रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर PART-3 ( For All Competitive Exam)

पोस्ट में हम आपको रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर PART-3 जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और के आपकी तैयारी पूरी हो सके|

रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर PART-3


  1. परम शून्‍य ताप (Absolute Zero tempeuature) है – सैद्धान्तिक रूप से न्‍युनतम सम्‍भव तापमान
  2. वे पदार्थ जो जलकर ऊष्‍मा प्रदान करते है, कहलाते हैं – ईंधन
  3. कार्बन मोनोऑक्‍साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को क्‍या कहते है – प्रोड्यूशर गैस
  4. सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली P.G गैस सिलिण्‍डर में क्‍या भरकर गैस को गंध्‍युक्‍त बनाया जाता है – मरकैप्‍टन
  5. गोबर गैस में मुख्‍यत: होता है – मीथेन
  6. एल.पी.जी. (L.P.G.) में कौन-सी गैस मुख्‍य रूप से होती है – ब्‍यूटेन
  7. P.G. का पूरा नाम क्‍या है – लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
  8. N.G. को पारिस्थितिकी मैत्रीपूर्ण क्‍यों कहा जाता है – इसमें कार्बन मोनोऑक्‍साइड बहुत ही कम है।
  9. कौन-सा ईंधन न्‍यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्‍पन्‍न करता है – हाइड्रोजन
  10. रॉकेट को चलाने में प्रयुक्‍त ईंधन कहलाते हैं – प्रणोदक
  11. कोयले की विभिन्‍न किस्‍मो में से कार्बन को प्रतिशन मात्रा सबसे अधिक होती है – एन्‍थ्रासाइट
  12. भूरा कोयला (Brown Coal) के नाम से जाना जाता है – लिग्‍नाइट
  13. पेट्रोल से लगने वाली आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है – झाग वाला
  14. अग्निशमन में कौन-सी गैस प्रयुक्‍त होती है – CO2
  15. प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से सर्वोतम ईंधन कौन-सा है – हाइड्रोजन
  16. प्रोड्सूशर गैस किसका मिश्रण है – CO+N2
  17. किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जा सकता है – द्रव हाइड्रोजन द्रव ऑक्‍सीजन
  18. उत्‍प्रेरक (Catalyst) की खोज किसने की – बर्जीलियम
  19. उत्‍प्रेरक विष (Catalytic Poision) होता है – क्रिया निरोधक
  20. जैविक उत्‍प्रेरक (Bio-Catalyst) है – एन्‍जाइम
  21. तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्‍त उत्‍प्रेरक हैं – Ni
  22. सीस कक्ष प्रक्रम में उत्‍प्रेरक के रूप में प्रयुक्‍त होता है – नाइट्रोजन के ऑक्‍साइड
  23. कौन-सा एन्‍जाइम ग्‍लूकोस को ऐल्‍कोहॉल में परिवर्तित करता है – जाइमेस
  24. सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल बनाने की सम्‍पर्क विधि में उत्‍प्रेरक के रूप में प्रयुक्‍त होता है – प्‍लेटिनम चूर्ण
  25. क्‍लोरीन गैस बनाने की डीकन विधि में उत्‍प्रेरक के रूप में प्रयुक्‍त होता है – क्‍यूप्रिक क्‍लोराइड
  26. अमोनिया उत्‍पादन की हैबर विधि में उत्‍प्रेरक वर्द्धक के रूप में कार्य करता है – मोलिब्‍डेनम
  27. रासायनिक अभिक्रिया में उत्‍प्रेरक की भूमिका है, बदलना – सक्रियण ऊर्जा
  28. तत्‍वों का सबसे पहला वर्गीकरण किसने किया था – डोबेरेनर
  29. ”तत्‍वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्त फलन होते हैं।” यह नियम किसने प्रतिपादित किया – मेंडेलीफ ने
  30. अक्रिय तत्‍व (Inert Element) किस समूह के सदस्‍य हैं – शून्‍य समूह
  31. तीसरे और चौथे समूह के ऑक्‍साइड का सामान्‍य गुणधर्म क्‍या है – बेसिक और एसीडिक
  32. किस समूह के तत्‍वों को ‘सिक्‍का धातु’ कहा जाता है – I B
  33. शून्‍य समूह में रखे गये तत्‍व किस नाम से जाने जाते हैं – निष्क्रिय तत्‍व
  34. सबसे भारी धातु है – ओस्मियम
  35. सबसे हल्‍की धातु है – लीथियम
  36. सबसे हल्‍का तत्‍व है – हाइड्रोजन
  37. पृथ्‍वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्‍व है – ऑक्‍सीजन
  38. मानव निर्मित तत्‍व कौन-सा है – कैलीफोर्नियम
