भारतीय अर्थव्यवस्था Most Important Questions and Answer हिंदी में (Part – 4)

भारतीय अर्थव्यवस्था Most Important Questions and Answer हिंदी में (Part – 4):-  आज की हमारी यह पोस्ट Indian Economy Most Important Questions and Answer से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको Indian Economy के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो कि आने बाले सभी One Day Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !

इस पोस्ट में Indian Economy के लगभग सभी Most Important Question and Answer का समावेश किया गया है,  ये सभी Questions पिछ्ली किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जा चुके हैं ! और आंगे आने बाली सभी परीक्षाओं में पूंछे जाने की पूरी पूरी संभावना है तो आपसे निवेदन है कि इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये !

Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- कापार्ट का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – ग्रामीण कल्‍याण कार्यक्रमों की सहायता एवं मूल्‍यांकन से
  • प्रश्‍न :- मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था का अर्थ हैउत्‍तर – निजी व सार्वजनिक उद्योगों का सहअस्तित्‍व
  • प्रश्‍न :- हवाला क्‍या हैउत्‍तर – विदेशी मुद्रा विनिमय का अवैध कारोबार
  • प्रश्‍न :- खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्‍यालय कहाँ है? उत्‍तर – रोम
  • प्रश्‍न :- राउरकेला में इस्‍पात कारखाने की स्‍थापना किस देश के सहयोग से की गई थीउत्‍तर – जर्मनी Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता हैउत्‍तर – योजना आयोग का सचिव
  • प्रश्‍न :- हमारे वर्तमान थोक मूल्‍य सूचकांक (WPI) का आधार वर्ष क्‍या हैउत्‍तर – 1993-94
  • प्रश्‍न :- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) कब स्‍थापित हुआउत्‍तर – 12 अप्रैल, 1988 में
  • प्रश्‍न :- एशियाई विकास बैंक ने भारत के किस नगर में अपना आवासीय कार्यालय (Residential Office) खोला हैउत्‍तर – नई दिल्‍ली
  • प्रश्‍न :- भारत में सबसे अधिक शाखाएं किस विदेशी बैंक की हैउत्‍तर – ए. एन. जैड. प्रिन्‍डलेज बैंक Current Economic Question
  • प्रश्‍न :- भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्‍ते के निर्धारण का आधार क्‍या हैउत्‍तर – उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक
  • प्रश्‍न :- वर्तमान में भारत की राष्‍ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक हैउत्‍तर – सेवाओं के क्षेत्र का
  • प्रश्‍न :- शुद्ध राष्‍ट्रीय उत्‍पाद (NNP) बराबर होता हैउत्‍तर – GNP घिसावट
  • प्रश्‍न :- ‘मूल्‍य एवं पूँजी’ नामक पुस्‍तक के लेखक कौन हैउत्‍तर – जे. आर. हिक्‍स
  • प्रश्‍न :- भारत में बेरोजगारी की समस्‍या मूलत: किस प्रकार की हैउत्‍तर – संरचनात्‍मक
  • प्रश्‍न :- भारतीय कपड़े का सबसे बड़ा आयातक देश हैउत्‍तर – यू. के.
  • प्रश्‍न :- आर्थिक विकास का सर्वोत्‍तम सूचक माना जाता हैउत्‍तर – बढ़ता जीवन स्‍तर
  • प्रश्‍न :- भारत में राष्‍ट्रीय आय की गणना के लिए वर्तमान आधार वर्ष हैउत्‍तर – 1993-94
  • प्रश्‍न :- भारत की कौन सी योजना प्रो. पी. सी. महालनोबिस मॉडल पर आधारित थीउत्‍तर – द्वितीय योजना
  • प्रश्‍न :- भारत में बेरोजगारी के आँकड़े किस संगठन द्वारा एकत्रित किए जाते हैंउत्‍तर – नेशनल सैम्‍पल सर्वे संगठन (NSSO) द्वारा
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय कृषि बीमा योजना (नाइस) किसके द्वारा प्रायोजित हैउत्‍तर – जनरल इन्‍श्‍योरेंस कॉर्पोरेशन द्वारा
