(CID) सीआईडी ऑफिसर कैसे बने आइये जाने हिंदी में

दोस्तों इस पोस्ट मे  हम आपको (CID) सीआईडी ऑफिसर कैसे बने ? पूरी जानकारी हिंदी में उपलब्ध करा रहे है !  यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी|तो आइये जानते है विस्तार से…

सीआईडी ऑफिसर बनना कोई आसान काम नहीं, लेकिन अगर दिल दे सच्ची मेहनत करे तो ये नामुमकीन भी नहीं है। हमारे देश में कई सारे CID Officers है, वो अपनी मेहनत और लगन से उस मुकाम पर पहुंचे है, CID यह एक पुलिस का ही संघठन है, जो गुप्त तरीकों से क्रिमिनल्स का पता लगाते है। सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है, कौन कौनसी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए इसकी जानकारी हम आगे जानते है।

.
सीआईडी अधिकारी बनने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उमीदवार की निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए जो इस प्रकार है –

1. सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उमीदवार भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।

2. सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उमीदवार कम से कम 12th class pass होना अनिवार्य है।

3. सीआईडी संघठन में अच्छी पोस्ट प्राप्त करने के लिए किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से graduation होना अनिवार्य है।

4. सीआईडी संघठन में सीआईडी ऑफिसर तथा कोई और पोस्ट हेतु पुरुष एवं महिलाये दोनों application कर सकते है।

सीआईडी ऑफिसर की परीक्षा कैसे होती है

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए हमें बहुत ही टप परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है, क्योंकी डिटेक्टिव का अर्थ ही जासूसी, गुप्तचर, पता लगनेवाला मनुष्य, ऐसा होता है, इसलिए परीक्षा में आपको कुछ कुछ ऐसे अनसुलझे भी प्रश्न आते है जिनका जवाब आजतक नहीं मिला है। यदि आप किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर लिखते है तो आप समस्या में आ सकते है। वैसे इसकी परीक्षा 2 भागो में विभाजित की गई है, जो इस प्रकार है –

1. पहले भाग में 200 अंकों की परीक्षा होती है, इसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है, 2 घंटे में परीक्षा में 200 अंकों के प्रश्नो के उत्तर निकालना है।

2. दूसरे भाग में 400 अंकों की परीक्षा होती है, इसके लिए 4 घंटे का समय निर्धारित किया गया है, 4 घंटे की परीक्षा में 400 अंकों के प्रश्नो के उत्तर निकालना है।

उसके बाद कुछ प्रक्रिया जैसे शारीरिक टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू आदि होते है, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आगे दी गई है।

.

सीआईडी ऑफिसर बनने की आयु सीमा 

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उमीदवार की निम्नलिखित आयु सीमा योग्यता होनी चाहिए जो इस प्रकार है –
1. For General age limit 20 to 27 : सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए जनरल वर्ग के उमीदवार 20 वर्ष से 27 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते है।
2. For OBC age limit 20 to 30 : अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के वर्ग के उमीदवार 20 वर्ष से 30 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते .है।
3. For SC / St age limit 20 to 32 : अन्य पिछड़ा वर्ग के उमीदवार 20 वर्ष से 32 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते है।
.
.

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उमीदवार कितनी बार प्रयास कर सकता है 

.
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उमीदवार सिर्फ कुछ ही बार प्रयास कर सकता है, सरकारने उससे के लिए कुछ नियम व शर्ते रखे जो इस प्रकार है –
1. For General 4 time attempts : जनरल कैटेगरी के उमीदवार 4 बार प्रयास कर सकते है।

2. For OBC 7 time attempts : ओबीसी कैटेगरी के उमीदवार 7 बार प्रयास कर सकते है।

3. For Sc / St, no limit : एससी / एसटी कैटेगरी के उमीदवार के लिए कोई लिमीट नहीं है।

.

सीआईडी अधिकारी की सिलेक्शन प्रक्रिया

सीआईडी ऑफिसर जिसे भारत सरकार के लिए डिटेक्टिव काम करना होता है, इसलिए इसके चयन की प्रक्रिया सीआईडी संघठन के प्रमुख व कुछ सरकारी कर्मचारी के तहत होता है। सीआईडी ऑफिसर पोस्ट के लिए उमीदवार को 3 स्टेज से गुजरना पड़ता है, जो इस प्रकार है ।

1. Written exam

2. Physically test

3. Personal interview

सीआईडी अधिकारी का selection होने से पहले उसे कुछ परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। जैसे, लिखित परीक्षा, physically test, personal interview आदि से। लिखित परीक्षा पास होने के बाद उमीदवार का शारीरिक रूप से परीक्षण होगा उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार अर्थात personal interview होगी यदि इन सब में उमीदवार पास होता है तो उसका चयन सीआईडी संघठन में किया जाता है।

Cid Exam Syllabus

General Awareness
General Knowledge
General Aptitude
Numerical Ability
Reasoning
English language

ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2020 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारत के जलप्रपात – Click here
  • महासागरीय जलधाराये हिंदी में – Trick के साथ- Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

    कैसी लगी आपको ये  (CID) सीआईडी ऑफिसर कैसे बने   ? की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!