भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-9 ( For All Competitive Exam)

पोस्ट में हम आपको भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-9 जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और के आपकी तैयारी पूरी हो सके|

भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-9

  1. हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया था – प्राथमिक शिक्षा
  2. किस एक्‍ट के द्वारा भारत के गर्वनर जनरल को अध्‍यादेश (Ordinance) जारी करने की शक्ति प्रदान की गई – इंडियन कौंसिल एक्‍ट1861
  3. किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी – वेलेजली
  4. कौन भारत में मुसलमानों की उच्‍च शिक्षा के लिए पथ-प्रदर्शक बने – सर सैयद अहमद खाँ
  5. किसके अन्‍तर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्‍च न्‍यायालय की स्‍थापना हुई – रेग्‍युलेटिंग एक्‍ट; 1773
  6. पत्रकार के कर्तव्‍य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाले प्रथम भारतीय थे – बाल गंगाधर तिलक
  7. स्‍वतंत्र भारत का अन्तिम गवर्नर जनरल कौन था – सी. राजगोपालाचारी
  8. ‘गोदान’ और ‘गबन’ दोनों एक ही लेखक की रचनाएँ है । उनका नाम क्‍या है – मुंशी प्रेमचन्‍द्र
  9. बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय (B.H.U.) पुस्‍तक किसने लिखी है – मदन मोहन मालवीय
  10. ‘गिल्‍टी मैन ऑफ इंडियाज पार्टीशन’ पुस्‍तक किसने लिखी है – डॉ. राममनोहर लोहिया
  11. किस विद्रोह को बंकिम चन्‍द्र चटर्जी ने अपने उपन्‍यास ‘आनंदमठ’ में उल्‍लेख कर प्रसिद्ध किया – सन्‍यासी विद्रोह
  12. ‘लेक्‍चर्स फ्रॉम कोलंबो टू अल्‍मोड़ा’ किस एक के अनुभवों पर आधारित है – स्‍वामी विवेकानंद
  13. मॉण्‍टेग्‍यू-चेम्‍सफोर्ड की रिपोर्ट आधार बनी – भारत सरकार अधिनियम, 1919
  14. 1854 की वुड विज्ञप्ति (Wood’s Dispatch) में अभिव्‍यक्‍त शिक्षा का लक्ष्‍य था – भारत में पाश्‍चात्‍य संस्‍कृति का विस्‍तार
  15. 1942 के क्रिप्‍स मिशन का एक महत्‍वपूर्ण पहलू था – द्वितीय विश्‍व यु्द्ध के तुरन्‍त पश्‍चात भारत संघ की स्‍थापना करना और उसे डोमिनियन पद प्रदान करना
  16. 1935 के भारत अधिनियम (India Act) द्वारा प्रस्‍तावित फेडरल यूनियन में राजसी प्रांतो को शामिल करने के पीछे अंग्रेजों की असली मंशा थी – राष्‍ट्रवादी नेताओं के साम्राज्‍यवादी विरोधी सिद्धान्‍तों को व्‍यर्थ करने के लिए राजाओं का इस्‍तेमाल करना
  17. भारत के विभाजन को टालने का अन्तिम अवसर समाप्‍त हो गया था – कैबिनेट मिशन को अस्‍वीकार करने के साथ ही
  18. गोल्‍डन थ्रेशहोल्‍ड’ नामक कविता संग्रह की रचयिता कौन हैं – सरोजनी नायडू
  19. 1935 के भारत सरकार अधिनियम की कौन-सी एक विशेषता नहीं था – केन्‍द्र के साथ ही राज्‍यों में द्वैध शासन (Diarchy)
  20. भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगों में सबसे कम समय तक चला – 1909 का इंडियन कौंसिल एक्‍ट
  21. इसका प्रस्‍ताव मई में आया। इसमें अभी भी भारत को विभाजन मुक्‍त रखने की आकांक्षा थी जिसका ब्रिटिश प्रांतों से मिलकर बने एक संघीय राज्‍य का स्‍वरूप होना था’ – उपर्युक्‍त उद्धरण का सम्‍बन्‍ध है – कैबिनेट मिशन से
  22. उस समय जब नेपोलियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्‍य धराशायी हो रहे थे, किस एक गवर्नर जनरल ने भारत में ब्रिटिश पताका फहराया रखी – लार्ड हे‍स्टिंग्‍स
  23. काँग्रेस के नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से – सरदार पटेल
  24. भारत के स्‍वदेशी आन्‍दोलन के दौरान लिखा गया गीत ‘आामार सोनार बांग्‍ला’ ने बांग्‍लादेश को उसकी स्‍वतंत्रता संग्राम में प्रोत्‍साहित किया और उसे बांग्‍लादेश ने राष्‍ट्रगान के रूप में अपनाया। यह गीत किसने लिखा था – रवीन्‍द्रनाथ टैगोर
  25. लार्ड मैकाले सम्‍बन्धित हैं – अंग्रेजी शिक्षा से
  26. किसने ‘सुबहे आजादी’ नामक कविता लिखी – फैज अहमद फैज
  27. भारत में प्रथम तीन विश्‍वविद्यालय ( कलकत्‍ता, मद्रास, बम्‍बई) की स्‍थापना किस वर्ष में हुई – 1857
  28. किसने ‘सोमप्रकाश’ नामक समाचार पत्र शुरू किया– ईश्‍वर चन्‍द्र विद्यासागर
  29. किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्‍सा लेना सम्‍भव बनाया – इंडियन कौंसिल एक्‍ट, 1861

भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-7click here

मनोविज्ञान प्रश्न – उत्तरclick here

जीव विज्ञान के टॉप प्रश्न – उत्तर click here

रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर- click here

भौतिक विज्ञान के टॉप प्रश्न – उत्तरclick here

सम्पूर्ण भूगोल के टॉप प्रश्न – उत्तर- click here

कैसी लगी आपको भारतीय इतिहास प्रश्न – उत्तर PART-9 ( For All Competitive Exam) के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!