14 June 2020 Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 14 June 2020 Current Affairs in Hindi की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको  14 June 2020 Current Affairs in Hindi बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

14 June Current Affairs 

 1. फोर्ब्स के द्वारा जारी की गई दुनिया की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में भारत की कितनी कंपनियो को जगह मिली है?

क. 45 कंपनियो
ख. 57 कंपनियो
ग. 78 कंपनियो
घ. 147 कंपनियो

उत्तर: ख. 57 कंपनियो – प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन के द्वारा जारी की गई दुनिया की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में भारत की 57 कंपनियो को जगह मिली है. इस लिस्ट में लगातार सातवीं बार इंडस्ट्रियल ऐंड कॉमर्शल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) का दबदबा बरकरार रहा है. और रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारत की सबसे बड़ी कंपनी का दर्जा मिला है.

2. हाल ही में किसके द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों में 11 सालों में 2.05 लाख करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है?

क. वर्ल्ड बैंक
ख. केंद्र सरकार
ग. निति आयोग
घ. भारतीय रिजर्व बैंक

उत्तर: घ. भारतीय रिजर्व बैंक – हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों में 11 सालों में 2.05 लाख करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है. धोखाधड़ी के सबसे ज्यादा मामले आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी बैंक में दर्ज किए गए हैं.

 3. बिहार में शिक्षकों की कमी को देखते हुए टीईटी व एसटीईटी पास अभ्यर्थियों की वैद्यता कितने वर्ष बढ़ा दी गयी है?

क. 2 वर्ष
ख. 3 वर्ष
ग. 4 वर्ष
घ. 5 वर्ष

उत्तर: क. 2 वर्ष – बिहार राज्य में शिक्षकों की कमी को देखते हुए टीईटी व एसटीईटी पास अभ्यर्थियों की वैद्यता 2 वर्ष बढ़ा दी गयी है. बिहार में प्राथमिक से लेकर उच्च व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में 1.38 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

4. 14 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

क. विश्व रक्तदान दिवस
ख. विश्व टी..बी दिवस
ग. विश्व महिला सुरक्षा दिवस
घ. विश्व विज्ञानं दिवस

उत्तर: क. विश्व रक्तदान दिवस – 14 जून को विश्वभर में विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस दिन को विश्व रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित रक्त रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

5. दुनिया के किस प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा की है?

क. ली चोंग वेई
ख. कैरोलिना मर्लिन
ग. लियन डन
घ. मिशेल लि

उत्तर: क. ली चोंग वेई – दुनिया के किस प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक मलेशिया के ली चोंग वेई ने नाक की कैंसर की वजह से संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने अपने 19 वर्ष के कैरिएर में कुल 69 अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम किये है.

 6. फोर्ब्स के द्वारा जारी की गयी सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट कौन पहले स्थान पर रहा है?

क. लिओनेल मेसी
ख. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
ग. विराट कोहली
घ. रोजर फेडरर

उत्तर: क. लिओनेल मेसी – फोर्ब्स मैगजीन के द्वारा जारी की गई सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट अर्जेंटीनी फुटबॉलर लियोनल मेसी पहले स्थान पर रहे है जबकि कप्तान विराट कोहली सातवे स्थान पर रहे है.

 7. अमेरिका के किस राज्य की सरकार ने बच्चों का यौन शोषण करने वाले व्यक्ति को नपुंसक बनाने की घोषणा की गयी है?

क. न्यूयॉर्क सरकार
ख. टेक्सास सरकार
ग. वाशिंगटन डी.सी सरकार
घ. अल्बामा सरकार

उत्तर: घ. अल्बामा सरकार – अल्बामा सरकार ने हाल ही में बच्चों का यौन शोषण करने वाले व्यक्ति को नपुंसक बनाने की घोषणा की गयी है. अल्बामा के गवर्नर काय इवे ने ‘केमिकल कैस्ट्रेशन’ विधेयक में 13 साल से कम उम्र के बच्चों के खिलाफ यौन अपराध के दोषियों को नपुंसक बनाने का प्रावधान रखा है.

 8. निम्न में से किस देश की सरकार ने क्वींसलैंड राज्य में अदाणी ग्रुप के कोल माइन प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है?

क. अमेरिका सरकार
ख. ऑस्ट्रेलिया सरकार
ग. जापानी सरकार
घ. भारत सरकार

उत्तर: ख. ऑस्ट्रेलिया सरकार – ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने हाल ही में क्वींसलैंड राज्य में अदाणी ग्रुप के कोल माइन प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. वर्ष 2010 में अदाणी ग्रुप ने ऑस्ट्रेलिया में कोयला खदान खरीदी थी और प्रोजेक्ट से सालाना 8-10 मिलियन टन कोयला उत्पादन की योजना है.

 9. चक्रवात ‘वायु’ से निपटने के लिये किसने गुजरात और दीव के लिए एडवाइजरी जारी किया है?

क. सुप्रीमकोर्ट
ख. हाईकोर्ट
ग. केंद्र सरकार
घ. निति आयोग

उत्तर: ग. केंद्र सरकार – केंद्र सरकार ने हाल ही में गुजरात और दीव में चक्रवात ‘वायु’ से निपटने के लिए एडवाइजरी जारी किया है. मौसम विज्ञान के मुताबिक आने वाले समय में गुजरात और दीव में 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवात ‘वायु’ आ सकता है.

 10. जर्मन कंपनी के द्वारा बनायीं गयी ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित दुनिया की ______ इलेक्ट्रिक टैक्सी का सफल परीक्षण किया गया है?

क. पहली
ख. दूसरी
ग. तीसरी
घ. चौथी

उत्तर: क. पहली – जर्मन कंपनी के द्वारा बनायीं गयी ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी का सफल परीक्षण किया गया है. इस इलेक्ट्रिक टैक्सी का नाम इलेक्ट्रिक टैक्सी रखा गया है. यह पहली मैन्ड टैक्सी होगी जो सीधे (ऊर्ध्वाधर) टेकऑफ और लैंडिंग करने में सक्षम होगी.

ये भी पढ़ें

  • जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

    कैसी लगी आपको ये 14  June 2020 Current Affairs in Hindi की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

    आप ये भी पड़ सकते है

    • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
    • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
    • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
    • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
    • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
    • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
    • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
    • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
    • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
    • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
    • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
    • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
    • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Here

    धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!