JHARKHAND LOWER DIVISION CLERK Syllabus और परीछा पैटर्न

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में , JHARKHAND LOWER DIVISION CLERK  का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम , JHARKHAND LOWER DIVISION CLERK Syllabus की यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको JHARKHAND LOWER DIVISION CLERK Syllabusके बारे में जानकारी देंगे !   ,अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |


JHARKHAND LOWER DIVISION CLERK Syllabus


JSSC के बारे में विस्तार से जानकारी एलडीसी रिक्तियों की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। वे उम्मीदवार जो निम्नलिखित रिक्ति के इच्छुक हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरा कर चुके हैं वे अधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पृष्ठ में हम नवीनतम अद्यतन परीक्षा पैटर्न और परीक्षा तिथि के साथ इस भर्ती का पूरा सिलेबस प्रदान करते हैं।

JSSC LDC सिलेबस सामान्य अध्ययन: विज्ञान और प्रौद्योगिकी, भारत की अर्थव्यवस्था, सामान्य भारतीय राजनीति, इतिहास और भारत का भूगोल, खेल और घटनाएँ, भारतीय संविधान, भारतीय इतिहास, रेलवे बजट, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, रेलवे बजट।

सामान्य ज्ञान: पॉवर रिसोर्सवॉटर रिसोर्सवियर्सइंटरनेशनल रिसोर्स ऑफ झारखंड झारखंडहिस्ट्री के मामले। भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में झारखंड का योगदान – झारखंडपुलुलेशन एंड एनवायरमेंटललचरेशन, म्यूजिक, डांस, आर्टकल्चर, मुहावरे, और कहावतें, विशेष परंपराएं, त्यौहारइलेक्ट्रॉनिक्स और कृषि।

सामान्य गणित: AgesTime और DistanceProfit और LossData InterpretationTime और WorkMixture और AlligationBoats और StreamsSimple और Compound InterestDiscountsAiture PercentagesRatio और ProportNumberNP Systems और CisternsH.C.F पर समस्याएं। और एल.सी.एम.

सामान्य इंटेलिजेंस: नंबर रैंकिंगफाइगरल क्लासिफिकेशन क्लैसेफिकेशनब्लड रिलेशनशिप वेन डायग्रामफिगरिफनल पैटर्ननंबर सीरीजनॉन-वर्बल सीरीज क्यूब्स और डाइसएनलोगीज अरेंजमेंट्सएथिमेटिकल रीज़निंगमैथेमेटिकल ऑपरेशंसडायरेक्शन, रैंकिंग एंड टाइम सीक्वेंस कोडिंग-डिकोडिंगलॉग डायगन डायग्नोस्टिक

कंप्यूटर जागरूकता: कंप्यूटर वायरस और इसके प्रभाव, एंटीवायरस के उपयोग, ई-मेलिंग, कंप्यूटर के उपयोग, एमएस-ऑफिस, एमएस-पावर प्वाइंट, एमएस-वर्ड, एमएस-एक्सेल, ऑपरेटिंग सिस्टम, इंटरनेट उपयोग।

सामान्य अंग्रेजी: सेंटेंस स्ट्रक्चर यूसेन पैसेजसेंटेंस रीएरेन्जमेंटएन्थनीम्सएरोस करेक्शनऑन वर्ड सब्स्टिट्यूशनसबजेक्ट-वर्ब एग्रीमेंट ब्लरफैंक्स इन ब्लैंक्सआर्टिकल्सवॉकसैन्योनियम।

सामान्य हिंदी: सब्जेक्ट-वर्ब एग्रीमेंट, गेरुंड, वॉयस, लिटरेचर (उपन्यास, नाटक, कविता, निबंध), एरर रिकॉग्निशन, रिक्त स्थान भरें, पर्यायवाची और विलोम, मुहावरे और वाक्यांश, बोधगम्यता, काल, शब्दावली।

JSSC LDC परीक्षा पैटर्न

अवधि: 60 मिनट

S.No. Subject No.of Question Marks
Paper I Hand Writing of 200 words passage 10 10
Passage Summary 10 10
Diary/Register Entry 10 10
Translation of English Paragraph 20 20
Sentence Corrections 10 10
Paper II Mathematics,
General Knowledge/General Science, Computer
40 40
Total 100 100

परीक्षा की तारीख: जल्द ही अपडेट करें आवेदन पत्र की प्रारंभिक तिथि: जल्द ही अपडेट करें आवेदन पत्र की अंतिम तिथि: जल्द ही अपडेट करें कुल पद: 265


कैसी लगी आपको ये JHARKHAND LOWER DIVISION CLERK Syllabus और परीछा पैटर्न की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here

भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here

भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में–Click Here

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!