11 June 2020 Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 11 June 2020 Current Affairs in Hindi की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको  11 June 2020 Current Affairs in Hindi बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

11 June 2020 Current Affairs in Hindi

1. भारत की सबसे बड़ी इंटिग्रेटेड पावर यूटिलिटी टाटा पावर के साथ किस मोटर्स कंपनी ने एमओयू साइन किया है?

हौंडा मोटर्स
हीरो मोटर्स
टीवीएस मोटर्स
एमजी मोटर्स

उत्तर: एमजी मोटर्स – भारत की सबसे बड़ी इंटिग्रेटेड पावर यूटिलिटी टाटा पावर के साथ एमजी मोटर्स कंपनी ने एमओयू साइन किया है. जिसके तहत पूरे भारत में चुनिंदा एमजी डीलरशिप स्थानों पर 50 किलो वॉट डीसी सुपरफास्ट चार्जर्स लगाए जायेगे.

2. जून के पहले सप्ताह में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों में कितने करोड़ रुपये निवेश किया है?

6,589 करोड़ रुपये
12,589 करोड़ रुपये
18,589 करोड़ रुपये
24,589 करोड़ रुपये

उत्तर: 18,589 करोड़ रुपये – जून के पहले सप्ताह में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों में 18,589 करोड़ रुपये निवेश किया है. इस महीने के शुरुआती कारोबारी सत्रों में देश के इक्विटी बाजारों में कुल 20,814 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.

3. एजेंसी क्यूएस 2021 के द्वारा जारी दुनिया के टॉप 500 संस्थानों की रैंकिंग में कितने भारतीय संस्थानों को स्थान मिला है?

2 संस्थानों
5 संस्थानों
8 संस्थानों
10 संस्थानों

उत्तर: 8 संस्थानों – एजेंसी क्यूएस 2021 के द्वारा जारी दुनिया के टॉप 500 संस्थानों की रैंकिंग में 8 भारतीय संस्थानों को स्थान मिला है. जिसमे टॉप 200 इंस्टीट्यूट्स में भारत के सिर्फ 3 संस्थान है. जबकि टॉप 1000 संस्थानों में कुल 21 भारतीय इंस्टीट्यूट्स को स्थान मिला है.

 4. वर्ष 2020- कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे के मुताबिक, भारत का कौन सा शहर प्रवासियों के लिए रहने-खाने के लिए देश का सबसे महंगा शहर है?

दिल्ली
मुंबई
कोलकाता
चेन्नई

उत्तर: मुंबई – मर्सर के ‘वर्ष 2020- कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे’ के भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई प्रवासियों के लिए रहने-खाने के लिए देश का सबसे महंगा शहर है. जो की वैश्विक स्तर पर 60वां सबसे महंगा शहर है और एशिया का 19 शहर है. इस सूची में पहले स्थान पर हांगकांग दुनिया का सबसे महंगा शहर है.

 5. अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से किसे अमेरिकी वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर चुना है?

जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर
जनरल चार्ल्स जेम्स कैमरून
जनरल चार्ल्स ट्रम्प औस्त्रिला
जनरल चार्ल्स डेविड कास्त्रों

उत्तर: जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर – अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर को अमेरिकी वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर चुना है. वे सैन्य सेवाओं का नेतृत्व करने वाले पहले अश्वेत अधिकारी बन गए हैं.

 6. अमेरिका और ब्रिटेन सहित कितने देशो ने हाल ही में चीन के खिलाफ एक नया अंतर्राष्ट्रीय संसदीय गठबंधन (IPAC) बनाने की घोषणा की है?

5 देशों
8 देशों
12 देशों
25 देशों

उत्तर: 8 देशों – अमेरिका और ब्रिटेन सहित 8 देशो ने हाल ही में चीन के खिलाफ एक नया अंतर्राष्ट्रीय संसदीय गठबंधन (IPAC) बनाने की घोषणा की है. जिसका उद्देश्य वैश्विक व्यापार, मानव अधिकारों और सुरक्षा के लिए चीन से बढ़ते खतरे का मुकाबला करना है.

 7. निम्न में से किस ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को कितने विश्व का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट बनाने का ठेका मिला है?

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
टाटा ग्रुप ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
भिल्वारा ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
रिलायंस ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
उत्तर: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड – अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट बनाने का ठेका मिला है. जिसके तहत कंपनी 8,000 मेगावॉट का सोलर पावर प्लांट तैयार करेगी और 2,000 मेगावाट की एक घरेलू सौर पैनल विनिर्माण क्षमता स्थापित करेगी.

 8. बास्केटबॉल खिलाड़ी अमृतपाल सिंह और बॉक्सर नीरज फोगाट पर डोपिंग का दोषी पाए जाने पर कितने वर्ष का प्रतिबंध लगाया है?

2 वर्ष
4 वर्ष
8 वर्ष
9 वर्ष

उत्तर: 4 वर्ष – नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने हाल ही में बास्केटबॉल खिलाड़ी अमृतपाल सिंह और बॉक्सर नीरज फोगाट पर डोपिंग का दोषी पाए जाने पर 4-4 वर्ष का प्रतिबंध लगाया है. जिसमे नीरज फोगाट को प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए ड्रग्स लेने का दोषी पाया गया जबकि अमृतपाल ने प्रतिबंधित पदार्थ टर्बुटेलाइन का सेवन किया था.

 9. आईडब्ल्यूएफ ने किस भारतीय वेटलिफ्टर पर लगे डोपिंग के आरोप को हटा दिया है?

राखी हैदर
गुरदीप सिंह
स्वाति
संजीता चानू

उत्तर: संजीता चानू – भारतीय वेटलिफ्टर खुमुकचम संजीता चानू पर लगे लगे डोपिंग के आरोप को वाडा की सिफारिश के आधार पर आईडब्ल्यूएफ ने हटा दिया है. आईडब्ल्यूएफ के वकील लीला सागी ने कहा कि संजीता चानू के सैंपल में कुछ भी गलत नहीं पाया गया है.

 10. भारत और किस देश के बीच हाल ही में बिजली क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिये सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए है?

चीन
जापान
ऑस्ट्रिया
डेनमार्क

उत्तर: डेनमार्क – भारत और डेनमार्क के बीच हाल ही में बिजली क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिये सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए है. जिसके मुताबिक, संयुक्त कार्यकारी समूह का गठन किया जाएगा जो एमओयू पर आगे का कार्य करेगा.

Related Post:-

  • 7 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ – Click Here
  • 8 June 2020 Current Affairs – click here
  • 9 June 2020 Current Affairsclick here
  • 10 June 2020 Current Affairs – click here

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये 11  June 2020 Current Affairs in Hindi की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!