भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-6 ( For All Competitive Exam)

पोस्ट में हम आपको भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-6 जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और के आपकी तैयारी पूरी हो सके|

भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-6

  1. 1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का इन प्रांतों से चयन किया – गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्‍तर प्रांत से
  2. भारतीय स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन का सरकारी इतिहासकार था – एस.एन.सेन
  3. मंगल पाण्‍डे कहाँ के विप्‍लव से जुड़े हैं – बैरकपुर
  4. आधुनिक इतिहासकार, जिसने 1857 के विद्रोह को ‘स्‍वतंत्रता की पहली लड़ाई’ कहा था– वी.डी.सावरकर
  5. मेरठ में विद्रोह आरम्‍भ हुआ – 10 मई, 1857 को
  6. 1857 का विद्रोह कहाँ से प्रारम्‍भ हुआ – मेरठ
  7. 1857 के विद्रोह का तात्‍कालिक कारण था – चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरम्‍भ करना
  8. वह पहला भारतीय सिपाही कौन था, जिसने चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से इंनकार कर दिया – मंगल पाण्‍डे
  9. मंगल पाण्‍डे, जिसने अकेले 1857 ई. में विद्रोह का सूत्रपात किया, सम्‍बन्धित था – 34वीं नेटिव इंफैंट्री से
  10. बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्‍व किस शहर से किया था– लखनऊ
  11. 1857 का विद्रोह मुख्‍यत: किस कारण से असफल रहा – किसी सामान्‍य योजना और केन्‍द्रीय संगठन की कमी
  12. किसने 1857 के विद्रोह को एक ‘षडयंत्र’ की संज्ञा दी –जेम्‍स आउट्रम व डब्‍ल्‍यू. टेलर
  13. किस वर्ग ने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया –साहूकार और जमींदार
  14. 1857 में किसने इलाहबाद को आपातकालीन मुख्‍यालय बनाया था – लार्ड कैनिंग
  15. गुडकरी विद्रोह (1844) का केन्‍द्र था – कोल्‍हापुर
  16. 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था – खान बहादुर
  17. आजादी की पहली लड़ाई 1857 में किसने भाग नहीं लिया – भगत सिंह
  18. किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया – शहादत खान
  19. भारत के प्रथम स्‍वतंत्रता संग्राम का मुख्‍य तात्‍कालिक कारण था – अंग्रेजों का धर्म में हस्‍तक्षेप का संदेह
  20. 1857 में भारत में हुए विद्रोह के एक नेता तात्‍या टोपे का मूल नाम क्‍या था – रामचन्‍द्र पाण्‍डुरंग
  21. भारतीय राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन के 1885-1905 की अवधि को कहा जाता है – उदारवादी चरण
  22. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक किस शहर में हुई थी – बम्‍बई
  23. कांग्रेसी नेताओं में से किसको ‘भारत का महान वृद्ध व्‍यक्ति'(Grand Old Man of India) कहा जाता है –दादाभाई नौराजी
  24. किस गवर्नरजनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस बनी थी – लार्ड डफरिन
  25. भारतीय विश्‍वविद्यालय अधिनियम, 1904 किस वायसराय के काल में पारित किया गया था – लार्ड कर्जन
  26. भारतीय सिविल सेवा (ICS) में चुने गए पहले भारतीय का नाम था – सत्‍येन्‍द्र नाथ टैगोर
  27. इंडियन नेशनल कांग्रेस के संस्‍थापक कौन थे – एलन ओक्‍टोवियन ह्यूम
  28. ‘हरमिट ऑफ शिमला’ किसे कहा जाता है – ए.ओ.ह्यूम
  29. वह कौन-सा प्रथम भारतीय था, जो ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ – दादाभाई नौरोजी
  30. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन लगभग आखिरी समय पर पूना से बम्‍बई स्‍थानांतरित किया गया, क्‍योकि – पूना में हैजा फैलने के कारण संयोजक कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन का स्‍थान पूना से बम्‍बई बदलने पर विवश हुए थे।
  31. ‘ए नेशन इन द मेकिंग’ नामक पुस्‍तक किसने लिखी – सुरेन्‍द्रनाथबनर्जी
  32. भारतीय संघ (Indian Association) के संस्‍थापक कौन थे – सुरेन्‍द्रनाथ बनर्जी
  33. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्‍ट थे – बदरूद्दीन तैयबजी