  • प्रश्‍न :- अवमूल्‍यन आयात को क्‍या बनाता हैउत्‍तर – महँगा (Costlier)
  • प्रश्‍न :- ग्रेशम का नियम हैउत्‍तर – बुरी मुद्रा, अच्‍छी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है।
  • प्रश्‍न :- मजदूरी का ‘लौह सिद्धात’ (Iron Law of wages) कहलाता हैउत्‍तर – मजदूरी का जीवन निर्वाह सिद्धान्‍त
  • प्रश्‍न :- मुद्रास्‍फीति बढ़ने से लाभ होता हैउत्‍तर – ऋणी को
  • प्रश्‍न :- “The Wealth of Nations” नामक अर्थशास्‍त्रीय कृति के लेखक कौन हैउत्‍तर – एडम शिशु
  • प्रश्‍न :- ऋण नीति किस व्‍यवस्‍था का अंग हैउत्‍तर – मौद्रिक व्‍यवस्‍था का
  • प्रश्‍न :- भारत में कौनसी संस्‍था राष्‍ट्रीय आय का अनुमान लगाती हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन Current Economic Question
  • प्रश्‍न :- वैट (Value Added Tax) लगाया जाता हैउत्‍तर – उत्‍पादन तथा अन्तिम बिक्री के बीच के विभिन्‍न स्‍तरों पर
  • प्रश्‍न :- मुक्‍त व्‍यापार क्षेत्र किसे कहते हैंउत्‍तर – जहाँ बिना नियंत्रण के व्‍यापार होता है।
  • प्रश्‍न :- देश के महान सांख्यिकीवेत्‍ता डॉ. प्रसांत चन्‍द्र महालनोबिस का जन्‍म दिवस (29 जून) अब किस रूप में मनाया जाएगाउत्‍तर – राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय दिवस
  • प्रश्‍न :- न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज के नैस्‍डैक-100 सूचकांक में शामिल की जाने वाली पहली भारतीय कम्‍पनी हैउत्‍तर – इंफोसिस
  • प्रश्‍न :- भारत की ग्‍यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्‍या हैउत्‍तर – 2007-12
  • प्रश्‍न :- भारत में सबसे पहली बार परिणाम बजट (आउटकम बजट) कब पेश किया गयाउत्‍तर – 25 अगस्‍त, 2005
  • प्रश्‍न :- भारत के योजना आयोग की प्रकृति क्‍या हैउत्‍तर – यह एक सलाहकारी संस्‍था है।
  • प्रश्‍न :- सर्वाधिक धन राष्‍ट्रीय कोष में किस माध्‍यम से जमा होता हैउत्‍तर – उत्‍पाद शुल्‍क
  • प्रश्‍न :- हिन्‍दू वृद्धि दर किस वृद्धि (Growth Rate) से संबंधित हैउत्‍तर – राष्‍ट्रीय आय
  • प्रश्‍न :- ऑद्योगिक क्षेत्र में कोर सेक्‍टर का तात्‍पर्य हैउत्‍तर – चयनित आधारभूत उद्योग
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय विकास परिषद का अध्‍यक्ष कौन होता हैउत्‍तर – प्रधानमंत्री
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organisation) की स्‍थापना कब की गई थीउत्‍तर – 1951 में
  • प्रश्‍न :- 2001 जनगणना के अनुसार भारत में कुल कार्य सहभागिता दर (Work Participation Rate) क्‍या हैउत्‍तर – 39.1%
  • प्रश्‍न :- वर्तमान में भारत की राष्‍ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक हैउत्‍तर – सेवा क्षेत्र का
  • प्रश्‍न :- ‘मूल्‍य एवं पूँजी’ नामक पुस्‍तक के लेखक कौन हैउत्‍तर – जे. आर. हिक्‍स
  • प्रश्‍न :- भारतीय कपड़े का सबसे बड़ा आयातक देश कौन हैउत्‍तर – यू. के.
  • प्रश्‍न :- 13वां वित्‍त आयोग के अध्‍यक्षउत्‍तर – डॉ. विजय केलकर
  • प्रश्‍न :- ‘पंचवर्षीय योजनाओं’ को अन्तिम स्‍वीकृति किसके द्वारा प्रदान की जाती है? उत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद (NDC)
  • प्रश्‍न :- बैंक दर (Bank Rate) वह है जिस परउत्‍तर – केन्‍द्रीय बैंक सदस्‍य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है अथवा स्‍वीकार्य प्रतिभूतियों पर ऋण देता है।
  • प्रश्‍न :- आर्थिक विकास का सर्वोत्‍तम सूचक माना जाता हैउत्‍तर – बढ़ता जीवन स्‍तर
  • प्रश्‍न :- ‘Capital and Growth’ नामक अर्थशास्‍त्र की पुस्‍तक के लेखक हैउत्‍तर – हिक्‍स
