UPSC Economics प्रतियोगी परीक्षा के लिए Ques – Ans. PDF

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में ,UPSC Economics  का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम , UPSC Economics प्रतियोगी परीक्षा के लिए Ques – Ans.  की यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे !   

इस पोस्ट में हम आपको  UPSC Economics प्रतियोगी परीक्षा के लिए Ques – Ans. के  बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की Ques – Ans.   आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

UPSC Economics प्रतियोगी परीक्षा के लिए Ques – Ans.


1.कौन-सा नियम यह कहता है कि बुरा पैसा संचरण में अच्छा पैसा बाहर करता है?
(A) वाग्नर्स का नियम
(B) ग्रिम का नियम
(C) ग्रेशम का नियम
(D) केयन का नियम

उत्तर
ग्रेशम का नियम


2.निम्नलिखित में से कौन-सा महारत्नों की सूची में नहीं आता?
(A) कोल इंडिया लिमिटेड
(B) भारतीय इस्पात प्राधिकरण
(C) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(D) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड

उत्तर
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड


3.नियंत्रण क्षेत्र विकास कार्यक्रम का उददेश्य क्या था?
(A)यह सुनिश्चित करना कि भूमि काश्तकारों को दी जाती है।
(B)यह सुनिश्चित करना कि संभाव्य सिंचाई का बेहतर उपयोग हो।
(C)फौज की कमान में क्षेत्रों का विकास करना
(D)चुने हुए क्षेत्रों में गरीबी दूर करना

उत्तर
यह सुनिश्चित करना कि संभाव्य सिंचाई का बेहतर उपयोग हो।


4.दो रुपये और उससे अधिक मूल्य वर्ग के करेन्सी नोट किसका दायित्व है ?
(A) भारत सरकार का
(B) भारतीय रिजर्व बैंक का
(C) भारतीय स्टेट बैंक का
(D) उपर्युक्त सभी का

उत्तर
भारतीय रिजर्व बैंक का


5.भारत में एक रुपए के नोट तथा सिक्के और छोटे सिक्के जारी किए जाते हैं
(A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(B) भारत सरकार द्वारा
(C) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
(D) भारतीय यूनिट ट्रस्ट द्वारा

उत्तर
भारत सरकार द्वारा


6.आर्थिक विकास का प्राचल निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) प्रति व्यक्ति मौद्रिक आय
(B) राष्ट्रीय आय
(C) प्रति व्यक्ति ग्रामीण आय
(D) जनसंख्या

उत्तर
प्रति व्यक्ति मौद्रिक आय


7.प्रति व्यक्ति आय =
(A) निवल राष्ट्रीय आय कुल जनसंख्या
(B) कुल जनसंख्या राष्ट्रीय आय
(C) सकल राष्ट्रीय आय कुल जनसंख्या
(D) राष्ट्रीय आय कुल जनसंख्या

उत्तर
राष्ट्रीय आय कुल जनसंख्या


8.निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत में विकास नीति के पर्यावरणी संपोषण को सुनिश्चित करने की आवश्यकता वाला उद्देश्य निर्धारित किया था ?
(A)6ठीं पंचवर्षीय योजना
(B) 7वीं पंचवर्षीय योजना
(C) 8वीं पंचवर्षीय योजना
(D) 9वीं पंचवर्षीय योजना

उत्तर
9वीं पंचवर्षीय योजना


9.मुद्रास्फीति और कीमतों में वृद्धि की अवधि में धन की आपूर्ति में होती है।
(A) वृद्धि
(B) कमी
(C) एक समान
(D) समानुपातिक रूप से वृद्धि या कमी

उत्तर
वृद्धि


10.निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय बैंक भारत में रुपये 1,00,000 करोड़ के बाजार पूंजीकरण तक पहुँचने वाला पहला बैंक बना?
(A) ICICI
(B) HDFC
(C) SBI
(D) PNB

उत्तर
SBI .


11.बेरोजगारी तब होती है, जब लोगों को वर्ष के कुछ महीनों के दौरान रोजगार नहीं मिल पाता है।
(A) शिक्षित
(B) संरचनात्मक
(C) मौसमी
(D) पूर्ण

उत्तर
मौसमी


12.भारत में गरीबी रेखा के आकलन के लिए कौन सी समिति की सिफारिशों का पालन किया जा रहा है?
(A) केलकर समिति
(B) देसाई समिति
(C) तेंदुलकर समिति
(D) लकड़ावाला समिति

उत्तर
तेंदुलकर समिति


13.भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार का लेन-देन नहीं करता है?
(A) नगालैंड
(B) असम
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) राजस्थान

उत्तर
जम्मू और कश्मीर


14.निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) उत्तम मुद्रा निकृष्ट मुद्रा को संचलन से बाहर निकाल देती है।
(B) निकृष्ट मुद्रा उत्तम मुद्रा को संचलन से बाहर निकाल देती है।
(C) उत्तम और निकृष्ट मुद्रा एक साथ संचलन नहीं कर सकतीं।
(D) कह नहीं सकते

उत्तर
निकृष्ट मुद्रा उत्तम मुद्रा को संचलन से बाहर निकाल देती है।


15.भारत में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय है
(A) योजना आयोग
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(C) वित्त मंत्री
(D) केन्द्रीय मंत्रिमंडलया गया था

