20 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 20 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको 20  जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिल्ये तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

20 जून का इतिहास – 20 जूनको भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 20  जून के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 20 जून को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं

 20 जून की ऐतिहासिक घटनाये

1900 – बॉक्सर विद्रोह: इंपीरियल चीनी सेना बीजिंग, चीन में लीजेशन क्वार्टर के 55 दिन की घेराबंदी शुरू की.
1900 – 1900 के रूसी ध्रुवीय अभियान के नेता बैरन एडवार्ड टोल ने रूस में सेंट पीटर्सबर्ग को एक्सप्लोरर जहाज ज़ाराया पर छोड़ दिया था.
1921 – भारत के चेन्नई के बकिंघम और कर्नाटक मिल्स के श्रमिकों ने चार महीने की हड़ताल शुरू की थी.
1941 – संयुक्त राज्य आर्मी एयर कॉर्प्स को 1947 तक संयुक्त राज्य आर्मी एयर फोर्स के रूप में जाना जाने वाला अमेरिकी प्रशिक्षण और रसद अनुभाग होने के कारण बहिष्कृत किया गया था.
1943 – डेट्रोइट रेस दंगा हुआ जो तीन और दिनों तक जारी रहा था.
1943 – द्वितीय विश्व युद्ध: रॉयल वायु सेना ने युद्ध के पहले शटल बमबारी पर हमला ऑपरेशन बेलिकोस लॉन्च किया था.
1944 – प्रयोगात्मक मेगावाट 18014 वी -2 रॉकेट 176 किमी की ऊंचाई तक पहुंच गया, जो बाहरी अंतरिक्ष तक पहुंचने वाला पहला मानव निर्मित वस्तु बन गया था.

1945 – संयुक्त राज्य अमेरिका के राज्य ने ऑपरेशन पेपरक्लिप के तहत यू.एस. में वेर्नर वॉन ब्रौन और नाजी रॉकेट वैज्ञानिकों की उनकी टीम के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी थी.
1948 – ड्यूश मार्क पश्चिमी सहयोगी कब्जे वाले जर्मनी में पेश किया गया था.
1956 – न्यू जर्सी के असबरी पार्क से अटलांटिक महासागर में एक वेनेज़ुएला सुपर-नक्षत्र दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 74 लोग मारे गए थे.
1960 – माली फेडरेशन ने फ्रांस से स्वतंत्रता प्राप्त की थी.
1963 – क्यूबा मिसाइल संकट के बाद, सोवियत संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका वाशिंगटन और मॉस्को के बीच तथाकथित लाल टेलीफोन लिंक स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए थे.
1975 – फिल्म जोस संयुक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई है, जो उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन रही है और ग्रीष्मकालीन ब्लॉकबस्टर के नाम से जाना जाता था.
1990 – क्षुद्रग्रह यूरेका (5261 Eureka) की खोज की गई थी.
1994 – ईरान में 1994 के इमाम रेजा मंदिर के बम विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गए और 70 से 300 घायल हो गए थे.
2003 – विकिमीडिया फाउंडेशन सेंट पीटर्सबर्ग, फ्लोरिडा में स्थापित किया गया था.

20 June को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति

1869 – भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति लक्ष्मण काशीनाथ किर्लोस्कर का जन्म हुआ था.
1923 – कुशल पत्रकार तथा लेखक गौर किशोर घोष का जन्म हुआ था.
1952 – जाने-माने साहित्यकार, उपन्यासकार और कवि विक्रम सेठ का जन्म हुआ था.

20 June को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन

1965 – हिन्दी के ध्वजवाहक, पत्रकार और साहित्यकार वेंकटेश नारायण तिवारी का निधन हुआ था.

ये भी पढ़ें :

  • 17 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here
  • 18 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here
  • 19 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here

                   जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये 20 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी मेंकी  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!