  • प्रश्‍न :- शून्‍य आधारित बजट (Zero Based Budget) का आशय हैउत्‍तर – व्‍यय की प्रत्‍येक मद पर इस प्रकार करना कि वह नई हो।
  • प्रश्‍न :- मुद्रा स्‍फीति बढ़ने से किसको लाभ होता हैउत्‍तर – ऋणी को
  • प्रश्‍न :- भारत में बैंक दर किसके द्वारा निश्चित की जाती है – रिजर्व बैंक द्वारा
  • प्रश्‍न :- ‘The wealth of Nations’ नामक पुस्‍तक के लेखक कौन हैउत्‍तर – एडम स्मिथ
  • प्रश्‍न :- ‘ऋणनीति’ किस व्‍यवस्‍था का अंग हैउत्‍तर – बैंकिंग व्‍यवस्‍था का
  • प्रश्‍न :- मजदूरी का लौह सिद्धान्‍त (Iron Law of Wages) कहलाता हैउत्‍तर – मजदूरी का जीवन-निर्वाह सिद्धान्‍त
  • प्रश्‍न :- भारत के लिए ‘विजन-2020’ नीतिगत प्रलेख के रूप को तैयार करने वाली समिति के अध्‍यक्ष कौन थेउत्‍तर – डॉ. एस.पी.गुप्‍ता
  • प्रश्‍न :- भारत में पहली कृषि जनगणना किस वर्ष हुई थीउत्‍तर – 1970-71 में
  • प्रश्‍न :- भारत सहस्राब्दि (Millennium) जमाएं अक्‍टूबर-नवम्‍बर 2006 में किसके द्वारा जारी की गईउत्‍तर – भारतीय स्‍टेट बैंक द्वारा
  • प्रश्‍न :- विश्‍व में एक अरब से अधिक जनसंख्‍या वाले राष्‍ट्रों में भारत का कौनसा स्‍थान हैउत्‍तर – दूसरा
  • प्रश्‍न :- ”इकोनॉमिक एण्‍ड सोशल कमीशन फॉर एशिया एण्‍ड पैसिफिक” का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – बैंकाक
  • प्रश्‍न :- महिला की साक्षरता दर सबसे ऊॅंची किस राज्‍य में हैउत्‍तर – केरल में
  • प्रश्‍न :- ग्‍यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्‍या हैउत्‍तर – 2007-12
  • प्रश्‍न :- आर्थिक गतिशीलता का सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित कियाउत्‍तर – डब्‍ल्‍यू. डब्‍ल्‍यू. रोस्‍टोव ने Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारत में ग्रामीण बेरोजगारी के कौन-कौन से प्रमुख रूप हैउत्‍तर – मौसमी, अदृश्‍य और अल्‍प रोजगार
  • प्रश्‍न :- आयकर, निगम कर, व्‍यय कर, उपहार कर, सम्‍पत्ति कर व ब्‍याज कर आदि किसके द्वारा आरोपित प्रत्‍यक्ष कर हैउत्‍तर – केन्‍द्र सरकार
  • प्रश्‍न :- गरीबी उन्‍मूलन और आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति ये दो प्रमुख उद्देश्‍य किस पंचवर्षीय योजना से सम्‍बन्धित थेउत्‍तर – पाँचवी पंचवर्षीय योजना
  • प्रश्‍न :- मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था पूँजीवादी एवं समाजवादी अर्थव्‍यवस्‍था एवं मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था है। मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था की अवधारणा किसके विचारों की उपज हैउत्‍तर – जे. एम. कीन्‍स
  • प्रश्‍न :- भारत के किस राज्‍य में निर्धनता रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों की संख्‍या सर्वाधिक है?उत्‍तर – उत्‍तरप्रदेश
  • प्रश्‍न :- निजी क्षेत्र की विमानन कम्‍पनी एयर सहारा का अधिग्रहण किस कम्‍पनी ने अप्रैल 2007 में कियाउत्‍तर – जेट एयरवेज
  • प्रश्‍न :- ‘शून्‍य आधार बजट'(Zero Based Budget) की अवधारणा के प्रतिपादक थेउत्‍तर – पी. ए. पायर
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष की स्‍थापना किस घटना के परिणाम-स्‍वरूप हुईउत्‍तर – बैटन वुड्स कान्‍फ्रेंस के परिणामस्‍वरूप
  • प्रश्‍न :- फार्म आय बीमा योजना (Farm Income Insurance Scheme LIIS) किसके द्वारा प्रायोजित हैउत्‍तर – जनरल इन्‍श्‍योरेंस कॉर्पोरेशन द्वारा
  • प्रश्‍न :- भारत की कौनसी योजना सोवियत मॉडल पर आधारित थीउत्‍तर – द्वितीय योजना
  • प्रश्‍न :- भारत में बेरोजगारी के आँकड़े किस संगठन द्वारा एकत्रित एवं प्रकाशित किए जाते हैंउत्‍तर – नेशनल सैम्‍पल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन (NSSO) द्वारा