  39. आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्‍प बहुतायत से प्रयुक्‍त हो रहे हैं। इन लैम्‍पों में किसका उपयोग करते हैं – सोडियम
  40. कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र है – NaOH
  41. बेकिंग सोडा (Baking Soda) का रासायनिक सूत्र है – NaHCO3
  42. साधारण नमक है – सोडियम क्‍लोराइड
  43. सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है – सोडियम क्‍लोराइड
  44. खाने का नमक किससे बनता है – मजबूत अम्‍ल तथा मजबूत क्षार से
  45. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है – सोडियम बाइकार्बोनेट
  46. फोटोग्राफी में स्‍थायीकर के रूप में प्रयुक्‍त होने वाला रसायन है – सोडियम थायोसल्‍फेट
  47. ‘मिल्‍क ऑफ मैग्‍नीशिया’ एक निलम्‍बन है – मैग्‍नीशियम हाइड्रॉक्‍साइड का
  48. पर्णहरित का धातु संघटक है – मैग्‍नीशियम
  49. प्रति अम्‍ल के रूप में प्रयोग किया जाने वाला क्षारक होता है – मैग्‍नीशियम हाइड्रॉक्‍साइड
  50. अति मुलायम खनिज ‘टाल्‍क’ मुख्‍यत: है – मैग्‍नीशियम सिलिकेट
  51. यद्यपि भूपटल में ऐलुमिनियम की मात्रा लोहे से अधिक है, फिर भी ऐलुमिनियम लोहे से महँगा है क्‍योंकि – ऐलुमिनियम उत्‍पाद की धात्विक विधियाँ लोहे की अपेक्षा अधिक खर्चीली हैं।
  52. भारत में ऐलुमिनियम उपक्रम की स्‍थापना हेतु आवश्‍यक न्‍यूनतम मापदण्‍ड बॉक्‍साइड और किसकी उपलब्‍धता होती है – विद्युत
  53. अस्थियों और दाँतों मे मौजूद रासायनिक द्रव्‍य है – कैल्सियम फॉस्‍फेट
  54. प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) का रासायनिक सूत्र है – 2Ca SO H2O
  55. डोलोमाइट (Dolomite) का रासायनिक सूत्रहै – CaCO3.MgCO3
  56. प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम है – कैलिसयम सल्‍फेट हेमीहाइड्रेट
  57. अग्निशमन वस्‍त्र किससे बनाये जाते हैं – एस्‍बेस्‍टॉस
  58. ब्‍लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है – कैल्सियम ऑक्‍सीक्‍लोराइड
  59. एम्‍बेस्‍टॉस किससे बनती है – कैल्सियम और मैग्‍नीशियम
  60. ब्‍लीचिंग पाउडर किसे गुजारकर तैयार किया जाता है – बुझे चूने पर से क्‍लोरीन
  61. हीमोग्‍लोबीन में उपस्थित होता है – लोहा
  62. पृथ्‍वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्‍यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है – लोहा
  63. जंगरहित लोहा बनाने में प्रयुक्‍त महत्‍वपूर्ण धातु हैं – क्रोमियम
  64. जंग (Rust) का रासायनिक संघटन है – Fe2O xH2O
  65. जंग लगने पर लोहे का भार – बढ़ता है
  66. लोहे को इस्‍पात में बदलने के लिए कौन-सी धातु मिलायी जाती है – निकेल
  67. कौन-सा तत्‍व लोहे के साथ मिश्रित होने पर इस्‍पात बनाता है जो उच्‍च ताप का प्रतिरोध कर सकता है और जिसमें उच्‍च कठोरता तथा अपघर्षण प्रतिरोधकता होती है – क्रोमियम
  68. काँच है – एक प्रत्‍यास्‍थ ठोस
  69. स्‍टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है – क्रोमियम की मात्रा
  70. कौन-सा पदार्थ सर्वाधिक प्रत्‍यास्‍थ है – इस्‍पात
  71. गैल्‍वेनीकृत लोहे पर लेप रहता है – जिंक का
  72. अयस्‍क को जंग लगने से रोकने के लिए कौन-सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है – अनीलन
  73. किस पदार्थ के लगाने से कटे स्‍थान से रक्‍त का बहना रूक जाता है – फेरिक क्‍लोराइड
  74. सर्वप्रथम मानव ने किस धातु का उपयोग किया – ताँबा
  75. पेय जल में कॉपर का अधिकतम अनुमत सान्‍द्रण mg/L में है – 2.0
  76. वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है। वह धातु है – ताँबा
  77. विद्युत का सबसे अच्‍छा चालक है – कॉपर
  78. सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है – ताँबा
  79. नीला थोथा है – कॉपर सल्‍फेट

रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर PART-3click here


कैसी लगी आपको रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर PART-3 ( For All Competitive Exam) के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!