उत्तर
राष्ट्रीय विकास परिषद्


16.’इंडिया ब्रांड ईक्विटी फंड’ का प्रयोजन है
(A) आवक पर्यटन को बढ़ावा देना
(B) ‘मेड इन इंडिया’ को गुणवत्ता का एक ‘लेबल’ बनाना
(C) व्यापार मेलों का आयोजन करना
(D) सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर को जोखिम पूँजी उपलब्ध कराना

उत्तर
‘मेड इन इंडिया’ को गुणवत्ता का एक ‘लेबल’ बनाना


17.भारत सरकार की प्रथम पंचवर्षीय योजना किस पर आधारित थी?
(A) लियोनटीफ का इनपुट – आउटपुट (निवेश/बर्हिवेश) मॉडल
(B) हैरॉड-डोमर मॉडल
(C) महालनोविस का दो (टू) – सेक्टर मॉडल
(D) महालनोबिस का चार (फोर) – सेक्टर मॉडल

उत्तर
हैरॉड-डोमर मॉडल


18.निम्नलिखित में से किसको राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता है?
(A) मालिक के कब्जे में मकानों का आरोपित किराया
(B) नए पुलों के निर्माण पर किया गया सरकारी व्यय
(C) लॉटरी जीतना
(D) किसी मकान की बिक्री के लिए एजेन्ट को दिया गया कमीशन

उत्तर
लॉटरी जीतना


19.योजना और नियंत्रण इस प्रकार से सम्बन्धित है कि
(A) योजना नियंत्रण को प्रारम्भ करती है ।
(B) नियंत्रण योजना को प्रारम्भ करता है ।
(C) दोनों समवर्ती हैं।
(D) दोनों चक्रीय प्रकार से एक-दूसरे के साथ-साथ चलते हैं ।

उत्तर
दोनों चक्रीय प्रकार से एक-दूसरे के साथ-साथ चलते हैं ।


20.भारत में सर्वाधिक सुलभ माध्यम क्या है?
(A) दूरदर्शन (टेलिविजन)
(B) रेडियो
(C) सिनेमा
(D) समाचार-पत्र

उत्तर
समाचार-पत्र


21.निम्नलिखित में से कौन सा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम ‘नवरत्न’ नहीं है?
(A) SAIL
(B) BHEL
(C) NTPC
(D) भारतीय जहाजरानी निगम

उत्तर
भारतीय जहाजरानी निगम


22.बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है?
(A) 1 जनवरी, 2012 से 31 दिसंबर, 2017
(B) 1 अप्रैल, 2011 से 31 मार्च, 2016
(C) 1 जनवरी, 2011 से 31 दिसंबर, 2016
(D) 1 अप्रैल, 2012 से 31 मार्च, 2017

उत्तर
1 अप्रैल, 2012 से 31 मार्च, 2017


23.मुंबई शेयर बाजार की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1947
(B) 1900
(C) 1857
(D) 1875

उत्तर
1875


24.पद ‘हरित सकल राष्ट्रीय उत्पाद’ जोर देता है
(A) सकल राष्ट्रीय उत्पाद की तीव्र वृद्धि पर
(B) प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि पर
(C)आर्थिक विकास पर
(D) चिरस्थायी विकास पर

उत्तर
चिरस्थायी विकास पर


25.मुद्रा योजना के अंतर्गत अधिकतम अनुज्ञेय ऋण सीमा कितनी है?
(A) 50,000 रुपये
(B) 1 लाख रुपये
(C)5 लाख रुपये
(D) 10 लाख रुपये

उत्तर
10 लाख रुपये


26.उस सटोरिये को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है जो इस उद्देश्य से स्टॉक को बेच देता है कि कीमत गिरने पर वह उसको पुन:खरीद लेगा?
(A) तेजड़िया (बुल)
(B) मंदड़िया (बियर)
(C) बोर
(D) बाइसन

उत्तर
.मंदड़िया (बियर)


27.राष्ट्रीय आय में शामिल है:
(A) भूकंप पीड़ितों को वित्तीय सहायता
(B) किसी बच्चे को जेब खर्च
(C) लॉटरी का कोई पुरस्कार जीतना
(D) नये मकान का निर्माण

उत्तर
नये मकान का निर्माण


28.राष्ट्रीय आय लेखा द्वारा किसके सम्पूर्ण आय और व्यय का अध्ययन होता
(A) परिवार
(B) राज्य
(C) अर्थव्यवस्था
(D) संगठन

उत्तर
राज्य


29.नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स (NBFIs) में कौन सम्मिलित नहीं
(A) एक्जिम
(B) सिड्बी
(C) नाबार्ड
(D) बी ओ आई

उत्तर
बी ओ आई


30.भारत में पहली बार वैज्ञानिक तरीके से राष्ट्रीय आय की गणना करने वाले अर्थशास्त्री हैं।
(A) जगदीश भगवती
(B) वी.के.आर.वी. राव
(C) कौशिक बसु
(D) मनमोहन सिंह

उत्तर
वी.के.आर.वी.


जल्दऔर सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

कैसी लगी आपको ये UPSC Economics प्रतियोगी परीक्षा के लिए Ques – Ans. की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here

भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here

भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में–Click Here

विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में-Click Here

उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here

भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here

प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here

विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान-Click Here

भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here

भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here

ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here

राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग-Click Here

राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में-Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!