  • प्रश्‍न :- विश्‍व में वह कौन प्रथम राष्‍ट्र है जिसने आधिकारिक रूप परिवारि‍ नियोजन कार्यक्रम को अपनायाउत्‍तर – चीन
  • प्रश्‍न :- निगम कर लगाया जाता हैउत्‍तर – कम्‍पनियों की आय पर
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आय के आकलन में मूल्‍य-ह्रास की गणना किस पर की जाती हैउत्‍तर – केवल पूँजीगत वस्‍तुओं पर
  • प्रश्‍न :- भारत की पहली जनगणना कब की गई थीउत्‍तर – 1872 में
  • प्रश्‍न :- योजना आयोग का उपाध्‍यक्ष होता हैउत्‍तर – केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्‍त व्‍यक्ति
  • प्रश्‍न :- किस विधेयक के द्वारा सरकार वर्ष भर राजस्‍व एकत्र करने की व्‍यवस्‍था करती हैउत्‍तर – वित्‍त विधेयक द्वारा
  • प्रश्‍न :- वास्‍तविक राष्‍ट्रीय आय क्‍या दर्शाती हैउत्‍तर – स्थिर कीमतों पर राष्‍ट्रीय आय
  • प्रश्‍न :- इण्डिया ब्राण्‍ड ईक्विटी फण्‍ड की स्‍थापना किस वर्ष हुईउत्‍तर – 1996 में
  • प्रश्‍न :- मल्‍होत्रा समिति का गठन किस प्रयोजन से किया गया थाउत्‍तर – बीमा क्षेत्र में सुधार के लिए सिफारिश देने के लिए
  • प्रश्‍न :- महान् विभाजन का वर्ष शब्‍द जनसंख्‍या के सन्‍दर्भ देने के लिए प्रयोग किया जाता हैउत्‍तर – 1921 के बाद तीब्र गति से बढ़ती जनसंख्‍या के लिए
  • प्रश्‍न :- डवाकरा (DWCRA) से क्‍या अभिप्राय हैउत्‍तर – ग्रामीण क्षेत्र में महिला और बाल विकास कार्यक्रम
  • प्रश्‍न :- घाटे की वित्‍त व्‍यवस्‍था (Deficit Financing) का अर्थ हैउत्‍तर – आगम (Revenue) से अधिक खर्च करना।
  • प्रश्‍न :- ‘सम्‍पत्ति की अवधारणा’ में मानवीय सम्‍पत्ति को किसने सम्मिलित किया थाउत्‍तर – फ्रीडमेन ने
  • प्रश्‍न :- ‘प्रबल प्रयास’ सिद्धान्‍त (Big push theory) सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – आर. रोडान से
  • प्रश्‍न :- भारत की कौनसी योजना सोवियत मॉडल पर आधारित थीउत्‍तर – द्वितीय योजना
  • प्रश्‍न :- कृषि विपणन के विषय में कौन अद्यतन जानकारियाँ प्रकाशित करता हैउत्‍तर – अर्थशास्‍त्र व सांख्यिकीय विभाग Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारतीय रेल किस प्रकार का उद्यम हैउत्‍तर – विभागीय उद्यम
  • प्रश्‍न :- बैंक दर क्‍या हैउत्‍तर – वह दर जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक औद्योगिक बैंकों को उधार देती है। Economics Objective Questions and Answers
  • प्रश्‍न :- भारत के लिए किस औद्योगिक नीति में मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था की अवधारणा लाई गई थीउत्‍तर – 1948 की नीति में
  • प्रश्‍न :- मूल्‍य वर्धित कर (VAT) लागू होता हैउत्‍तर – उत्‍पाद शुल्‍क पर
  • प्रश्‍न :- भारत में किस वर्ष में मु्द्रा के लिए दा‍र्शनिक प्रणाली (Decimal Currencies) अपनाई गई?उत्‍तर – 1957 में
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्‍य कार्य क्‍या हैउत्‍तर – सदस्‍य देशों के बाकी (Deficit) भुगतान की समस्‍याओं को हल करने में सहायता करना।
  • प्रश्‍न :- वह कर, जिसका कर आधार बदल जाने पर भी कर की दर समान रहती है, कहलाता हैउत्‍तर – आनुपातिक कर
  • प्रश्‍न :- ‘वैल्‍थ ऑफ नेशन्‍स’ (Wealth of Nations) नामक अर्थशास्‍त्री पुस्‍तक के लेखक कौन है?उत्‍तर – एडम स्मिथ
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय करों में राज्‍यों के हिस्‍से का निर्णय कौन करता हैउत्‍तर – वित्‍त आयोग
  • प्रश्‍न :- ‘बैड मनी ड्राइव्‍स आउट गुड मनी'(Bad Money Drives our Good Money) अर्थशास्‍त्र में यह नियम किसका हैउत्‍तर – गेशम का
