सीबीएससी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जानें परीक्षा का पूरा शेड्यूल हिंदी में

 

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 10वीं व 12वी कक्षा की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई के इस ऐलान के बाद छात्रों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. दसवीं बोर्ड की परीक्षा होली के तुरंत बाद 5 मार्च 2018 से शुरू होगी. बोर्ड के मुताबिक, दसवीं की परीक्षा 5 पांच मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी और यह डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हो गई हैं.

बोर्ड परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से आयोजित होंगी. वहीं, दसवीं कक्षा की गणित की परीक्षा 28 मार्च 2018 को होगी. छात्र अब तैयारियां खूब जोर से कर सकते हैं और बोर्ड द्वारा जारी होने वाली सैंपल पेपर भी देख सकते हैं. बोर्ड की डेटशीट स्कूल के साथ-साथ छात्रों को व्यक्तिगत तौर पर उपलब्ध कराई जाएगी.

खास बातें

  1. सीबीएसई ने जारी की डेट शीट.
  2. 5 मार्च से शुरू होंगी दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं.
  3. परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेंगी.

दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 04 अप्रैल तक चलेंगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेंगी। पांच मार्च को 12वीं के बोर्ड में इंग्लिश कोर, इंगलिश इलेक्टिव-एन और इंग्लिश इलेक्टिव-सी की परीक्षा होगी जबकि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पांच मार्च को वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी। 6 मार्च को 10वीं के बोर्ड में हिन्दी कोर्स-ए और हिन्दी कोर्स-बी दोनों की परीक्षा होगी। इससे पहले दिनभर छात्रों के बीच डेटशीट को लेकर असमंजस बरकरार रहा।

डेटशीट जारी होने के साथ ही डेटशीट सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseacademic.in है.

डेट शीट देखने के लिए यहां क्लिक करें – सीबीएसई 10वीं परीक्षा की पूरी डेटशीट

डेट शीट देखने के लिए यहां क्लिक करें – सीबीएसई 12वीं परीक्षा की पूरी डेटशीट

पिछले साल 10वीं क्‍लास की बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से 10 अप्रैल तक आयोजित की गई थी और कक्षा 12वीं क्‍लास की परीक्षा 9 मार्च से 29 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं.

बता दें- सीबीएसई ने इस साल से 10वीं कक्षा के कन्टीन्यूस एंड कॉम्प्रीहेंसिव इवेलुएशन (CCE) ग्रेडिंग सिस्टम को समाप्त कर दिया है। सेशन 2017-18 के एग्जाम अब पुरानी सालाना परीक्षा व्यवस्था के तहत होगी। इस परीक्षा को पास करने के लिए 10वीं और 12वीं के छात्रों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

2 Comments
  1. ARVIND says

    नमस्कार सर …

    मैंने बी.ई. की , फिर उसके बाद एम०बी०ए० किया ll
    अब नॉएडा में बी०पी०ओ० की जॉब कर रहा हु ll
    कृपया उचित मार्गदर्शन करे ll

    1. Dhruv Singh says

      सबसे पहले तो आप ये बताये कि आपने बी.ई. किस ब्रांच से की है
      और अगर आप ने MBA किया है तो आपको बैंक कि तैयारी करनी चाहिए या फिर जिस स्ट्रीम से MBA किया है उसी फील्ड में जॉब सर्च करनी चाहिए

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!