13 to 17 March Current Affairs 2019

13 to 17 March Current Affairs 2019-Hello Friend’s कैसे हो आप सभी, कैसी चल रही है परीक्षा की तैयारी, आज की यहाँ March Current Affairs 2019 की दूसरी पोस्ट है, जिसमे हमने 13 से 17 मार्च के मध्य हुयी उन सभी परीक्षाउपयोगी घटनाओ को संकलित किया है, जो आपकी आगामी SSC, Bank, Railway य अन्य किसी भी एकदिवसीय परीक्षा के सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन के  प्रश्नपत्र के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, तो इसे रट लीजिये और अपनी आगमी परीक्षा के सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र की तैयारी को और मजबूत कीजिये|

13 to 17 March Current Affairs 2019

उस वित्तीय निवेशक का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया, इन्हें व्यक्तिगत निवेशकों के लिए दुनिया की पहली अनुक्रमित निधि शुरू करने का श्रेय दिया जाता है।
जॉन बोलोग,

किस राज्य सरकार ने ‘अमा घरे एलईडी’ योजना शुरू की है?
ओडिशा,

अमेरिकी राष्ट्रपति ने परमाणु ऊर्जा के सहायक सचिव के प्रमुख पद के लिए किस अमेरिकी भारतीय को नामित किया?
रीता बरनवाल,

 ‘सक्षम 2019”, पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण और प्रभावी उपयोग पर एक वार्षिक कार्यक्रम है, ये किस इकाई द्वारा आयोजित किया गया?
पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ,

आयकर विभाग की एकीकृत ई-फाइलिंग और केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र 2.0 परियोजना को किस आईटी कंपनी को लागू करने के लिए दिया गया?
इंफोसिस,

2019 के लिए G-77 समूह के अध्यक्ष का पद किस देश ने संभाला?
फिलिस्तीन,

जीएसटी के तहत लॉटरी पर कराधान की एकरूपता की जांच करने के लिए कौन-सा मंत्री पैनल का नेतृत्व कर रहा है?
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार,

किसने गांधी शांति पुरस्कार-2018 प्राप्त किया?
उत्तर: योहेई ससाकावा,

केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा हाल ही किस स्थान पर आयोजित वैश्विक विमानन शिखर सम्मेलन 2019 में विज़न 2040 दस्तावेज जारी किया गया?
मुंबई,

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में कितने केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना हेतु 3,639 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं?
“13”

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

ये भी पढ़ सकते है-

अज़हर मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किये जाने पर किस देश ने आपत्ति जताई है

चीन नें

वह स्थान जहां डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन के मध्य वार्ता आयोजित की जा रही है – हेलसिंकी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी का नाम जिन्हें हाल ही में जेल की सज़ा दी गई है – मरियम

वह देश जहां एक व्यक्ति को मगरमच्छ द्वारा काटे जाने से हुई मौत का बदला लेने के लिए लोगों ने 300 मगरमच्छों को मार डाला –इंडोनेशिया

वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि लड़कियों को नहीं पढ़ाने से हर साल पूरे विश्व को 30 लाख करोड़ डॉलर का नुकसान होता है – विश्व बैंक

इन्हें हाल ही में संगीत कलानिधि पुरस्कार के लिए चयनित किया गया – अरुणा साईराम

फीफा विश्व कप 2018 का ख़िताब इस टीम ने जीता है – फ्रांस

फीफा विश्व कप 2018 के गोल्डन बूट पुरस्कार विजेता खिलाड़ी का नाम है – हैरी केन

वह खिलाड़ी जिसे फीफा विश्वकप 2018 का गोल्डन बॉल अवार्ड दिया गया – लुका मोड्रिच

हाल ही में जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार भारत में सड़कों पर मौजूद गड्ढों के कारण होने वाले हादसों में 2017 में मारे गये लोगों की संख्या – 3,597

वह देश जिसे विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ) के एशिया प्रशांत क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाया गया है – भारत

ये भी पढ़ सकते है-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन्हें हाल ही में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है – राम सकल सिंह

यह शख्स आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं – जेफ़ बेज़ोस

गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि अप्रैल 2019 से इस प्रकार के लाइसेंस रखने वालों के नाम राष्ट्रीय डेटाबेस में शामिल किए जाएंगे – बंदूक का लाइसेंस

वह राज्य जहां प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बंसगर नहर परियोजना को देश के लिए समर्पित किया है – उत्तर प्रदेश

सुलभ इंटरनेशनल द्वारा भारत के इस जिले में दुनिया की सबसे सस्ती पेयजल परियोजना शुरू की गई – दरभंगा (बिहार)

हरियाणा के राज्यपाल का नाम जिन्हें हाल ही में हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार प्राप्त हुआ – कप्तान सिंह सोलंकी

भूषण स्टील ने इन्हें हाल ही में अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया – टी वी नरेंद्रन

सुपरसोनिक मिसाइल जिसका ख़राब मौसम में भी सफल परीक्षण किया गया – ब्रह्मोस

वह राज्य जिसने हाल ही में पौधागिरी अभियान का शुभारंभ किया – हरियाण

आठ वर्षीय भारतीय-मूल योग चैंपियन जिसे ब्रिटिश इंडियन ऑफ़ द इयर के रूप में नामित किया गया ईश्वर शर्मा

वह देश जहां विश्व जूनियर वुशु चैंपियनशिप का समापन हुआ – ब्राज़ील

 जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

कैसी लगी आपको ये 13 to 16 March Current Affairs 2019, मार्च सामान्य ज्ञान 2019 उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती हल प्रश्न पत्र की यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये| और कुछ नोट्स या किसी विषय की PDF चाहिए तो वो ही बताये

धन्यवाद..

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!