  • प्रश्‍न :- इडिया ब्रांड इक्विटी फंड का उद्देश्‍य क्‍या हैउत्‍तर – आईटी क्षेत्र में पूँजी की व्‍यवस्‍था करना।
  • प्रश्‍न :- अवमूल्‍यन का अर्थ होता हैउत्‍तर – विदेशी मुद्रा के सापेक्ष रूपये के मूल्‍य में कमी
  • प्रश्‍न :- म्‍यूच्‍युअल फण्‍ड तथा स्‍टॉक मार्केट को प्रतिबन्‍ध करने का मूल अधिकारी (Regulatory Authority) हैउत्‍तर – भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
  • प्रश्‍न :- योजना आयोग के अनुसार किस व्‍यक्ति को शहरी क्षेत्र में निर्धनता की रेखा से नीचे मानने के लिए कितनी औसत कैलोरी प्रतिदिन हैउत्‍तर – 2100
  • प्रश्‍न :- निर्धनता की स्थिति के लिए डाटा कौनसा संगठन एकत्र करता हैउत्‍तर – NSSO
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान हैउत्‍तर – राजकोषीय घाटा Economics Objective Questions and Answers
  • प्रश्‍न :- संसद में बजट पूर्व आर्थिक समीक्षा किस मंत्रालय द्वारा प्रस्‍तुत की जाती हैउत्‍तर – वित्‍त मंत्रालय
  • प्रश्‍न :- व्‍यापारिक बैंकों के लिए SLR वैधानिक तरलता अनुपात क्‍या होता हैउत्‍तर – कुल जमाओं का वह प्रतिशत जो नियमानुसार बैंक अपने पास (नकद मुद्रा, स्‍वर्ण अथवा अनुमोदित प्रतिभूतियाँ) तरल रूप में रहते है।
  • प्रश्‍न :- ”मुद्रा वही है जो मुद्रा का कार्य करे” मुद्रा की यह परिभाषा किस अर्थशास्‍त्री ने दी हैउत्‍तर – हार्टले विदर्स ने
  • प्रश्‍न :- भारतीय रूपये की विनिमय दर का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – चुनी हुई मुद्राओं के समूह से
  • प्रश्‍न :- यह किसका विचार है कि ”मुद्रा जो समाज के लिए अनेक लाभों का स्रोत है नियंत्रण के अभाव में हमारे लिए संकट और अशान्ति का कारण बन जाती है”उत्‍तर – रॉबर्टसन का
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय सरकार के राजस्‍व व्‍यय का सबसे महत्‍वपूर्ण घटक हैउत्‍तर – ब्‍याज-भुगतान
  • प्रश्‍न :- ‘नरेगा’ (NREG-National Rural Employment Guarantee) वर्तमान में (MNREG-Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee)योजना भारत सरकार द्वारा (राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्‍टी अधिनियम 2005 से संचालित) कब से शुरू की गई?उत्‍तर – 1 अप्रैल, 2008
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार द्वारा ‘वर्षा बीमा योजना’ (Rain Insurance Yojana) कब से शुरू की गई?उत्‍तर – वर्ष 2004
  • प्रश्‍न :- योजना आयोग के सदस्‍यों की संख्‍याउत्‍तर – सरकार की इच्‍छानुसार परिवर्तित होती रहती है।
  • प्रश्‍न :- किस समिति ने कृषि जोतों (Agriculture Holdings) पर कर लगाने की संस्‍तुति की थी?उत्‍तर – राज समिति ने
  • प्रश्‍न :- आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय हैउत्‍तर – समवर्ती सूची का
  • प्रश्‍न :- भारत में बीमा कम्‍पन्यिों के लिए मुख्‍य विनियामक प्राधिकरण कौनसा हैउत्‍तर –IRDA Economics Objective Questions and Answers
  • प्रश्‍न :- 11वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि हैउत्‍तर – 1 अप्रैल, 2007 से 31 मार्च, 2012
  • प्रश्‍न :- बैंकिंग में ATM का अर्थ हैउत्‍तर – ऑटोमेटिक टेलर मशीन (Automatic Teller Machine)
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता हैउत्‍तर – योजना आयोग का सचिव
  • प्रश्‍न :- औद्योगिक क्रान्ति (Industrial Revolution) सर्वप्रथम किस देश में हुई थीउत्‍तर – इंगलैण्‍ड में
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय आवास बैंक किसका नियंत्रित उपक्रम हैउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक का
  • प्रश्‍न :- खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – रोम (इटली) में
