भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-8 ( For All Competitive Exam)

पोस्ट में हम आपको भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-8 जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और के आपकी तैयारी पूरी हो सके|

भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-8


  1. ”मैं एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हूँ और मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्‍वास नहीं हैा”- यह वक्‍तव्‍य सम्‍बन्धित है –जवाहरलाल नेहरू से
  2. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष रहे थे – 21 वर्ष
  3. भारतीय राष्‍ट्रीय काँग्रेस के 1924 के अधिवेशन से महात्‍मा गाँधी द्वारा मात्र एक बार अध्‍यक्षता की गई। यह अधिवेशन कहाँ हुआ था – बेलगाम
  4. कौन क्रिप्‍स मिशन के साथ काँग्रेस के आधिकारिक वार्ताकार थे – पण्डित जवाहरलाल नेहरू एवं मौलाना अबुल कलाम आजाद
  5. वे राष्‍ट्रीय नेता कौन थे जो 1925 में सेंट्रल लेजिस्‍लेटिव एसेम्‍बलली के अध्‍यक्ष निर्वा‍चित हुए थे – विट्ठलभाई पटेल
  6. गोद प्रथा पर प्रतिबन्‍ध लगाने वाला गवर्नर जनरल था – लार्ड डलहौजी
  7. ‘आनंदमठ’ के लेखक कौन हैं – बंकिम चन्‍द्र चटर्जी
  8. भूदान आन्‍दोलन किसने प्रारम्‍भ किया था – विनोबा भावे
  9. ‘लाइफ डिवाइन’ पुस्‍तक के लेखक कौन हैं – अरविंद घोष
  10. बंगाल की एशियाटिक सोसायटी (1784 में स्‍थापित) के प्रवर्तक थे – सर विलियम जोन्‍स
  11. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई – कैबिनेट मिशन योजना
  12. प्रथम भारतीय नोबल पुरस्‍कार विजेता थे – रवीन्‍द्रनाथ टैगोर
  13. हमारा राष्‍ट्रीय गीत –’वंदे मातरम्’– कहाँ से संकलित है – आनंदमठ
  14. भारत का राष्‍ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित है – शक् संवत
  15. दिल्‍ली में केन्‍द्रीय सचिवालय के उत्‍तरी और दक्षिणी खण्‍डों का वास्‍तुविद् कौन था – एडवर्ड लुटियन्‍स
  16. भारत की शासन-व्‍यवस्‍था में पहली बार प्रतिनिध्रि एवं लोकप्रिय तत्‍व को समाविष्‍ट करने का प्रयास किस माध्‍यम से किया गया था – 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम
  17. किस गवर्नर के कार्यकाल के दौरान 1921 ई. में कलकत्‍ता में विक्‍टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण कार्य पूरा हुआ – रीडिंग
  18. नई दिल्‍ली शहर के रूपांकन में कौन शामिल था – एडवर्ड ल्‍यूटियंस और एडवर्डबेकर, एफ. एस. ग्राउसे और एग्‍क
  19. किसने 1898 ई. में बनारस में सेंट्रल हिन्‍दू कॉलेज स्‍थापित किया था, जो बाद में बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय का केन्‍द्र बन गया – एनी बेसेंट
  20. भारत के राष्‍ट्रीय ध्‍वज का डिजाइन किसने तैयार किया था – मैडम भीखाजी कामा
  21. ‘देवदास’ उपन्‍यास के रचनाकार हैं – शरतचन्‍द्र चट्टोपाध्‍याय
  22. चित्रा’ उपन्‍यास किसके द्वारा लिखा गया है – रवीन्‍द्रनाथ टैगोर
  23. ‘प्रेम पचीसी’ के रचनाकार हैं – प्रेमचन्‍द्र
  24. ‘क्षुधित पाषाण (Hungry Stones) के रचियता कौन हैं – रवीन्‍द्रनाथ टैगोर
  25. ‘विश्‍व इतिहास की झलक'(Glimpses of World Histor) के रचियता हैं – जवाहरलाल नेहरू
  26. 27 दिसम्‍बर, 1911 में पहली बार ‘जन-गण-मन’ कहाँ पर गाया गया – कोलकाता
  27. भारत में पहला समाचार-पत्र किसने शुरू किया था – जेम्‍स हिक्‍की
  28. “The Wheels of History” नामक पुस्‍तक के लेखक कौन थे – राम मनोहर लोहिया
  29. ‘पोस्‍ट ऑफिस’ के लेखक कौन हैं – रवीन्‍द्रनाथ टैगोर
  30. किसे ‘इस्‍पात का चौखटा’ (Steel Frame) की संज्ञा दी गयी – भारतीय नागरिक सेवा (आई. सी. एस.)
  31. ‘गोदान’ किसकी रचना है – प्रेमचन्‍द
  32. ‘भारत भारती’ के रचनाकार हैं – मैथिलीशरण गुप्‍त
  33. सैडलर आयोग का सम्‍बन्‍ध किससे था – शिक्षा
  34. ब्रिटिश ने भारत में प्रांतीय स्‍वायत्‍तता (Provincial Autonomy) कब से लागू कर दिया था – भारत सरकार अधिनियम, 1935
  35. खिलाफत आन्‍दोलन का आरम्‍भ किया था – अली बंधुओं ने
  36. भारत में सिविल सेवाओं का सूत्रपात किसने किया – लार्ड कार्नवालिस
  37. ‘अमृत बाजार पत्रिका’ की स्‍थापना की – शिशिर कुमार घोष
  38. ‘झण्‍डा गीत’ किसने लिखा है – श्‍यामलाल गुप्‍त ‘पार्षद’
  39. नागरिक सेवाओं (Civil Service) के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धांतत: स्‍वीकार किया गया – 1853 में
  40. किस अधिनियम के तहत लार्ड कार्नवालिस को अपनी कौंसिल के फैसलों को रद्द करने का अधिकार मिला था– 1786 का एक्‍ट
  41. उपन्‍यास ‘दुर्गेश नंदिनी’ के लेखक हैं – बंकिम चन्‍द्र चटर्जी
  42. भारतीय राजनीति में 1947 के बाद किस महिला ने सर्वाधिक योगदान दिया – अरूणा आसफ अली
  43. ‘वंदे मातरम्’ गीत लिखा था – बंकिम चन्‍द्र चटर्जी
  44. किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ – 1936 में
  45. 1878 का वर्नाक्‍युलर प्रेस एक्‍ट किसने रद्द किया– लार्ड रिपन
  46. अमेरिका में ‘फ्री हिन्‍दुस्‍तान’ अखबार किसने शुरू किया था – तारकनाथ दास
  47. ‘इंडियन अनरेस्‍ट’ का लेखक कौन था – वेलेन्‍टाइन शिरोल
  48. ‘स्‍वदेश वाहिनी’ के सम्‍पादक थे – के. रामकृष्‍ण पिल्‍लै
  49. किस भाषा में ‘द इंडियन ओपिनियन’ पत्र नहीं छापा जाता था – तमिल

भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-7click here

मनोविज्ञान प्रश्न – उत्तरclick here

जीव विज्ञान के टॉप प्रश्न – उत्तर click here

रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर- click here

भौतिक विज्ञान के टॉप प्रश्न – उत्तरclick here

सम्पूर्ण भूगोल के टॉप प्रश्न – उत्तर- click here

कैसी लगी आपको भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-8 ( For All Competitive Exam) के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!