28 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 28 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको 28  जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी के   बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिल्ये तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

28 जून का इतिहास – 28 जूनको भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 28  जून के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 28 जून को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं

28 जून की ऐतिहासिक घटनाये

1902 – यू.एस. कांग्रेस ने स्पाउनर एक्ट पास किया जिसमें राष्ट्रपति थिओडोर रूजवेल्ट को पनामा नहर के लिए कोलम्बिया से अधिकार प्राप्त करने के लिए अधिकृत किया गया था.
1917 – प्रथम विश्व युद्ध: ग्रीस ने केंद्रीय शक्तियों को युद्ध घोषित किया था.
1919 – वर्सेल्स की संधि पर हस्ताक्षर किए गए, जर्मनी और विश्व युद्ध के सहयोगियों के बीच युद्ध की स्थिति समाप्त हो गई थी.
1926 – मर्सिडीज-बेंज का गठन गॉटलिब डेमलर और कार्ल बेंज ने अपनी दो कंपनियों को विलय करके किया था.
1940 – रोमानिया ने अल्टीमेटम का सामना करने के बाद सोवियत संघ में बेस्सारबिया (वर्तमान में मोल्दोवा) को समर्पित किया था.
1945 – पोलैंड की सोवियत-सहयोगी अनौपचारिक सरकार राष्ट्रीय एकता का गठन वी-ई दिवस के एक महीने बाद हुआ था.
1948 – शीत युद्ध: टिटो-स्टालिन स्प्लिट का परिणाम कॉमिनफॉर्म से युगोस्लाविया के कम्युनिस्टों के लीग के निष्कासन में हुआ था.
1950 – कोरियाई युद्ध: सियोल उत्तरी कोरियाई सैनिकों द्वारा कब्जा कर लिया गया था.

1964 – मैल्कम एक्स अफ्रीका-अमेरिकी एकता संगठन का गठन किया.
1969 – गॉन राइट्स मूवमेंट की शुरुआत को चिह्नित करते हुए, न्यूयॉर्क शहर में स्टोनवॉल दंगों की शुरुआत हुई थी.
1973 – उत्तरी आयरलैंड विधानसभा के लिए चुनाव आयोजित किए गए थे.
1976 – अंगोलन कोर्ट ने लुआंडा परीक्षण में अमेरिकी और ब्रिटेन के सैनिकों को मौत की सजा और जेल की शर्तों के लिए सजा सुनाई गई थी.
1987 – सैन्य इतिहास में पहली बार, एक नागरिक आबादी को रासायनिक हमले के लिए लक्षित किया गया था जब इराकी युद्धपोतों ने ईरानी शहर सरदात पर हमला किया था.
1997 – होलीफील्ड-टायसन द्वितीय: माइक टायसन को ईवेंडर होलीफील्ड के कान से एक टुकड़े काटने के लिए तीसरे दौर में अयोग्य घोषित किया गया था.
2001 – स्लोबोडन मिलोसेविक को द हेग में आईसीटीवाई में परीक्षण के लिए प्रत्यर्पित किया गया था.
2004 – इराक युद्ध: गठबंधन अस्थायी प्राधिकरण द्वारा इराक की अंतरिम सरकार को सार्वभौमिक शक्ति सौंपी गई थी.
2016 – तुर्की के इस्तांबुल अटतर्क हवाई अड्डे पर एक आतंकवादी हमले में 42 लोग मारे गए और 230 से ज्यादा अन्य घायल हो गए थे.

28 June को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति

1883 – हिन्दी के समाचार पत्र ‘दैनिक आज’ के संस्थापक और प्रसिद्ध क्रान्तिकारी शिवप्रसाद गुप्त का जन्म हुआ था.
1921 – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव पी. वी. का जन्म हुआ था.
1976 – भारत के प्रसिद्ध निशानेबाज जसपाल राणा का जन्म हुआ था.
1995 – भारत के ऊँची कूद के खिलाड़ी मरियप्पन थंगावेलु का जन्म हुआ था.

28 June को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन

1972 – प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद पी. सी. महालनोबिस का निधन हुआ था.
2012 – भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार व उपन्यासकार अमर गोस्वामी का निधन हुआ था.

ये भी पढ़ें :

  • 24 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँclick here
  • 25 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here
  • 27 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here               
  •   जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये 28  जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी मेंकी  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है– Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!