  • प्रश्‍न :- राउरकेला में इस्‍पात कारखाने की स्‍थापना किस देश के सहयोग से की गयी थीउत्‍तर – जर्मनी के सहयोग से
  • प्रश्‍न :- 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्‍या विश्‍व की जनसंख्‍या की लगभग कितने प्रतिशत थीउत्‍तर – 16.7%
  • प्रश्‍न :- बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित हैउत्‍तर – देवास में
  • प्रश्‍न :- ‘ब्रेक ईवेन’ (Break Even) स्थिति का क्‍या अर्थ हैउत्‍तर – वह स्थिति जब फर्म को न लाभ हो रहा हो और न हानि हो रही हो।
  • प्रश्‍न :- बैंकिंग में साख-पत्र (Letter of credit) का क्‍या अभिप्राय हैउत्‍तर – किसी बैंक द्वारा बिना शर्त दिया गया ऐसी अधिवचन कि वह दी गयी तारीख को आदाव तो निर्दिष्‍ट धनराशि के भुगतान को सुनिश्चित करता है।
  • प्रश्‍न :- 1991-2001 के दशक में किस धर्म में सर्वाधिक जनसंख्‍या वृद्धि दर्ज की गईउत्‍तर – मुस्लिम
  • प्रश्‍न :- 2001 के लिए धर्म आधारित आँकड़ों में किस धर्म में अधिकतम लिंगानुपात दर्ज किया गया है?उत्‍तर – सिख धर्म में (प्रति एक हजार पुरूषों पर 1009 महिलाएं)
  • प्रश्‍न :- विदेशी निवेश सम्‍ब‍न्‍धी ‘विश्‍व निवेश रिपोर्ट’ किस संस्‍थान / संगठन द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाती हैउत्‍तर – UNCTAD द्वारा
  • प्रश्‍न :- कपास उत्‍पादन में विश्‍व का अग्रणी देश कौनसा हैउत्‍तर – मिस्र (Egypt)
  • प्रश्‍न :- भारत में पहली ‘गरीब रथ एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी’ किन दो स्‍टेशनों के बीच चलाई गई हैउत्‍तर – सहरसा-अमृतसर के बीच Economics Objective Questions and Answers
  • प्रश्‍न :- इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा हरियाणा के किस जिले में एक रिफाइनरी की स्‍थापना की गई हैउत्‍तर – पानीपत जिले में
  • प्रश्‍न :- किस देश के साथ संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने ‘ऑयल फॉर फूड’ वार्ता की हैउत्‍तर – इराक के साथ Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारत की जनसंख्‍या वृद्धि के इतिहास में कौनसा वर्ष ‘महाविभाजन का वर्ष’ कहलाता हैउत्‍तर – 1921
  • प्रश्‍न :- राजकोषीय घाटे का अर्थ हैउत्‍तर – सरकारी व्‍यय-कर एवं गैर-कर राजस्‍व प्राप्तियाँ
  • प्रश्‍न :- भारत की पहली स्‍वर्ण रिफायनरी कहाँ स्‍थापित की गई हैउत्‍तर – शिरपुर (महाराष्‍ष्‍ट्र) में
  • प्रश्‍न :- केन्‍द्रीय मूल्‍यवर्धित (CENVAT) आरोपित किया जाता हैउत्‍तर – उत्‍पादन और अन्तिम बिक्री के मध्‍य प्रत्‍येक चरण पर
  • प्रश्‍न :- कापार्ट (CAPART) का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर – ग्रामीण कल्‍याण के कार्यक्रमों की सहायता एवं मूल्‍यांकन से
  • प्रश्‍न :- अल्‍पकालीन विदेशी ऋण किस अवधि तक के ऋण को कहा जाता हैउत्‍तर – 1 वर्ष तक की अवधि के ऋण को
  • प्रश्‍न :- एशियाई विकास बैंक ने भारत के किस नगर में अपना आवासीय कार्यालय  (Residential Office) खोला हैउत्‍तर – नई दिल्‍ली में
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) किन देशों को त्रण प्रदान करता हैउत्‍तर – केवल सदस्‍य देशों को
  • प्रश्‍न :- किसी फर्म में ‘ब्रेक ईवेन’  (Break Even) बिन्‍दु से क्‍या तात्‍पर्य हैउत्‍तर – वह स्थिति जब फर्म को न लाभ हो रहा हो और न हानि हो रही हो।
  • प्रश्‍न :- किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृद्धि दर अपने लक्ष्‍य से अधिक रहीउत्‍तर – आठवी पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार का प्रमुख प्रहरी हैउत्‍तर – विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO)
