खेलों से संबंधित क्विज (Sports For Competitive Examination Quiz) हिंदी में

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Sportsका महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम quiz Sports for competitive examination   की Sports के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको  quiz Sports for competitive examination  बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  कीSports आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

YouTube के माध्यम से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करेंClick Here


Sports for competitive examination quiz


1. इनमे से किस महिला टेनिस खिलाडी ने महिला एकल वर्ग में दुबई एटीपी टेनिस चैम्पियनशिप 2015 जीती थी?

  1. सानिया मिर्ज़ा
  2. मारिया शारापोवा
  3. सिमोना हेलेप
  4. सेरेना विलियम
उत्तर: सिमोना हेलेप – सिमोना हालेप रोमानियाई पेशेवर महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्हें 2017 और 2019 के बीच दो बार एकल में विश्व नंबर 1 स्थान हासिल किया था. साथ ही महिला एकल वर्ग में दुबई एटीपी टेनिस चैम्पियनशिप 2015 जीती थी.

2. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच किस देश के मेलबोर्न के स्टेडियम में खेला जाता है?

  1. भारत
  2. इंग्लैंड
  3. ऑस्ट्रेलिया
  4. जापान
उत्तर: ऑस्ट्रेलिया – बॉक्सिंग डे टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न के स्टेडियम में खेला जाता है. यह 26 दिसम्बर अथवा राष्ट्रीय या क्षेत्रीय कानूनों के अनुसार क्रिसमस के एक या दो बाद ऑस्ट्रेलिया में मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाता है.

3. भारत के किस ओलंपिक एथलिट ने अमेरिका में चक्का फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था?

  1. संजय वर्मा
  2. शिवम त्रिपाठी
  3. विकास गौड़ा
  4. संदीप शर्मा
उत्तर: विकास गौड़ा – विकास गौड़ा जो की भारतीय एथलेटिक्स हैं. उन्होंने स्काटलैंड के ग्लास्गो में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स 2014 में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. साथ ही अमेरिका में चक्का फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था.

4. निम्न में से किस शतरंज खिलाडी ने 2015 में शमकिर शतरंज टूर्नामेंट जीता था?

  1. विश्वनाथ आनंद
  2. मैग्नस कार्लसन
  3. गर्री कस्परेव
  4. बोबी फिस्चेर
उत्तर: मैग्नस कार्लसन – मैग्नस कार्लसन नॉर्वे के स्टार शतरंज खिलाडी है. वे शतरंज के तात्कालिक ग्रांडमास्टर वा विश्व चैम्पियन और विश्व के पहले स्थान के खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2015 में शमकिर शतरंज टूर्नामेंट जीता था.

5. अब तक कितने बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में 14000 रन का आँकड़ा पार किया है?

  1. दो बल्लेबाज
  2. तीन बल्लेबाज
  3. पांच बल्लेबाज
  4. सात बल्लेबाज
उत्तर: दो बल्लेबाज

6. राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2016 का आयोजन किस राज्य में किया गया था?

  1. झारखण्ड
  2. गुजरात
  3. कर्नाटक
  4. पंजाब
उत्तर: कर्नाटक – भारत के कर्नाटक के बंगलूरु में राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2016 का आयोजन किया गया है. जिसके घोषणा कर्नाटक वॉलीबॉल संघ ने 2 जून 2015 को की थी.

7. आईपीएल के 8वे सीजन में किस खिलाडी को तकनीकी समिति का अध्यक्ष चुना गया था?

  1. राहुल द्रविड़
  2. सचिन तेंदुलकर
  3. अनिल कुंबले
  4. ज़हीर खान
उत्तर: अनिल कुंबले – अनिल कुंबले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे में अप्रैल 1990 में शुरुआत की थी. वे भारतीय टीम के पूर्व सबसे सफल गेंदबाज है. उन्हें आईपीएल के 8वे सीजन में तकनीकी समिति का अध्यक्ष चुना गया था.

8. निम्न में कौन सा क्लब “भारतीय सुपर लीग” उद्घाटन का विजेता बना था?

  1. केरल ब्लास्टर एफसी
  2. नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी
  3. एटलेटिको डे कोलकाता
  4. इनमे से कोई नहीं
उत्तर: एटलेटिको डे कोलकाता – भारतीय सुपर लीग जिसे हीरो इंडियन सुपर लीग के नाम से भी जाना जाता है. इस लीग में भारत से 16 टीमें खेलती हैं। यह अगस्त से मई के बीच खेली जाती है. भारतीय सुपर लीग का उद्घाटन का विजेता एटलेटिको डे कोलकाता बना था.

9. “द्रोणवल्लि हरिका” किस खेल की महिला खिलाडी है?

  1. क्रिकेट
  2. शतरंज
  3. हॉकी
  4. टेनिस
उत्तर: शतरंज – द्रोणवल्लि हरिका शतरंज की महिला खिलाडी है. शतरंज सर्वोच्च नियंत्रण निकाय, वर्ल्ड चेस फेडरेशन के द्वारा सबसे पहले खेला गया था.

10. इनमे से किस टीम ने आईपीएल का ख़िताब एक भी बार नहीं जीता है?

