11 अप्रैल 2018 करंट अफेयर्स in PDF

 

नमस्कार दोस्तों ,

Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस Study Material के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे Study Material, NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

Image result for DAILY CURRENT AFFAIRS GK IMAGE

 

आज हम चर्चा करेंगे 11 अप्रैल 2018 के करंट अफेयर, Current Affair of 11 April 2018 के  कुछ Important question की, जो आने वाले एग्जाम  जैसे UPSC, SSC , RAILWAY , BANK , IAS आदि सभी एग्जाम के लिए ये CURRENT AFFAIRS की पोस्ट बहुत ही उपयोगी होगी , आप इसे पढिये और इन सभी QUESTION के  ANSWER मैंने LAST में  EXPLANATION के साथ नीचे दिया है आप इसे जरुर पड़े बहुत ही मेहनत से मैंने इसे बनाया है और हा SHARE करने के लिए न भूले जिससे अगले को भी लाभ हो सके और हा अगर आप इसकी PDF DOWLOAD करना चाहते हैं तो निचे LINK दी गई है आप एक CLICK में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

Image result for DAILY CURRENT AFFAIRS GK PDF IMAGE

 

 एक्सपो 2020 किस स्थान पर आयोजित कराया जायेगा जिसके लिए भारत सरकार ने हाल ही में एक्सपो प्रबंधकों के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं?

a.    मैक्सिको
b.    शंघाई
c.    सिंगापुर
d.    दुबई

2. सीरिया में कथित रासायनिक हमले की जांच के लिये किस देश द्वारा दायर प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में पारित नहीं किया गया?
a.    जर्मनी
b.    रूस
c.    अमेरिका
d.    इंग्लैंड

3. हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान पैरा पॉवरलिफ्टिंग में पुरुष हैवीवेट वर्ग में कांस्य पदक जीता?
a.    सचिन चौधरी
b.    अजीत त्रिपाठी
c.    संजय सिंह
d.    विवेक गुप्ता

4. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में नासकॉम का चेयरमैन बनाया गया?
a.    अजय भंसाली
b.    तरुण बर्मन
c.    के पी आहूजा
d.    रिशाद प्रेमजी

5. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष रहे किस मंत्री का हाल ही में एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया?
a.    बिनयपाल मलिक
b.    हेमचंद यादव
c.    अमरेन्द्र झा
d.    कुमार गोस्वामी

6.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस स्थान से “सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह” का आह्वान किया?
a.    कपूरथला (पंजाब)
b.    सिरसा (हरियाणा)
c.    मोतिहारी (बिहार)
d.    माधोपुर (राजस्थान)

7. किस भारतीय शूटर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत को 12वां स्वर्ण पदक दिलाया?
a. अपूर्वी चंदेला
b. श्रेयसी सिंह
c. रानी सिंह
d. इनमें से कोई नहीं

8. 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के मेन्स हेवीवेट पारा-पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में पावरलिफ्टर सचिन चौधरी ने निम्न में से कौन सा पदक जीता?
a. कांस्य पदक
b. रजत पदक
c. स्वर्ण पदक
d. इनमें से कोई नहीं

9. कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम की खिलाड़ी मनिका बत्रा को दिल्ली सरकार कितने लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की?
a. 20 लाख रुपये
b. 25 लाख रुपये
c. 14 लाख रुपये
d. 10 लाख रुपये

10. भारतीय निशानेबाज़ ओम प्रकाश मिथरवाल ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 201.1 अंक के साथ 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता?
a. कांस्य पदक
b. रजत पदक
c. स्वर्ण पदक 
d. इनमें से कोई नहीं

11. पनामा सरकार ने वेनेज़ुएला की सभी एयरलाइंस की उड़ानों पर कितने दिनों के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है?
a. 100
b. 120
c. 90
d. 60

12. बंधन बैंक ने अपने सीईओ और एमडी चंद्र शेखर घोष को कितने साल के लिए इस पद पर पुनर्नियुक्त किया है?
a. 3 साल
b. 5 साल
c. 2 साल
d. 8 साल

 

ANSWER


उत्तर:
1. d. दुबई

विवरण: भारत और दुबई वर्ल्ड एक्सपो 2020 ने 10 अप्रैल 2018 को भारत के पेविलियन के संदर्भ में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये. वर्ल्ड एक्सपो 2020 का आयोजन दुबई में होगा.

2. b. रूस
विवरण: रूस ने सीरिया में हुये कथित रासायनिक हमले की जांच के लिये आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव पेश किया जोकि पारित न हो सका.

3 . a. सचिन चौधरी
विवरण: भारत के सचिन चौधरी ने 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को पैरा पॉवरलिफ्टिंग में पुरुष हैवीवेट वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया.

4. d. रिशाद प्रेमजी
विवरण: सॉफ्टवेयर क्षेत्र की कंपनियों के शीर्ष संगठन नेशन एसोसिएशन ऑफ साफ्टवेयर एंड सर्विसेस कंपनीज (नासकॉम) ने विप्रो लिमिटेड के निदेशक एवं मुख्य रणनीति अधिकारी रिशाद प्रेमजी को संगठन का चेयरमैन नियुक्त किया है.

5. b. हेमचंद यादव
विवरण: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ शासन में दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हेमचंद यादव का 10 अप्रैल 2018 को देर शाम दिल्ली में निधन हो गया. 