  • प्रश्‍न :- रेखांकित चैक को भुनाया जा सकता है, केवलउत्‍तर – किसी बैंक के माध्‍यम से
  • प्रश्‍न :- ‘क्‍लोज्‍ड इकॉनोमी’ (Closed Economy) से तात्‍पर्य किस अर्थव्‍यवस्‍था से हैउत्‍तर – जिसमें आयात तथा निर्यात नहीं होते।
  • प्रश्‍न :- ‘सुपर-301’ क्‍या हैउत्‍तर – यह अमेरिकी व्‍यापार कानून की एक धारा है, जो उसे अपने आयात पर उच्‍च सीमा शुल्‍क लगाने की शक्ति देती है।
  • प्रश्‍न :- वर्तमान में कितनी राशि प्रत्‍येक नोबेल पुरस्‍कार के तहत प्रदान की जाती हैउत्‍तर – 10 करोड़ क्रोनर
  • प्रश्‍न :- ‘जनसंख्‍या घनत्‍व’ (Population density) से क्‍या तात्‍पर्य हैउत्‍तर – प्रति वर्ग किमी क्षेत्र में रहने वाले व्‍यक्तियों की संख्‍या
  • प्रश्‍न :- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मुद्रा एस.डी.आर. (SDR) होती हैउत्‍तर – बुक-कीपिंग एण्‍ट्री Economics Objective Questions and Answers
  • प्रश्‍न :- भारत में वि़द्युत उत्‍पादन में सर्वाधिक अंशदान किसका हैउत्‍तर – ताप विद्युत का
  • प्रश्‍न :- भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में कौन सा क्षेत्र ‘बचत बाहुल्‍य’ (Saving Surplus) क्षेत्र हैउत्‍तर – घरेलू क्षेत्र
  • प्रश्‍न :- भारत का किस देश के साथ सबसे अधिक विदेशी व्‍यापार हैउत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के साथ
  • प्रश्‍न :- मुक्‍त व्‍यापार क्षेत्र (Free Trade Zone) घोषित किए जाने वाला भारत का पहला निर्यात प्रसंस्‍करण क्षेत्र कौनसा हैउत्‍तर – सांताक्रुज
  • प्रश्‍न :- निगम कर किसके द्वारा लगाया जाता हैउत्‍तर – केन्‍द्र सरकार द्वारा
  • प्रश्‍न :- किसकी संस्‍तुति पर एस.बी.आई. (SBI) की स्‍थापना हुई थीउत्‍तर – गोरवाला समिति की संस्‍तुति पर
  • प्रश्‍न :- जब कोई सरकार अपनी आय से अधिक व्‍यय करती है, तो ऐसे आधिक्‍य (Excess) को क्‍या कहा जाता हैउत्‍तर – बजट घाटा (Budget Deficit)
  • प्रश्‍न :- बारहवें वित्‍त आयोग की सिफारिशें किस समयावधि के लिए हैउत्‍तर – 2005-10 की समयावधि के लिए Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- वर्तमान में हमारे राष्‍ट्रपति को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता हैउत्‍तर – डेढ़ लाख रूपए
  • प्रश्‍न :- ‘क्‍लोज्‍ड इकॉनोमी’ (Closed Economy) किसे कहते हैंउत्‍तर – जिसमें आयात व निर्यात नहीं होते।
  • प्रश्‍न :- भारत में राष्‍ट्रीय आय की गणना कौन करता हैउत्‍तर – केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organisation)
  • प्रश्‍न :- देश के हिन्‍दी भाषी क्षेत्रों में से पहला पूर्णरूप से साक्षर जिला किसे घोषित किया गया थाउत्‍तर – नरसिंहपुर (मध्‍यप्रदेश) को
  • प्रश्‍न :- किसी देश के जीवन स्‍तर की माप किससे की जाती हैउत्‍तर – प्रतिव्‍यक्ति वास्‍तविक राष्‍ट्रीय आय से Economics Objective Questions and Answers
  • प्रश्‍न :- अगस्‍त 1949 में गठित ‘राष्‍ट्रीय आय समिति’ का अध्‍यक्ष किसे बनाया गया थाउत्‍तर – पी. सी. महालनोविस
  • प्रश्‍न :- ग्रामीण समृद्धि योजना का लाभ प्राप्‍त करने के लिए ग्रामीण महिलाएं अपना बचत खाता खोल सकती हैउत्‍तर – ग्रामीण डाकघरों में
  • प्रश्‍न :- मनी लॉड्रिंग बिल का क्‍या उद्देश्‍य हैउत्‍तर – अवैध रूप से प्राप्‍त किए धन की आवाजाही पर निगरानी रखना।
  • प्रश्‍न :- ‘इण्डिया ब्राण्‍ड इक्विटी फण्‍ड’ की स्‍थापना किस वर्ष में हुईउत्‍तर – 1996 में
  • प्रश्‍न :- भारत में हरित क्रान्ति किन दो खाद्यान्‍नों में सर्वाधिक सफल रही हैउत्‍तर – गेहूँ और चावल में
