रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर PART-2 ( For All Competitive Exam)

पोस्ट में हम आपको रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर PART-2 जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और के आपकी तैयारी पूरी हो सके|

रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर PART-2

  1. तत्‍वों की प्रकृति को ज्ञात किया जा सकता है – इलेक्‍ट्रॉनिक विन्‍यासीकरण के द्वारा
  2. किसके निर्धारण में किसी तत्‍व की परमाणु संख्‍या सहायता नहीं करती है – नाभिक में विद्यमान न्‍यूट्रॉनों की संख्‍या
  3. रेडियो सक्रियता की खोज किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम की – हेनरी बेक्‍वेरल
  4. रेडियोधर्मी पदार्थ उत्‍सर्जित करते है – अल्‍फा कण, बीटा कण, गामा कण
  5. अल्‍फा और बीटा किरणों की खोज किसने की – रदरफोर्ड
  6. किस वैज्ञानिक ने गामा किरणों की खोज की – रदरफोर्ड
  7. अल्फा (α) किरणें है – He++ आयन
  8. बीटा (ß) किरणें है – ऋण आवेशित कणों से
  9. किसमें ऋणात्‍मक आवेश होता है – गामा किरण
  10. गामा किरणें क्‍या होती है – रेडियोसक्रिय पदार्थों द्वारा उत्‍सर्जित उच्‍च ऊर्जा युक्‍त किरणें
  11. नाभिकीय विखण्‍डन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्‍यूट्रॉनों का अवशोषण करने हेतु किसका प्रयोग किया जाता है – बोरॉन
  12. 11Na22 से 1 ß (बीटा) उत्‍सर्जन के बाद बनने वाला पदार्थ है – Mg
  13. यदि किसी रेडियोधर्मी पदार्थ की मात्रा को दोगुना कर दिया जाय तो रेडियोधर्मी क्षारण की दर – अपरिवर्तित रहती है
  14. एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु 4 महीने है। इस पदार्थ के तीन चौथाई भाग का क्षय होने में समय लगेगा – 8 महीने
  15. पृथ्‍वी की आयु का आकलन किया जाता है – यूरेनियम डेटिंग से
  16. रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है – जीवाश्‍म की आयु
  17. परमाणु बम का आविष्‍कार किसने किया था – ऑटो हान
  18. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्‍त पर काम करता है – विखण्‍डन
  19. किस प्रकार की अभ्रिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है – विखण्‍डन अभिक्रिया
  20. सूर्य से ऊर्जा उत्‍सर्जित होती है – नाभिकीय संलयन से
  21. कौन-सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्‍टर में मंदक का काम करता है – भारी जल
  22. विखण्‍डन की प्रक्रिया उत्‍तरदायी होती है – परमाणु बम में ऊर्जा मुक्‍त करने के लिए
  23. कोबाल्‍ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्‍सा में प्रयुक्‍त होता है, क्‍योंकि यह उत्‍सर्जित करता है – गामा किरणें
  24. हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है – अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
  25. एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्द्ध आयु 10 दिन है। इसका अभिप्राय यह है कि – पदार्थ का 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा।
  26. एक रेडियोधर्मी तत्‍व जिसके भारत में बड़े भण्‍डार पाए जाते हैं – थोरियम
  27. कलपक्‍कम के फास्‍ट ब्रीडर रिएक्‍टर में ईंधन है – समृद्ध यूरेनियम
  28. कार्बन डेटिंग किसकी आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्‍त होता है – जीवाश्‍म
  29. किसी तत्‍व के समस्‍थानिकों के बीच अन्‍तर किनकी भिन्‍न (अलग) संख्‍या की उपस्थिति के कारण होता है – न्‍यूट्रॉन
  30. किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है जिसमें – प्रोट्रॉनों की संख्‍या वही होती है, परन्‍तु न्‍यूट्रॉनों की संख्‍या भिन्‍न होती है।
