13 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 13 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको 13 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिल्ये तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

13 जून का इतिहास – 13 जूनको भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 13 जून के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 13 जून को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं

 13 जून की ऐतिहासिक घटनाये

1917 – प्रथम विश्व युद्ध: युद्ध के लंदन पर सबसे घातक जर्मन हवाई हमला गोथा जी.आईवी हमलावरों द्वारा किया जाता है और परिणामस्वरूप 462 बच्चों और 432 घायलों में 162 मौतें हुईं थी.
1927 – एविएटर चार्ल्स लिंडबर्ग को न्यूयॉर्क शहर में 5 वें एवेन्यू के नीचे एक टिकर टेप परेड प्राप्त हुआ था.
1940 – जालियाँवाला बाग़ हत्याकांड के समय पंजाब के गवर्नर रहे माइकल ओ डायर की हत्या कर उस हत्याकांड का बदला लेने वाले भारतीय ऊधम सिंह को लंदन में फाँसी दे दी गई थी.
1944 – द्वितीय विश्व युद्ध: जर्मनी ने इंग्लैंड पर वी 1 फ्लाइंग बम हमला शुरू किया जिसमे 11 बमों में से केवल चार ही अपने लक्ष्य पर हमला कर सके थे.
1952 – कैटालिना संबंध: एक स्वीडिश डगलस डीसी -3 को सोवियत मिग -15 सेनानी द्वारा गोली मार दी गई थी.
1960 – राजकुमार नरोत्तम सिंह आलोक कंबोडिया के राष्ट्रपति बने थे.
1966 – संयुक्त राज्य सुप्रीम कोर्ट ने मिरांडा बनाम एरिजोना में नियम पास किया था कि पुलिस को उनसे पूछताछ से पहले अपने अधिकारों के संदिग्धों को सूचित करना होगा.

1967 – अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन ने सॉलिसिटर जनरल थर्गूड मार्शल को यू.एस. सुप्रीम कोर्ट पर पहला काला न्याय बनने के लिए नामांकित किया था.
1971 – वियतनाम युद्ध: द न्यूयॉर्क टाइम्स ने पेंटागन पेपर के प्रकाशन को शुरू किया था.
1977 – मार्टिन लूथर किंग जूनियर हत्यारे जेम्स अर्ल रे को तीन दिन पहले जेल से बचने के बाद पुनः प्राप्त किया गया था.
1982 – फहद अपने भाई खालिद की मौत पर सऊदी अरब का राजा बन गया था.
1982 – फ़ॉकलैंड्स युद्ध के दौरान, टम्बलडाउन और वायरलेस रिज की लड़ाई शुरु हुई थी.
1996 – एफबीआई एजेंटों के साथ 81 दिनों के स्टैंडऑफ के बाद मोंटाना फ्रीमैन ने आत्मसमर्पण किया था.
1997 – 1995 ओकलाहोमा सिटी बमबारी में एक जूरी ने तीमुथियुस मैकवीघ को अपने हिस्से के लिए मौत की सजा सुनाई थी.
2000 – इटली ने 1981 में पोप जॉन पॉल द्वितीय को मारने की कोशिश करने वाले तुर्की बंदूकधारक मेहमेट अली अगाका को माफ़ कर दिया था.
2012 – बगदाद, हिलह और किर्कुक समेत इराक में बमबारी की एक श्रृंखला में कम से कम 93 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

 13 June को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति

1923 – हिन्दी फिल्मों के मशहूर गीतकार प्रेम धवन का जन्म हुआ था
1944 – संयुक्त राष्ट्र संघ के आठवें महासचिव बान की मून का जन्म हुआ था

13 June को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन

1999 – भारतीय सेना के जाबांज सैनिकों में से एक मेजर मनोज तलवार का निधन हुआ था.
2008 – तीसरे सप्तक की एकमात्र कवयित्री कीर्ति चौधरी का निधन हुआ था.
2012 – प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक मेहदी हसन का निधन हुआ था.
2016 – भारत के प्रसिद्ध लेखक, उपन्यासकार, नाटककार, आलोचक तथा व्यंग्यकार मुद्राराक्षस का निधन हुआ

ये भी पढ़ें :

  • 11 June 2020 Current Affairs- Click here
  • 11 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-Click here
  • 12 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँClick here
  • 12 June 2020 Current Affairs in Hindi – Click Here
  • 13 June 2020 Current Affairs in Hindi – Click Here

                   जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये 13 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी मेंकी  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!