  • प्रश्‍न :- भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्‍ते के निर्धारण का आधार क्‍या हैउत्‍तर – उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक
  • प्रश्‍न :- 2001 की जनगणना के अनुसार किस केन्‍द्रशासित प्रदेश (Union Territory) में साक्षरता प्रतिशत अधिकतम हैउत्‍तर – लक्षद्वीप में
  • प्रश्‍न :- ग्‍यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्‍या हैउत्‍तर – 2007-12
  • प्रश्‍न :- भारत में हरित क्रान्ति किन दो फसलों में सर्वाधिक सफल रही हैउत्‍तर – गेहूँ और चावल की फसलों में
  • प्रश्‍न :- राष्‍ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्‍थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई थीउत्‍तर – छठवीं पंचवर्षीय योजना में
  • प्रश्‍न :- भारत की किस बैंक में कोई व्‍यक्ति अपना व्‍यक्तिगत खाता नहीं खोल सकताउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक में
  • प्रश्‍न :- विश्‍व बैंक का मुख्‍यालय कहाँ हैउत्‍तर – वाशिंगटन डी.सी. में
  • प्रश्‍न :- अर्थतंत्र में ज्ञान, तकनीकी की कुशलता, शिक्षा आदि को क्‍या माना जाता हैउत्‍तर – मानव पूँजी
  • प्रश्‍न :- भारत सरकार के बजट के आँकड़ों में कुल व्‍यय और कुल प्राप्तियों के बीच अन्‍तर को क्‍या कहते हैंउत्‍तर – बजटीय घाटा (Budget Deficit)
  • प्रश्‍न :- वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा राष्‍ट्रीयकृत उद्यम (Enterprise) हैउत्‍तर – भारतीय रेलवे Economics Objective Questions and Answers
  • प्रश्‍न :- भारतीय बजट को किन-किन भागों में विभाजित किया जाता हैउत्‍तर – राजस्‍व बजट तथा पूँजी बजट भागों में
  • प्रश्‍न :- मुक्‍त व्‍यापार क्षेत्र (Free Trade Zone) घोषित किया जाने वाला भारत का पहला निर्यात प्रसंस्‍करण क्षेत्र कौन सा हैउत्‍तर – सांताक्रुज
  • प्रश्‍न :- मुद्रास्‍फीति (Inflation) से किसे लाभ होता हैउत्‍तर – ऋणी (Debtor) को
  • प्रश्‍न :- भारत में संघ सरकार के व्‍यय का सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण मद हैउत्‍तर – ब्‍याज भुगतान (Interest Payment) Indian Economy Most Important Questions
  • प्रश्‍न :- भारत के फॉरेन एक्‍सचेंज रिजर्वस (Foreign Exchange Reserves of India) किसके संरक्षण में रखे जाते हैउत्‍तर – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के संरक्षण में

PDF DOWNLOAD  करने के लिए Pasword है – sarkarijobguide.com

आप ये भी पड़ सकते है 

Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here

  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here

भारतीय अर्थव्यवस्था Most Important Questions and Answer (Part – 1)- Click Here

भारतीय अर्थव्यवस्था Most Important Questions and Answer (Part – 2)- Click Here

भारतीय अर्थव्यवस्था Most Important Questions and Answer (Part – 3)- Click Here

SarkariJobGuide

कैसी लगी आपको भारतीय अर्थव्यवस्था Most Important Questions and Answer हिंदी में (Part – 4)  नयी पेशकश हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

आप ये भी पढ़ सकते है-
 

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

आप ये भी पड़ सकते है –

SSC Constable GD Previous year paper, Model Paper Download in PDF
Indian History Notes  हिंदी PDF में Download करें

  1. UP TET 2019 का परीक्षा पाठ्यक्रम हिंदी में– CLICK HERE
  2. UP TET एग्जाम की तैयारी कैसे करेClick Here
  3. CTET 2019: सिलेबस अथवा एग्ज़ाम पैटर्न– Click Here
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!