6. c. मोतिहारी (बिहार)

विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में स्वच्छता का संदेश दिया तथा सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह का नारा भी दिया.

7. b. श्रेयसी सिंह

विवरण: भारतीय शूटर श्रेयसी सिंह ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा के शूट-ऑफ में बाज़ी मारते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को 12वां स्वर्ण पदक दिलाया.

8. a. कांस्य पदक
विवरण: आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के मेन्स हेवीवेट पारा-पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में पावरलिफ्टर सचिन चौधरी ने कांस्य पदक जीता है.

9. c. 14 लाख रुपये

विवरण: कॉमनवेल्थ गेम्स इतिहास में पहली बार महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम की खिलाड़ी मनिका बत्रा को दिल्ली सरकार 14 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की.

10. a. कांस्य पदक

विवरण: भारतीय निशानेबाज़ ओम प्रकाश मिथरवाल ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 201.1 अंक के साथ 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

11. c. 90
विवरण: पनामा सरकार ने वेनेज़ुएला की सभी एयरलाइंस की उड़ानों पर 90 दिनों के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है जो 25 अप्रैल से लागू होगा.

12. a. 3 साल
विवरण: बंधन बैंक ने अपने सीईओ और एमडी चंद्र शेखर घोष को 3 साल के लिए इस पद पर पुनर्नियुक्त किया है और उनका नया कार्यकाल 10 जुलाई 2018 से शुरू होगा.

11 अप्रैल 2018 जरुर पड़े –

बान की-मून को बाओ फोरम का अध्यक्ष चुना गया

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून को 09 अप्रैल 2018 को बाओ फोरम फॉर एशिया का अध्यक्ष चुना गया. बान की-मून जापान के यासुओ फुकुदा का स्थान लेंगे. पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के पूर्व गर्वनर झाउ शिओचुअन को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. दोनों नियुक्तियां बाओ फोरम की ओर से आयोजित सम्मेलन के दूसरे सत्र के दौरान हुई हैं. यह फोरम वर्तमान में चीन के हैनान प्रांत में चल रहा है.

यूआईडीएआई ने ई-आधार के लिए एक नया क्यूआर कोड शुरू किया

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने ई-आधार के लिए एक नया क्यूआर कोड शुरू किया है. इस क्यूआर कोड में अब आधार धारक की जानकारी के साथ साथ-साथ फोटो भी होगी. ऑफलाइन सत्यापन की इस सुविधा से एक और विकल्प उपलब्ध होगा और यह सुनिश्चित होगा कि धारक को आधार से जुड़ी किसी सेवा से वंचित नहीं किया जाए.

भारत ने वर्ल्ड एक्सपो-2020 दुबई के साथ अनुबंध हस्ताक्षर किया

भारत और दुबई वर्ल्ड एक्सपो 2020 ने 10 अप्रैल 2018 को भारत के पेविलियन के संदर्भ में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये. वर्ल्ड एक्सपो 2020 का आयोजन दुबई में होगा. यह अनुबंध मनोज के द्विवेदी (वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव) तथा नजीब मुहम्मद अल अली (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, दुबई एक्सपो 2020 ब्यूरो) के मध्य किये गये.

 

प्रोजेक्ट धूप: बच्चों में Vitamin-D की कमी पूरी करने हेतु FSSAI की पहल

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने एनसीईआरटी, एनडीएमसी, उत्तरी एमसीडी और क्वालिटी लि. के साथ मिलकर स्कूलों में ‘प्रोजेक्ट धूप’ की शुरुआत की है. इसके तहत स्कूलों में सुबह की असेम्बली को 11:00 बजे से 1:00 बजे करने का आग्रह करते हुए ‘प्रोजेक्ट धूप’ की शुरुआत की गई है. एफएसएसएआई द्वारा कराये गये अध्ययन में पता चला है कि भारत के 90 प्रतिशत स्कूली बच्चों में विटामिन डी की कमी है तथा उनकी हड्डियाँ सामान्य की अपेक्षा कमजोर हैं.

 

नोबेल पुरस्कार विजेता जर्मन भौतिकविद पीटर ग्रुएनबर्ग का निधन

नोबेल पुरस्कार विजेता जर्मन भौतिकविद पीटर ग्रुएनबर्ग का अप्रैल 2018 में निधन हो गया. वे 78 वर्ष के थे. पीटर ग्रुएनबर्ग ने डिजिटल डेटा स्टोरेज के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने का काम किया था. पीटर ग्रुएनबर्ग और अल्टबर्ट फेर्ट की खोज के कारण ही गीगा बाइट हार्ड डिस्क का निर्माण संभव हो सका है. इस खोज के बाद स्टोरेज की क्षमता अचानक से बढ़ गई थी. इसी के साथ जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए डिवाइस का साइज भी छोटा हो गया.

 

 

11 अप्रैल 2018 की PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करेCLICK HERE

 

 

  • मेघालय राज्य का सामान्यज्ञान – Click Here  

 

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

 

कैसी लगी आपको ये 11 अप्रैल 2018 के करंट अफेयर, Current Affair of 11 April 2018  GK   की पोस्ट, हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और अगर आपको DAILY WISE CURRENT AFFAIRS के QUESTION या PDF चाहिए हो तो हमे कमेंट के माध्यम से जरुर बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद ….

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!