  34. ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्‍स का चुनाव जिस प्रथम भारतीय ने लड़ा था, वह थे – दादाभाई नौरोजी
  35. किसने कहा था : ‘कांग्रेसपतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा, जब तक मैं भारत में हूँ, कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है’– लार्ड कर्जन
  36. अधिकतर नरमपंथी नेता थे – शहरी क्षेत्रों से
  37. 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया – लार्ड कर्जन
  38. भारतीय राष्‍ट्रीय कॉग्रेस की स्‍थापना की गई वर्ष – 1885 में
  39. किसने इण्डियन नेशनल कांग्रेस की नरमदलीय राजनीति की व्‍यवस्थित आलोचना ‘न्‍यू लैंप्‍स फॉर ओल्‍ड’ शीर्षक लेखों की श्रृंखला में की – अरविंद घोष
  40. मद्रास महाजन सभा की स्‍थापना की गई, वर्ष – 1884 में
  41. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन के अध्‍यक्ष कौन थे – गोपाल कृष्‍ण गोखले
  42. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्‍यक्ष कौन थे –डब्‍ल्‍यू.सी. बनर्जी
  43. दादाभाई नौरोजी ने 1866 ई. में ईस्‍ट इंडिया एसोसिएशन की स्‍थापना कहाँ की – लंदन
  44. भारतीय नेताओं में से किसे ब्रिटिश द्वारा इंडियन सिविल सर्विस से बर्खास्‍त किया गया था – सुरेन्‍द्रनाथ बनर्जी
  45. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रथम सत्र की बैठक में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया था – 72
  46. ब्रिटिश साम्राज्‍य के अन्‍तर्गत स्‍वशासन की माँग सबसे पहले किसने और कब की – दादाभाई नौरोजी ने 1904 ई. में
  47. उदारवादियों का सबसे प्रमुख योगदान था – ब्रिटिश शोषण नीति कीओर जनता का ध्‍यान खींचना
  48. किसने कहा था : ‘हमे मर्दों की तरह खुलकर कहना चाहिए कि हम अपनी मज्‍जा तक राजभक्‍त हैं, हमें अंग्रेजीराज्‍य से हुए फायदों का ज्ञान है’– दादाभाई नौरोजी
  49. किसने कहा था : ‘भारतवर्ष तलवार के बल पर जीता गया था और तलवार के बल पर उसे ब्रितानी कब्‍जे में रखा जाएगा’– एल्गिन
  50. भारतीय राष्‍ट्रीयआन्‍दोलन के 1905-1917 की अवधि को कहा जाता है – उग्रवादी चरण
  51. भारत में उग्र राष्‍ट्रीयता के जन्‍मदाता तथा निर्भयता से राष्‍ट्र की वेदना को प्रकट करने वाले प्रथम भारतीय थे – बाल गंगाधर तिलक
  52. भारतीय राष्‍ट्रीयकांग्रेस की सबसे पहली महिला अध्‍यक्ष थी – ऐनी बेसेंट
  53. वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था – लार्ड कर्जन
  54. गदर पार्टी के एक प्रमुख नेता थे – हरदयाल
  55. किसने गाड़ी पर यह मानकर बम फेंका था कि उसमें मुजफ्फरपुर के न्‍यायाधीश किंग्‍सफोर्ड बैठे थे – खुदीराम बोस और प्रफुल्‍ल चाकी
  56. ‘स्‍वराज मेरा जन्‍मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूँगा’- यह किसने कहा – बाल गंगाधर तिलक
  57. मॉर्ले-मिण्‍टो रिफॉर्म्‍स को किस वर्ष में प्रस्‍तुत किया गया था – 1909
  58. भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का सर्वग्राह्य नाम है – मॉर्ले-मिण्‍टो सुधार
  59. साम्‍प्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रों की पद्धति की शुरूआत भारत में किसक द्वारा हुई – 1909 का मॉर्ले-मिण्‍टो रिफॉर्म्‍स
  60. भारत में गरमदलीय आन्‍दोलन का पिता किसे कहा जाता है – बाल गंगाधर तिलक
  61. कौन पहले एक क्रांतिकारी थे जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए – अरविंदो घोष
  62. वर्ष 1909 में मैडम भीका जी कामा पेरिस में कौन-सा समाचार-पत्र प्रकाशित करती थी – पैट्रियट
  63. भारत में मुस्लिम लीग की स्‍थापना किस वर्ष हुई थी -1906 ई. में
  64. 1916 ई. में मद्रास मेंहोमरूल मूवमेंट के प्रवर्तक कौन थीं – एनी बेसेंट
  65. बाल गंगाधर तिलक द्वारा शुरू की गई साप्‍ताहिक पत्रिकाकौन-सी थी – केसरी
  66. ‘शेर-ए-पंजाब’ किसका उपनाम है – लाला लालपत राय
  67. कांग्रेस-लीग समझौता (लखनऊ समझौता,1916) का दूरगामी परिणाम क्‍या हुआ – भारत का विभाजन तथा पाकिस्‍तान का निर्माण
  68. भारतीय इतिहास में 1912 का ऐतिहासिक महत्‍व क्‍या था – राजधानी का कोलकाता से दिल्‍ली स्‍थानान्‍तरण
  69. अनुशीलन समिति संबद्ध है – वी.डी. सावरकर