  1. चेन्नई सुपर किंग्स
  2. सनराइजेर्स हैदराबाद
  3. राजस्थान रॉयल्स
  4. किंग्स XI पंजाब
उत्तर: किंग्स XI पंजाब – प्रीती जिंटा की किंग्स XI पंजाब टीम ने आईपीएल का ख़िताब एक भी बार नहीं जीता है. यह टीम कई बार टॉप 4 में भी गयी है पर अब तक आईपीएल का ख़िताब नहीं जीत पाई है.

11. 2018 में गेंद से छेद्खाड (Ball tempering) के आमले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा निम्नलिखित ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाडियों में से किस पर प्रतिबन्ध नहीं लगाया था?

  1. स्टीव स्मिथ
  2. कैमरन बैनक्रोफ्ट
  3. डेविड वार्नर
  4. ग्लेन मैक्सवेल
उत्तर: ग्लेन मैक्सवेल – वर्ष 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर प्रतिबन्ध लगाया गया था.

12. उस भारतीय अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम का कोच कौन था, जिसने अंडर-19 विश्व कप 2018 जीता था?

  1. राहुल द्रविड़
  2. रोबिन सिंह
  3. अनिल कुंबले
  4. लालचंद राजपूत
उत्तर: राहुल द्रविड़ – राहुल द्रविड़ भारतीय अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम का कोच थे जिनके अंडर टीम ने अंडर-19 विश्व कप 2018 जीता था.

13. फरवरी 2018 में, किसको ICC की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था?

  1. इंद्रा नूयी
  2. नीता अंबानी
  3. इंद्र जय सिंह
  4. चंदा कोचर
उत्तर: इंद्रा नूयी – इंद्रा नूयी जिनका का पूरा नाम इंदिरा कृष्णमूर्ति नुई है वे अभी पेप्सिको कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं उन्हें फरवरी 2018 में ICC की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था.

14. निम्नलिखित में से किसने ‘2019’ ऑस्ट्रेलियन ओपन’ टेनिस टूर्नामेंट में महला एकल ख़िताब जीता?

  1. केरोलाइन वोजनियाक्की
  2. नाओमी ओसाका
  3. एलीना स्वितोलिना
  4. एन्जोलिक केरबर
उत्तर: नाओमी ओसाका – नाओमी ओसाका जापान की प्रोफशनल टेनिस खिलाडी है. अक्टूबर 2018 में ई दुनिया के छठवीं रैंकिंग पर थी. उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन’ टेनिस टूर्नामेंट में महला एकल ख़िताब जीता था.

15. मई 2019 तक, निम्नलिखित में से पुरुषो की टेनिस प्रतियोगिता में किसने सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते है?

  1. रोजर फेडरर
  2. पिट स्न्प्रस
  3. इवान लेंडल
  4. आंद्रे आगामी
उत्तर: रोजर फेडरर – रोजर फेडरर ने ही मई 2019 तक पुरुषो की टेनिस प्रतियोगिता में किसने सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते है.

16. नरेंद्र हिरवानी निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़े हुए थे?

  1. क्रिकेट
  2. होकी
  3. मुक्केबाजी
  4. फूटबाल
उत्तर: क्रिकेट – नरेंद्र दीपचंद हिरवानी जो की पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 18 जनवरी 1992 में खेला था.

17. निम्निखित में से किस खेल के साथ ‘कॉक्स’ शब्द जुड़ा हुआ है?

  1. भाला फेंक
  2. लम्बी कूद
  3. मुक्केबाजी
  4. नौका दौड़
उत्तर: नौका दौड़ – अराणमुला नौका दौड़ भारत के दक्षिण-पश्चिमी राज्य केरल की सर्वप्राचीन नौका दौड़ है जिसका आयोजन लगभग अगस्त-सितंबर माह में किया जाता है.

18. टम्बल टनर्स’ शब्द निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ा हुआ है?

  1. लम्बी कूद
  2. दौड़
  3. तैराकी
  4. साइकिलिंग
उत्तर: तैराकी – तैराकी एक जलक्रीड़ा है जिसमे अपने हाथ-पैर की सहायता से जल में गति करना होता है जो किसी कृत्रिम साधन के बिना किया जाता है. जिससे टम्बल टनर्स’ शब्द जुड़ा हुआ है.

19. कौन तुर्की में खेले गए विश्व चैलेंज कप में एक ग्लोबल इवेंट में स्वर्ण पदक जितने वाला पहला भारतीय जिमनास्ट है?

  1. आशीष कुमार
  2. अरुणा रेड्डी
  3. राकेश पात्र
  4. दीपा कर्मकार
उत्तर: दीपा कर्मकार – दीपा कर्मकार कलात्मक जिम्नास्ट हैं जो 2016 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उन्होंने तुर्की में खेले गए विश्व चैलेंज कप में एक ग्लोबल इवेंट में स्वर्ण पदक जितने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट है.

20. बिब’ शब्द निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ा है? इस शब्द का अर्थ संख्याएं छपी हुई शीट होता है?

  1. लोन टेनिस
  2. दौड़
  3. होकी
  4. फूटबाल
उत्तर:दौड़ – दौड़ में बिब’ शब्द जुड़ा है जिसका अर्थ संख्याएं छपी हुई शीट होता है.

जल्दऔर सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

कैसी लगी आपको ये Sports for Competitive Examination Quiz की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!