UP साधु पेंशन योजना 2022 || ऑनलाइन आवेदन || पूरी जानकारी हिन्दी मे

नमस्कार दोस्तों,

इस पोस्ट में हम आपको UP साधु पेंशन योजना 2022 || के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक के बारे मे पता होना चाहिए आप को , दोस्तों अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे |

UP साधु पेंशन योजना 2022

यूपी साधु पेंशन योजना 2022 में लाभार्थियों में बेघर साधु और संत ही शामिल हो सकते है। यूपी के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी ने भी बुजुर्ग साधुओं को शामिल करने के लिए एक विशेष कैटेगरी बनाने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार की यह साधु पेंशन योजना उन सभी साधु और संतों के लिए काफी फायदेमंद होगी जो या तो अपना घर छोड़ कर अपने घर से दूर रहते है या फिर एक घुममकड़ का जीवन जीते है।

UP साधु पेंशन योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा का प्राथमिक उद्देश्य राज्य में रहने वाले वृद्ध, दिव्यांग विधवा और साधु और संतो को बेहतर जीवन प्रदान करना है। यूपी सरकार ने 20 जनवरी 2022 से साधु पेंशन योजना के लिए राज्य के साधुओं और संतो का पंजीकरण करने के आदेश दिए है। उत्तर प्रदेश राज्य में रह रहे 60 साल से अधिक उम्र के सभी साधुओं और संतों को इस योजना के तहत लाभ देने की कोशिश की जाएगी।

यूपी साधु पेंशन योजना 2022 की मुख्य विशेषताएं

योजना का नाम यूपी साधु पेंशन योजना 2022
किसने शुरू की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने
लाभार्थी साधु/संत
राज्य का नाम उत्तर प्रदेश
योजना का उद्देश्य असहाय और विकलांग साधुओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
पेंशन के रूप में सहायता राशि 500 रुपये प्रति माह
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाईट up.gov.in

यूपी साधु पेंशन योजना के लाभ

यूपी सरकार की यह पेंशन योजना उन साधुओं और संतो के लिए काफी फायेदमंद होगा जिनके पास पैसे कमाने का कोई भी संसाधन नहीं है। इस पेंशन योजना से साधुओं को अपना जीवन यापन करने में काफी सहायता मिलेंगी। उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना 2022 के अंतर्गत पंजीकरण होने पर लाभार्थी को 500 रूपये प्रति माह की पेंशन राशि राज्य सरकार की तरफ से प्रदान की जाएगी।

यूपी साधु पेंशन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी आवश्यक है।
  • वो आवेदक इस समय यूपी राज्य में रहता हो।
  • वृद्ध, विकलांग, विधवा, साधु और संत ही इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे।

उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • आवेदक का पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • पते का प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक की फोटोकॉपी
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

यूपी साधु पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य आवेदन इस योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते है। UP साधु पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले यूपी राज्य सरकार के ऑफिसियल पोर्टल (up.gov.in या https://sspy-up.gov.in/) पर जाए।
  • वहां आपको साधु पेंशन योजना लिखा हुआ मिलेगा आपको वहां पर क्लीक करना होगा है।
  • उसके बाद आपको ऑनलाइन पजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने आपका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आवेदक को अपनी जानकारी पूरे फॉर्म को सही तरीके से भरना होगा जिसमें आवेदक का नाम, आधार नंबर, उनकी बैंक डिटेल्स, पता आदि की जानकारी दर्ज कराये और फोटो भी अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको नीचे सबमिट का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करके अपना एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट कर देना है।
  • आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट अपने पास प्रिंट करके रख लेना है। और इसी तरह आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा।

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में हमने यूपी राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नई साधु पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया है, हमने इस आर्टिकल में यह बताया इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है? इस योजना से कौन कौन लाभांवित होगा? कौन-कौन इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होगा? कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे आवेदन करने के लिए? और आवेदन कैसे करेंगे, सारी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है। अगर उसके बावजूद आपके पास कोई सवाल है तो हमसे कमेंट सेक्शन में पूछिए।

FAQs – यूपी साधु पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन

प्रश्न: उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना 2022 क्या है?

उत्तर: राज्य सरकार ने यूपी के साधु और संतों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की है।

प्रश्न: साधु पेंशन योजना यूपी के अंतर्गत कितनी पेंशन मिलेगी?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत हर माह 500 रूपये की पेंशन मिलेगी।

सवाल: UP साधु पेंशन योजना के लिए कहाँ आवेदन करें?

जवाब: इस पेंशन योजना के लिए आप उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए इस लेख में दी गयी जानकारी को पढ़ें।


Releted post

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना-click here

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाclick here

MP मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2022-click here 

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्टclick here

हरियाणा टैबलेट योजनाclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

UK उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022-click here

UP किसान कर्ज माफ़ी 2022 || किसान कर्ज राहत List क्लिक करें 

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-4  –click here

कैसी लगी आपको ये UP साधु पेंशन योजना 2022 || ऑनलाइन आवेदन || पूरी जानकारी हिन्दी मे की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 
  • भारत के सभी यूनेस्को विश्व विरासत स्थल की सूचि-click here
  • 2021 में बदले हुए नए नामclick here 
  • भारतीय राज्यों की पहली महिला मुख्यमंत्रीclick here
  • विश्व के प्रमुख घास के मैदान-click here
  • NATO क्या है NATO में कितने देश हैं-click here
  • NABARD नाबार्ड क्या है-click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!