  31. हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्‍थानिक को कहते हैं – ट्राइटियम
  32. हाइड्रोजन के समस्‍थानिकों की संख्‍या कितनी हैं – 3
  33. सर्वाधिक संख्‍या में समस्‍थानिक किसके पाये जाते हैं – पोलोनियम
  34. पोलोनियम के समस्‍थानिकों की संख्‍या है – 27
  35. आइसोटोन (Isotones) होते हैं – समान संख्‍या में न्‍यूट्रॉन
  36. वे आयान जिनमें इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या समान होती है, कहलाते हैं – समइलेक्‍ट्रॉनिक
  37. किसके उत्‍सर्जन से समभारिक उत्‍पन्‍न होते हैं – बीटा किरण
  38. कोबाल्‍ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्‍सा यथा-कैंसर जैसे रोगों में प्रयुक्‍त होता है, क्‍योंकि यह उत्‍सर्जित करता है – गामा किरणें
  39. रक्‍त कैंसर (ल्‍यूकेमिया) को नियंत्रित करने के लिए उपयोगी किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा है – कोबाल्‍ट-60
  40. अम्‍ल वह पदार्थ है जो – प्रोट्रॉन देता है।
  41. अम्‍ल एवं भस्‍म के परीक्षण के लिए किसका उपयोग किया जाता है – लिटमस पत्र
  42. जल में घुलनशील भस्‍म (Base) को क्‍या कहते हैं – क्षार
  43. पी.एच.(pHमान का निर्धारण किसने किया – सॉरेन्‍सन
  44. सभी अम्‍ल जल में घुलकर क्‍या प्रदान करते है – Hआयन
  45. भस्‍मों का स्‍वाद कैसा होता है – खारा
  46. किसी एक सामान्‍य व्‍यकित के रक्‍त का pH स्‍तर क्‍या होता है – 7.35-7.45
  47. दूध का pH मान होता है – 6.6
  48. जो लवण अम्‍लीय हाइड्रोजन परमाणु या हाइड्रॉक्सिल आयन से मुक्‍त रहते हैं, कहलाते हैं – सामान्‍य लवण
  49. जल में सामान्‍य लवण (Common Salt) के घोल में क्‍या होते हैं – सोडियम के धनात्‍मक आयन एवं क्‍लोरीन के ऋणात्‍मक आयन
  50. लवण जो जल का अवशोषण करता है, कहलाता है – हाइग्रोस्‍कोपिक लवण
  51. pH मूल्‍यांक दर्शाता है – किसी घोल के अम्‍लीय या क्षारीय होने का मूल्‍यांक
  52. अमोनियम क्‍लोराइड का जलीय विलयन होता है – क्षारीय
  53. H2O और जलीय NaOH से भरी परखनलियों के विलयनों में विभेद किया जा सकता है – लाल लिटमस द्वारा
  54. H2COकैसा लवण है – अम्‍लीय
  55. किस लवण का जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है – Na2CO3
  56. कॉपर सल्‍फेट का जलीय घोल प्रकृति में अम्‍लीय होता है, क्‍योंकि लवण में होता है – हाइड्रोलाइसिस
  57. स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसका दाब – बढ़ जाता है
  58. ”समान ताप और दाब पर गैसों के समान आयतनों में अणुओं की संख्‍या समान होती है।” यह किस नियम के अनुसार है – एवोगाद्रो की परिकल्‍पना
  59. गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया – ग्राहम
  60. वायु से हल्‍की गैस है – अमोनिया
  61. किसी गैस का अणुभार उसके वाष्‍प घनत्‍व का कितना होता है – दोगुना
  62. ताप एवं दबाव की समान अवस्‍थाओं में विभिन्‍न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्‍या समान होती है – अणु की
  63. गैसीय समीकरण pV= nRT में R सूचित करता है – एक मोल गैस को
  64. भिन्‍न-भिन्‍न नियत तापों पर गैसों के आयतन दाब आचरण को दर्शाने के लिए आरेखित चक्र रेखा क्‍या कहलाती है – आइसोथर्मल्‍स
  65. आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है – मोल की संख्‍या पर
  66. सभी गैसें शून्‍य आयतन प्राप्‍त करती हैं जब तापक्रम है – -273C
  67. परम ताप का मान होता है – -2730C

रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर PART-1click here

कैसी लगी आपको रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर PART-2 ( For All Competitive Exam) के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!