  70. किस गवर्नर जनरल ने 1911 में भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्‍ली स्‍थानान्‍तरित करने की घोषणा की – लार्ड हार्डिंग
  71. ‘अल हिलाल’ समाचार-पत्र किसके द्वारा राष्‍ट्रीयता के प्रचार के लिए शुरू किया गया था – अबुल कलाम आजाद
  72. ‘पंजाब केसरी’ का खिताब किसको दिया गया था – लाला लाजपत राय
  73. भारतीय राष्‍ट्रीय काँग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ था – 1907 ई. में
  74. मुस्लिम लीग की स्‍थापना का श्रेय जाता है – सलीमुल्‍ला
  75. महाराष्‍ट्र में गणपति उत्‍सव आरम्‍भ करने का श्रेय किसको प्राप्‍त है – बाल गंगाधर तिलक
  76. स्‍वदेशी आन्‍दोलन शुरू किया गया था – बंगाल विभाजन के विरोध के रूप में
  77. बंगाल विभाजन के विरूद्ध विद्रोह का नेतृत्‍व किसने किया था – सुरेन्‍द्रनाथबनर्जी ने
  78. 1907 के कांग्रेस के सूरत अधिवेशन की अध्‍यक्षता किसने की – डॉ. रास बिहारी घोष
  79. ‘अनुशीलन समिति’ थी – एक क्रांतिकारी संगठन
  80. किसने कहा था : ‘कांग्रेस आन्‍दोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था’– लाला लाजपत राय
  81. ‘निष्क्रिय विरोध’ (Passive Resistance) के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किसने किया – अरविन्‍द घोष
  82. बंगाल 1905 में विभाजित हुआ जिसके विरोध के फलस्‍वरूप यह पुन: एकीकृत हुआ – 1911 ई. में
  83. युद्ध के समय भारत की रक्षा के कानून के प्रावधानों को, जिसे 1915 में पंजाब के गदर के विरूद्ध इस्‍तेमाल किया गया था, शांति के समय भी जारी रखना चाहा था – लार्ड हार्डिंग
  84. 1906 में मिण्‍टो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्‍टमंडल ने प्रार्थना की – मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन वर्ग
  85. बंगाल का विभाजन हुआ – 15अगस्‍त, 1905
  86. किस नेता ने 1906 में कलकता कांग्रेस अधिवेशन की अध्‍यक्षता की – दादाभाई नौरोजी
  87. भारतीय राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन गरमपंथियों के प्रभावधीन आया -1906 के बाद
  88. 1908 में बाल गंगाधर तिलक को जेल हुई – 6 वर्ष की
  89. बिहार, बंगाल से अलग हुआ – 1912 में
  90. होमरूल आन्‍दोलन, भारत के स्‍वतंत्रता संग्राम के एक नये चरण के आरम्भ का द्योतक था, क्‍योंकि – इसने देश के सामने स्‍वशासन (Self Government) की एक ठोस योजना रखी
  91. गदर पार्टी की स्‍थापना हुई, वर्ष – 1913 में
  92. किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्‍थापना की थी – नवाब सलीमुल्‍लाह खाँ ने
  93. गदर क्रांति छिड़ने का सबसे महत्‍वपूर्णकारण क्‍या था – प्रथम विश्‍व युद्ध का शुरू होना
  94. किस अधिवेशन में होमरूल समर्थकअपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वकप्रदर्शन कर सके – काँग्रेस का 1916 का लखनऊ अधिवेशन
  95. वारीन्‍द्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने एक गुप्‍त क्रांतिकारी संगठन को बंगाल में जन्‍म दिया – अनुशीलन समिति
  96. किसने भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के विरूद्ध’अनुनय, विनय और विरोध’ की राजनीति का दोष लगाया था – बाल गंगाधर तिलक
  97. किस भारतीय राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन का शीर्ष गीत बना ‘वंदे मातरम्’– स्‍वदेशी आन्‍दोलन
  98. अतिवादियों व उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख शिल्‍पी कौन थीं – ऐनी बेसेंट
  99. किसे भारतीय ‘अशांति के जनक’ के रूप में जाना जाता है – बाल गंगाधर तिलक
  100. 1915-16 में दो होमरूल लीग आरम्‍भ की गई थी नेतृत्‍व में – तिलक व ऐनी बेसेंट के

भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-5click here

मनोविज्ञान प्रश्न – उत्तरclick here

जीव विज्ञान के टॉप प्रश्न – उत्तर click here

रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर- click here

भौतिक विज्ञान के टॉप प्रश्न – उत्तरclick here

सम्पूर्ण भूगोल के टॉप प्रश्न – उत्तर- click here

कैसी लगी आपको भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-6 ( For All Competitive Exam) के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!