10 जुलाई की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 10 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको 10 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी के   बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिल्ये तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

10  july का इतिहास 10 july को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 10 july के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 10 july को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं

10 july की ऐतिहासिक घटनाये

1921 – बेलफास्ट का खूनी रविवार: उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में दंगों और बंदूक युद्धों के दौरान 16 लोग मारे गए और 161 घर नष्ट हो गए थे.
1925 – मेहर बाबा ने 44 साल की अपनी चुप्पी शुरू की। उनके अनुयायियों ने स्मारक में इस तारीख को मौन दिवस मनाया था.
1927 – केविन ओहिगिन्स टीडी, आयरिश फ्री स्टेट की कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष आईआरए द्वारा हत्या कर दी गई थी.
1940 – द्वितीय विश्व युद्ध: फ्रांस में विची सरकार की स्थापना हुई थी.
1942 – नीदरलैंड और सोवियत संघ के बीच राजनयिक संबंध स्थापित किए गए थे.
1943 – द्वितीय विश्व युद्ध: ऑपरेशन हुस्की सिसिली में शुरू हुआ था.
1947 – मुहम्मद अली जिन्ना को ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली द्वारा पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल के रूप में सिफारिश की गई थी.
1951 – कोरियाई युद्ध: आर्मिस्टिस वार्ता काओसोंग में शुरू हुई थी.
1962 – दुनिया का पहला संचार उपग्रह टेलीस्टार कक्षा में लॉन्च किया गया था.
अवश्य देखें: GK Questions and Answers about Cricket in Hindi
1973 – बहामा को राष्ट्रमंडल राष्ट्रों में पूर्ण आजादी मिली थी.
1973 – पाकिस्तान की नेशनल असेंबली बांग्लादेश की मान्यता पर एक प्रस्ताव पारित किया था.
1978 – एबीसी वर्ल्ड न्यूज ने एबीसी पर प्रीमियर लांच किया था.
1991 – बोरिस येल्त्सिन ने रूस के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला था.
2000 – ईएडीएस, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एयरोस्पेस समूह एरोस्पातिया-मत्रा, डीएएसए और सीएएसए के विलय से बना था.
2001 – श्रीलंका की राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंग ने संसद को निलंबित किया गया था.
2005 – अर्जेन्टीना कनिष्ठ विश्वकप हॉकी का नया विजेता बन गया था.
2005 – तूफान डेनिस फ्लोरिडा पैनहाउंडल में आता है जिसमे अरबों डॉलर नुकसान हुआ था.
2007 – एर्डेन इरुस ने दुनिया के पहले एकल मानव संचालित सर्कविगेशन शुरू किया था.
2008 – पूर्व मैसेडोनियाई गृह मंत्री ल्यूज बोस्कोस्की को संयुक्त राष्ट्र ट्रिब्यूनल द्वारा सभी युद्ध-अपराध शुल्क से बरी कर दिया गया था.
2011 – रूसी क्रूज जहाज बुल्गारिया, सुल्केयेवो, तातारस्तान के पास वोल्गा में डूब गया जिससे 122 मौतें हुईं थी.
2017 – इराकी गृहयुद्ध: इस्लाम इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और लेवेंट से पूरी तरह से मुक्त घोषित किया गया था.

10 July को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति

1921 – प्रसिद्ध गीतकार और शायर असद भोपाली का जन्म हुआ था.
1934 – भारतीय समाज सेवी रजनीकांत अरोल का जन्म हुआ था.
1949 – भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर का जन्म हुआ था.
1950 – भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका परवीन सुल्ताना का जन्म हुआ था.
1951 – भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह का जन्म हुआ था.

10 July को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन

1927 – प्रसिद्ध इंजीनियर, समाजसेवी और भारत में हरित क्रांति के नायक सर गंगा राम का निधन हुआ था.
1971 – भोजपुरी के समर्थ लोक कलाकारभिखारी ठाकुर का निधन हुआ था.
2014 – प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं रंगमंच कलाकार ज़ोहरा सहगल का निधन हुआ था.

ये भी पढ़ें :

  • 7 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here
  • 8 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here
  • 9 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँclick here

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये 10 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी मेंकी  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है– Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!