इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना इत्यादि |

प्रश्न: बिहार दिव्यांग पेंशन योजना के लिए आवेदन करते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

उत्तर: इस योजना के लिए आवेदन करते समय आप को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे की आवेदन करने से पहले सभी जरुरी दस्तवेजों का इंतजाम कर ले ताकि, आवेदन के समय कोई परेशानी न हो और आवेदन के बाद इसकी रसीद लेना ने भूले| आवेदन फॉर्म में दी गयी जानकारी क्या सही है? इत्यादि का ध्यान रखना चाहिए|

Releted post

विधवा पेंशन योजना-click here

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना-click here

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाclick here

MP मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2022-click here 

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्टclick here

हरियाणा टैबलेट योजनाclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

UK उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022-click here

UP किसान कर्ज माफ़ी 2022 || किसान कर्ज राहत List क्लिक करें 

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-4  –click here

कैसी लगी आपको ये विकलांग पेंशन योजना 2022 || Bihar विकलांग Pension Yojana || पूरी जानकारी हिन्दी मे की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 
  • भारत के सभी यूनेस्को विश्व विरासत स्थल की सूचि-click here
  • 2021 में बदले हुए नए नामclick here 
  • भारतीय राज्यों की पहली महिला मुख्यमंत्रीclick here
  • विश्व के प्रमुख घास के मैदान-click here
  • NATO क्या है NATO में कितने देश हैं-click here
  • NABARD नाबार्ड क्या है-click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!